logo kaise banaye? यदि आप आपने Brand के लिए या किसी और के लिए Logo बनाने की सोच रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है, इस लेख मैं मैंने Logo क्या होता है, Logo केसा होना चाहिए, Logo बनाते समय किन किन बातो को ध्यान रखना चाहिए साथ ही Logo कितने प्रकार के होते है और फ्री में logo kaise banaye आदि सभी प्रकार की जानकारी देने का प्रयास किया है|
Logo क्या है – Logo kaise banaye
Logo किसी कंपनी या ब्रांड का एक प्रकार का चेहरा होता हैं, जो किसी चिन्ह या प्रतिक से दर्शाया जाता है, Logo को इस प्रकार से बनाया जाता है की जब भी कोई Logo को देखे तो उसे उस कम्पनी की केटेगरी, नाम आदि के बारे मैं पता चल जाये तथा उसे उस कम्पनी जुडी जानकारी मिल जाये|
logo किसी भी कंपनी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है ओर ऐसा माना जाता है की “बिना logo की कंपनी यानि की बिना चेहरे का इंसान”
दुनिया मैं एक ही नाम की बहुत सी कम्पनी या ब्रांड हो सकते है लेकिन उस सभी से अलग दिखने मैं Logo ही कम्पनी की सहायता करता है, Logo के जरिये ही कम्पनी हज़ारो की भीड़ से अलग दिखती हैं, यदि आप भी Logo बनाने का सोच रहे है तो हमने आगे Logo बनाने सभी प्रकार की जानकारी दी है|
Logo केसा होना चाहिए
- जिस प्रकार हम जानते है की जो चीज़ हमें अच्छी दिखती है या अलग दिखती है हम उसकी और अधिक आकर्षित होते है, इसलिए Logo अन्य सभी कम्पनी के Logo से अलग होना चाहिए तथा Original और नये Modern समय के अनुसार होना चाहिए|
- कंपनी के Logo की डिज़ाइन इस प्रकार से होनी चाहिए की किसी भी व्यक्ति द्वारा उसे देखने पर समझा जा सके की यह कम्पनी किस केटेगरी है, क्या काम करती है और इसका नाम क्या है|
- Logo मैं Brightness, Contrast, shadow आदि के साथ एक बेहतरीन colour combination भी होना चाहिए जिससे वह अधिक Customer या Visitor को अपनी और आकर्षित कर सके और कम्पनी को मशहूर कर सके|
- Logo मैं यदि किसी भी Icon, Symbol, Shapes आदि का इस्तेमाल करते है तो वह इस प्रकार से होना चाहिए की वह कम्पनी का नाम, काम, Category आदि दर्शा सके|
- Logo मैं प्रत्येक Font, Text, Elements आदि एक निश्चित डिज़ाइन और साइज मैं होना चाहिए|
लोगो के प्रकार – Types of Logo
Emblem- पुराने समय मैं अधिकतर Emblem Logo ही बनाये जाते थे जिनमे Text को किसी आइकॉन या सिंबल के अंदर लिखा जाता था|
यह Logo किसी बड़े नाम की कम्पनी के लिए सही नहीं होते है क्योकि इनका डिज़ाइन ज्यादा बड़ा होता है जिससे यह सभी जगह सही प्रकार से फिट नहीं होता है, यह अधिकतर वहीं कम्पनीया उपयोग करती है जिन्हे Logo मैं प्राचीनता को दिखाना होता है जैसे- Harley Davidson, Starbucks.
Logotype या Wordmark- इस प्रकार के Logo मैं नाम ही Logo होता है केवल उसे एक बेहतर तरीके से लिखा जाता है, यह नयी कम्पनियो के लिए अधिक उपयोगी होता है, इस प्रकार के Logo का उपयोग छोटे नाम वाली कम्पनियो के लिए किया जाता है, अधिकतर कम्पनियो का शुरुआत मैं Logo यही होता है ताकि उनकी पहचान बन सके जैसे- Visa, Google, Facebook.|
Brandmark या Pictorial Mark- शुरुआती समय मैं कम्पनी का नाम मशहूर करने के लिए Logo मैं नाम डाला जाता है लेकिन यदि कम्पनी मशहूर हो जाती है तो उसका नाम हटा दिया जाता है और उसे उसके किसी सिंबल या डिज़ाइन आदि से दर्शाया जाता है इस प्रकार के Logo Brandmark कहलाते है जैसे-Nike, Apple.|
Mascot Logo- यह Logo अधिकतर उन कम्पनियो के लिए उपयोग किये जाते है जिन कम्पनियो की Target audience बच्चे, परिवार आदि होते है, इन्हे Happy या Fun Logo भी माने जाते है, इनका उपयोग किसी serious कम्पनी के Logo के लिए नहीं किया जाता है जैसे- KFC, Mr. Peanut.
Combination Mark- इस प्रकार के Logo आजकल Trending मैं है, इन Logo मैं आपको Graphic और text दोनों का combination मिलता है, यह Logo प्रैक्टिकल होता है क्योकि इसमें Icon या Symbol के साथ नाम भी आता है और इनका उपयोग भी पुराने समय से चलता आरहा है जैसे- Dove, Burger King.
Logo कैसे बनाये – Logo kaise banaye
Logo को खुदसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्रांड से जुडी सभी जानकारी जैसे नाम, काम और उसके भविष्य मैं स्तिथि आदि को ध्यान मैं रखना है, पहले आपको उसे पैपर पर बनाने का प्रयास करना चाहिए यदि आपको graphic डिजाइनिंग की जानकारी है तो Canva जैसी वेबसाइट का भी उपयोग कर बना सकते है|
logo बनाने मैं सबसे जरुरी होता है उसका डिज़ाइन केसा होना चाहिए, डिज़ाइन जानने के लिए आप अपनी कम्पनी की competitive कम्पनी के logo को देख सकते है और समझ सकते है की Logo मैं किसी डिज़ाइन डाली जा सकती है, Logo को और अधिक समझने के लिए आपको सभी कम्पनी के Logo डिज़ाइन को भी देख लेना है|
यदि आपकी कम्पनी का नाम किसी चीज़ या काम को दर्शाता है तो आप उसमें वह चीज़ डाल सकते है जैसे Pigeon fan कम्पनी मैं हमे Pigeon और Fan दो अलग नाम और चीज़े मिल जाती है तो इसमें हम pigeon और Fan दोनों चीज़ो को मिलाकर उस कम्पनी का Logo बना सकते है|
यदि आपकी कम्पनी शुरुआती समय मैं है तो प्रयास करे की आपकी Logo कम्पनी का नाम जरूर हो|
मोबाइल से Logo कैसे बनाये – Mobile se logo kaise banaye
मोबाइल से कोई भी Logo बनाने के लिए आपको Canva, Adobe apps, Logo Maker Plus, Z Mobile Logo Maker, PicsArt, pixellab, Logo Designer मैं से किसी एक एप्लीकेशन की अवस्य्क्ता होगी, एप्लीकेशन को डाउनलोड करके आसानी से आप Logo डिज़ाइन कर सकते है, मैं आपको canva मोबाइल app से Logo कैसे बनाते है यह बताने का प्रयास करूंगा|
#1. सबसे पहले आपको Play Store Canva App को डाउनलोड कर लेना और उसमे GmaiL से SignUp कर लेना है, Canva App को Open करते ही आपके सामने logo, Instagram Story, Post आदि के ऑप्शन मिलेंगे इनमे से आपको LOGO पर Click करना है यदि आपके सामने Logo का ऑप्शन नहीं मिलता है तो आप सर्च बार मैं LOGO सर्च कर सकते है|
#2. Logo पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत से LOGO Design Template आ जाते है जिनमे से आपको अपनी पसंद के अनुसार एक टेम्पलेट चुनना है यदि आप चाहे तो ब्लेंक पेज को चुनकर भी आपने अनुसार Logo बना सकते है|
#3. Template के text और Logo पर क्लिक करके उसे बदल सकते है और उसमे filter, Colour, डिज़ाइन आदि डाल सकते है, साथ ही निचे + icon पर क्लिक करके आप Logo मैं Elements जिनमे Lines, Shapes, Frames आदि भी डाल सकते है और नए Text और Images भी Upload कर सकते है|
इस प्रकार से आप अपने मोबाइल से ही अपने लिए बेहतरीन Design तथा High Quality वाला Logo बना सकते है और उसे कहीं भी उपयोग कर सकते है|
Apne naam ka logo कैसे बनाये
PicsArt App से Apne naam ka logo बनाने के लिए वीडियो देखे-
Free Logo kaise banaye
इन सभी websites मैं आप Logo डिज़ाइन भी कर सकते है तथा Logo Automatic logo Generate भी कर सकते है|
1. Wix Logo Maker | 2. Tailor Brands |
3. Canva | 4. Free Logo Design |
5. Graphic Springs | 6. LogoMakr |
8. Online Logo Maker | 7. Ucraft |
10. Shopify | 9. Designmantic |
12. Logo Maker | 11. Logo Type Maker |
मुझे उम्मीद है की यह लेख Online logo kaise banaye जरुर पसंद आया होगा|
मेरी हमेशा से यह प्रयास रहता है की readers को Logo kya hai, logo कैसे बनाते है के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites में उस जानकारी को खोजना न पड़े, Readers के समय की बचत होती है और उसे एक ही जगह पर सारि जानकारी मिल जाती है|
यदि आपके मन में Online logo kaise banaye को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें किसी प्रकार का सुधार होना चाहिए तो निचे comment कर सकते है|