ख़राब सिबिल स्कोर कैसे ठीक करें? आसान तरीके?

|| Civil Score ki report me kya hota hai | ख़राब सिबिल स्कोर कैसे ठीक करें? | Kharab cibil Score Kaise Thik kare | 500 से नीचे के सिबिल स्कोर को कैसे ठीक कर सकते हैं? | क्रेडिट कार्ड लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए? | सिबिल स्कोर को कितनी बार फ्री में चेक कर सकते हैं | क्या सिबिल स्कोर में मेरे पुराने लोन का विवरण होता है? ||

आज के समय में कई बार जब हमें इमरजेंसी में पैसों की आवश्यकता होती है और यदि ऐसी स्थिति में हमारे पास पैसे नहीं होते हैं तो कई बार हमें लोन लेने की आवश्यकता पड़ती है और जब भी कोई बैंक या फिर कोई भी संस्था हमें लोन उपलब्ध कराती है तो इससे पहले वह सिबिल स्कोर चेक करती है कि हमने कभी पहले यदि लोन लिया है तो उसे समय पर चुकाया है या नहीं! तथा उसकी इंस्टॉलमेंट टाइम पर भारी गई है या नहीं! इन सभी चीजों की जानकारी सिविल स्कोर में होती है जो की बैंक हमसे लोन के समय पर पहुंचती है। तो चलिए आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सिबिल स्कोर (Civil Score) से संबंधित कुछ तथ्यों के बारे में बताते हैं जैसे- 

सिबिल स्कोर क्या होता है? | Civil Score kya hota hai? खराब सिबिल स्कोर को कैसे ठीक कर सकते हैं? | Civil Score ko kaise theek karen? सिबिल स्कोर की रिपोर्ट में क्या होता है? | Civil Score ki report me kya hota hai? यदि सिबिल स्कोर बहुत कम हो तो क्या हमें लोन मिल सकता है? ऐसे ही कई तथ्यों के बारे में हमने आपको जानकारी दी है। 

Contents show

सिबिल स्कोर क्या होता है? | Civil Score kya hota hai? 

सिबिल स्कोर आपके द्वारा लिए गए उधर या फिर लोन को चुकाने की स्थिति को तीन न्यूमेरिकल अंकों में दिखता है जब भी कोई व्यक्ति कोई लोन लेता है या फिर EMI पर कोई वस्तु लेता है तो ऐसी स्थिति में इस सिबिल स्कोर के माध्यम से हमें पता चलता है कि उसका पिछला उधारी का रिकॉर्ड क्या है अर्थात साधारण शब्दों में कहें तो जिस प्रकार आपके अंक तालिका आपके द्वारा पढ़ाई में किए गए संघर्ष को दर्शाती है ठीक उसी प्रकार सिविल स्कोर आपके द्वारा चुकता की गई उधारी को दर्शाता है। 

ख़राब सिबिल स्कोर कैसे ठीक करें आसान तरीके

जब भी हम EMI पर कोई वस्तु खरीदते या फिर कोई लोन लेते हैं तो बैंक या फिर वह संस्था हमारे पैन कार्ड के नंबर के माध्यम से हमारे अकाउंट के सिबिल स्कोर को चेक करती है क्या हम उस लोन के लिए योग्य है और नहीं! यदि हमारा सिविल स्कोर ठीक होता है तो ऐसी स्थिति में हमें EMI या फिर लोन पर मिल जाता है अत: यह किसी भी व्यक्ति के द्वारा चुकाए गए उधर की स्थिति को बताता है। 

खराब सिबिल स्कोर कैसे ठीक करें? | Kharab civil score kaise thik karen? 

हम सभी जानते हैं कि जब भी हम कोई वस्तु या फिर कुछ अन्य एमी पर खरीदते या फिर किसी प्रकार का लोन लेते हैं तो उस समय बैंक या फिर कोई भी संस्था हमारे सिविल स्कोर के बेस पर ही हमें लोन उपलब्ध कराती है तो चलिए नीचे दिये गये steps के माध्यम से जानते है कि अपने खराब सिविल स्कोर को कैसे सही कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए तथ्यों को आपको ध्यान में रखना है इसकी सहायता से आप अपने सिविल स्कोर को ठीक कर सकते हैं-

समय पर भुगतान करें :-

कई बार जब हमने अपने क्रेडिट कार्ड से लोन लिया होता है या फिर किसी दूसरे प्रकार के बिल चुकाने होते हैं और इन bills समय पर भुगतान नहीं करते हैं या फिर किसी भी तरह की भुगतान समय पर नहीं हो पता है तो ऐसी स्थिति में हमारे सिविल स्कोर खराब होने का डर रहता है इसी से बचने के लिए हमें अपनी क्रेडिट कार्ड के बिल तथा EMI का बिल या फिर किसी अन्य प्रकार के बिल को समय पर भरना होता है ताकि हम भविष्य में किसी भी प्रकार के लिए लोन के लिए अप्लाई करें तो हमारा सिविल स्कोर अच्छा हो और हमें आसानी से लोन या फिर एमी पर कोई भी वस्तु आसानी से मिल जाए। 

सिविल स्कोर हिस्ट्री की जांच करें :-

जब कभी भी हमारे अकाउंट पर किसी भी प्रकार का लोन चल रहा हो या फिर पहले कभी हमने लोन लिया हो, तो उससे संबंधित लोन की जानकारी को समय-समय पर चेक करते रहे कि उसमें किसी भी प्रकार का dilay तो नहीं हो रहा है यदि यहां पर किसी भी प्रकार का आपको dilay दिख रहा है तो ऐसी स्थिति में आप इन बिल को समय पर भर दें। कई बार हमने लोन को समय पर पे कर दिया होता है लेकिन कुछ तकनीकी खराबी की वजह से यह बिल अमाउंट ऑनलाइन फीड नहीं हो पाया है तो ऐसी स्थिति में संबंधित ब्रांच से कांटेक्ट कर इन चीजों को सही कराए ताकि इसकी वजह से आपके सिविल स्कोर कोई भी गिरावट ना देखने को मिले।

जब भी हम सिबिल स्कोर के हिस्ट्री के बारे में चेक करते हैं तो हमें आपके पुराने लोन EMI से संबंधित सारी जानकारी देखने को मिल जाती है तो यहां पर सारे फैक्ट्स को सही से चेक कर ले कि इसमें किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि तो नहीं है क्योंकि ऐसा होने पर आपके सिविल स्कोर बेकार हो जाता है तो अपने सिविल स्कोर को बेहतर बनाए रखने के लिए आपको आपके पुराने लोन तथा EMI बैलेंस को बारे में जानना तथा उन्हें समय-समय पर चेक करना जरूरी हो जाता है। 

अपनी इनकम के अनुसार लोन का आवेदन करें :-

कई बार जब हम दो लोन का एक ही समय पर आवेदन कर देते हैं तो ऐसी स्थिति में हमें लोन पे करना थोड़ा कठिन हो जाता है और यदि आपकी इनकम बहुत अधिक नहीं है और अपने दो या उससे अधिक लोन एएक समय पर अप्लाई कर रखे हैं तो ऐसी स्थिति में कई बार आप इन दोनों लोन के EMI को समय पर ना चुका पाते हैं तो ऐसी स्थिति मे सिबिल स्कोर बेकार होने लगता है। अत: ऐसी स्थिति से बचने के लिए आपको लोन लेते वक्त ध्यान में रखना चाहिए कि आप इनके EMI के बिल को समय पर चुका पाएंगे। 

क्रेडिट कार्ड पर अनियमित खर्च न करें :-

कई बार जब हम क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते होते हैं और इसका उपयोग कई सालों से कर रहे होते हैं तो ऐसे में हमारे क्रेडिट कार्ड की लिमिट काफी बढ़ जाती है और इससे ऐसी स्थिति में कई बार आप ज्यादा पैसे एक ही समय पर क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खर्च कर देते हैं जो की एक निश्चित समय में चुकाना थोड़ा कठिन हो जाता है तो ऐसी स्थिति में आप EMI समय पर पे नहीं कर पाते है तो ऐसी स्थिति में सिविल स्कोर खराब हो जाता है आपको अपने क्रेडिट कार्ड से कोई भी वस्तु खरीदते वक्त यह ध्यान में रखना चाहिए कि आप जितने भी पैसे की कोई भी वस्तु खरीद रहे हैं उसका EMI समय पर पे कर पाएंगे या नहीं और यदि आप सामर्थ रखते तभी ज्यादा अमाउंट के वस्तु को EMI पर खरीदें। 

500 से नीचे के सिबिल स्कोर को कैसे ठीक कर सकते हैं? 

