एलएलएम कोर्स कैसे करें? योग्यता, सिलेबस और वेतन

आज के युग मे प्रत्येक युवा कोई ना कोई कोर्स कर रहा है। साथ ही साथ अपने भविष्य को अच्छा बनाने की कोशिश में लगा हुआ है। इन्हीं में से बहुत से ऐसे युवा है, जो कानून की पढ़ाई करके कानून के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाते हैं। परंतु कानून के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के लिए युवाओं को एक अच्छा कोर्स करने की आवश्यकता होती है। आज हमारे द्वारा आप सभी को एलएलएम कोर्स के बारे में बताया जा रहा है। यदि आप लोग हैं पोस्ट करना चाहते हैं तो लेख में LLM course kya hota hai? LLM course  kaise kare? इसके बारे मे बताया जा रहा है।

यदि आप कानून के क्षेत्र में अच्छी पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपके लिए यह लेख बेहद फायदेमंद साबित होगा। दोस्तों, देश में कानून होना बेहद जरूरी है साथ ही साथ आज के युवाओं का इस क्षेत्र में दिलचस्पी होना भी बेहद जरूरी है। बहुत से ऐसे युवा है, जिनकी दिलचस्पी कानून के क्षेत्र में है। यदि आप सभी लोग कानून के क्षेत्र में पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आप सभी को अच्छे कोर्स की जानकारी होना बेहद जरूरी है।

एलएलएम कोर्स करके आप इस क्षेत्र में एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं। इसीलिए आपको एलएलएम कोर्स से संबंधित संपूर्ण जानकारी पता होनी चाहिए। हमारे द्वारा नीचे आपको What is the LLM course ? How to do a LLM? आदि के बारे में बताया जा रहा हैं। अधिक जानकारी के लिए यह लेख अंत तक जरूर पढ़े।

Contents show

एलएलएम कोर्स क्या होता है? (What is the LLM course ?)

बहुत से लोगों को यह नहीं पता होगा कि एलएलएम कौन होता है? इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को यहां सबसे पहले Who is the LLM? के बारे में बताया जा रहा है। एलएलएम एक बहुत पॉपुलर कोर्स है। जिसकी फुल फॉर्म Master of laws होती है। जिसे हिंदी में कानून के क्षेत्र में मास्टर की डिग्री प्राप्त करना कहते हैं। कानून की पढ़ाई में सबसे सर्वश्रेष्ठ डिग्री एलएलएम की डिग्री मानी जाती है।

एलएलएम कोर्स कैसे करें योग्यता, सिलेबस और वेतन

एलएलएम कोर्स के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों को रूल एंड रेगुलेशन से संबंधित शिक्षा दी जाती है। यह एक प्रकार का पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है। एलएलबी कोर्स के बारे में बहुत से लोग जानते होंगे। वह कानून के क्षेत्र में एक बैचलर डिग्री कोर्स होता है। एलएलएम का कोर्स करने के बाद आप तहसील से डिस्ट्रिक्ट लेवल हाई कोर्ट तथा सुप्रीम कोर्ट तक वकील बनके अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं।

सभी लोग बैचलर डिग्री करने के बाद मास्टर डिग्री करते हैं। उसी प्रकार जो लोग कानून के क्षेत्र में अपने भविष्य अच्छा बनाना चाहते हैं। वह एलएलबी कोर्स करने के बाद एलएलएम कोर्स करते हैं। यह एलएलएम कोर्स 2 वर्ष का होता है। यह डिग्री आपको वकील बनने तथा कानून के क्षेत्र का शिक्षक बनने में सहायता प्रदान करती है। एलएलबी कोर्स के अंतर्गत प्रैक्टिकली पढ़ाई पर ज्यादा जोर दिया जाता है।

एलएलएम कोर्स करने की योग्यताएं? (Eligibility for becoming a LLB Course?)

