आज के समय में ज्यादातर अभ्यार्थी पढ़ लिखकर मेहनत करते हैं और एक सरकारी नौकरी प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं ताकि आगे की जिंदगी उनकी बहुत ही सरलता पूर्वक कटें। सरकारी नौकरी के विभिन्न क्षेत्र होते हैं, जिसके अंतर्गत उम्मीदवार अपना भविष्य बनाने हेतु सक्षम हो सकते हैं। इन्हीं में से एक एलडीसी पद होता है। यदि आप लोग एलडीसी पद के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा आप सभी को इस लेख के अंतर्गत LDC kom hota hai? LDC kaise bane? इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है।
एलडीसी एक बहुत ही सम्मान जनित पद होता है। जिस पर कार्यरत होने के लिए विभिन्न प्रकार के उम्मीदवार मेहनत करते हैं, परंतु बहुत से ऐसे उम्मीदवार भी होते हैं। जिन्हें एलडीसी के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है। इसलिए सर्वप्रथम उन्हें एलडीसी के पद के बारे में जानकारी होनी चाहिए क्योंकि बिना जानकारी के आप आगे समस्या का सामना कर सकते हैं। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत Who is LDC? How to become LDC? इसके बारे में विस्तार पूर्वक बता रहे हैं। इससे संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
एलडीसी कौन होता है? (Who is LDC?)
जिन उम्मीदवारों को एलडीसी से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं है। उन्हें हमारे द्वारा इस लेख के अंतर्गत LDC kon hota hai? इसके बारे में बताया जा रहा है। दोस्तों, एलडीसी एक प्रकार का सरकार संगठन होता है। जिसके अंतर्गत क्लर्क की पोस्ट से संबंधित भर्तियां जारी की जाती है।
जैसे कि आप सभी जानते हैं कि केंद्र और राज्य के विभिन्न विभागों जैसे:- शैक्षणिक संस्थानों, मंत्रालयों, पुलिस विभाग, केवीएस क्षेत्र, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, ग्रामीण बैंकों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक को आदि में एलडीसी का पद होता है। एलडीसी के कार्यों के अंतर्गत कार्य प्रबंधन में सहायता, फाइलों का रखरखाव, कंप्यूटर टाइपिंग, डाटा एंट्री रिकॉर्ड आदि को शामिल किया गया है। इससे सुनिश्चित होता है कि एलडीसी का कार्य ऑफिशियल होता है। एलडीसी को आम बोलचाल की भाषा में सरकारी बाबू के नाम से भी जाना जाता है।
एलडीसी की फुल फॉर्म क्या होती है? (What is the full form of LDC?)
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है कि एलडीसी के द्वारा ऑफिस का ही कार्य किया जाता है। यह एक बहुत ही सम्मान जनित पद होता है। समाज में इस पद पर बहुत इज्जत प्राप्त होती है। बहुत से उम्मीदवार इसीलिए एलडीसी बनने के इच्छुक होते हैं। दोस्तों, बहुत से उम्मीदवार ऐसे होंगे। जो एलडीसी की फुल फॉर्म की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को यहां इसके बारे में बताया गया है। LDC की फुल फॉर्म Lower Division Clerk होती है, जिसे हिंदी भाषा में “अवर श्रेणी लिपिक” कहा जाता है।
एलडीसी कैसे बने? (How to become LDC?)
जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए एलडीसी के पद पर कार्यरत होना चाहते हैं, उन्हें एलडीसी के लिए निकाली जाने वाली भर्तियों का ध्यान रखना होता है। केंद्र सरकार या राज्य सरकार के द्वारा इन भर्तियों को जारी किया जाता है। एलडीसी की परीक्षा स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाती है, परंतु यदि राज्य के एलडीसी की बात की जाए, तो यह परीक्षा राज्य लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित की जाती है।
इसीलिए उम्मीदवार को लोअर डिवीजन क्लर्क के पद पर कार्यरत होने के लिए इन दोनों परीक्षाओं में से किसी एक परीक्षा को पास करना होता है, परंतु यह परीक्षा बहुत ज्यादा आसान नहीं होती है। इसलिए उम्मीदवारों को इन परीक्षाओं को पास करने हेतु मेहनत करनी होती है। यदि उम्मीदवार इन परीक्षाओं को पास कर लेता है, तो वह लोअर डिवीजन करने में सक्षम होता है।
एलडीसी बनने हेतु योग्यताएं? (Eligibility of becoming LDC?)
