अगर आप अपने android smartphone पर फ्री में live tv देखना चाहते है, वो भी बिना internet connection के तो आप बिलकुल सही जगह आये है। आज मैं आपको mobile tv without internet connection live कैसे देखे इसके बारे में बताउगा।
बहुत सारे लोगो के मन में ये सवाल होगा बिना internet के मोबाइल पर live tv कैसे चल सकता है। मैं आपको बता दू के आज कल की technology इतनी smart हो चुकी है के अब आप ऐसे बहुत सारे काम मोबाइल पर कर सकते है,जिनके बारे में शायद आपने कभी सोचा भी नहीं होगा।
आज कल market में ऐसे बहुत सारे devices आ चुके है जिनकी हेल्प से आप अपने एंड्राइड मोबाइल पर बिना इंटरनेट लाइव टीवी फ्री में देख सकते है। आज मैं आपको उन ही devices के बारे में बताने जा रहा हु।
दोस्तों आपको इंटरनेट पर बहुत सारी videos मिल जाएँगी , जिसमे आपको बिना इंटरनेट मोबाइल टीवी कैसे देखे इसके बारे में बताया जाता है। पर उनमे से बहुत सारी वीडियो fake होती है।
- Jio Tv Without Jio Sim कैसे चलाये किसी भी Android Mobile पर
- Pc में Free Online Live Tv कैसे देखे | Best Method
इसलिए आज मैं आपके लिए working method ले कर आया हु। जिसका इस्तेमाल करके आप अपने android mobile पर without internet mobile live tv enjoy कर सकते है।
बिना Internet Mobile पर Live TV कैसे देखे
Android Mobile पर लाइव टीवी देखने के लिए आपको एक device लेना होगा, जो आपको आसानी से online और offline दोनों जगह से मिल जायेगा। इस Device का नाम TV Tuner Dongle है। आप इसको मार्किट से हज़ार रुपये में खरीद सकते है।
TV Tuner Dongle में एक antena लगा होता है। आपको dongle में micro usb port मिलेगा जिसको आपने मोबाइल में connect करना होगा। इसके बाद आपको mobile में अपने आप live tv mobile ka interface open हो जायेगा।
मोबाइल लाइव टीवी open हो जाने के बाद आपके सामने channel show होने लग जायेंगे। इसके बाद आप उन channels पर click करके mobile पर live tv देख सकते है।
दोस्तों आपको बिना Internet Mobile पर Live TV कैसे देखे पोस्ट अच्छी लगी तो आप इसको अपने friends के साथ share जरूर करे, और अगर without internet mobile live tv देखने में कोई problem आ रही हो तो आप नीचे कमेंट में बता सकते है।