दोस्तों, कोई भी कोर्स करने के लिए प्रत्येक उम्मीदवार के अंतर्गत उस कोर्स को करने की योग्यता होनी आवश्यक है। ताकि वह सुनिश्चित कर सके कि आगे चलकर वह इस क्षेत्र में अपना भविष्य उज्जवल बना सकता है या नहीं।

इसीलिए यदि आप एलएलएम कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको अपने अंदर इस काबिलियत को ढूंढना होगा कि आप कानून के क्षेत्र में कितने अच्छे हैं। यही कारण है कि हमारे द्वारा आप सभी को नीचे Eligibility for becoming a LLB Course? के बारे में बताया गया है। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है-

  • सर्वप्रथम आपको 12वीं कक्षा अच्छे नंबरों के साथ पास करनी होगी। बारहवीं कक्षा को आप किसी भी विषय के साथ पास कर सकते हैं।
  • इसके तत्पश्चात आपको स्नातक करनी होगी। फिर आपको कानून के क्षेत्र में बैचलर डिग्री अर्थात एलएलबी का कोर्स करना होगा। यह कोर्स 3 वर्ष का होता है।
  • यदि आप स्नातक की डिग्री नहीं प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप डायरेक्ट 5 वर्ष का एलएलबी कोर्स कर सकते हैं।
  • एलएलबी कोर्स के अंतर्गत आपको कम से कम 60% अंक लाना अनिवार्य है।
  • इसके बाद आपको एलएलएम कॉलेज में एडमिशन लेने हेतु एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करनी होगी।
  • इस प्रकार आप ऊपर दी गई सभी पात्रताओं को यदि पूरा करेंगे, तो आप एलएलएम कोर्स करने के योग्य हो सकते हैं।

एलएलएम कोर्स कैसे करें? (How to do a LLM course?)

दोस्तों, एलएलएम कोर्स को कानून के क्षेत्र में एक सर्वश्रेष्ठ व विशिष्ट कोर्स माना जाता है। यदि आप कानून के क्षेत्र में मास्टर डिग्री हासिल करना चाहते हैं, तो आपको एलएलएम कोर्स करना होगा। परंतु बहुत से लोगों के मन में यह सवाल अवश्य आया होगा, कि एलएलएम कोर्स को कैसे किया जाए?

हमारे द्वारा आप सभी को इसकी जानकारी विस्तार पूर्वक नीचे दी गई है। यदि आप यह संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप अपनाते हैं, तो आप बहुत ही आसानी से इस कोस की डिग्री को प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही साथ एक अच्छे भविष्य की कामना कर सकेंगे। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है-

#1. 12वीं कक्षा पास करें (pass the 12th class?)

आप सभी को सबसे पहले 12वीं कक्षा बहुत अच्छे नंबरों के साथ पास करनी होगी। तभी आप अपने आगे के भविष्य की कामना कर सकेंगे। यदि आप पढ़ाई में बेहद अच्छे हैं, तो आपको 12वीं कक्षा में अधिक पढ़ने की जरूरत नहीं होगी और आप अच्छे नंबर से पास हो जायेंगे।

परंतु यदि आप पढ़ाई में अच्छे नहीं है, तो आप 12वीं कक्षा में मेहनत करें तथा उससे अच्छे नंबरों के साथ उत्तरीण करें। कानून के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए आप किसी भी विषय से 12वीं कक्षा पास कर सकते हैं। इसके लिए कोई भी विशेष विषय की अनिवार्यता नहीं है।

#2. एलएलबी पास करें? (Pass the LLB?)

बारहवीं कक्षा अच्छे से उत्तरीण करने के बाद आपको स्नातक में एडमिशन लेना होगा। स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद आपको एलएलबी कोर्स करना होगा। यह एलएलबी कोर्स 3 वर्ष का होता है। एलएलबी कोर्स को अच्छे नंबरों के साथ पास करना बेहद जरूरी है। तभी आप कानून के क्षेत्र में एलएलएम कोर्स करने में सक्षम हो सकेंगे।

यदि आप स्नातक नहीं करना चाहते हैं और डायरेक्ट एलएलबी का कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको डायरेक्ट 5 साल का कोर्स करना होता है। यदि आप एलएलबी कोर्स को अच्छे नंबरों के साथ पास करते हैं, तो आपको एलएलएम कोर्स को करने में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि आप पहले से ही बहुत कुछ कानून के क्षेत्र में जानकारी प्राप्त कर लेंगे।

#3. एलएलएम एग्जाम के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करें? (Pass the entrance exam for LLM Course?)

