Loco App क्या है? | Loco App से पैसे कैसे कमाए? | Loco App se paise Kaise kamaye

|| Loco App क्या है? | Loco App से पैसे कैसे कमाए? | How to earn money from the LOCO app | लोको ऐप को कैसे डाउनलोड करे? | Loco App Download Kaise Kare | Loco ऐप से पैसे कैसे निकाले? How to withdrawal money from Loco app? | Loco App se paise Kaise kamaye ||

दोस्तों आप भी आज के समय में घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो लेकिन अपनी परिस्थितियों को देखते हुए आप भी हमारी तरह बाहर नहीं जा सकते हैं इसीलिए आपके लिए हम Loco app को लेकर आए हैं जिसके माध्यम से आप घर बैठे ही ऑनलाइन मनी अर्न (Money Earn) कर सकते हैं इसमें बस आपको थोड़ी सी मेहनत करके बहुत ज्यादा पैसे कमाने का अनुभव प्राप्त हो सकता हैl एक ऑनलाइन मनोरंजक गेम है जिसके माध्यम से आप मोबाइल पर गेम खेल सकते हैं और खेल खेल में पैसे भी कमा सकते हैंl

आप लोग भी Loco ऐप की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े क्योंकि इसमें हम आपको लोगों को ऐप के बारे में समस्त जानकारी जैसे लोको एप को कैसे डाउनलोड करें? (Loco App Download Kaise Kare) Loco app पर कैसे अकाउंट बनाएं और किस प्रकार से लोगों ऐप के माध्यम से खेलो और जीतो से पैसे कमा सकते हैंl

Loco App (Game) क्या है? What is Loco app ?

जैसा कि आप लोगों ने सुना होगा कि आज के समय में लोगों को गेमिंग का बड़ा शौक है उसी प्रकार से लोगों के लिए कुछ पॉपुलर लोगों को गेम खेलते हुए देखने का भी अपना अलग मजा होता है इसी अंदाज को और मजेदार बनाने के लिए इस पॉपुलर गेमिंग एप प्लेटफार्म loco app को बनाया गया हैl

Loco App se paise Kaise kamaye

यह एक गेमिंग स्ट्रीम प्लेटफॉर्म है जिस पर आप लाइव स्ट्रीमिंग करके अपनी खुद की गेमिंग कम्युनिटी बना सकते हैं और साथ ही साथ खेल कर पैसे भी कमा सकते हैंl लोको एप के माध्यम से आप किसी भी प्रकार के बड़े गेम को लाइव ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकते हैं तथा अब किसी भी बड़े गेम स्ट्रीमर का गेम देखने के लिए उसे जॉइन भी कर सकते हैंl sc0utOP , JONATHAN_GAMING, Kaztro Gaming  जैसे बड़े ऑनलाइन स्ट्रीमर लोको आपका ही use free live streaming करने के लिए कर रहे हैं आप सब भी इसी एप पर इनकी live gaming videos को आराम से देख सकते हैं और enjoy कर सकते हैंl

लोको ऐप को कैसे डाउनलोड करे? | Loco App Download Kaise Kare

यदि आप भी लोको एप कुछ लाइन करके पैसे कमाना चाहते हैं और अपना मनोरंजन करना चाहते हैं तो लोग आपको बहुत ही आसान तरीके से डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया में निम्न steps मे बताई हैl

  • यदि आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाना होगाl आप चाहे तो यहाँ पर क्लिक करके डायरेक्ट इस एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है.
Loco App क्या है? | Loco App से पैसे कैसे कमाए? | Loco App se paise Kaise kamaye
  • अब आपको गूगल प्ले स्टोर मे आपको Apps and Games में जाकर आपको loco ऐप को सर्च करना होगाl
  • अब आपके सामने लोको एप आ जाएगा जिसके बाद आपको इस पर क्लिक करके डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा download होकर यह ऐप अपने आप ही install हो जाएगाl
  • इसके बाद वह आपको लोको एप पर अकाउंट बनाना होगाl

आइए जानें लोको एप पर अकाउंट कैसे बनाते हैं? | How to create an account on the Loco app?

