KYC क्या है? क्यों जरूरी है? इसका महत्व और KYC कैसे करें? | What is KYC and It’s benefits

|| KYC क्या है और इसका महत्व ? | What is KYC and It’s benefits | Documents required for KYC | KYC क्यों जरूरी है? (Why is KYC important? | केवाईसी के फायदे (Benefits of KYC | एसबीआई केवाईसी फॉर्म कैसे भरे? (How to apply for SBI KYC form? ||

लोग पूरी उम्र मेहनत करके पैसे कमाते हैं। तथा उनको सही जगह पर खर्च करने तथा सही जगह पर जमा करने का पूरा प्रयास करते हैं। पैसे व्यक्ति की जरूरतों को पूरा करते हैं। बह खुशहाल जीवन जीने के लिए प्रयासरत रहते हैं इस सब के पीछे  इनका जीवन में सिर्फ एक ही ध्य्ये होता है कि वह अपने परिवार को सभी प्रकार की सुविधाएं दे सके ब उन्हें खुश रख सके और खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर सकें।

इसी तरह किसी भी कार्य को करने के लिए मेहनत सबसे आवश्यक चीज है मेहनत करने से पैसों की प्राप्ति होती है तथा जीवन सरल एवं सहज बन जाता है ।इन्हीं पैसों को एक सही स्थान पर जमा करने के लिए बैंक खाते की आवश्यकता होती है। बैंक खाते में अपने धन को सही प्रकार से जमा किया जा सकता है तथा आवश्यकता पड़ने पर किसी भी समय निकाला जा सकता है।

यदि आपका बैंक में खाता है तथा आप किसी भी फ्रॉड से बचना चाहते हैं इसके लिए केवाईसी (KYC is very important for protection from fraud)कराना अति आवश्यक है केवाईसी के द्वारा खाताधारक की सही पहचान हो पाती है तथा विभिन्न प्रकार की बेईमानी से बचा जा सकता है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको केवाईसी के विषय में बताइए केवाईसी के लाभ केवाईसी की सुविधाएं तथा केवाईसी के महत्व के विषय में बात करेंगे यदि आप केवाईसी के विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Contents show

केवाईसी क्या है? (What is KYC?)

बैंक में बैंक ग्राहकों के विभिन्न अकाउंट के द्वारा बहुत सारे पैसे जमा रहते हैं। बैंक उन पैसों की देखरेख करता है तथा बैंक उन पैसों से लाभ उठाता है जो संस्थान देखरेख कर रहा है उसे अपने ग्राहक की पूरी जानकारी होनी चाहिए। जिससे बैंक तथा ग्राहक दोनों ही किसी तरह की गलतफहमी का शिकार ना हो तथा किसी भी तरह का फ्रॉड किसी के साथ ना हो इसी कारण बैंक अकाउंट में केवाईसी की प्रक्रिया लागू की गई है केवाईसी का पूर्ण रूप know your customer होता है नाम के अनुरूप बैंक ने ग्राहक के विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करता है।

केवाईसी के माध्यम से बैंक अपने ग्राहक का पूरा स्टेटस जान लेता है (through KYC bank get the full information about there customer) तथा किस प्रकार से ग्राहक के साथ रुपए का लेन देन कर सकते हैं। इसकी जानकारी प्राप्त करता है केवाईसी करवाने पर बैंक आपको एक फॉर्म प्रदान करता है इस फॉर्म में आपके पते से जुड़ी सूचनाएं पूछी जाती हैं। जिन्हें आपको फॉर्म में सही सही भरना होता है।

तथा विभिन्न डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन  कार्ड ,राशन कार्ड ,आदि के माध्यम से उसे प्रूफ करना होता है यह सारे डाक्यूमेंट्स को फॉर्म के साथ अटैच कर आना होता है। केवाईसी की प्रक्रिया थोड़ी जटल हो सकती है परंतु यह ग्राहक के लिए बहुत लाभकारी है केवाईसी के द्वारा ग्राहक किसी भी तरह के फ्रॉड से बच पाता है तथा बैंक में रखें ग्राहक के पैसों को सही तरीके से एवं सुरक्षित रख सकते हैं  म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर यदि आप अपना अकाउंट खुलवा ते हैं तो आपको केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करना अनिवार्य होता है।

केवाईसी के माध्यम से किसी भी प्रकार का ऑनलाइन पेमेंट ऐप में रजिस्टर कर सकते है । किसी भी प्रकार का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन केवाईसी के बिना संभव नहीं है और आपको किसी भी ऑनलाइन ऐप में रजिस्टर करना है। तो इसके लिए केवाईसी अनिवार्य है केवाईसी कैसे साधन है जो ग्राहक की पूरी जानकारी बैंकों प्रदान करता है तथा किसी भी प्रकार के फ्रॉड को होने से रोकता है।

KYC क्यों जरूरी है? (Why is KYC important?)