एलएलबी कोर्स करने के बाद आपको एलएलएम कोर्स करने की आवश्यकता होती है। परंतु एलएलएम कोर्स करने हेतु आपको एक एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है। जिसके बाद आप एक अच्छे कॉलेज में इस कोर्स के अंतर्गत एडमिशन लेकर अपनी पढ़ाई कर सकते हैं। यह कोर्स 2 वर्ष का होता है।

उम्मीदवार के द्वारा एलएलबी कोर्स करने हेतु एंट्रेंस एग्जाम दिया जाता है, तो उन्हें इस एग्जाम को पास करना होता है। उम्मीदवार के एंट्रेंस एग्जाम के अंतर्गत जितने नंबर होते हैं। उसी के आधार पर उन्हें यूनिवर्सिटी आवंटित की जाती है। इसीलिए एलएलएम कोर्स करने हेतु आपको इंटरेस्ट एग्जाम से होकर गुजरना पड़ता है।

#4. एलएलएम की पढ़ाई पूरी करें? (Complete the study of LLM?)

दोस्तों, जैसे ही आपको कोई यूनिवर्सिटी आवंटित की जाती है। आप सभी को उस यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना होता है। यह तो आप सब जानते हैं कि यह दो वर्ष का पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है। जिसमें आपको चार सेमेस्टर के अंतर्गत पढ़ाई करनी होती है। उसके बाद ही आपको एलएलबी कोर्स की डिग्री प्राप्त हो जाती है, जो कि कानून के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ है।

परंतु एलएलएम की डिग्री प्राप्त करने के लिए आपको पूरी लगन और पूरी मेहनत से पढ़ाई करनी होगी। एडमिशन लेने के बाद जब तक आप इसके सभी सेमेस्टर की पढ़ाई को ध्यान पूर्वक नहीं पढ़ेंगे। तो आप कानून से संबंधित छोटी-छोटी बातों को नहीं जान सकेंगे। इसलिए आपको एलएलएम की पूरी पढ़ाई करनी होगी। ताकि आप आगे चलकर एक अच्छे वकील बन सके।

एलएलएम कोर्स करने के सबसे अच्छे कॉलेज? (Best college for LLM Course?)

यदि आप एलएलएम कोर्स करते हैं, तो आपको एक अच्छे कॉलेज से यह कोर्स करना चाहिए। ताकि आप अपने भविष्य को अच्छा बना सके। एक अच्छे कॉलेज से कोई भी कोर्स करने पर आपको इसके फायदे आगे देखने को अवश्य मिलते हैं। इसीलिए एलएलएम कोर्स करने से पहले आपको एलएलएम कोर्स करने के लिए सबसे अच्छे कॉलेज की जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को नीचे Best college for LLM courses? के बारे में बताया गया है। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है-

  • नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बैंगलोर (National law school of india university, Bangluru)
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली (National law university, new delhi)
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ (Chandigarh university, Chandigarh)
  • नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ़ लॉ, हैदराबाद (Nalsar university of law, haderabad)
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, खरगपुर (Indian institute of technology, khadagpur)
  • द वेस्ट बेंगल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ जुडिशल साइंसेज, कोलकाता (the west bangal national university of judicial sciences, kolkata)
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर (National law university, jodhpur)
  •  नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी, भोपाल (National law institute university, bhopal)
  • राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी आफ लॉ, पटियाला (Rajiv gandhi national university of law, patiyala)
  • सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, पुणे (Symbiosis law school, pune)

एलएलएम कोर्स की फीस? (Fees of LLM course?)

जो भी छात्र एलएलएम कोर्स करके कानून के क्षेत्र में मास्टर डिग्री हासिल करना चाहते हैं। उनके मन में सबसे पहले यह सवाल आया होगा कि एलएलएम कोर्स की फीस कितनी होती है। तो हम आपको बता दें, की इस कोर्स की फीस संस्थान के ऊपर निर्भर करती है।

प्रत्येक संस्थान के द्वारा अलग-अलग निर्धारित की जाती है। यदि आप एलएलएम कोर्स को किसी सरकारी संस्थान से करते हैं, तो सरकारी संस्थान में आपसे बहुत कम फीस ली जाती है। जबकि निजी संस्थानों में सरकारी संस्थानों की तुलना में अधिक फीस देनी होती है। फिर भी एक अनुमानित तौर पर इसकी फीस ₹2 लाख रुपए प्रतिवर्ष हो सकती है।

एलएलएम कोर्स के सब्जेक्ट? (Subjects of LLM Course?)