जब उम्मीदवार एलडीसी बनने का इच्छुक होता है, तो उसे इसके लिए आवेदन करना होता है। परंतु आवेदन के समय पर उम्मीदवार को कुछ योग्यताएं पूरी करनी होती है। यदि उम्मीदवार एलडीसी बनने हेतु योग्यताओं को पूरा करता है, तो वह आवेदन करने में सक्षम हो पता है अन्यथा नहीं हो पाता हैं। यदि आप लोग इन योग्यताओं के बारे में नहीं जानते है, तो हमारे द्वारा आप सभी को निम्न प्रकार की जानकारी दी जा रही है-
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास 12वीं कक्षा की मार्कशीट होनी चाहिए।
- इसके अलावा उम्मीदवार के पास कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए और उम्मीदवार ने कंप्यूटर के क्षेत्र में डिप्लोमा या कोर्स किया होना चाहिए।
- इसके साथ-साथ उम्मीदवार को हिंदी व अंग्रेजी टाइपिंग बहुत ही अच्छे से आनी चाहिए।
- लोअर डिवीजन क्लर्क बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
- इसके अलावा जो उम्मीदवार आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आते हैं, उनको आयु सीमा में छूट प्रदान की जाती है।
- ओबीसी वर्ग के अंतर्गत आने वाले कैंडिडेट को 3 वर्ष की छूट दी जाती है।
- जबकि एसटी और एसटी के अंतर्गत आने वाली कैंडिडेट को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाती है।
एलडीसी क्लर्क के लिए चयन प्रक्रिया? (Selection process of LDC clerk?)
एलडीसी क्लर्क के पद पर कार्यरत होने के लिए उम्मीदवार को चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है। इसी प्रक्रिया के द्वारा उम्मीदवार का एलडीसी के पद पर चयन होता है। यदि आपको इसकी चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं है, तो हमारे द्वारा इसके बारे में विस्तार पूर्वक निम्न प्रकार से जानकारी दी जा रही है-
1. लिखित परीक्षा (Written exam)
लिखित परीक्षा इस चयन प्रक्रिया का प्रथम चरण होता है। इस परीक्षा के अंतर्गत उम्मीदवार से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। लिखित परीक्षा में उम्मीदवार को सामान्य बुद्धि, संख्यात्मक क्षमता, सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता आदि विषयों से संबंधित प्रश्न के उत्तर देने पड़ते हैं। इसीलिए उम्मीदवारों को इन विषय पर अच्छी पकड़ बनानी होती है।
2. टाइपिंग टेस्ट (Typing test)
जब उम्मीदवार लिखित परीक्षा को पास कर लेता है, तब उसे चयन प्रक्रिया के दूसरे चरण यानी टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। इस टेस्ट के अंतर्गत उम्मीदवार की अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट तथा हिंदी टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट की होनी चाहिए। यह परीक्षा एक महत्वपूर्ण परीक्षा होती है, इसे पास करने के बाद ही उम्मीदवार को चयन प्रक्रिया के अगले चरण में जाने का मौका मिलता है।
3. इंटरव्यू (Interview)
जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट को पास कर लेते हैं, उन्हीं को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। जहां पर उम्मीदवार से विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं ताकि उनकी तर्कशक्ति, निर्णय लेने की शक्ति, सामान्य ज्ञान की शक्ति, संख्यात्मक शक्ति आदि की जांच की जा सके। जब उम्मीदवार इंटरव्यू को पास कर लेते हैं, तब राज्य या केंद्र सरकार द्वारा एलडीसी के पद पर कार्यरत कर दिया जाता है।
एलडीसी की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for LDC?)
एक सरकारी स्तर की नौकरी की तैयारी करनी हेतु उम्मीदवार को बहुत अच्छे से मेहनत करनी होती है, परंतु बहुत से लोगों को तैयारी करने का सही ढंग नहीं पता होता है। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को निम्न प्रकार एलडीसी की तैयारी कैसे करें? इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है-
- इस परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले उम्मीदवार को इस परीक्षा के अंतर्गत पिछले 5 से 6 सालों में आए प्रश्नों को आवश्यक तौर पर देखना चाहिए ताकि उन्हें इस बात का अंदाजा हो जाए कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
- यदि उम्मीदवार सेल्फ स्टडी की सहायता एलडीसी बनना चाहता है, तो उसे सही किताबों का चयन करना चाहिए अन्यथा वह कोचिंग सेंटर की सहायता से भी अच्छी तैयारी करने में सक्षम हो सकता है।
- सभी चीजों का चयन करने के बाद उम्मीदवार को एक अच्छा टाइम टेबल बनाना होगा। जिसमें कम से कम 8 से 10 घंटे आवश्यक तौर पर पढ़ने के लिए रखते होंगे और इस टाइम टेबल को अच्छे से फॉलो करना होगा।
- इसके साथ-साथ एलडीसी की तैयारी करने वाले छात्रों को कंप्यूटर से संबंधित जानकारी भी होनी चाहिए साथ ही साथ उन्हें रोज टाइपिंग की प्रैक्टिस भी करनी चाहिए ताकि उनकी स्पीड अच्छी हो जाए।
- यूट्यूब पर भी इस परीक्षा से संबंधित बहुत ही बेहतरीन कंटेंट पड़ा है। यदि कोई व्यक्ति फ्री में इसकी तैयारी करना चाहता है, तो यूट्यूब के माध्यम से आसानी से कर सकता है।
- इस प्रकार यदि कोई व्यक्ति एलडीसी की तैयारी करता है, तो वह आवश्यक तौर पर एलडीसी परीक्षा के अंतर्गत अच्छा परफॉर्म कर सकता है।
एलडीसी के कार्य क्या होते हैं? (What are the duties of LDC?)
हमने आपको एलडीसी के मुख्य कार्य के बारे में ऊपर जानकारी दी है कि उनके द्वारा क्लर्कल यानी ऑफिशियल कार्य किया जाता है। इसके अलावा अभी एलडीसी के द्वारा विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियां को संभाला जाता है। इसलिए हमारे द्वारा आप सभी को इसकी संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार बताई है-
- लोअर डिवीजन क्लर्क को फाइल से संबंधित रख रखाव, डाटा प्रोसेसिंग, ऑफिस क्लर्क, फेंसिंग करना, स्टफिंग करना, मेल करना और मैसेज डिलीवरी आदि कार्य को विभिन्न प्रकार के विभागों में किया जाता है।
- एक क्लर्क के ऊपर अपने कार्यभार को संभालने की मुख्य जिम्मेदारी होती है।
- राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा एलडीसी को नियुक्त किया जाता है। यह अलग-अलग विभागों में नियुक्त है इसलिए उनके काम भी अलग-अलग हो सकते हैं।
- परंतु लोअर डिविजनल क्लर्क को सभी विभागों में केवल ऑफिस से संबंधित कार्य ही करने होते हैं।
- इस प्रकार कोई भी एलडीसी अपनी जिम्मेदारियां को निभाने में सक्षम होता है।
एलडीसी कौन होता है कैसे बने? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs):-
u003cstrongu003eQ:- 1. u003c/strongu003eएलडीसी कौन होता है?
u003cstrongu003eAns:- 1. u003c/strongu003eदोस्तों, एलडीसी एक प्रकार का सरकारी संगठन होता है। यह बहुत ही सम्मान जनित पद है। जिसमें क्लर्क या फिर ऑफिस से संबंधित कार्य करना पड़ता है। एलडीसी राज्य एवं केंद्र सरकार के स्तर पर कार्य करता है। सम्मान के कारण ही आज के समय में बहुत से उम्मीदवार इस पद को प्राप्त करने के इछुक है।
u003cstrongu003eQ:- 2. u003c/strongu003eएलडीसी की फुल फॉर्म क्या होती है?
u003cstrongu003eAns:- 2. u003c/strongu003eबहुत से उम्मीदवार एलडीसी की फुल फॉर्म के बारे में नहीं जानते हैं। इसलिए हम आपको यहां इसके बारे में बता रहे हैं। LDC की फुल फॉर्म Lower Division Clerk होती है, जिसे हिंदी भाषा में “अवर श्रेणी लिपिक” कहा जाता है।
u003cstrongu003eQ:- 3. u003c/strongu003eएलडीसी कैसे बने?
u003cstrongu003eAns:- 3. u003c/strongu003eएलडीसी बनने के लिए उम्मीदवार को एलडीसी से संबंधित परीक्षाओं को पास करना होगा। केंद्र सरकार के स्तर पर यह परीक्षा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा आयोजित कराई जाती है और राज्य सरकार के स्तर पर यह परीक्षा राज्य लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित होती है। इन दोनों में से किसी भी परीक्षा को पास करने पर उम्मीदवार एलडीसी बनने में सक्षम होता है।
u003cstrongu003eQ:- 5.u003c/strongu003e एलडीसी की तैयारी कैसे करें?
u003cstrongu003eAns:- 5.u003c/strongu003e जो उम्मीदवार एलडीसी की तैयारी करना चाहता है, उसे बहुत मेहनत करनी पड़ती है। अधिकतर लोग सही ढंग से तैयारी को करने में सक्षम नहीं होते हैं। इसलिए हमारे द्वारा आप सभी को ऊपर लेख में How to prepare for LDC? के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है।
u003cstrongu003eQ:- 6. u003c/strongu003eएलडीसी बनने हेतु चयन प्रक्रिया क्या होती है?
u003cstrongu003eAnd:- 6. u003c/strongu003eजो उम्मीदवार लोअर डिवीजन क्लर्क बनना चाहते हैं, उन्हें चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है। जिसके अंतर्गत तीन चरण आते हैं, लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और इंटरव्यू। इन तीनों चरणों को पास करने के बाद ही राज्य सरकार या केंद्र सरकार के द्वारा उम्मीदवार को एलडीसी के पद पर चयनित कर लिया जाता है।
निष्कर्ष (Conclusion):- दोस्तों, हमारे द्वारा आप सभी को इस लेख के अंतर्गत एलडीसी से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। बहुत से उम्मीदवार जो एलडीसी के पद पर कार्यरत होना चाहते हैं। उनके लिए यह जानकारी बेहद जरूरी है क्योंकि हमने इस लेख में आपको Who is LDC? How to become LDC? इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है।
हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी को हमारे द्वारा दी गई जानकारी बेहद पसंद आई होगी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो आप कमेंट सेक्शन लिखकर जरूर बताइए साथ ही इस लेख को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर करना ना भूले।