व्यक्ति के लिए निजता एवं उसके मेहनत से कमाए हुए रुपए दोनों हैं बहुत जरूरी चीजें हैं इन्हें वह हमेशा संभाल कर रखना चाहता है तथा जिंदगी भर यही उम्मीद एवं कोशिश करता रहता है कि इन चीजों से वह किसी के धोखे का शिकार ना हो क्योंकि यह दोनों ही चीजें बहुत मेहनत से बनाई जाती है। केवाईसी ग्राहक की मेहनत की कमाई को किसी भी तरीके की फ्रॉड (KYC help the customer to protect from the fraud) से बचाने के लिए काम आती है। केवाईसी के द्वारा बैंक ग्राहक की सही जानकारी प्राप्त करें बैंक अकाउंट के पैसों को सही स्थान पर पहुंचाने की कोशिश करते हैं।

KYC क्या है क्यों जरूरी है इसका महत्व और KYC कैसे करें

आरबीआई(RBI is head of all banks) सभी बैंकों का मुखिया होता है तथा वह यह  प्रयास करते हैं ग्राहक के पैसे को किसी भी तरीके की फ्रॉड से बचाने का प्रयास करता है। आरबीआई ने केवाईसी का नियम वर्ष 2002 से शुरू हुआ तथा बाद में इसको लाभकारी पाते हैं यह सभी बैंकों के लिए अनिवार्य कर दिया गया आप हर बैंक में बैंक अकाउंट में केवाईसी करवाना अनिवार्य है।

यदि ग्राहक बहुत समय से बैंक अकाउंट में किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं किया है तो बैंक उस अकाउंट को (if money transaction is not takes place through account then account get freeze and for reopen KYC is important) फ्रीज कर देती है।  दोबारा जब भी आप लेनदेन करना शुरू करते हैं तो बैंक आपसे केवाईसी करने के लिए कहती है। केवाईसी से मालूम पड़ जाता है की खाता ग्राहक का ही है या फिर कोई फ्रॉड इस खाते का गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा। इन सूरत में केवाईसी एक बहुत कारगर उपाय है केवाईसी से बैंक में होने वाली पैसों की चोरी में बहुत कमी आती है तथा आपकी जागरूकता से बहुत सारी परेशानियों से बचा जा सकता है।

KYC करवाने के लिए क्या Documents चाहिए (Documents required for KYC)

केवाईसी के द्वारा बैंक अपने ग्राहक के विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करता है जैसे ग्राहक का नाम ,पता, पिता का नाम ,स्थान ,बैंक अकाउंट नंबर इत्यादि ।जानकारी बैंक के द्वारा पता की जाती है केवाईसी फॉर्म में इन सभी जानकारियों को सत्यापित करने वाला पहचान पत्र या किसी भी तरीके का डॉक्यूमेंट जो इन जानकारियों को (document verification is very necessary through aadhar etc) सत्यापित करता हूं लगाया जाता है केवाईसी फॉर्म में पहचान पत्र के अटैच कराने का जरूरी मकसद यह है की ग्राहक किसी भी तरीके की गलत जानकारी ना भर पाए एवं किसी भी तरीके का फ्रॉड का शिकार ना हो सके।

केवाईसी करवाने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट निम्न है

  • वोटर आईडी (फोटो कॉपी)
  • पासपोर्ट (फोटो कॉपी)
  • आधार कार्ड (फोटो कॉपी)
  • पैन कार्ड (फोटो कॉपी)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (फोटो कॉपी)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

अभी आप भी अपने बैंक अकाउंट की केवाईसी करवाना चाहती है तो इन डाक्यूमेंट्स के साथ जाकर केवाईसी फॉर्म को सफलता पूर्वक कर सकते हैं।

KYC फॉर्म में पता के लिए Documents (Documents required for KYC form)

केवाईसी फॉर्म को भरते समय जिस स्थान पर आप रह रहे हैं सही जानकारी बैंकों प्रदान करनी है। जिस कारण पत्ते को सत्यापित करने के लिए  निम्न डॉक्यूमेंट मैं से किसी एक डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी लगा सकते हैं।

  • आधार कार्ड
  • बिजली बिल
  • गैस का रि-फिलिंग बिल
  • राशन कार्ड
  • नियोक्ता द्वारा जारी नियुक्ति पत्र
  • टेलीफोन बिल
  • पासपोर्ट

केवाईसी के फायदे (Benefits of KYC)

केवाईसी के द्वारा बैंक अपने ग्रह के विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करता है तथा बैंक के प्रयास करता है कि खाताधारक को किसी भी प्रकार की फ्रॉड या समस्या का सामना ना करना पड़े केवाईसी के विभिन्न फायदे निम्न बिंदु मैं दिए गए हैं

  • यदि ग्राहक अपने बैंक अकाउंट में बहुत समय से किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं किया है आपका खाता फ्रीज हो गया है तो केवाईसी के द्वारा बैंक खाते को दोबारा खोलने में मदद करते हैं।
  • केवाईसी के द्वारा बैंक को ग्राहक वर्तमान स्थिति के विषय में जानकारी प्राप्त होती है जैसे ग्राहक का कामकाज उम्र पता पिता का नाम आदि का पता चलता है।
  • यदि बैंक को खाते से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या(information are available by bank through KYC) का सामना करना पड़ रहा है। तो वह ग्राहक को केवाईसी के द्वारा तुरंत संपर्क कर सकती है तथा परेशानी से अवगत करा सकती है की बैंक खाते की वर्तमान में क्या स्थिति है।
  • केवाईसी के द्वारा ग्राहक को किसी भी प्रकार के फ्रॉड का सामना नहीं करना पड़ता तथा ग्राहक अपने खाते को सुरक्षित कर लेता है बैंक खाते में पैसों का किसी भी प्रकार का हेर फेर नहीं हो पाता।
  • केवाईसी करवाने पर करवाने पर ग्राहक अपने बैंक अकाउंट को किसी भी तरीके की ऑनलाइन पेमेंट एप्स से जोड़ सकता है तथा ऑनलाइन सुविधाओं जैसे बिल पे पैसों का लेनदेन घर बैठे अपने फोन के द्वारा कर सकते हैं।

एसबीआई केवाईसी फॉर्म कैसे भरे? (How to apply for SBI KYC form? )

यदि आप भी एसबीआई के ग्राहक हैं यानी आपका भी बैंक अकाउंट एसबीआई में है तथा बैंक आपसे केवाईसी करने के लिए कह रहा है तो आप नीचे दिए हुए जान कार्य के द्वारा एसबीआई में केवाईसी करवा सकते हैं।

ई-केवाईसी क्या है? (What is E – KYC?)

केवाईसी करवाने के विभिन्न तरीके हो सकते हैं। इनमें एक तरीका ई केवाईसी है। ई केवाईसी का पूर्ण रूप इलेक्ट्रॉनिक नो यौर कस्टमर(electronic know your customer)है। केवाईसी पूरी तरीके से ऑनलाइन प्रक्रिया है इसमें किसी भी प्रकार का वेरिफिकेशन या डॉक्यूमेंट अटैचमेंट का कोई भी झंझट नहीं होता। यदि आपने किसी भी तरीके की ऑनलाइन पेमेंट ऐप का इस्तेमाल किया होगा तो आपने ईकेवाईसी के विषय में जरूर सुना होगा जब ग्राहक ईकेवाईसी करवाते हैं तब उन्हें ऑनलाइन ही इलेक्ट्रॉनिक आधार वेरिफिकेशन के द्वारा अपनी पहचान को वेरीफाई करवाना होता है ईकेवाईसी में फिंगरप्रिंट के द्वारा आपकी पहचान को वेरीफाई किया जाता है।