हमने आपको ऊपर ही बताया गया है कि एलएलएम एक 2 वर्ष का पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है। इसकी परीक्षाएं आपको प्रत्येक 6 महीने के अंतर्गत देनी पड़ती है अर्थात इसमें आपको सेमेस्टर वाइज पढ़ाई करनी होती है।

इन 4 सेमेस्टर के अंतर्गत आपको अलग-अलग विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है। हालांकि कुछ कॉलेजों में कुछ मामूली बदलाव के माध्यम से पढ़ाई में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है। परंतु अधिकतर कॉलेजों में पाठ्यक्रम का मूल्य एक ही रहता है। हमारे द्वारा नीचे आप सभी को Subjects of LLM Courses? के बारे में बताया गया है। यह जानकारी निम्न प्रकार है-

LLM subject (semester – 1):-

 सेमेस्टर 1 के अंतर्गत आप सभी को नीचे दिए गए विषयों के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है।

  1. कांस्टीट्यूशनल लॉ – I (Constitutional law-I)
  2. लीगल थ्योरी – I (Legal theory-I)
  3. रिसर्च मेथाडोलॉजी (Research methodology)

LLM subjects (semester – 2):-

सेमेस्टर 2 के अंतर्गत आप सभी के द्वारा जिन विषयों के बारे में पढ़ा जाता है। हमारे द्वारा आप सभी को इसके बारे में नीचे बताया गया है-

  • कांस्टीट्यूशनल लॉ – II (Constitutional law-II)
  • लीगल थ्योरी – II (Legal theory – II)
  • लॉ एंड सोशल चेंज (Law and social change)

LLM subjects (semester – 3):-

एलएलएम कोर्स के 3 सेमेस्टर में नीचे दिए गए विषयों की जानकारी आपको दी जाती है-

  • लॉ रिलेटिंग टू इंडस्ट्रियल रिलेशन (Law relating to industrial relation)
  • लॉ रिलेटिंग टू लेबर वेलफेयर (Law relating to labour welfare)

LLM subjects (semester – 4):- 

आखरी सेमेस्टर के अंतर्गत आपको कुछ ऐसे विषयों की जानकारी के बारे में बताया जाता है। जो आगे चलकर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होने वाला है। यह जानकारी निम्न प्रकार है-

  • लॉ रिलेटिंग टू इंडस्ट्रियल इंज्रीज एंड सोशल सिक्योरिटीज (Law relating to industrial injuries and social securities)
  • लॉ रिलेटिंग टू सर्विस रेगुलेशन (Law relating to service regulation)

एलएलएम कोर्स के ब्रांच? (Branch of LLM course?)

दोस्तों, एलएलएम कोर्स के अंतर्गत आपको विभिन्न प्रकार की ब्रांच देखने को मिलती हैं। यदि आपको एलएलएम कोर्स करना है, तो आपको अपनी रुचि के अनुसार ही अपने लिए ब्रांच का चुनाव करना होगा। तभी आप आगे चलकर अपने करियर को एक अच्छा रूप दे सकेंगे। बहुत से ऐसे लोग होते हैं। जिन्हें एलएलएम कोर्स को उसकी ब्रांच के बारे में कोई भी जानकारी नहीं होती है। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को नीचे Branch of LLM course? के बारे बताया गया है। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है-

  • फैमिली लॉ (Family law)
  • कांस्टीट्यूशनल लॉ (Constitutional law)
  • इंटरनेशनल ट्रेड लॉ (international trade law)
  • इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ (intelactual property law)
  • टैक्सेशन लॉ (Taxation law)

एलएलएम कोर्स करने के बाद जॉब? (Job after doing LLM course?)

बहुत से लोगों को ऐसा लगता होगा की एलएलएम कोर्स करने के बाद यह किस प्रकार की जॉब कर सकते हैं, तो हम आपको बता दें, कि एएनएम कोर्स करने के बाद उम्मीदवार प्राइवेट या सरकारी दोनों जगह पर नौकरी कर सकता है। साथ ही साथ केंद्र और राज्य सरकार की नौकरियां भी वकीलों के लिए खुली होती है। उम्मीदवार विभिन्न प्रकार के कानूनी पदों जैसे:-अटॉर्नी जर्नल, सॉलिसिटर जनरल और लोक अभियोजक आदि पर कार्यरत हो सकते हैं तथा एक अच्छे वकील बन कर अपना भविष्य ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं।