यदि आपने अपने अपने फोन में लोको एप को डाउनलोड कर लिया है और आप इससे पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Loco app पर सर्वप्रथम अपना अकाउंट बनाना होगाl जिसके बारे में समस्त जानकारी हमने आपको निम्नलिखित स्टेप्स में दी हैl

  • सबसे पहले loco ऐप के icon पर क्लिक करके आपको लोको एप को ओपन करना होगाl
  • ओपन करने के बाद आपको आपकी स्क्रीन पर दो ऑप्शन Login and Sign Up दिखाई देंगेl
  • अब आपको अपना नया अकाउंट बनाना है तो आपको साइन अप के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने तीन प्रकार से अकाउंट बनाने के लिए आ जाएंगेl
  • जिसमें आप गूगल अकाउंट के माध्यम से दूसरा फेसबुक अकाउंट के माध्यम से और तीसरा अपने फोन नंबर के माध्यम से अकाउंट बना सकते हैंl
  • यदि आप गूगल अकाउंट या फेसबुक के माध्यम से अपना अकाउंट बनाते हैं तो आपको अपना गूगल ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज या फेसबुक का मोबाइल नंबर और पासवर्ड को दर्ज  करके कंफर्म के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगाl
  • लेकिन यदि आप अपना अकाउंट फोन नंबर के माध्यम से बनाना चाहते हैं तो आपको अपना फोन नंबर दर्ज करना होगाl
  • जिसके बाद आपको अपना username बनाना होगा जो कि पहले से बनाना हो इस प्रकार से आपको choose करना होगा after that आप continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगेl
  • अब आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ बटन के माध्यम से सिलेक्ट करना होगाl
  • अब आपके सामने एक लिस्ट खुलकर आएगी जिसमें आप कुछ गेम्स और इंडियन गेम्स को सिलेक्ट कर सकते हैं जिन्हें आप देखना पसंद करेंगेl
  • इस प्रकार से आपका लोको एप पर अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगाl

लोको ऐप से पैसे कैसे कमाए? How to earn money from logo app?

यदि आपने लोगों है पर अपना अकाउंट बना लिया है और अब आप लोको एप से पैसे कमाने के लिए तैयार है तो हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से लोगों ऐप से पैसे कमा सकते हैं और घर बैठे online money कर सकते हैंl

Live streaming करके पैसे बनाये?

आज के समय में बहुत से ऐसे गेम चल रही है जिनकी लाइव स्ट्रीमिंग लोग खूब जमकर पसंद करते हैं उन्हें खेलने से ज्यादा है देखना पसंद होता है इन्हीं प्रकार के गेम्स में free fire, BGMI, PUBG जैसे आदि गेम्स की लाइव स्ट्रीमिंग करके आप इस ऐप में गोल्ड कोइंस कमा सकते हैं और उन्हें आसानी से आप ऐसे में convert कर सकते हैंl

यदि आप लोगों ऐप के माध्यम से लाइव स्ट्रीमिंग करना चाहते हैं तो आपको अपनी प्रोफाइल के सेक्शन में जाकर लेफ्ट कॉर्नर पर क्लिक करना होगा l जिसके बाद आपको स्ट्रीम नाउ का ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर क्लिक करके आप अपनी इच्छा अनुसार गेम की लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं लोग आपकी स्ट्रीमिंग को जितना ज्यादा पसंद करेंगे आप उतनी ही ज्यादा कॉइंस कमा पाएंगे और उन्हें कन्वर्ट कर पाएंगे इस प्रकार से आप live Streaming से अच्छे पैसे बना सकते हैंl

Live streaming watch करके पैसे कमाये

यदि आप लाइव स्ट्रीमिंग नहीं करना चाहते हैं या आपको करना पसंद नहीं है तो आप दूसरों लोगों के द्वारा की जा रही लाइव स्ट्रीमिंग को आसानी से देख कर भी पैसे कमा सकते हैं उसका पूर्ण लुत्फ उठा सकते हैंl

आज के समय में बहुत सी ऐसे gamer है जो अपनी गेम्स की live streaming करते हैं यदि आप उन्हें देखते हैं तो आप रोज के 400 से 600 गोल्ड कोइंस कमा सकते हैं यदि आप और भी ज्यादा gold coins कमाना चाहते है l तो आपको ज्यादा से ज्यादा Watch time करना होगाl और ऐसे फॉलोअर्स की वीडियोस को आपको ज्यादा देखना होगा जिनके 10000 या इससे कम Follower हैl

Refer and Earn करके पैसे कमाये

यदि आपको लाइव स्ट्रीमिंग या वाचिंग करना पसंद नहीं है तो आप रेफर एंड अर्न करके भी अच्छा मनी अर्न कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने रेफरल लिंक को सोशल मीडिया पर, व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों को अपने रिश्तेदारों को और मैसेजिंग के माध्यम से भी लोगों को रेफर कर सकते हैंl

यदि यह लोग आपके रेफरल लिंग से लोगों ऐप को डाउनलोड करते हैं और अपना अकाउंट बनाते हैं तो तुरंत ही आपको 30 गोल्ड कॉइन प्राप्त होंगे जिन्हें आप ऐसे में कन्वर्ट कर सकते हैंl इस प्रकार से आप अधिक से अधिक लोगों को रेफर करके बिना किसी अधिक मेहनत के आप आराम से घर बैठे ही मनी अर्न कर सकते हैंl

Loco ऐप से पैसे कैसे निकाले? How to withdrawal money from Loco app?

यदि आपने किसी भी तरह से लोको एप से पॉइंट कलेक्ट कर लिए हैं और आप उन्हें paise में भी convert कर चुके हैंl और अब आप इन्हें withdrawal करना चाहते हैं तो आप आसानी से withdrawal कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने Google pay पर या Paytm No  को enter करके confirm करना होगा जिसके बाद आप एक बटन पर click करके आसानी से अपना earn money with in a sec में Withdrawal कर सकते हैंl

लोको ऐप से related FAQs

Loco app क्या है?

Loco app लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है जिस पर आप किसी भी गेम की लाइव स्ट्रीमिंग करके या लाइव स्ट्रीमिंग वॉच करके या लोको एप को रेफर एंड अर्न करके अच्छा पैसा कमा सकते हैंl

लोको एप पर पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका क्या है?

यदि आप लोगों को एपपर किसी भी प्रकार से पैसे नहीं कमा पा रहे हैं तो आसानी से आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों सोशल मीडिया अकाउंट आदि पर लोको एप के रेफरड लिंक को शेयर कर दें जिसके बाद आप आसानी से पैसे कमा पाएंगेl

क्या सही में हम loco app से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं?

जी हां आपने बिल्कुल सही सुना है आप घर बैठे लोगों एप का प्रयोग करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप यदि किसी गेम को खेलते हैं तो उसे लोको एप के माध्यम से लाइव स्ट्रीमिंग करा सकते हैं और अच्छा पैसा बना सकते हैंlQ Loco App sign up bonus के तौर पर कितना रुपए मिलता है? यदि आप लोको एप्स को पहली बार डाउनलोड करते हैं तो आपको साइन अप करके अपना नया अकाउंट बनाना होता है जिसके बाद आपको तुरंत ही अपने लोगों अकाउंट में ₹20 साइनअप बोनस के रूप में कंपनी की ओर से प्राप्त होते हैंl

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज हम अपने article के माध्यम से आपको Loco App से कैसे पैसे कमाए? के बारे में संपूर्ण जानकारी शेयर कर रहे हैं l हमने आप को बताया कि  Loco app क्या होता है (What is loco app) ,आप इस पर अकाउंट कैसे बनाते हैं और आप किस प्रकार से इस पर पैसे कमा सकते हैंl हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई संपूर्ण एवं  व्यवस्थित जानकारी आपको पसंद आयी होगीl अपना फीडबैक कमेंट बॉक्स में लिखकर शेयर करें और हमारे इस आर्टिकल को जरुरतमंद लोगों के साथ शेयर करें l धन्यवाद!

Mukesh Chandra

मुकेश चंद्रा ने बीटेक आईटी से 2020 में इंजीनियरिंग की है। वह पिछले 5 साल से सामाजिक.इन पर मुख्य एडिटर के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें लेखन के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार वह सामाजिक.इन पर प्रकाशित किये जानें वाले सभी लेखों का निरिक्षण और विषयों का विश्लेषण करने का कार्य करते है।

Leave a Comment