ई केवाईसी में किसी भी प्रकार के फॉर्म को भरने अगर डॉक्यूमेंट को अटैच करने की परेशानी नहीं होती। फिंगरप्रिंट(aadhar is verify through fingerprint)के माध्यम से ग्राहक की पूरी जानकारी बैंक को प्राप्त हो जाती है। पता ग्राहक को बिना परेशानी दिए हुए इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से केवाईसी आसानी से की जा सकती है इलेक्ट्रॉनिक तरीका व्यक्ति की दिक्कतों को कम करने के लिए तथा समय की बचत करने के लिए सबसे कारगर उपाय है। जहां पर भी इलेक्ट्रॉनिक तरीका इस्तेमाल किया जा सकता है वहां हमेशा इसी तरीके का इस्तेमाल करें हमारी आपको यह सलाह है कि यदि आप भी केवाईसी करवाना चाहते हैं तो ईकेवाईसी सबसे सुगम एवं बेहतर उपाय होगा।

ई केवाईसी करवाने पर यदि फोन नंबर को वेरीफाई करवाना होता है ।तो ओटीपी के माध्यम से बैंक फोन नंबर को वेरीफाई कर सकती है ईकेवाईसी किसी भी दुकान पर की जा सकती है इसके लिए किसी प्रकार की परेशानी नहीं उठानी पढ़ती।

पीएम किसान योजना की केवाईसी कैसे करें? (How to do KYC of PM KISAN YOJANA)

  • पीएम किसान योजना की केवाईसी करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट (go to official website) pmkisan.gov पर जाना होगा।
  • वेबसाइट में जाने पर आपके सामने एक पेज खोलकर आता है इस पेज के दाहिने तरफ केवाईसी का एक ऑप्शन होता है उस ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना होता है।
KYC क्या है? क्यों जरूरी है? इसका महत्व और KYC कैसे करें? | What is KYC and It's benefits
  • क्लिक करने के पश्चात ग्राहक का आधार कार्ड नंबर तथा पेज पर दिया हुआ एक कैप्चर कोड डालना होता है इसके माध्यम से आप की केवाईसी संपन्न हो जाती है।
पीएम किसान योजना की केवाईसी कैसे करें (How to do KYC of PM KISAN YOJANA)
  • पीएम किसान योजना की ऑनलाइन केवाईसी बहुत ही सरलता पूर्वक हो सकती है परंतु ऑफलाइन करवाने पर इसमें अधिक झंझट है इसलिए ऑन लाइन केवाईसी एक शुभम उपाय है।

Vridha Pension KYC कैसे करें? (How to do Vridha pension KYC?)

वृद्धा पेंशन मैं केवाईसी करवाना अनिवार्य होता है क्योंकि वृद्ध लोगों की वर्तमान स्थिति के विषय में पता करना बहुत आवश्यक है कि वह अभी भी अपने खाते को खुद ही चला रहे हैं अथवा कोई और उनके खाते को ऑपरेट कर रहा है जिस कारण केवाईसी वृद्धा पेंशन में अनिवार्य कर दी गई है वृद्धा पेंशन केवाईसी करवाने के लिए सबसे पहले ग्राहक के पास ओल्ड एज पेंशन का रजिस्ट्रेशन तथा मोबाइल नंबर होना चाहिए तभी वृद्धा पेंशन केवाईसी संभव हो सकती है।

  • सबसे पहले आप जैसी भी राज्य से संबंध रखते हैं उस राज्य की वृद्धा पेंशन (go to vriddha pension KYC of your state) केवाईसी की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाना होगा इस वेबसाइट पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक पेज खोलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको अपनी पेंशन का प्रकार चुनना होगा प्रकार चुनने के पश्चात ग्राहक को लॉगइन करने के लिए कहा जाएगा लोगिन करने के बाद एक पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर तथा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को डालना होगा ।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालने के बाद इसी नंबर पर आपको इसी नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा दिए गए स्थान पर आपको ओटीपी भरना है जिससे आपका फोन नंबर सत्यापित हो जाएगा एवं आधार कार्ड नंबर भरने पर आपकी वृद्धा पेंशन केवाईसी पूर्ण रूप से संपन्न हो जाएगी।

घर बैठे KYC कैसे करे?(How to do KYC at home)

केवाईसी घर बैठे भी संभव है ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से किसी भी प्रकार की केवाईसी को घर बैठे अपने फोन के द्वारा किया जा सकता है। इंटरनेट के इस युग में बैंक में अपने ग्राहक को हर परेशानी से बचाने का प्रयास किया है तथा विभिन्न सुविधाएं प्रदान की है इनमें से एक सबसे सुगम उपाय ऑनलाइन प्रक्रिया है जो आप के समय परेशानी तथा पैसे तीनों की बचत करती हैं घर बैठे केवाईसी आपने प्रक्रिया के द्वारा कर सकते हैं।

ई मेल के माध्यम से (through E-MAIL)

  • यदि कोई व्यक्ति किसी कारणवश बैंक जाने में असमर्थ है तथा वह अपनी केवाईसी कराना चाहता है तो वह ईमेल के माध्यम से अपनी केवाईसी करवा सकता है।
  • ई मेल के द्वारा केवाईसी करवाने के लिए सबसे पहले आपको केवाईसी के लिए मांगे गए सारे डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करवाने के लिए ईमेल करना होगा तथा बैंक से यह आग्रह करना होगा कि वह आप के डाक्यूमेंट्स को एक्सेप्ट कर ले।
  • बैंक कर्मचारी आपके भेजे हुए डाक्यूमेंट्स की जांच करते हैं तथा यदि  डॉक्यूमेंट सही पाए तो बैंक कर्मचारी ऑनलाइन केवाईसी की प्रक्रिया को संपन्न करते हैं तथा आपकी केवाईसी सफलतापूर्वक संभव हो पाती है।

Post के जरिए (through post)

यदि आप बैंक से काफी दूर रहते हैं कथा बैंक तब जाकर अपना कार्य नहीं करवा सकते तो आप पोस्ट के द्वारा भी अपना केवाईसी करवा सकते है ।

  • सबसे पहले आपको ऑनलाइन केवाईसी का फॉर्म डाउनलोड करना होगा तथा उसका प्रिंट आउट निकालना होगा।
  • केवाईसी के फॉर्म में मांगी गई जानकारी को सही-सही भरने के बाद इसमें आपको अपने डाक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी अटैच करानी होगी।
  • डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक अकाउंट तथा ऊपर दिए हुए डॉक्यूमेंट की लिस्ट को फॉर्म के साथ अटैच करके एक लिफाफे में बंद करना है
  • सारे डाक्यूमेंट्स को एक साथ रखकर लिफाफे के द्वारा पोस्ट कर दे।
  • बैंक की वह शाखा जहां पर आप को इन डाक्यूमेंट्स को पोस्ट करना है वह ऑनलाइन आपको प्रदान हो जाती है।

वीडियो KYC करें

यदि आप बैंक के द्वारा वीडियो केवाईसी कराना चाहते हैं तो घर बैठे यह सबसे बेहतरीन उपाय है वीडियो केवाईसी करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक से वीडियो कॉल के द्वारा जोड़ना होगा बैंक कर्मचारियों से वीडियो कॉल करते समय आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड खाता संख्या पैन कार्ड आदि साथ रखने होंगे जिससे बैंक कर्मचारियों के मांगने पर आप अपने डॉक्यूमेंट कर्मचारियों को दिखा सकें इस प्रक्रिनेटया के माध्यम से आप घर पर बैठे अपनी केवाईसी करवा सकते हैं ।

नेट बैंकिंग द्वारा (through Net Banking)

यदि ग्राहक नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं वह ऑनलाइन नेट बैंकिंग के द्वारा केवाईसी करवा सकते हैं किसी भी ऐप में नेट बैंकिंग को लॉगिन करें ऑनलाइन केवाईसी का विकल्प चुने मांगी गई जानकारी को प्रक्रिया के अनुरूप भरे तथा नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करें।

Aadhaar Paperless Offline e-KYC कैसे करें?

यदि आप पेपरलेस ऑफलाइन केवाईसी की प्रक्रिया के विषय में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके आप ऑफलाइन केवाईसी करवा सकते हैं।

  • Aadhaar paperless offline e-kyc करने के लिए आप सबसे पहले UIDAI की ऑफिसियल वेबसाईट uidai.gov.in पर जाए।
  • UIDAI वेबसाइट पर जाने पर आपके सामने एक पेज खोलकर आएगा जिसमें नीचे स्क्रॉल करने पर आधार सर्विस का ऑप्शन होगा इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आधार सर्विस पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे क्रॉल करना होगा जहां एक ऑफलाइन आधार वेरिफिकेशन का ऑप्शन होगा इस ऑप्शन पर क्लिक करने के साथ ही Aadhaar Paperless Offline e-KYC का विकल्प भी दिखेगा दोनों में से किसी एक पर क्लिक करना है।
KYC क्या है? क्यों जरूरी है? इसका महत्व और KYC कैसे करें? | What is KYC and It's benefits
  • ऊपर दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खोलकर आएगा जहां पर आपको लॉग इन करने के लिए कहा जाएगा लॉरेन करने के बाद एक नए पेज पर आपको आपका आधार नंबर पता रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को डालना होगा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा इस ओटीपी को आपको इस पेज पर भरना होगा।
  • ओटीपी डालने के बाद आपके सामने एक नया विकल्प पेज खोलकर आएगा जिस पर आप को विभिन्न ऑप्शन देखेंगे इन ऑप्शन में से आपको ऑफलाइन ईकेवाईसी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • ऑफलाइन ईकेवाईसी के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Create a Share Code of 4 Digits कल मिलेगा इस विकल्प को चुनने के बाद आपको एक चारण का पिन कोड डालना होगा इस पिनकोड के माध्यम से आप अपनी केवाईसी को सेव कर सकते हैं यह पिन कोड केवल ग्राहक को ही पता होता है।
  • पिन कोड डालने के बाद आपको नीचे डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा डाउनलोड के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है डाउनलोड करने पर आपका aadhaar paperless offline e-kyc zip file डाउनलोड हो जाएगा आप इसे किसी भी माध्यम से शेयर कर सकते हैं।

KYC कब आवश्यक है? (When is KYC important )

केवाईसी उस स्थिति में बहुत एवं होती है जब ग्राहक किसी भी प्रकार के म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए केवाईसी करवाना अनिवार्य है यदि आप किसी प्रकार का नया खाता खुलवा ते हैं तथा फिक्स्ड डिपॉजिट करवाना चाहते हैं तो भी केवाईसी अति आवश्यक है।

यदि ग्राहक का बैंक खाता फ्रीज हो गया है तथा वह अपने बैंक खाते को दोबारा शुरू करवाना चाहते हैं तो केवाईसी के माध्यम से मैं अपने बैंक खाते को दोबारा शुरू करवा सकते हैं बिना केवाईसी किए हुए बैंक खाते को दोबारा चालू नहीं किया जा सकता।

केवाईसी से जुड़े सवालों के जवाब (FAQ)

बैंक में केवाईसी फॉर्म क्यों भरा जाता है?

बैंक बैंक खाते में केवाईसी इसलिए कराती है ताकि वह अपने ग्राहक को किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचा सके तथा ग्राहकी जमा पूंजी का पूरी तरह ध्यान रख सके।

केवाईसी के लिए क्या करना पड़ता है?

केवाईसी करवाने के लिए सबसे पहले बैंक में जाना पड़ता है तथा वहां से केवाईसी फॉर्म लेना पड़ता है फॉर्म में मांगी गई जानकारी को सही दीवाना होता है तो साथ में लेकर डाक्यूमेंट्स को फॉर्म के साथ अटैच कराकर बैंक में जमा करना होता है।

E KYC की फुल फॉर्म क्या है?

E KYC की फुल फॉर्म electronic know your customer है।

आधार कार्ड से केवाईसी कैसे करें?

आधार कार्ड से केवाईसी करवाने के लिए सबसे पहले केवाईसी सेंटर जाना होगा केवाईसी सेंटर पर आपका आधार कार्ड नंबर पूछा जाएगा आधार कार्ड नंबर आपको बताना होगा तथा आपने पिंगा फ्रेंड के द्वारा अपने आधार कार्ड को वेरीफाई करना होगा इस प्रक्रिया के द्वारा आधार कार्ड से कैसे आ सकती हैं।

केवाईसी की फुल फॉर्म क्या होती है?

केवाईसी की फुल फॉर्म know your customer होती है।

क्या लोन लेने के लिए केवाईसी आवश्यक है?

लोन एक बहुत पेचीदा मुद्दा होता है इसमें बैंक आपको रण पर पैसे देती है तथा इस पैसे को वापस लेना बैंक की जिम्मेदारी होती है इसलिए बैंकॉक के विषय में पूरी जानकारी होना आवश्यक है जिस कारण यदि आप बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए केवाईसी सबसे जरूरी है बिना केवाईसी के कोई भी व्यक्ति बैंक से लोन नहीं ले सकता ।

Q. KYC वेरिफिकेशन के लिए कितना शुल्क लगता है?

केवाईसी करवाने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता यह प्रक्रिया बिल्कुल मुफ्त है मैं अपनी सहूलियत के लिए केवाईसी वेरीफिकेशन करवाता है  ।

Q. KYC वेरिफिकेशन के लिए कितना समय चाहिए?

केवाईसी वेरीफिकेशन ऑनलाइन तो ऑफलाइन दोनों माध्यम से होता है ऑनलाइन केवाईसी वेरीफिकेशन 1 दिन में हो जाता है तथा ऑफलाइन केवाईसी वेरीफिकेशन के लिए 1 सप्ताह का समय लगता है क्योंकि वह ऑफलाइन प्रक्रिया बैंक के कर्मचारियों द्वारा की जाती है ।

मैंने KYC नहीं किया है लेकिन मैं निवेश करना चाहता हूं।क्या मैं इसे KYC के बिना कर सकता हूं?

निवेश करने के लिए से पहले केवाईसी आवश्यक है बिना केवाईसी के वह किसी भी प्रकार का निवेश किसी भी क्षेत्र में नहीं कर सकता क्योंकि जब तक ग्राहक की पूरी जानकारी बैंक को प्राप्त नहीं होगी मैं अपने ग्राहक को निवेश की अनुमति नहीं  देगा ।

बैंक में केवाईसी करने के लिए क्या करना पड़ेगा?

बैंक में केवाईसी करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक से फॉर्म लेना पड़ेगा फॉर्म में मांगी गई जानकारी को सही सही भरना होगा तथा अपने सारे डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी जैसे आधार कार्ड बैंक किताब पैन कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आदि डाक्यूमेंट्स को फॉर्म के साथ अटैच कराना होगा तथा बैंक में जमा करना है।

KYC के लिए निम्नलिखित में से कौन से एड्रेस प्रूफ हैं?

यदि आप केवाईसी करवाने जाते हैं तो एड्रेस प्रूफ सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि बैंक को यह जानना जरूरी है कि आप कौन से स्थान पर रहते हैं तथा आपकी वर्तमान में क्या स्थिति है इसलिए एड्रेस प्रूफ के द्वार पर आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है ऑनलाइन केवाईसी करवाने पर फिंगरप्रिंट के द्वारा तथा ऑफलाइन केवाईसी करवाने पर आधार कार्ड की फोटो कॉपी के द्वारा उसका वेरिफिकेशन किया जाता है।

क्या मैं केवाईसी ऑनलाइन एसबीआई में जमा कर सकता हूं।

यदि ग्राहक अपने अकाउंट में नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहा है उसने अपने अकाउंट को नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर रखा है तो क्या हक ऑनलाइन केवाईसी एसबीआई में जमा कर सकता है इसके लिए आपको किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा ।

केवाईसी कहां किया जा सकता है?

केवाईसी कहां किया जा सकता है किस बात का निश्चय तभी हो सकता है जब यह बताओ कि केवाईसी आप किस काम के लिए करा रहे हैं यदि केवाईसी बैंक के किसी कार्य के लिए हो रही है तो बैंक में केवाईसी की जा सकती है परंतु अधिक केवाईसी सरकार की किसी कार्य के लिए हो रही है तो केवाईसी पास की किसी प्रज्ञान केंद्र में की जा सकती है।

Conclusion

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको केवाईसी कितने प्रकार की होती है किस-किस प्रकार से आप आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया क्या है केवाईसी क्यों आवश्यक है क्या-क्या फायदे हैं इसके विषय में जानकारी प्रदान की है।

यदि आप भी केवाईसी करवाना चाहते हैं और उसके विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है आर्टिकल आपको केवाईसी योजना पूरी जानकारी प्रदान करता है। यदि आपको केवाईसी से संबंधित कोई और प्रश्न पूछना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Mukesh Chandra

मुकेश चंद्रा ने बीटेक आईटी से 2020 में इंजीनियरिंग की है। वह पिछले 5 साल से सामाजिक.इन पर मुख्य एडिटर के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें लेखन के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार वह सामाजिक.इन पर प्रकाशित किये जानें वाले सभी लेखों का निरिक्षण और विषयों का विश्लेषण करने का कार्य करते है।

Leave a Comment