यदि किसी भी स्तिथि में आपका सिविल स्कोर 500 से नीचे पहुंच गया है तो इस स्कोर को ऊपर ले जाने के लिए आप बहुत ही काम का अमाउंट का कोई भी सिक्योरिटी लोन ले सकते हैं जैसे- आप अपने गोल्ड को बैंक में जमा कर कर गोल्ड लोन ले सकते हैं इससे आपको किसी भी बैंक से लोन आसानी से मिल जाता है और उसके पश्चात जब भी आपको लोन अप्रूव हो जाए और लोन मिल जाए। तो ऐसी स्थिति में जो भी EMI है उसे आप समय पर भरते रहें और जैसे ही आपका लोन अमाउंट कंप्लीट होगा उसके पश्चात आपका सिविल स्कोर काफी बेहतर हो जाएगा।

यह लोन trick आपको उस समय पर मदद करती है जब कोई भी बैंक आपको लोन नहीं दे रही हो। इसके माध्यम से पहले आप कम अमाउंट का लोन लेकर समय पर उसे चुका दें और उसके पश्चात आपका सिविल स्कोर काफी बेहतर हो जाएगा और भविष्य में जब भी आपको लोन की आवश्यकता हो तो आप लोन ले सकते हैं जिसमें सिविल स्कोर आपका लोन लेने की वाधा नहीं बनेगा।

क्रेडिट कार्ड लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए? 

साधारणयत: कोई भी बैंक क्रेडिट कार्ड आपका इनकम के अनुसार देती है यदि आपकी मंथली इनकम सही है तो ऐसी स्थिति में बैंक स्वयं से ही क्रेडिट कार्ड ऑफर करती है लेकिन यदि हम एक सही सिविल स्कोर की बात करें तो क्रेडिट कार्ड लेने के लिए सिविल स्कोर लगभग 700 या फिर 720 से ऊपर होना चाहिए तभी आपको क्रेडिट कार्ड मिल पाएगा। 

सिबिल स्कोर की रिपोर्ट में क्या होता है | Civil Score ki report me kya hota hai? 

बैंक तथा कई अन्य फाइनेंस संस्थाओं के द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार सिविल स्कोर ( Civil Score) तय होता है सिविल स्कोर में किसी भी व्यक्ति की क्रेडिट संबंधित जानकारी होती है साथ ही उसके द्वारा लिया गया लोन की सभी जानकारी का विश्लेषण भी यहां होता है। तो सिविल स्कोर की रिपोर्ट को जानने के लिए ऐसे कई भागों में दर्शाया जाता है जैसे –

सिबिल स्कोर ( Civil Score) :-

सिबिल स्कोर तीन अंको की संख्या होती है और यह तीन अंको की संख्या आपके सिबिल स्कोर की जानकारी देती है यह आपके अकाउंट के क्रेडिट के अनुसार तय होती है। 

पुराने ऋण की जानकारी :-

आपने पहले जो भी लोन लिया होता है वह सब इस रिपोर्ट में दिखाया गया होता है तथा आपके द्वारा चुकाई गई प्रत्येक इंस्टॉलमेंट की जानकारी भी इस रिपोर्ट में दी होती है जो कि आपका सिविल स्कोर को तय करती है साथ ही इसके पूर्व में आपकी क्रेडिट कार्ड से संबंधित चल रही EMI की जानकारी भी होती है। 

व्यक्तिगत जानकारी :- सिविल रिपोर्ट में आपकी व्यक्तिगत जानकारी को भी दर्शाया जाता है जैसे कि – आपका नाम, आपका पैन कार्ड नंबर, आपका मोबाइल नंबर तथा पता! इन सभी चीजों को सिविल रिपोर्ट में दर्शाया जाता है साथ ही आपकी पैन कार्ड नंबर के कुछ अंकों को गोपनीय रखा जाता है। 

Kharab cibil Score Kaise Thik kare FAQ :-

सिबिल स्कोर ( Civil Score) क्या होता है? 

जब भी कोई व्यक्ति loan ऋण लेता है तो उसे EMI के रूप में उन किस्तों को चुकाना होता है तो ऐसी स्थिति में उस व्यक्ति द्वारा चुकाई गई उसकी उधारी का विश्लेषण ही सिबिल स्कोर होता है इसको एक उदाहरण की तरह से समझ सकते हैं जैसे की हम कोई एग्जाम देते हैं तो जो भी efforts हमने अपने एग्जाम में लगाए होते हैं उसके तहत हमें मार्क्स मिलते हैं ठीक उसी प्रकार जितनी ईमानदारी के साथ हमने किस्त जमा की हुई होती है उनके आधार पर Civil Score तय होता है। 

सिबिल स्कोर को कितनी बार फ्री में चेक कर सकते हैं

सिबिल स्कोर ( Civil Score) चेक करने के लिए आज के समय में कई प्लेटफार्म उपलब्ध है जहां पर आप सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं जैसे की जितनी भी बैंक्स है वह आपको अपने-अपने तरह से सिविल स्कोर चेक कर आपका सिबिल स्कोर की जानकारी देती है इन पर प्रत्येक बैंक ने अपनी अलग-अलग पॉलिसीज बनाई हुई है तो आप उनके अनुसार ही अपने से सिविल स्कोर को चेक कर सकते हैं।

पेटीएम गूगल तथा ऐसे ही एप्स पर कितनी बार सिविल स्कोर चेक कर सकते हैं? 

आज के समय में आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन प्लेटफॉर्म्स पर सिविल स्कोर चेक करते हैं तो यहां पर तो कोई लिमिट नहीं है आप कितनी भी बात सिविल स्कोर चेक कर सकते हैं अतः आप सिबिल जिस प्लेटफार्म के माध्यम से चेक कर रहे हैं उसकी पॉलिसी के अनुसार ही चेक करें। 

क्या सिबिल स्कोर प्रतिदिन बदलता है? 

जी नहीं! सिबिल स्कोर प्रतिदिन नहीं बदलता है सिविल स्कोर लगभग 30 से 45 दिनों के अंतराल से अपडेट होता है। 

क्या मैं अपने सिबिल स्कोर को रिसेट कर सकता हूं? 

जी नहीं! सिबिल स्कोर आपकी पुरानी उधारी को चुकाने के अनुसार तय होता है जिसे आप अपनी मर्जी से रिसेट नहीं कर सकते हैं। 

क्या लोन पूरा होने के बाद मुझे उसकी एनओसी (NOC) मिल सकती है? 

जी हां! जब भी आपके द्वारा का जाने वाला लोन कंप्लीट हो जाता है तो उसके पश्चात आप उसकी NOC ले सकते हैं। 

क्या सिबिल स्कोर में मेरे पुराने लोन का विवरण होता है? 

जी हां! यदि आपने पहले जो भी लोन लिए हैं उन सारे लोन के बारे में आपके सिविल स्कोर में दिखाया जाता है और आपकी इंस्टॉलमेंट की टाइमिंग भी बताई जाती है। 

निष्कर्ष :-

हेलो दोस्तों तो आज किस आर्टिकल में हमने आपको सिबिल स्कोर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी जैसे कि सिविल स्कोर क्या होता है?तथा खराब सिविल स्कोर को कैसे ठीक करें? कई बार जब हम लोन लेते हैं और उसकी EMI को समय पर चुका नहीं पाते हैं तो उसे हमारा सिबिल स्कोर खराब हो जाता है तो इसे सही करने के लिए हम किन-किन चीजों का ध्यान रख सकते हैं? इन सभी तथ्यों की जानकारी हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको दी है। आशा करते हैं इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और यदि पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें।

Mukesh Chandra

मुकेश चंद्रा ने बीटेक आईटी से 2020 में इंजीनियरिंग की है। वह पिछले 5 साल से सामाजिक.इन पर मुख्य एडिटर के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें लेखन के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार वह सामाजिक.इन पर प्रकाशित किये जानें वाले सभी लेखों का निरिक्षण और विषयों का विश्लेषण करने का कार्य करते है।

Leave a Comment