उम्मीदवार एलएलबी कोर्स करने के बाद एलएलएम कोर्स को करते हैं। ताकि वह अपनी पोस्ट से एक अच्छी पोस्ट पर कार्यरत हो सके। इसीलिए हमारे द्वारा नीचे आप सभी Job after doing LLM Course? के बारे नहीं बता दिया गया है। हमारे द्वारा नीचे बताई गई बेहतरीन पोस्ट पर एलएलएम कोर्स करने वाला अभ्यार्थी आसानी से जॉब प्राप्त कर सकता है। जिसके अंतर्गत उन्हें वेतन की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती है। इसीलिए हमारे द्वारा दी गई यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है-

  • नोटरी (Notry)
  • ओथ कमिश्नर (Oath commisioner)
  • पब्लिक प्रॉसिक्यूटर (Public prosecutor)
  • सॉलीसीटर्स (Solicitors)
  • ट्रस्टीस (Trusties)
  • अटॉर्नी जनरल (Attorney general)
  • टीचर्स (Teachers)
  • लॉ रिपोर्टर्स (Law reporters)
  • डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन्स जज (District and sessions judge)
  • लो रिपोर्टर्स (law reporters)
  • मजिस्ट्रेट (Magistrate)
  • मुंसिफस (munsifus)

एलएलएम कोर्स करने के फायदे? (Benefits of LLM Course?)

दोस्तों, एलएलएम कोर्स करने के बाद उम्मीदवार को किस प्रकार के फायदे देखने को मिलते हैं। इसके बारे में आप सभी को जानकारी होनी चाहिए। तभी आप जान पाएंगे, कि एलएलएम कोर्स करने के क्या क्या लाभ है? क्योंकि जब तक आपको इसके बारे में नहीं पता होगा। तब तक आप यह सुनिश्चित नहीं कर सकते है, कि आपको एलएलएम कोर्स करना है या फिर नहीं। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को नीचे Benefits of LLM Course? के बारे में बताया जा रहा है। यदि आप सभी लोग यह जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा नीचे दिए गए पॉइंट को ध्यानपूर्वक पढ़ें-

  • एलएलएम कोर्स करने के बाद आप कानून की अच्छी जानकारी रखते हैं। साथ ही साथ लॉ में एक्सपर्ट हो जाते हैं।
  • एलएलएम एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है। इसलिए यदि आप एलएलएम कोर्स कर लेते हैं, तो आप एक पोस्ट ग्रैजुएट व्यक्ति कहलाते हैं।
  • कानून के क्षेत्र में यदि कोई मास्टर बनता है, तो वह कैंडिडेट को कानून के क्षेत्र में एक विशेष अनुसंधान के माध्यम से ज्ञान लेने में सक्षम बनाते हैं।
  • यह एक वकालत की पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री है। जिसे करने के बाद आप वकालत के क्षेत्र में अच्छी खासी जानकारी हासिल कर लेंगे।
  • एलएलएम कोर्स करने के तत्पश्चात आप किसी भी व्यक्ति का केस लड़ने में सक्षम होते है।
  • इस क्षेत्र में एलएलएम कोर्स करने के तत्पश्चात आप एक अच्छी नौकरी प्राप्त करने में सक्षम हो सकते हैं।
  • इस क्षेत्र में आपको किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। साथ ही साथ आपको पैसे की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • इस कोर्स को करने के तत्पश्चात आपको सभी लोगों के द्वारा सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है।
  • इस कोर्स को करने के तत्पश्चात आप कानून के क्षेत्र में एक विशेष कानूनी सलाहकार के तौर पर देखे जाते हैं।
  • हमारे द्वारा ऊपर आपको एलएलएम कोर्स करने के बाद मिलने वाले फायदे की जानकारी दे दी गई है। यदि आप यह सभी फायदे प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको एलएलएम कोर्स करना होगा।

एलएलएम कोर्स करने के तत्पश्चात सैलरी? (Salary after doing LLM course?)

एलएलएम कोर्स करने के तत्पश्चात व्यक्ति को एक अच्छी सैलरी देखने को मिलती है। परंतु फिर भी आप सभी के मन में यह सवाल आता होगा, कि आपको कितनी सैलरी प्राप्त हो सकती है? तो हम आपको बता दें, आप जिस पोस्ट पर भी कार्य करते हैं। उसको उसके अनुसार सैलरी प्रदान कर दी जाती है। यदि आप प्राइवेट स्थान पर एलएलएम कोर्स करते हैं।

तो आपको शुरुआत में थोड़ी कम सैलरी प्राप्त हो सकती है। परंतु यदि आप सरकारी संस्थान में एलएलएम के तौर पर या फिर किसी भी पद पर कार्यरत होते हैं। तो आपको बहुत अच्छे सैलरी देखने को मिलती है। साथ ही साथ आपको अन्य सुविधाएं भी प्राप्त होती है। आप इस क्षेत्र में अनुभव प्राप्त करके लाखों में सैलरी प्राप्त कर सकते हैं।

एलएलएम कोर्स क्या होता है? कैसे करें? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs)

Q:-1. एलएलएम कोर्स क्या होता है?

Ans:-1. एलएलएल कोर्स एक कानूनी कोर्स है। यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है। इस कोर्स को करने के तत्पश्चात आप कानूनी क्षेत्र में मास्टर डिग्री प्राप्त कर लेंगे। कानून के क्षेत्र में एलएलएम कोर्स एक सर्वश्रेष्ठ व विशिष्ट कोर्स है।

Q:-2. एलएलएल कोर्स कैसे करें?

Ans:-2. एलएलएम कोर्स करने के लिए आपको 12वीं कक्षा पास करनी होगी। साथ ही साथ स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के तत्पश्चात एलएलबी कोर्स करना होगा। उसके बाद ही आप एलएलएम कोर्स को करने हेतु एंट्रेंस एग्जाम को दे सकते हैं। जिसे पास करके आप एलएलएम की पढ़ाई कर सकते हैं।

Q:-3. एलएलएम कोर्स की फीस कितनी होती है?

Ans:-3. एलएलएम कोर्स की फीस संस्थानों पर निर्भर करती है। यदि आप सरकारी संस्थान से यह कोर्स करते है, तो आपको कम फीस देनी होती है। यदि आप यह कोर्स निजी संस्थान से करते है, तो आपको अधिक फीस देनी होती है। इस कोर्स में औसतन ₹2 लाख रुपए तक का प्रतिवर्ष खर्चा हो सकता है।

Q:-4. एलएलएम कोर्स कितने साल का होता है?

Ans:-4. एलएलएल कोर्स 2 वर्ष का एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है। जिसके अंतर्गत आपको चार सेमेस्टर देखने को मिलते हैं। इन 4 सेमेस्टर के अंतर्गत एलएलएम कोर्स का संपूर्ण पाठ्यक्रम कैंडिडेट को पढ़ा दिया जाता है।

Q:-5. एलएलएम कोर्स की सैलरी कितनी होती है?

Ans:-5. एलएलएम कोर्स करने के बाद उम्मीदवार को अपने पोस्ट के आधार पर सैलरी प्राप्त हो जाती है। आप यह कोर्स करके सरकारी व निजी दोनों जगहों पर कार्य कर सकते हैं। यदि आप अपनी पोस्ट पर अनुभव प्राप्त कर लेते हैं, तो आपकी सैलरी लाखों में पहुंच सकती है।

Q:-6. एलएलएम कोर्स करने के बाद क्या फायदे होते हैं?

Ans एलएलएम कोर्स करने के बाद आपको विभिन्न प्रकार के फायदे देखने को मिलते हैं। यदि आप इसकी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा ऊपर Benefits of LLM Courses? के बारे में बताया गया है।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज हमारे द्वारा आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत LLM course kya hota hai? LLM course kaise kare? आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैं। जो व्यक्ति इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के इच्छुक हैं।

उन सभी को हमारा यह लेख बेहद पसंद आया होगा। साथ ही साथ उन सभी के लिए हमारा यह लेख बेहद फायदेमंद साबित भी होगा। हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारे द्वारा दिया गया यह लेख बेहद अच्छा लगा होगा। यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बता सकते हैं। साथ ही इस लेख को अपने सभी जरूरतमंद दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ शेयर अवश्य करें।

रिया आर्या

मैं शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली हूँ। शुरू से ही मुझे डायरी लिखने में रुचि रही है। इसी रुचि को अपना प्रोफेशन बनाते हुए मैं पिछले 3 साल से ब्लॉग के ज़रिए लोगों को करियर संबधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment