|| लैपटॉप को कैसे सुरक्षित रखें? | अपने लैपटॉप को साइबर अटैक से कैसे सुरक्षित रख सकते हैं? | लैपटॉप में उपयोग होने वाले कोई 10 एंटीवायरस के नाम बताइए? | अपने लैपटॉप को किसी भी प्रकार के वायरस से कैसे बचाएं | Laptop ko kaise surakshit rakhen | लैपटॉप के स्क्रीन को कैसे सुरक्षित रखें? ||
आज के आधुनिक दौर में देश तथा दुनिया में क्या चल रहा है इसकी जानकारी के लिए हम फोन, लैपटॉप और कंप्यूटर का उपयोग करते हैं जैसे-जैसे समय बदल रहा है उसी के साथ प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी काफी बदलाव आया है ऐसे मे लैपटॉप हमारी उपयोग में आने वाला महत्वपूर्ण यंत्र बन गया है.
जिसके माध्यम से हम आज देश और दुनिया के किसी भी क्षेत्र की जानकारी तथा कई प्रकार की jobs भी इसक माध्यम से कर रहे हैं। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम लैपटॉप के किस प्रकार से सुरक्षित रख सकते हैं इसके बारे में जानेंगे तथा इससे संबंधित कुछ और तथ्यों का भी विश्लेषण करेंगे।
लैपटॉप को कैसे सुरक्षित रखें? (Laptop ko kaise surakshit rakhen?)
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में लैपटॉप की कीमत काफी अधिक हो गई है तो ऐसे में हमें एक नया लैपटॉप लेना काफी कठिन हो जाता है पर यदि कोई व्यक्ति एक बार लेपटॉप खरीद लेता है तो उसे दोबारा खरीदना काफी कठिन हो जाता है। इसलिए हमें चाहिए कि हम अपने लैपटॉप रख रखाब अच्छे से करें और अपने लैपटॉप पर किसी भी प्रकार के डैमेज या फिर आंतरिक दिक्कत ना आने दे। तो अपने लैपटॉप को सुरक्षित रखना तथा बचाव से संबंधित कुछ points को आपके साथ शेयर करेंगे।
• लैपटॉप के कीबोर्ड तथा स्क्रीन को साफ करना :-
हमें अपने लैपटॉप की screen को लेमिनेशन के माध्यम से सुरक्षित रखना चाहिए तथा यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि इस पर किसी भी प्रकार की धूल मिट्टी स्क्रीन पर ना चुपके और साथ ही अपने लैपटॉप के कीबोर्ड साफ करके रखना चाहिए ताकि उसके अंदर धूल ना जा सके। कई बार आपने देखा होगा की लैपटॉप की कीबोर्ड में धूल आ जाने से उसके बटन काम करना छोड़ देते हैं। अत: हमें अपने लैपटॉप पर कीबोर्ड तथा स्क्रीन को अच्छे से प्रोटेक्ट करके रखना चाहिए।
• Input तथा Output ports के साथ सावधानी :-
कई बार जब हम अपने लैपटॉप इस्तेमाल करते हैं तो हमें अपने लैपटॉप के साथ कुछ इनपुट तथा आउटपुट devices को जोड़ना होता है जिसके लिए हमें अपने लैपटॉप के इनपुट तथा आउटपुट पोर्ट्स के माध्यम से plugin लगानी होती है। अतः हमें ध्यान रखना चाहिए जब भी हम कोई इनपुट आउटपुट केवल अपने लैपटॉप के पोर्ट्स में प्लगइन करते हैं तो सावधानीपूर्वक करें क्योंकि बार-बार प्लगइन और लॉगआउट करने से हमारे लैपटॉप के पोर्स खराब होने का डर रहता है।
लैपटॉप में सबसे ज्यादा प्लगइन होने वाली पिन चार्जर की पिन होती है जो कि हमें बार-बार लगानी और निकालनी होती है पर आपको इसका विशेष प्रकार से ध्यान रखना चाहिए जिससे कि आपके लैपटॉप के चार्जिंग पोर्ट में कोई भी दिक्कत ना आए।
• लैपटॉप को हमेशा lock तथा sleep mode पर ना रखें :-
कई बार हम अपने लैपटॉप को sleep mode पर ही छोड़ देते हैं ऐसे में लैपटॉप instant on होने की स्थिति में होता है और यदि गलती से हमसे लैपटॉप की कोई key दब जाए, तो वर्किंग स्थिति में आ जाता है ऐसे में लैपटॉप पर unwanted lode पड़ता है और लैपटॉप की बैटरी पर इसका बुरा असर पड़ता है कई बार लैपटॉप ज्यादा active रहने से इसकी हार्ड डिस्क भी स्लो हो जाती है। अत: हमें जरूरत पड़ने पर ही लैपटॉप को लॉक या फिर स्लीप मोड में रखना चाहिए।
• लैपटॉप को बिस्तर पर रखकर ना चलाएं :-
यदि हम लैपटॉप को किसी रुईदार कपड़े के ऊपर रखकर चलते हैं तो ऐसे में लैपटॉप के नीचे जो एयर निकालने की जगह होती है वह ब्लॉक हो जाती है और लैपटॉप ज्यादा heet करने लगता है, जिससे कई बार हमारे लैपटॉप की हार्ड डिस्क crash होने का डर होता है तथा लैपटॉप के आंतरिक parts ज्यादा heet होने कारण से उनका खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। इसमें कई बार मदरबोर्ड के कुछ पार्ट्स खराब हो जाते हैं अत: हमें ध्यान रखना चाहिए हमारा लैपटॉप किसी भी रुईदार कपड़े के ऊपर ना हो ऐसे हमेशा स्टेट टेबल के ऊपर ही रखकर चलना चाहिए या फिर किसी स्थिर जगह पर रखें कि उसकी ईयर ब्लॉक न हो।
• Antivirus का उपयोग करना :-
इस cyber crime के दोर में लैपटॉप की सॉफ्टवेयर की सुरक्षा करना भी उतना ही जरूरी है जितना कि लैपटॉप के हार्डवेयर पार्ट की सुरक्षा करना। लैपटॉप में किसी भी प्रकार के वायरस से बचने के लिए हमें इसमें Antivirus का उपयोग करना होता है जो कि हमारे लैपटॉप में इंटरनेट या फिर किसी भी बाहरी यूएसबी डिवाइस की लगने से वायरस आने से बचाता है। अत: लैपटॉप में Antivirus उतना ही जरूरी है जितना की किसी फोन को डैमेज से बचने के लिए फोन कवर या फिर स्क्रीन गार्ड।
• विंडो फायरवॉल को एक्टिवेट रखना (Window firewall ko active rakhna) :-
यदि आप अपने लैपटॉप में ज्यादातर काम इंटरनेट के माध्यम से करते हैं तो आपको चाहिए कि आप अपने लैपटॉप में विंडो फायरवॉल सिस्टम को एक्टिवेट करके रखें ताकि किसी भी प्रकार से कोई हैकर आपके सिस्टम को हानि न पहुंच सके और आपके नेटवर्क सुरक्षित बना रहे। आज के समय में जब साइबर क्राइम काफी तेजी से बढ़ गया है तो ऐसे में window firewall एक मजबूत प्रोटेक्टर का काम करती है जो हर प्रकार के बाहरी हैकिंग अटैक से बचाती है। अतः हमें हमेशा इंटरनेट का इस्तेमाल करते वक्त window Firewall को active रखना चाहिए।
• लैपटॉप चार्जिंग टाइम का ध्यान रखना :-
जब भी मैं अपने लैपटॉप को चार्जिंग पर लगाते हैं तो हमें चाहिए कि जैसे ही हमारे लैपटॉप 100% चार्ज हो जाता है उसके बाद हमें अपने लैपटॉप को चार्जिंग से हटा देना चाहिए ताकि बिजली के बचत के साथ-साथ लैपटॉप की बैटरी का ख्याल रखा जा सके क्योंकि यदि लैपटॉप फुल चार्ज होने के पश्चात हम लैपटॉप का चार्ज हटा देते हैं तो ऐसे में लैपटॉप की बैटरी दोनों ज्यादा सेफ रहते हैं।
• USB cuppaupt devices से बचना :-
कई बार हम अपनी सिस्टम में फोन डिवाइसेज या मेमोरी कार्ड को plugin कर लेते हैं जो की currupt हो सकती है तो ऐसी डिवाइस या फिर मेमोरी कार्ड हमारे सिस्टम को हैंग करने लगते हैं और कई बार तो इनकी वजह से हमारा सिस्टम वर्क नहीं करता है तो ऐसे में हमें चाहिए कि करप्ट डिवाइस को अपने लैपटॉप में plugin न करें।
• लैपटॉप में password तथा privacy की सुरक्षा :-
हमें अपने लैपटॉप में अपने डेटा को सुरक्षित रखने के लिए अपने लैपटॉप में स्क्रीन लॉक पर एक मजबूत पासवर्ड लगाना चाहिए ताकि इसे आसानी से कोई भी अनजान व्यक्ति एक्सेस ना कर सके और इससे हमारी प्राइवेसी भी सुरक्षित रहती है। अत: हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे लैपटॉप में स्क्रीन लॉक है या नहीं! यदि नहीं तो एक मजबूत पासवर्ड सेट करना चाहिए।
नोट:- ऊपर बताए गए सारे उपाय से आप अपने लैपटॉप को सुरक्षित रख सकते हैं।
Laptop ko kaise surakshit rakhen FAQ
लैपटॉप को सुरक्षित रखने के लिए कौन से एंटीवायरस उपयोग में आते हैं?
लैपटॉप को सुरक्षित रखने के लिए मार्केट में आपको कई Antivirus मिल जाएंगे जिसमें के Avast Antivirus तथा K7 Antivirus काफी पॉप्युलर है।
लैपटॉप में उपयोग होने वाले कोई 10 एंटीवायरस के नाम बताइए?
• K7 Antivirus
• Norton
• kaspersky
• McAfee
• Bitdefender
• Intego
• Total Av
• Avast
• Panda cloud Antivirus
• Avira
• ऑफिस में laptop कैसे सुरक्षित रख सकते है?
हमे लैपटॉप में ऑफिस को सुरक्षित रखने के लिए हमें उसमें firewall एक्टिव करना होगा तथा एक Antivirus सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना होगा और उसे समय-समय पर अपडेट करते रहना होगा और साथ ही अपने लैपटॉप में एक मजबूत पासवर्ड भी सेट करना होगा जिससे आपकी लैपटॉप की प्राइवेसी प्रोडक्ट है।
लैपटॉप के कीबोर्ड को कैसे सुरक्षित रखें?
लैपटॉप के कीबोर्ड को सुरक्षित रखने के लिए उसके ऊपर Key Cover लगा के रखें जो की लैपटॉप के बटंस को धूल से बचा के रखेगा।
लैपटॉप के स्क्रीन को कैसे सुरक्षित रखें?
अपने लैपटॉप के स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए उसे पर लेमिनेशन करा सकते हैं ताकि उस पर किसी भी प्रकार की स्क्रैच ना आए।
अपने लैपटॉप को किसी भी प्रकार के वायरस से कैसे बचाएं
अपने लैपटॉप को वायरस से बचने के लिए उसमें एक एंटीवायरस का उपयोग करें तथा साथ ही साथ उसे समय-समय पर अपडेट करते रहें ताकि आपके लैपटॉप में किसी भी प्रकार का वायरस अटैक ना कर सके।
अपने लैपटॉप को साइबर अटैक से कैसे सुरक्षित रख सकते हैं?
लैपटॉप को साइबर अटैक से बचने के लिए उसमें फायरवॉल को एक्टिव रखने चाहिए तो साथ ही इसमें पब्लिक वाई-फाई या फिर इंटरनेट का उपयोग न करना चाहिए।
लैपटॉप की हार्ड डिस्क को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं
लैपटॉप की हार्ड डिस्क को सुरक्षित रखने के लिए, उसे heet से बचाए यदि आपका लैपटॉप ज्यादा गर्म हो रहा हो तो उसे किसी फैन के नीचे रख दें। साथ ही यह भी चेक करते रहें कि लैपटॉप में फन चल रहा है या नहीं।
निष्कर्ष :-
आज के इस आर्टिकल में हमने आपसे लैपटॉप को सुरक्षित रखने की कुछ उपाय बताएं जिसमें लैपटॉप की बाहरी तथा आंतरिक सुरक्षा दोनों के बारे में बताया तथा साथ ही साथ लैपटॉप को सुरक्षित रखना के लिए कुछ एंटीवायरस का बारे में भी जानकारी दी। लैपटॉप को सुरक्षित रखने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में बताया। आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और यदि पसंद आया हो तो उसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें।