लड़कों का नाम कैसे रखें? | Ladko ka naam kaise rakhe

बच्चे के जन्म के पश्चात माता पिता उसका पालन पोषण बहुत प्यार से करते हैं बहुत सतर्कता के साथ उन्हें हर गुड सिखाते हैं। वह उनके स्वास्थ्य संबंधित हर चीज का ख्याल रखते हैं जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। अपने बच्चे के लिए सबसे अच्छी चीज का चयन करते हैं जिससे उनका बच्चा अपने बचपन को एंजॉय कर सके लेकिन सबसे ज्यादा समस्या नाम की होती है कि हम अपने लड़के का नाम कैसे रखें (Babies ka naam kaise rakhen)

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको लड़कों का नाम (Ladko ka naam rakhne ke tips) कैसे रखें। इसके विषय में जानकारी प्रदान करेंगे यदि आप भी इस विषय में जानकारी चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Contents show

नाम रखने की आवश्यकता क्यों है?

इस संसार में हर चीज का एक नाम है (Naam rakhne ki need in babies) नाम से किसी भी चीज की पहचान की जाती है। मनुष्य में हर व्यक्ति का 1 नाम होता है। अपने जीवन में वह उसी नाम से पहचाना जाता है। उसके सारे कार्य उस नाम से होते हैं अपने जीवन में बड़े बड़े मुकाम को हासिल करने के बाद बच्चे का वही नाम होता है। इसलिए नाम रखना बहुत आवश्यक है। हमारे धार्मिक पुस्तकों में भी नाम का बहुत महत्व दिया गया है।

लड़कों का नाम कैसे रखें Ladko ka naam kaise rakhe

 हिंदू धर्म में बच्चे का जन्म होने के पश्चात नामकरण संस्कार किया जाता है। इस नामकरण संस्कार का भी काफी अलग महत्व होता है। रामायण जैसे बड़े खंडकाव्य में तुलसीदास ने अपने नाम तुलसीदास का विस्तार पूर्वक वर्णन किया है। और अपने नाम के महत्व के विषय में समझाया है उन्होंने रामायण में इस बात का व्याख्यान किया है कि कैसे किसी व्यक्ति का नाम उसके जीवन भर की पहचान होती है।

नामकरण करने से पहले ध्यान देने योग्य बातें क्या है ? Things to note before naming

बच्चे के नामकरण करने से पहले (Dhyan dene yogya baatein before namig) कुछ बातों का ध्यान देना बहुत आवश्यक है जिसके बाद ही आप अपने बच्चे का नाम रखें। नामकरण करने से पहले ध्यान देने योग्य बातों के विषय में नीचे जानकारी प्रदान की गई है।

शुभ दिन और शुभ मुहूर्त :

बच्चे का नामकरण संस्कार करने के लिए एक शुभ दिन और शुभ मुहूर्त का इंतजार करना चाहिए। यदि बच्चे का नाम शुभ दिन पर रखा जाता है। तो यह बच्चे के व्यक्तित्व को और निकालता है और जीवन भर उसके नाम के महत्व की एक पहचान बनी रहती है. इसलिए शुभ मुहूर्त पर ही बच्चे का नाम रखना चाहिए बच्चा अपने जीवन में बहुत सफल बनता है और नए नए मुकाम को हासिल करता है।

कठिन नाम ना हो :

बच्चे का नामकरण करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बच्चे का नाम कठिन ना हो जिससे किसी को भी उसका नाम बुलाने में समस्या आए। बच्चे का नाम बिल्कुल सीधा और सरल रखना चाहिए। जिससे कोई भी व्यक्ति उसे आराम से बोला सके। बच्चे का नाम इस प्रकार से रखना चाहिए कि सुनने वाले को अच्छा लगे और बोलने वाले को भी अच्छा लगे। नाम इतना सरल होना चाहिए कि कोई भी उसे आसानी से लिख सके क्योंकि कठिन नामों को अक्सर लिखने में त्रुटि हो जाती है इसलिए हमेशा सरल नाम ही रखें।

मृत अथवा बुजुर्ग परिवारी जनों के नाम ना रखें : (Do not keep names of deceased family members)

कभी भी मृत अथवा बुजुर्ग परिवार जनों के नाम पर अपने बच्चे का नाम नहीं रखना चाहिए। यदि आप किसी मृत बुजुर्ग का नाम अपने बच्चे के नाम पर रख देंगे तो उसके जीवन में कभी कोई परिवर्तन नहीं आएगा। अपने पूर्वजों का नाम बच्चे का ना रखने का एक दूसरा कारण यह है क्योंकि पूर्वजों के समय उनके नाम की प्रथाएं पुरानी थी। और उसी हिसाब से उनके नाम रखे जाते थे परंतु समय के साथ-साथ नए जमाने में नए नामों का ट्रेंड होता है।

 हम अपने पूर्वजों को बहुत सम्मान देते हैं और उनके आगे हमेशा श्री का उपयोग करते हैं। इसलिए हमें अपने बच्चे का नाम ऐसा रखना चाहिए। जिससे हमारे पूर्वजों के प्रति कोई भी अपमानजनक भावना ना हो।

उदाहरण के लिए यदि आपका दादा का नाम ईश्वर दिन है तो इससे मिलता-जुलता नाम आपको अपने बच्चे का नहीं रखना चाहिए। और आसपास के लोगों की तरह ही हमारे भी नाम भी होने चाहिए इसलिए बच्चे का नाम हमेशा समाज के अनुसार रखें।

ऐसी प्रसिद्ध व्यक्ति के नाम ना रखें : (Don’t name such famous person)

बहुत सारे माता-पिता किसी प्रसिद्ध व्यक्ति के नाम पर अपने बच्चे का नाम रख देते हैं। और उन्हें यह उम्मीद होती है कि बड़ा होकर उनका बच्चा भी उसी प्रसिद्ध व्यक्ति की तरह बनेगा। परंतु यह हो जाएगा यह  संभव नहीं है इसलिए माता-पिता को अपने बच्चे का एक अलग नाम रखना चाहिए जो किसी से मिलता जुलता ना हो यदि आप अपने बच्चे का नाम किसी प्रसिद्ध व्यक्ति के नाम पर रखते हैं और आगे चलकर वह प्रसिद्ध व्यक्ति कोई गलत कार्य करता है। तो यह आपके बच्चे के ऊपर नकारात्मक प्रभाव डालेगा और समाज भी आपके बच्चे को उसी नाम से चिढ़ आएगा।

बच्चा अपना नाम किसी की भी तरह रख लें परंतु वह अपने जीवन में तभी जाना जाएगा। जब उसके कार्य और संस्कार अच्छे होंगे इसलिए माता-पिता की यह जिम्मेदारी होती है। कि वह अपने बच्चे को ऐसे संस्कार दें जिससे वह अपने नाम से पूरी दुनिया में अपना माता-पिता का नाम रोशन कर सकें।

सुंदर और सरल नाम रखें 🙁 Keep the name beautiful and simple)

बच्चे के जन्म के पश्चात यदि माता-पिता ने अपने बच्चे के लिए कोई नाम नहीं सोचा है। तो वह बच्चे को किसी ऐसे ही नाम से बुलाना शुरू कर देते हैं। जो सुनने में बहुत खराब लगता है।

 परंतु समय के साथ-साथ यह नाम सभी की जुबान पर चढ़ता रहता है और धीरे-धीरे बच्चे का वही नाम पड़ जाता है इसलिए शुरुआत से ही अपने बच्चे का नाम सुंदर और सरल रखें। जिससे किसी को भी आपके बच्चे का नाम बोलने में परेशानी ना हो और लिखने में भी इसे किसी भी प्रकार की त्रुटि ना आए।

भगवान के नाम पर नाम कैसे रखें 🙁 How to name god)

यदि कोई व्यक्ति अपने बच्चे का नाम भगवान के नाम पर रखना चाहता है तो हमारे धार्मिक ग्रंथों में इसकी मनाही नहीं है। परंतु माता-पिता को अपने बच्चे का नाम ऐसा रखना चाहिए।

 जो बिल्कुल सरल हो किसी ईश्वर के कठिन नाम को बच्चे को नहीं रखना चाहिए। यदि बच्चे का नाम सच्चिदानंद रखा गया है तो यह नाम बोलने और लिखने दोनों में ही बहुत कठिन है ऐसा नाम रखने से पहले माता-पिता को एक बार सोचना चाहिए। यदि वह ईश्वर के नाम पर ही अपने बच्चे का नाम रखना चाहते हैं तो बिल्कुल सरल और अर्थ पूर्ण नाम ढूंढना चाहिए।

हास्यास्पद नाम ना रखें 🙁 Don’t have funny names)

अफसर गांव में यह अंधविश्वास माना जाता है कि जिन महिलाओं के बच्चे जीवित नहीं रहते। या पूजा होने के कुछ समय पश्चात ही उनके बच्चों का देहांत हो जाता है तो ऐसे महिलाओं को अपने बच्चे का नाम सुंदर और सरल नहीं रखना चाहिए।

 इस अंधविश्वास के कारण महिलाएं अपने बच्चे का नाम खराब रख देती हैं जो बच्चे को पूरी जिंदगी भुगतना पड़ता है यह बिल्कुल हास्यास्पद हो जाता है।

 और आगे जीवन में सभी लोग उसकी हंसी बनाते हैं। इसलिए आप अपने बच्चे का नाम बिल्कुल सुंदर और सरल रखें जिससे संसार में आगे चलकर कभी भी कोई उसके नाम की हसी ना बनाएं उदाहरण के लिए यदि किसी व्यक्ति ने अपने बच्चे का नाम कल्लू रखा है। तो यह बच्चे नाम बच्चे की हंसी उड़ाने के लिए काफी है।

 बच्चा जहां भी जाएगा जिस भी क्लास में दाखिला लेना सभी अन्य बच्चे उसको कल्लू नाम कहकर चढ़ाएंगे इसलिए कभी भी बच्चे का नाम गलत नहीं रखना चाहिए।

बहुत पुराने नाम ना रखें : (Don’t keep names too old)

जैसा कि हमने आपको आर्टिकल में पहले भी बताया है कि जमाने के और समाज के हिसाब से बच्चे का नाम रखना चाहिए। बच्चे का नाम बहुत पुराना नहीं रखना चाहिए यह बच्चे के लिए बहुत अनकंफरटेबल हो सकता है।

 आज के समय में नए नए नाम है जिनका सरल अर्थ है और जो बोलने में भी सरल होते हैं ऐसे नाम ही रखने चाहिए। यदि आप अपने बच्चे का नाम 100 साल पुराना रख देंगे।

 तो यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं होगा 100 साल पुराने नामों और आज के नामों में बहुत अंतर हो गया है। इसलिए समाज के हिसाब से ही अपने बच्चे का नाम रखें।

अजीब और बड़े नाम न रखें 🙁 Don’t have weird and big names.)

कभी भी अपने बच्चे का नाम बहुत बड़ा और अजीब नहीं रखना चाहिए। माता-पिता की है जिम्मेदारी है कि वह अपनी संस्कृति के हिसाब से अपने बच्चे का नाम रखें। जिसका मतलब बहुत अर्थ पूर्ण हो और वह सभी को प्रभावित करें।

अजीब और बड़ा नाम रखने से बच्चे का नाम लेने में सभी को परेशानी होती है कठिन नाम लोग अलग-अलग प्रकार से लेते हैं जिसमें बच्चे की खिल्ली उड़ती है और बच्चे को नकारात्मकता झेलनी पड़ती है इसलिए बच्चे का नाम हमेशा सरल और सुगम रखना चाहिए।

किसी अभिनेता के नाम न रखें  🙁 Don’t name an actor)

कभी भी अपने बच्चे का नाम किसी अभिनेता या अभिनेत्री के नाम पर नहीं रखना चाहिए। क्योंकि अभी तो आप अपने बच्चे का नाम किसी अभिनेता पर रख देते हैं।

अभिनेता अपने जीवन में बहुत सारे नाम और कार्य करते हैं उनके विभिन्न रूप होते हैं अभिनेता स्क्रीन पर कुछ और और अपनी निजी जिंदगी में कुछ और होते हैं।

 यदि आगे चलकर आपके बच्चे को अपने नाम के अभिनेता के विषय में जानकारी मिलती है तो उसके मन में नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है और आने वाले भविष्य में यह बच्चे के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।

 इसलिए किसी फेमस व्यक्ति के नाम से इंस्पायर ना होकर बच्चे का एक सरल और साधारण नाम रखें जो आपको पसंद हो।

मूल नाम पर ध्यान दें 🙁 Note the original name)

अक्सर परिवारों में ऐसा चलन है कि बच्चे के घर का नाम और दस्तावेजों का नाम अलग-अलग होता है। जो नाम बच्चे के घर में प्रचलित होता है।

 वह काफी ज्यादा फेमस हो जाता है परंतु जो नाम दस्तावेजों में है वह सीमित रह जाता है इसलिए परिवार और माता-पिता को यह ध्यान रखना चाहिए। कि बच्चे के मूल नाम को ज्यादा प्रोत्साहित करें और ज्यादा प्रचारित करें।

 बच्चे का मूल नाम उसके दस्तावेज का है इसलिए उसी के हिसाब से उसके जीवन के अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं के विषय में सोच कर उसका नाम प्रचलित करना चाहिए।

टॉपिक से संबंधित प्रश्न एवं उनके उत्तर (FAQ)

Q. बच्चों के नाम रखने की आवश्यकता क्यों है?

बच्चों के नाम रखने से उनके जीवन भर की पहचान होती है इसलिए बच्चों का नाम रखना आवश्यक होता है।

Q.बच्चों का नाम कैसा रखना चाहिए?

बच्चे का नाम सरल और अर्थपूर्ण रखना चाहिए जिससे उसके नाम को लिखने में कोई भी त्रुटि ना हो। और सभी उसका नाम आसानी से ले सकें।

Q. बच्चे का नाम किस दिन रखना चाहिए?

बच्चे का नाम शुभ दिन और शुभ मुहूर्त पर रखना चाहिए जिससे वह  अपने जीवन में बहुत ऊंचाइयां प्राप्त कर सके।

Q. बच्चे का नाम किन किसके ऊपर नहीं रखना चाहिए?

बच्चे का नाम बुजुर्गों पूर्वजों अभिनेताओं और फेमस लोगों के ऊपर नहीं रखना चाहिए।

निष्कर्ष :

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको लड़कों का नाम कैसे रखें (Ladko ka naam kaise rakhe) देने का पूरा प्रयास किया है।यदि फिर भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप नीचे दिए हो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

हमारे आर्टिकल के द्वारा प्रदान की जाने वाली जानकारी बिल्कुल ठोस तथा सटीक होती है। यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आए तो आप इसे अवश्य शेयर करें। हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।

रिया आर्या

मैं शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली हूँ। शुरू से ही मुझे डायरी लिखने में रुचि रही है। इसी रुचि को अपना प्रोफेशन बनाते हुए मैं पिछले 3 साल से ब्लॉग के ज़रिए लोगों को करियर संबधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment