आज के समय में ऐसे बहुत से युवा है, जो 12वीं करने के बाद एक प्रोफेशनल कोर्स करने की सोचते हैं, आज के जमाने में हर व्यक्ति जल्दी से जल्दी पैसा कमाना चाहता है। यही कारण है कि 12वीं के बाद विभिन्न प्रकार के प्रोफेशनल कोर्स करके युवा अपना भविष्य बनाते हैं। परंतु 12वीं के बाद होने वाला प्रत्येक कोर्स बैचलर डिग्री कोर्स होता हैं। जब व्यक्ति इसके मास्टर कोर्स को करता है, तो वह और भी अच्छी पोस्ट को पाता है। आपमें से बहुत से व्यक्ति आर्किटेक्चर के क्षेत्र में होंगे। यदि वह इसके मास्टर के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा इस लेख में आपको M.Arch Course kya hota hai? इसके बारे में बताया जा रहा है।
आर्किटेक्चर के क्षेत्र में जाने से पहले उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसकी दिलचस्पी इस क्षेत्र में है या नहीं। यदि उम्मीदवार की दिलचस्पी इस क्षेत्र में है। तो वह इस क्षेत्र में अपना बहुत अच्छा भविष्य बनाने में सक्षम हो सकता है। साथ ही साथ जिन विद्यार्थियों ने इस क्षेत्र में बैचलर डिग्री हासिल कर ली है तथा वह क्षेत्र में एक उच्च डिग्री हासिल करना चाहते हैं, तो उनके लिए यह एम.मार्च कोर्स एक बेहतरीन कोर्स है। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को इस लेख में What is a M.Arch Course? How to do a M.Arch Course? आदि के बारे में जानकारी दी गई है। यदि आप इससे संबंधित अधिक जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
एम.आर्क कोर्स क्या होता है? (What is an M.ch course?)
दोस्तों, एम.आर्क एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है। जिसे आप ग्रेजुएशन करने के बाद कर सकते हैं क्योंकि यह एक मास्टर डिग्री कोर्स है। जो आर्किटेक्चर की पढ़ाई करते हैं, उनके लिए एम.आर्च की डिग्री प्राप्त करना सबसे अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि यह इस क्षेत्र में सबसे ऊंची डिग्री है, जो व्यक्ति 12वीं के बाद प्रोफेशनल कोर्स करते हैं। उन प्रोफेशनल कोर्स में से एम.आर्क का यह कोर्स भी प्रोफेशनल है। इस क्षेत्र में युवा अच्छा भविष्य बना सकते हैं।
इस कोर्स के अंतर्गत उम्मीदवार को बिल्डिंग डिजाइन और इंटीरियर डिजाइनिंग आदि जैसे सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं। इस कोर्स को करके उम्मीदवार बिल्डिंग डिजाइनिंग के क्षेत्र में रिसर्च भी कर सकता है। यह तो आप सब जानते हैं कि किसी बिल्डिंग को बनाने से पहले उस पर प्राकृतिक आपदा से बचाने हेतु कार्य किया जाता है। यही कारण है कि इस क्षेत्र में उम्मीदवार रिसर्च के लिए भी आगे बढ़ सकता है। छात्रों के द्वारा इसमें नए-नए डिजाइन के बारे में पढ़ाया जाता है।
इस कोर्स को करके उम्मीदवार के द्वारा विभिन्न प्रकार की जानकारी जैसे:- ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिल्डिंग कैसे बनाई जाती है, बड़े-बड़े कमर्शियल और इंफ्रास्ट्रक्चर बिल्डिंग को कैसे बनाया जाता है, बिल्डिंग डिजाइनिंग, फाउंडेशन डिजाइनिंग, पार्क डिजाइनिंग, म्यूजियम डिजाइनिंग, गार्डन, थीम पार्क और अन्य बिल्डिंग को बनाने आदि की हासिल की जाती है। इस कोर्स को उम्मीदवार डिस्टेंस लर्निंग से भी किया जा सकता है।
एम.आर्च की फुल फॉर्म क्या होती है? (What is the full form of a M.arch?)
यह तो हम सब जानते हैं कि एम.आर्क कोर्स एक प्रोफेशनल कोर्स है। जोकि 2 साल का होता है ,जो लोग इस कोर्स को करते हैं। वह इस के क्षेत्र में एक अच्छी और उच्च डिग्री प्राप्त कर लेते हैं। परंतु एम.आर्क की फुल फॉर्म बहुत कम लोगों को पता होती है। इसीलिए हमारे द्वारा यहां आपको What is the full form of a M.Arch? के बारे में बताया जा रहा है। M.Arch की फुल फॉर्म Masters in Architecture होती है। आर्किटेक्चर के क्षेत्र में एक उम्मीदवार बहुत अच्छा पैसा कमा सकता है। साथ ही साथ अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकता है।
एम.आर्क कोर्स करने की योग्यता? (Eligibility for doing M.Arch Course?)
एम.आर्क को एक ऐसा कोर्स है, जिसे करने के लिए उम्मीदवार को कुछ पत्रताएँ पूरी करनी होंगी। यदि किसी उम्मीदवार के पास इस कोर्स को करने की योग्यताएं नहीं होती है, तो वह इस कोर्स को करने योग्य नहीं माना जाएगा। इसीलिए सभी को एम.आर्क कोर्स की योग्यताओं की जानकारी होनी चाहिए। हमारे द्वारा आप सभी को नाचे Eligibility for doing M.Arch Course? के बारे में बताया गया है। नीचे दी गई सभी योग्यताओं को जो व्यक्ति पूरी करता है। वह एम.आर्क कोर्स करने के योग्य होता है। यह सम्पूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है-
- जो व्यक्ति एम.आर्क कोर्स करना चाहता है। उसे 12वीं कक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ पास करनी होगी। साथ ही साथ उसे बारहवीं कक्षा के अंतर्गत पीसीएम यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषय लेने होंगे।
- एम.आर्क कोर्स करने के तत्पश्चात उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से इस क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री यानी बी.आर्च की डिग्री हासिल करनी होगी।
- एम.आर्क कोर्स को करने के लिए आवश्यक है कि उम्मीदवार ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक हासिल करें।
- हमारे द्वारा आप सभी को ऊपर लेख में एम.आर्च कोर्स करने की योग्यताओं के बारे में बताया गया है। यदि आप इन सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं, तो आप इस कोर्स को करने के योग्य होते है।
एम.आर्क कोर्स कैसे करें? (How to do M.arch course?)
बहुत से उम्मीदवार एम.आर्क कोर्स करने के बारे में सोचते हैं परंतु उनके मन में हमेशा यह परेशानी रहती है कि आखिर वह एम.आर्क कोर्स करने के लिए दाखिला कैसे प्राप्त करें तथा जो बच्चे शुरुआत से ही इस क्षेत्र में आगे तक की पढ़ाई करना चाहते हैं। उनके मन में भी यह सवाल रहता है कि वह एम.आर्क कोर्स कैसे कर सकते हैं। इन सभी सवालों का जवाब देने के लिए हमारे द्वारा नीचे आपको M.Arch course kaise kare? इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है। यदि आप एम.आर्क कोर्स को करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई जानकारी को अपना सकते हैं। यह जानकारी निम्न प्रकार है-
#1. 12वीं कक्षा पास करें (Pass the 12th class)
प्रत्येक छात्र 12वीं कक्षा में आते ही अपने भविष्य के बारे में सोचने लगता है। यदि वह आर्किटेक्चर के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहता है, तो उसको 12वीं कक्षा बहुत अच्छे नंबरों के साथ किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से पास करनी होगी। साथ ही साथ 12वीं कक्षा में मन लगाकर पढ़ाई भी करनी होगी। छात्र को 11th और 12th कक्षा में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथमेटिक्स यानी पीसीएम विषय का चुनाव करना होगा तथा 50% अंक के साथ 12th की मार्कशीट प्राप्त करनी होगी। जब छात्र ट्वेल्थ क्लास में अच्छे नंबर से पास होंगे, तो वह अपनी आगे की पढ़ाई को बिना किसी परेशानी के कर सकेंगे।
#2. ग्रेजुएशन की डिग्री अच्छे नंबरों से पास करें (Pass the graduation with good marks)
जो छात्र 12वीं कक्षा को पास कर लेते है, तो वह अपनी आगे की पढ़ाई के बारे में सोचते है। यदि छात्र आर्किटेक्चर के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते है, तो उसे भी एम.आर्क कोर्स करना होगा। यानी छात्र को आर्किटेक्चर के क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करनी होगी। ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने हेतु बारहवीं कक्षा के अंक बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। ग्रेजुएशन की पढ़ाई में उम्मीदवार को बहुत मेहनत करनी होती है क्योंकि ग्रेजुएशन में उम्मीदवार के साथ 60 प्रतिशत अंक होने आवश्यक है। ताकि वह आगे की पढ़ाई सुगमता से कर सकें। यही कारण है की उम्मीदवार को ग्रेजुएशन की डिग्री अच्छी नंबरों के साथ पास करनी होगी।
#3. अच्छे कॉलेज में दाखिला ले (Take admission in good college)
बी.आर्च कोर्स करने के बाद ही उम्मीदवार एम.आर्क कोर्स को करने के लिए दाखिला लेता है। परंतु यदि छात्र एक अच्छे कॉलेज में दाखिला प्राप्त करना चाहते हैं, तो वह 2 तरह से ले सकते हैं। पहला – प्रवेश परीक्षा देकर तथा दूसरा – स्नातक के अंकों के आधार पर। यदि आप एक सरकारी कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं, तो आपको अनिवार्य तौर पर प्रवेश परीक्षा देनी होगी क्योंकि भारत के प्रसिद्ध कॉलेजों में बिना प्रवेश परीक्षा के आप एडमिशन नहीं प्राप्त कर सकते हैं। परंतु यदि आप प्रवेश परीक्षा नहीं देना चाहते है, तो आप प्राइवेट संस्थानों में दाखिला ले सकते हैं। जहां स्नातक के नंबरों के आधार पर आपको एम.आर्च कोर्स में दाखिला मिल जाता है।
#4. प्रवेश परीक्षा पास करें (Pass the entrance exam)
यदि कोई उमेदवार एक प्रसिद्ध कॉलेज में दाखिला प्राप्त करना चाहता है, तो इसके लिए उसे एंट्रेंस एग्जाम से होकर तो जाना पड़ता है क्योंकि अधिकतर कॉलेज इस कोर्स में दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही देते हैं। हमारे देश में इस कोर्स को कराने हेतु विभिन्न प्रकार की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित कराई जाते हैं। यदि आप सब लोग भी प्रवेश परीक्षा देना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए बहुत मेहनत करनी होती है। साथ ही साथ विभिन्न प्रकार के स्त्रोत से इस प्रवेश परीक्षा की तैयारी करनी होती है।
प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने के लिए उम्मीदवार यूट्यूब, गूगल और कोचिंग का भी सहारा ले सकता है। आप लोग मास्टर्स इन आर्किटेक्चर कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा देंगे। इस परीक्षा में उम्मीदवार से कुछ ऐसे प्रश्न भी पूछे जाएंगे। जिनके बारे में आप सभी लोगों ने अपनी स्नातक में पढ़ा होगा तथा आप प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर की सहायता से प्रवेश परीक्षा की अच्छी तैयारी कर सकते हैं। परंतु सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि कौन-कौन सी प्रवेश परीक्षाएं इस कोर्स को करने के लिए आयोजित कराई जाती हैं। हमारे द्वारा इसके बारे में आपको नीचे बताया गया है-
- ओजेईई (OJEE)
- टीएएनसीईटी (TANCET)
- गेट (GATE)
- टीएस पीजीईसीईटी (TS PGECET)
- आरटीयू सीएएम (RTU CAM)
- सीईईडी (CEED)
- कर्नाटक पीजीसीईटी (Karnataka PGCET)
- एमएच एम.आर्च (MH M.Arch)
- सीयूसीईटी (CUCET)
#5. एम.आर्क कोर्स की पढ़ाई पूरी करें (Complete the study a M.arch course)
ऊपर दी गई संपूर्ण प्रवेश परीक्षा में से यदि उम्मीदवार के द्वारा किसी एक परीक्षा की भी तैयारी की जाती है और इस परीक्षा को पास कर लिया जाता है, तो वह मास्टर्स इन आर्किटेक्चर कोर्स में भारत के प्रसिद्ध कॉलेज में दाखिला लेने में सक्षम होता है। सभी अभ्यार्थियों को इस कोर्स के अंतर्गत बहुत मेहनत से पढ़ना होता है क्योंकि इसमें उन्हें मैन्युफैक्चरिंग के बारे में पढ़ाया जाता है।
यदि आप इस क्षेत्र की पढ़ाई अच्छे से नहीं करेंगे, तो आगे चलकर आपको बहुत परेशानी होगी। जिसका असर सीधा आपके भविष्य पर पड़ेगा। यही कारण है कि आप सभी को एम.आर्च कोर्स की पढ़ाई बहुत अच्छी तरह से करनी होगी। एम.आर्च कोर्स 2 वर्ष का पाठ्यक्रम है। इस 2 वर्ष के पाठ्यक्रम को 4 सेमेस्टर के अंतर्गत विभाजित किया गया है। यही कारण है कि उम्मीदवार को हर 6 महीने में परीक्षाएं देनी होती है।
एम.आर्क कोर्स की फीस? (Fees of a M.arch course?)
आज के समय में युवा कोई भी प्रोफेशनल कोर्स करने से पहले यह जानना चाहते हैं कि उस कोर्स की फीस कितनी होती है क्योंकि हर व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार ही अपने भविष्य का चुनाव करता है। इसीलिए हमारे द्वारा यहां आप सभी को M.Arch Course ki fees? के बारे में बताया गया है। दोस्तों, एम.आर्क कोर्स पूरी तरह से संस्थान पर निर्भर करती है। यही कारण है कि सरकारी और निजी संस्थानों में इस कोर्स की फीस अलग-अलग देखने को मिलती है। वहीं यदि आप डिस्टेंस लर्निंग की सहायता से इस कोर्स को करते हैं, तो आपको अलग फीस देनी होती है।
यदि आप लोग फिर भी इस कोर्स की फीस के बारे में जानना चाहते हैं। तो हम आपको बता दें, सरकारी कॉलेज में यदि आप एम.आर्क कोर्स के लिए दाखिला लेते हैं। तो आपको कम फीस देनी होती है। वहीं यदि आप निजी संस्थानों से एम.आर्क कोर्स करते हैं, तो वहां आपको अधिक फीस देखने को मिलती है। इस कोर्स की ऑस्टनबफीस ₹70 हज़ार रुपए से लेकर ₹3 लाख रुपए चलाना हो सकती है। परंतु आप जिस कॉलेज में एडमिशन ले, उसकी फीस आपको अवश्य पता कर लेनी चाहिए।
भारत में एम.आर्क कोर्स करने के लिए सबसे अच्छे कॉलेज? (Best college for a M.arch course in india?)
हमारे देश में एम.आर्क कोर्स के लिए बहुत सारे सरकारी व प्राइवेट संस्थान है। जोकि बहुत प्रसिद्ध है, परंतु इन कॉलेजों के द्वारा प्रवेश परीक्षाएं आयोजित कराई जाती है। जिसके आधार पर ही उम्मीदवार को एम.आर्क कोर्स के अंतर्गत दाखिला प्राप्त होता है। यदि आप सब लोग जानना चाहते हैं, कि भारत में एम.आर्क कोर्स करने के लिए सबसे अच्छे कॉलेज कौन कौन से हैं, तो हमारे द्वारा नीचे आपको Best college for a MArch Course in india? के बारे में बताया गया है। जो कि निम्न प्रकार है-
- स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, भोपाल (School of planning and architecture, bhopal)
- जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia millia islamia)
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तिरुचिरापल्ली (National institute of technology, Tiruchirapalli)
- अन्ना यूनिवर्सिटी (Anna university)
- सीईपीटी यूनिवर्सिटी (CEPT university)
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की (Indian institute of technology, roorkee)
- स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, न्यू दिल्ली (School of planning and architecture, new delhi)
- सर जेजे कॉलेज ऑफ़ आर्किटेक्चर (Sir jj college of architecture)
- स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, विजयवाडा (School of planning and architecture, Vijyawada)
एम.आर्क कोर्स में करियर स्कोप? (Career scope in a M.arch course?)
मास्टर्स इन आर्किटेक्चर कोर्स करने के बाद उम्मीदवार को नौकरी के विभिन्न अवसर प्राप्त होते हैं। परंतु बहुत से छात्र इस बात की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं कि एम.आर्क कोर्स में करियर स्कोप कितना है। इसीलिए हमारे द्वारा आपको यहां Career scope in a M.Arch Course? के बारे में बताया जा रहा है। एम.आर्क कोर्स एक प्रोफेशनल कोर्स है। इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकता है। इस कोर्स को करने के बाद आप सभी को बिल्डिंग डिजाइनिंग के क्षेत्र में नौकरी के बहुत से अवसर प्राप्त होते हैं।
आज के समय में हमारे देश में इंफ्रास्ट्रक्चर की तैयारी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। जिस कारण इस कोर्स को करने वाले सभी उम्मीदवारों की मांग बढ़ती जा रही है। सरकार के द्वारा स्मार्ट सिटी योजनाओं को लागू किया जा रहा है, जिसके तहत आर्किटेक्चर के क्षेत्र में छात्रों को विभिन्न अवसर प्राप्त होते हैं। यदि छात्र एम.आर्क कोर्स को कर लेते हैं, तो वह डिजाइनिंग स्कूल और कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हो सकते हैं। इस कोर्स को करने के तत्पश्चात युवाओं के पास विभिन्न प्रकार के अवसर होते हैं। जिसके बारे में हमारे द्वारा आपको नीचे बताया गया है-
- पब्लिशिंग हाउस (Publishing house)
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (National institute of urban affairs)
- टाउन एंड कंट्री प्लानिंग फॉर्म (Town and country planning firms)
- टेलीग्राफ एंड पोस्ट डिपार्टमेंट (Telegraph and post Department)
- सिटी डेवलपमेंट अथॉरिटीस (City development authorities)
- नेशनल बिल्डिंग ऑर्गेनाइजेशन (National building organization)
- एजुकेशनल इंस्टीट्यूटस (Educational institute)
- आर्किटेक्चर डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (Architecture development organization)
- रेलवे डिपार्टमेंट (Railway department)
- हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (Housing and urban department organization)
- पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट और पीडब्ल्यूडी (Public work department or PWD)
एम.आर्क कोर्स के फायदे? (Benefits of a M.arch course?)
एम.आर्क कोर्स उन सभी उम्मीदवारों के द्वारा किया जाता है, जिनका आर्किटेक्चर के क्षेत्र में बहुत ज्यादा लगाव होता है। परंतु लोगों को इस कोर्स को करने के फायदों की जानकारी भी होनी चाहिए। ताकि वह इस कोर्स को करने के लिए अपने कदम आगे की ओर बढ़ा सकें। साथ ही साथ जिन लोगों को इस कोर्स को करने के फायदे की जानकारी नहीं पता है, तो हम नीचे आप सभी को Benefits of a M.Arch Course? के बारे में बता रहे है। यह जानकारी निम्न प्रकार है-
- इस कोर्स का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह एक प्रोफेशनल कोर्स है। इस कोर्स को करके आप अपने पैरों पर खड़े हो सकते है।
- आर्किटेक्चर के क्षेत्र में यह कोर्स करने के बाद आपको डिजाइनिंग से संबंधित संपूर्ण जानकारी हो जाती है।
- इस कोर्स को करने के बाद व्यक्ति अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने में सक्षम होता है।
- आर्किटेक्चर के क्षेत्र में इस कोर्स की सहायता से बहुत अच्छा भविष्य बनाया जा सकता है क्योंकि इस क्षेत्र में सभी छात्रों को नौकरी के बेहतरीन अवसर प्राप्त होते हैं।
- एम.आर्क कोर्स करने के बाद व्यक्तियों को एक बहुत अच्छा वेतन प्राप्त होता है।
- इस कोर्स को करके उम्मीदवार रिसर्च करने में भी सक्षम होते हैं।
- हमारे द्वारा आप सभी को ऊपर इस लेख में एम.आर्क कोर्स करने के फायदों के बारे में बता दिया गया है। यदि आप यह संपूर्ण फायदे प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको यह कोर्स करना होगा।
एम.आर्क कोर्स करने के बाद कार्य? (Work after doing a M.arch course?)
एम.आर्क कोर्स करने के बात उम्मीदवार को विभिन्न प्रकार के जरूरी कार्य करने होते हैं। साथ ही साथ सभी कार्य को करते समय उन्हें बहुत ही सावधानी रखनी होती है। ताकि आगे चलकर किसी प्रकार की परेशानी ना हो। एम.आर्क कोर्स करने के बाद उम्मीदवार जिस विभाग में जिस पद पर नौकरी करता है, उसे वही कार्य करना होता है। यदि आप जानना चाहते हैं कि एम.आर्क कोर्स करने के बाद कौन-कौन से कार्य करने होते हैं, तो हमारे द्वारा आप सभी को नीचे Work after doing a MArch Course? के बारे में बताया गया है। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है-
- आर्किटेक्चर के द्वारा इमारतों की डिजाइनिंग से उनके निर्माण तक की संपूर्ण प्रक्रिया में एक अहम भूमिका निभानी पड़ती है।
- इस क्षेत्र में आर्किटेक्चर विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर कार्य कर सकता है।
- एम.आर्क कोर्स करके उम्मीदवार प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रोजेक्ट आर्किटेक्ट, लैंडस्केप आर्किटेक्ट, डिजाइन आर्किटेक्ट, प्रोफेसर, लैंडस्केप कंजरवेटर और डिजाइन कंजरवेटर आदि प्रोफाइल पर कार्य करने में सक्षम होता है।
- इन सबके अलावा यदि कोई व्यक्ति मल्टीनेशनल कंपनी से जुड़ता है, तो उसे और भी जिम्मेदारी मेरे कार्य करने पड़ते हैं।
- साथ ही साथ यदि व्यक्ति अपनी खुद की इंफ्रास्ट्रक्चर डिजाइनिंग
एम.आर्क कोर्स करने के बाद सैलरी? (Salary after doing a M.arch?)
उम्मीदवार कोई भी प्रोफेशनल कोर्स क्यों ना कर लें। शुरुआत में आपको कम सैलरी मिलती है यदि आप ए मार्च को उतरने के बाद सैलरी के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको यहां Salary after doing a M.Arch? के बारे में बता रहे हैं एम.आर्क कोर्स करने के बाद उम्मीदवार जिस पद पर तथा जिस विभाग में कार्य करता है, उसी के अनुसार उसे वेतन प्रदान किया जाता है। एम.आर्क कोर्स करने वाले उम्मीदवारों का पूरा वेतन पूर्णता कंपनी के ऊपर निर्भर करता है।
शुरुआत में एम.आर्क कोर्स करने के बाद उम्मीदवार को औसतन ₹30 हज़ार रुपए से लेकर ₹50 हज़ार रुपए प्रति माह वेतन मिलता है। यदि कोई व्यक्ति इंटरनेशनल कंपनी के साथ जोड़कर इस क्षेत्र में कार्य करता है, तो उसे ₹70 हज़ार रुपए से लेकर ₹1 लाख तक का वेतन प्राप्त होता है। जब उम्मीदवार इस क्षेत्र में लगातार कार्यरत रहता है, तो उसका अनुभव बढ़ता जाता है। जिसके अनुसार उसकी सैलरी भी बढ़ती जाती है। जिसके बाद उसकी सैलरी लाखों तक पहुंच जाती है। यदि आप चाहें, तो खुद की इंफ्रास्ट्रक्चर डिजाइनिंग की कंपनी भी खोल सकते हैं।
एम.आर्क कोर्स क्या होता है कैसे करें? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs)
Q:- 1. एम.आर्क कोर्स क्या होता है?
Ans:- 1. एम.आर्क कोर्स एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है, जिन अभ्यर्थियों की आर्किटेक्चर के क्षेत्र में रुचि है। वह इस कोर्स को कर सकते हैं। इस कोर्स के अंतर्गत उम्मीदवारों को इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित जानकारी दी जाती है। यह एक प्रकार का प्रोफेशनल कोर्स है।
Q:- 2. एम.आर्क की फुल फॉर्म क्या होती है?
Ans:- 2. एम.आर्क एक प्रोफेशनल कोर्स है, जिसकी फुल फॉर्म Master in architecture होती है। इस कोर्स में छात्रों को बिल्डिंग डिजाइनिंग और इंटीरियर डिजाइनिंग की जानकारी के बारे में पढ़ाया जाता है।
Q:- 3. एम.आर्क कोर्स कैसे करें?
Ans:- 3. एम.आर्क कोर्स करने के लिए उम्मीदवार को 12वीं कक्षा अच्छे से नंबरों से पास करनी होगी। इसके तत्पश्चात उसे आर्किटेक्चर के क्षेत्र में बैचलर डिग्री प्राप्त करनी होगी। इसके बाद ही उम्मीदवार एम.आर्क कोर्स करने के लिए किसी कॉलेज में दाखिला ले सकता है।
Q:- 4. एम.आर्क कोर्स करने के लिए कॉलेज में दाखिला कैसे लें?
Ans:- 4. हमारे देश में विभिन्न प्रकार के प्राइवेट तथा सरकारी शिक्षण संस्थान हैं। जिनमें दाखिला लेने के लिए उम्मीदवार को प्रवेश परीक्षा देनी होती है। किसी भी कॉलेज में उम्मीदवार का दाखिला उसकके प्रवेश परीक्षा अंक के आधार पर किया जाता है।
Q:- 5. एम.आर्क कोर्स की फीस कितनी होती है?
Ans:- 5. एम.आर्क कोर्स की फीस प्राइवेट तथा सरकारी संस्थानों में अलग-अलग होती है। परंतु सरकारी संस्थान में उम्मीदवार को कम फीस देनी होती है। जबकि सरकारी संस्थान की तुलना में प्राइवेट संस्थान की फीस बहुत अधिक होती है।
Q:- 6. एम.आर्क कोर्स करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?
Ans:- 6. एम.आर्क कोर्स करने के बाद उम्मीदवार को शुरुआत में ₹30 हज़ार से लेकर ₹50 हज़ार रुपए प्रति महीना सैलरी मिलती है। यदि कोई उम्मीदवार मल्टीनेशनल कंपनी से जुड़कर कार्य करता है, तो उसकी सैलरी ₹70 हज़ार से लेकर ₹1लाख प्रति महीना होती है।
Q:- 7. एम.आर्क कोर्स करने के बाद क्या कार्य होते हैं?
Ans:- 7. एम.आर्क कोर्स करने के बाद उम्मीदवार क्या कार्य करते हैं। यदि आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा लेख में आप सबको Work after doing MArch course? के बारे में बताया गया है।
निष्कर्ष (Conclusion):- आज हमारे द्वारा आप सभी को इस लेख अंदर MArch course kya hota hai? MArch Course kaise kare? MArch Course karne ke baad salary? आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। यदि कोई व्यक्ति आर्किटेक्चर के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहता है तथा इस क्षेत्र में एक सबसे उच्च डिग्री हासिल करना चाहता है, तो उसके लिए हमारा यह लेख बेहद फायदेमंद साबित होगा। यदि आप सभी लोगों को हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई हो, तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइए। साथ ही इस लेख को सभी जरूरतमंद दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले।