जो उम्मीदवार इस क्षेत्र में अपने भविष्य को बनाना चाहता है। वह उस क्षेत्र में सबसे ऊंची डिग्री हासिल करने के बारे में सोचता है। जिसके बाद उसे भविष्य में बहुत सी नौकरियों के अवसर प्राप्त होते हैं। इसीलिए जो व्यक्ति मेडिकल क्षेत्र में अपना भविष्य बनाता चाहता है वह इस क्षेत्र में एक सबसे ऊंची डिग्री हासिल करेंगा। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को एम.सीएच कोर्स के बारे में बताया जा रहा है। हम आपको नीचे M.ch course kya hota hai? M.ch course kaise kare? इसके बारे में बताएंगे। यह संपूर्ण जानकारी आप सभी के लिए बेहतरीन साबित होगी।
वह जूनियर डॉक्टर जो सर्जन विभाग में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं उनके लिए कोर्स बेहद जरूरी है परंतु इसको करने से पहले सभी उम्मीदवारों को इस संबंधित जानकारी के बारे में पता होना आवश्यक है इस कोर्स को करने के बाद आप मेडिकल क्षेत्र में एक अच्छे पद को प्राप्त कर सकते हैं यही कारण है कि हमारे द्वारा आपको लेख में What is an M.ch Course? How to do an M.ch Course? आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है यदि आप सब लोग भी इस कोर्स को करना चाहते हैं, तो आप सभी को इससे संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारा यह लेख अंत तक पढ़ना होगा।
एम.सीएच कोर्स क्या होता है? (What is a M.ch Course?)
एम.सीएच कोर्स मेडिकल के क्षेत्र में किया जाता है। परंतु इसके बारे में कम लोगों को ही पता होता है। इसलिए हम आपको यहां What is a Mch Course? के बारे में बता रहे हैं। एम.सीएच कोर्स मेडिकल के क्षेत्र में एक बहुत ही एडवांस लेवल का कोर्स होता है। जो कि एक प्रकार का पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है। यदि कोई व्यक्ति मेडिकल के सर्जरी क्षेत्र में जाना चाहता है, तो उसके लिए एम.सीएच कोर्स एक सबसे उच्च डिग्री है।
सर्जन बनने के लिए यह कोर्स एक बहुत अच्छा विकल्प है। जो उम्मीदवार इस कोर्स को करता है। उसको मेडिकल और सर्जरी की एडवांस लेवल की पढ़ाई इस कोर्स के अंतर्गत कराई जाती है। यह कोर्स आपको केवल सर्जरी से संबंधित पढ़ाई कराता है। इसलिए यह एक प्रकार का स्टरलाइजेशन कोर्स होता है। आप मेडिकल क्षेत्र के अलग-अलग विभागों में एम.सीएच कोर्स को करने में सक्षम होते हैं। एम.सीएच कोर्स पूरी तरह रिसर्च और प्रैक्टिकल चीजों पर आधारित कोर्स है।
जो उम्मीदवार एम.सीएच कोर्स करते हैं। उन्हें इस कोर्स में कम से कम 3 से 5 साल तक का समय देना होता है। इसी अवधि के अंतर्गत इस कोर्स का पाठ्यक्रम समाप्त हो जाता है। इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार सर्जन डॉक्टर बनता है। इसलिए इस कोर्स को पूरी तरह प्रैक्टिकल प्रैक्टिस के साथ कराया जाता है। यदि आप इस कोर्स को करेंगे, तो सर्जरी से संबंधित एडवांस लेवल की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।
एम.सीएच की फुल फॉर्म क्या होती है? (What is the full form of a M.ch?)
जैसा कि हमने आपको बताया है कि एम.सीएच एक प्रकार की पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है। जिसे पूरा करने में आपको 3 से 5 साल तक का समय देना होता है। परंतु बहुत से लोगों को एम.सीएच की फुल फॉर्म की जानकारी नहीं है। इसलिए हम आपको यहां M.ch ki full form kya hoti hai? इसके बारे में बता रहे हैं। M.ch की फुल फॉर्म Masters of chirurgiae होती है। यदि कोई व्यक्ति सर्जिकल क्षेत्र में सबसे ऊंची डिग्री हासिल करना चाहता है, तो उसे एम.सीएच कोर्स करना चाहिए क्योंकि इस कोर्स को करके वह सर्जरी से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रैक्टिकल तौर पर प्राप्त करता है।
एम.सीएच कोर्स करने की योग्यता? (Eligibility for doing a M.ch course?)
एम.सीएच कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको इस कोर्स के लिए योग्य होना होगा। परंतु जब तक आपको इस कोर्स करने की योग्यता की जानकारी नहीं होगी। तब तक आप इस पोस्ट के योग्य नहीं बन सकेंगे। यही कारण है कि आपको सबसे पहले एम.सीएच कोर्स करने के योग्यता के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी। हमारे द्वारा आप सभी को नीचे Eligibility for doing a M.ch Course के बारे में बताया गया है। यह सम्पूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है-
- उम्मीदवार को सबसे पहले अपनी 12वीं कक्षा अच्छे नंबरों के साथ पास करनी होगी। ध्यान रहे कि उम्मीदवार को 12वीं कक्षा पीसीबी विषय यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय लेने होते हैं। जिसमें उन्हें 50% अंक प्राप्त करने अनिवार्य है।
- एम.सीएच कोर्स करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त मेडिकल विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री हासिल करनी होगी। जिसे मेडिकल की पढ़ाई में स्नातक की डिग्री कहते हैं। इस डिग्री में भी आपके काफी अच्छे नंबर होने आवश्यक हैं।
- इसके बाद उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री जैसे:- एमएस, एमडी और कोई भी पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कर सकते हैं जो मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से प्रमाणित हो।
- ऊपर दी गई संपूर्ण योग्यताओं को जो उम्मीदवार पूरा करता है। वह एम.सीएच कोर्स करने हेतु सक्षम होता है।
एम.सीएच कोर्स कैसे करें? (How to do a M.ch course?)
दोस्तों, मेडिकल के क्षेत्र में आप किसी भी कोर्स को आसानी से नहीं कर सकते है क्योंकि मेडिकल क्षेत्र की पढ़ाई बहुत कठिन होती है। इसके लिए आपको दिन रात मेहनत करनी होती है। तब जाकर आप अपने भविष्य को उज्जवल बनाते हैं। ऐसे बहुत से छात्र होंगे, जो एम.सीएच कोर्स करने के इच्छुक होंगे। परंतु उन्हें यह जानना आवश्यक है कि एम.सीएच कोर्स कैसे कर सकते हैं? हमारे द्वारा आप सभी को नीचे How to do a M.ch Course? के बारे में बताया गया है। यह संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप आप सभी को निम्न प्रकार दी गई है-
#1. 12वीं में अच्छे अंक लाएं (Get good marks in 12th)
जो उम्मीदवार आगे चलकर मेडिकल के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। उनके लिए आवश्यक है कि वह अपने 11वीं और 12वीं की पढ़ाई बायोलॉजी विषय से करें। यदि आप इन कक्षाओं में अपनी पढ़ाई अच्छे से करते हैं, तो आगे चलकर आपको किसी भी कांसेप्ट को समझने में परेशानी नहीं होती है। साथ ही साथ आपको 12वीं कक्षा में अच्छे नंबर भी प्राप्त करने होते हैं। तभी जाकर आप अपनी आगे की पढ़ाई अच्छे से कर सकते हैं।
12वीं की पढ़ाई करके उसके सभी कांसेप्ट की जानकारी अच्छे से पता होना सभी उम्मीदवार के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि 12वीं कक्षा के अंतर्गत उम्मीदवार बायोलॉजी विषय के बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक की जानकारी हासिल करता है। मेडिकल क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के लिए बायोलॉजी विषय एक अनिवार्य विषय है। आगे अच्छे से पढ़ाई करने के लिए आपको 12वीं कक्षा में 60% अंक लाने आवश्यक है।
#2. ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करें (Get the graduation degree)
12वीं कक्षा की पढ़ाई करने के बाद आपको मेडिकल के क्षेत्र में एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करनी होती है। इसको यदि आप प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो आपको लाखों में फीस भरनी पढ़ती है। परंतु यदि आप इस कोर्स को किसी अच्छे सरकारी संस्थान से करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होती है। जिसे पास करके आप एमबीबीएस के कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार को ग्रेजुएशन की डिग्री में अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे।
एमबीबीएस की डिग्री के अंतर्गत उम्मीदवार को विभिन्न प्रकार के विषय के बारे में प्रैक्टिकल जानकारी दी जाती है। इस कोर्स को करने के बाद ही उम्मीदवार डॉक्टर कहलाता है। एमबीबीएस की डिग्री के अंतर्गत उम्मीदवार को कम से कम 70 से 80% अंक लाने होंगे। ताकि आगे चलकर आपको कोई परेशानी ना हो, साथ ही साथ आपको मेडिकल की अच्छी जानकारी हो। एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद यदि आप एम.सीएच कोर्स करते हैं, तो आपको अपने 5 साल देने होते हैं।
#3. पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करें (Get the post graduation degree)
जब उम्मीदवार मेडिकल के क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर लेते है, तो उसे पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करनी होगी। यदि आप कम समय में एम.सीएच कोर्स को करना चाहते हैं। तो आपको एमबीबीएस के पास पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करना होगा। अन्यथा आपको 5 साल एम.सीएच कोर्स को देने होते हैं। आप कोई भी पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते हैं। जो मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा प्रमाणित हो। पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के लिए भी उम्मीदवारों को बहुत मेहनत करनी होती है। साथ ही साथ पोस्ट ग्रेजुएशन में अच्छे अंक प्राप्त करने होते हैं। ताकि उन्हें आगे किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
#3. प्रवेश परीक्षा पास करें और अच्छे कॉलेज में दाखिला (pass the entrance exam and Take admission in good college)
यदि आप लोग पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद एम.सीएच कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, तो आपको एक प्रवेश परीक्षा से होकर गुजरना पड़ेगा। ताकि आप भारत के प्रसिद्ध कॉलेज में एम.सीएच कोर्स करने हेतु दाखिला प्राप्त कर सकें। इस प्रवेश परीक्षा को पास करने के लिए आपको पोस्ट ग्रेजुएशन से ही पढ़ाई करनी होती है। यदि आप ग्रेजुएशन के बाद इस कोर्स को करना चाहते हैं। तब भी यह प्रवेश परीक्षा को देनी होती है। इस प्रवेश परीक्षा की तैयारी करना कठिन होता है। इसलिए आपको बहुत मेहनत करनी होती है।
एम.सीएच कोर्स के अंतर्गत अच्छे कॉलेजों में दाखिला परीक्षाओं के अंकों के आधार पर मिलता है। यदि आपके अंक अच्छे होंगे, तो आपको भारत का प्रसिद्ध कॉलेज प्रदान किया जाएगा। परंतु यदि आपके नंबर अच्छे नहीं होंगे, तो आपको उसके आधार पर कोई कॉलेज आवंटित किया जाएगा। इसलिए आपको बहुत मेहनत से प्रवेश परीक्षा की तैयारी करनी होगी। ताकि आप एक अच्छे कॉलेज में इस कोर्स को कर सकें। हमारे द्वारा नीचे उन परीक्षाओं के बारे में बताया गया है, जिनके माध्यम से आप इस कोर्स में भारत के प्रसिद्ध कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं। यह जानकारी निम्न प्रकार है-
- नीट एसएस (NEET MS)
- एम्स एमसीएच (AIIMS M.ch)
- जेआईपीएमईआर एम.सीएच (JIPMER M.ch)
- पीजीआईएमईआर एम.सीएच (PGIMER M.ch)
#5. एम.सीएच कोर्स की पढ़ाई पूरी करें (Complete the study of M.ch course)
जो उम्मीदवार भारत के प्रसिद्ध कॉलेज में एम.सीएच कोर्स में दाखिला प्राप्त करते हैं, तो उन्हें इस कोर्स पर बहुत मेहनत करनी होती है क्योंकि इसके अंतर्गत उन्हें सर्जरी से संबंधित प्रैक्टिकली जानकारी दी जाती है। यदि वह एक एक चीज ध्यान पूर्वक नहीं देखेंगे, तो अपने कार्य में निपुण नहीं हो सकेंगे। इसीलिए उन्हें इस कोर्स की पढ़ाई पूरी करनी होती है। ताकि आगे चलकर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा और वह अपने कार्य को बिना किसी समस्या के करने में सक्षम हो। एम.सीएचकोर्स एक बहुत ही बेहतरीन कोर्स है। यदि आप लोग इस कोर्स में एडमिशन लेते हैं, तो आपको इसकी पढ़ाई बहुत ही मेहनत से करनी होगी क्योंकि मेडिकल की पढ़ाई आसान नहीं होती है।
भारत में एम.सीएच कोर्स करने के सबसे अच्छे कॉलेज? (Best college for doing a M.ch course in india?)
हमारे भारत देश में 120 से भी अधिक कॉलेज ऐसे हैं, जो बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है। और एन.सीएचकोर्स को करवाते हैं। परंतु इनमें से कुछ कॉलेज प्राइवेट है तथा कुछ कॉलेज सरकारी होते हैं। पर अधिकतर उम्मीदवार भारत के प्रसिद्ध कॉलेज में एम.सीएच कोर्स करने का सपना देखते हैं। यदि आप लोगों को भारत के प्रसिद्ध कॉलेज की जानकारी नहीं है। तो हमारे द्वारा आप सभी को नीचे Best college for doing a M.ch Course in india? के बारे में बताया गया है। यह सम्पूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है-
- सीएमसी वेल्लोर (CMC vellore)
- आइम्स दिल्ली (Aiims delhi)
- मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई (Madras medical college, chennai)
- जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (Jawaharlal institute of postgraduate medical education and research)
- सेठ गोरधनदास सुंदरदास मेडिकल कॉलेज, मुंबई (Seth gordhandas sundardas college, mumbai)
- श्री रामचंद्र मेडिकल कॉलेज, चेन्नई (Shree ramchandra medical college, chennai)
- आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज (Armed force medical college)
- पीएमसीएच, पटना (PMCH, patna)
- गुंटेर मेडिकल कॉलेज(Guntur medical college)
- गवर्नमेंट चैंगलपट्टू मेडिकल कॉलेज (Government changalpattu mediccal college)
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नागपुर (Government medical college, nagpur)
- राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज, रांची (Rajendra institute of medical college, ranchi)
- एमएस रमैया मेडिकल कॉलेज (MS ramaia medical college)
- संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, लखनऊ (Sanjay gandhi postgraduate institute of medical sciences, lacknow)
- डेक्कन कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस, हैदराबाद (Deccen college of medical science, hydrabad)
- इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, मंगलोर (Institute of medical science, manglore)
- कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज (Coimbator medical college)
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कोट्टायम (Government medical college, Cottayam)
- इंस्टीट्यूट आफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च कोलकाता (Institute of postgraduate medical education and reseach, kolkata)
- गवर्नमेंट टीडी मेडिकल कॉलेज (Government T.D. Medical college)
एम.सीएच कोर्स की फीस? (Fees of M.ch course?)
दोस्तों, एम.सीएच कोर्स की फीस प्राइवेट तथा सरकारी संस्थानों में अलग-अलग होती है यदि आप सरकारी संस्थान में एम.सीएच को करना चाहते हैं, तो आपको प्रवेश परीक्षा देनी होती है। इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है। यही कारण है कि आपकी फीस सरकारी संस्थान में बेहद कम होती है। जबकि यदि आप प्रवेश परीक्षा नहीं देना चाहते है, तो आप प्राइवेट संस्थान में एम.सीएच कोर्स करने के लिए एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं, परंतु प्राइवेट मेडिकल संस्थान में आपको अधिक फीस जमा करनी होती है।
यदि आप जानना चाहते हैं कि औसतन सरकारी मेडिकल कॉलेज में आपको कितनी फीस जमा करनी होती है, तो सरकारी मेडिकल कॉलेज में यदि आप एम.सीएच कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको ₹20 हज़ार रुपए से लेकर ₹60 हज़ार रुपए तक फीस जमा करनी होगी। जबकि यदि आप यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो इसकी फीस आपको ₹1 लाख रुपए से लेकर ₹10 लाख रुपए तक जमा करनी पड़ सकती है। इसलिए आप सभी को सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना चाहिए।
एम.सीएच कोर्स के बाद करियर स्कोप? (Career scope after doing M.ch course?)
एम.सीएच कोर्स करने वाले व्यक्ति को यह जानकारी अवश्य पता होना चाहिए कि वह एम.सीएच कोर्स करने के बाद कौन-कौन से क्षेत्र में नौकरी कर सकता है। इसीलिए हमारे द्वारा यहां आप सभी को Career scope after doing M.ch course? के बारे में बता रहे हैं। जो उम्मीदवार एम.सीएच कोर्स कर लेता है। वह एक सर्जन के तौर पर विभिन्न सरकारी तथा निजी अस्पतालों में नौकरी के अवसर प्राप्त कर सकता है। जो भी जूनियर डॉक्टर सर्जन विभाग में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। उन सबके लिए यह कोर्स बहुत अच्छा हैं क्योंकि इसमें आपको विभिन्न प्रकार के विभागों में नौकरी के अवसर प्रदान किए जाते हैं।
इस कोर्स को करने के तत्पश्चात कोई भी व्यक्ति अपना खुद का हॉस्पिटल खोल सकता है। साथ ही साथ उम्मीदवार जिस क्षेत्र में एम.सीएच कोर्स करता है। वह उस क्षेत्र में स्पेशलिस्ट बन जाता है। तथा सरकार के द्वारा सरकारी डॉक्टर बनने हेतु कई वैकेंसी निकाली जाती हैं। आप उन सब वैकेंसी में आवेदन करके इस क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं। यही कारण है कि एम.सीएच कोर्स सर्जरी के क्षेत्र में एक सबसे उच्च डिग्री है क्योंकि इसके तत्पश्चात आप एक अच्छे सर्जन बनने में सक्षम होते हैं। यह कोर्स आपको भविष्य के बेहतरीन अवसर प्रदान करता है।
एम.सीएच कोर्स करने के बाद फायदे? (Benefits of doing a M.ch course?)
दोस्तों, लोगों के मन में हमेशा यह रहता है कि यदि वह एमबीबीएस कोर्स कर लेते है तो एम.सीएच कोर्स को करना आवश्यकता क्यों है? एम.सीएच कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार को कौन से फायदे होते हैं। एम.सीएच कोर्स करने के बाद एक उम्मीदवार को विभिन्न प्रकार के फायदे होते हैं। इसकी जानकारी भी आप सभी लोगों को होनी चाहिए। इसलिए हमारे द्वारा आप सभी को नीचे Benefits of doing a M.ch course? के बारे में बताया गया है। यदि आप लोग एम.सीएच कोर्स करेंगे। तो नीचे दिए गए फायदे आपको प्राप्त होंगे, इन सब फायदों की जानकारी निम्न प्रकार है-
- इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार को मेडिकल क्षेत्र में एडवांस लेवल की जानकारी हासिल होती है।
- एम.सीएच कोर्स करने के बाद एक डॉक्टर सर्जन स्पेशलिस्ट बन जाता है।
- एम.सीएच कोर्स करने के बाद उम्मीदवार के द्वारा प्रैक्टिकली कार्य किए जाते हैं।
- जो व्यक्ति सर्जरी विभाग में उच्च डिग्री हासिल करना चाहता है। वह इस कोर्स को करके ऐसा कर सकता है।
- एम.सीएच कोर्स कोई भी व्यक्ति सर्जरी के किसी भी क्षेत्र में कर सकता है।
- एम.सीएच कोर्स करके उम्मीदवार सर्जरी करने में सक्षम हो जाता है।
- इस क्षेत्र में उम्मीदवार को काफी अच्छा वेतन प्राप्त होता है।
- इस कोर्स को करके उम्मीदवार एक सीनियर पद पर पहुंच जाता है।
- हमारे द्वारा आप सभी को ऊपर लेख में एम.सीएच कोर्स करने के फायदों के बारे में बता दिया गया है। यदि आप यह संपूर्ण कोर्स प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको यह कोर्स करना होगा।
एम.सीएच कोर्स करने के बाद कार्य? (Work after doing a M.ch Course?)
एम.सीएच कोर्स करने के बाद उम्मीदवार के कार्य और भी बढ़ जाते हैं क्योंकि जो उम्मीदवार एम.सीएच कोर्स करता है। वह एक डॉक्टर होता है, जिसके पास पहले से ही विभिन्न प्रकार के जिम्मेदारी भरे कार्य होते हैं। परंतु जब एक डॉक्टर एम.सीएच कोर्स कर लेता है, तो उसे इसके अलावा भी बहुत से कार्य करने होते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि एम.सीएच कोर्स करने के बाद एक उम्मीदवार क्या कार्य करता है, तो हमारे द्वारा नीचे आपको Work after doing a M.ch Course? के बारे में बताया गया है। आप सभी को यह जानकारी पॉइंट के माध्यम से बताई गई है। जोकि निम्न प्रकार है-
- जब एक डॉक्टर एम.सीएच कोर्स कर लेता है, तो वह एक सर्जन बन जाता है। जिसके तहत उसे सर्जरी का कार्य करना होता है।
- एक उम्मीदवार सर्जरी के विभिन्न क्षेत्रों में एम.सीएच कोर्स कर सकता है। उम्मीदवार जिस क्षेत्र में एम.सीएच कोर्स को करता है। वह उसी का स्पेशलिस्ट सर्जन बन जाता है।
- सर्जरी के दौरान सर्जन को विभिन्न प्रकार की सावधानी बरतनी पड़ती है।
- सर्जरी के संपूर्ण कार्य को एक सर्जन द्वारा बहुत ध्यान पूर्वक किया जाता है।
- हमारे द्वारा आप सभी को एम.सीएच कोर्स करने के बाद उम्मीदवार के द्वारा क्या कार्य किये जाते है। इसके बारे में बता दिया गया है। इसके अलावा भी इस सर्जन विभिन्न प्रकार के कार्य करता है।
एम.सीएच कोर्स करने के बाद वेतन? (Salary after doing a M.ch course?)
दोस्तों, एम.सीएच कोर्स करने के बाद एक डॉक्टर की सैलरी पहले ही बहुत अच्छी होती है। परंतु एम.सीएच कोर्स करने के तत्पश्चात उम्मीदवार एक सीनियर सर्जन की पोस्ट पर कार्यरत होता है। एक सीनियर सर्जन की शुरुआत में औसतन सैलरी ₹50 हज़ार रुपए से लेकर ₹80 हज़ार रुपए प्रति महीना होती है। परंतु इस क्षेत्र में आप जितना वक्त गुजारेंगे, उतना ही आपका अनुभव बढ़ता जाता है। जिसके तहत आपकी सैलरी में भी मुनाफा होता रहता है। तब आपकी सैलरी आगे चलकर ₹2 लाख रुपए से लेकर ₹5 लाख रुपए प्रति महीना हो जाती है।
एम.सीएच कोर्स क्या होता है कैसे करें? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs)
Q:- 1. एम.सीएच कोर्स क्या होता है?
Ans:- 1. एम.सीएच कोर्स एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स होता है। इसके अंतर्गत उम्मीदवार को मेडिकल क्षेत्र की एडवांस लेवल की पढ़ाई कराई जाती है। मेडिकल के सर्जरी क्षेत्र में एमसीएच एक उच्च डिग्री कोर्स है। इस कोर्स को पूरा करने के लिए आपको 3 से 5 साल तक का समय मिलता है।
Q:- 2. एम.सीएच की फुल फॉर्म क्या होती है?
Ans:- 2. एम.सीएच कोर्स करके उम्मीदवार एडवांस लेवल की जानकारी हासिल कर सकते हैं। बहुत से लोगों को एम.सीएच फुल फॉर्म नहीं पता है। M.ch की फुल फॉर्म Masters of chirurgiae होती है। इस कोर्स को स्नातक तथा परास्नातक दोनों के बाद किया जा सकता है।
Q:- 3. एम.सीएच कोर्स कैसे करें?
Ans:- 3. एम.सीएच कोर्स करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले 12वीं कक्षा 60 प्रतिशत अंक के साथ बायोलॉजी विषय से पास करनी होगी। इसके तत्पश्चात एमबीबीएस की डिग्री हासिल करनी होगी। इसके बाद आपको पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करनी होगी। फिर आप किसी भी कॉलेज से एम.सीएच कोर्स कर सकते हैं।
Q:- 4. एम.सीएच कोर्स करने के लिए अच्छे कॉलेज में दाखिला कैसे लें?
Ans:- 4. एम.सीएच कोर्स करने के लिए भारत के प्रसिद्ध कॉलेजों में एडमिशन लेने हेतु आपको प्रवेश परीक्षा से होकर गुज़रना पड़ता है। यदि आप इस प्रवेश परीक्षा में अच्छे नम्बर लाते हैं, तो आपको एक अच्छे कॉलेज में एम.सीएच कोर्स करने का मौका मिलता है।
Q:- 5. एम.सीएच कोर्स की फीस कितनी होती है?
Ans:- 5. एम.सीएच कोर्स की फीस मेडिकल कॉलेज पर निर्भर करती है। यदि आप सरकारी मेडिकल कॉलेज से यह कोर्स करते हैं, तो आपको ₹50000 से लेकर ₹60000 तक फीस देनी होती है। जबकि यदि आप प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स को करते हैं, तो आपको ₹100000 से लेकर ₹1000000 तक फीस देनी पड़ती है।
Q:- 6. एम.सीएच कोर्स करने के बाद कितनी सैलरी होती है?
Ans:- 6. एम.सीएच कोर्स करने के बाद उम्मीदवार एक सीनियर सर्जन की पोस्ट पर कार्यरत होता है। जिसको शुरुआती तौर पर ₹50000 से लेकर ₹80000 प्रति महीने सैलरी मिलती है। जितना आपका इस क्षेत्र में अनुभव बढ़ता जाएगा। आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है, जो कि लाखों में पहुंच जाती है।
Q:- 7. एम.सीएच कोर्स करने के बाद क्या कार्य करने होते हैं?
Ans:- 7. एम.सीएच कोर्स करने के तत्पश्चात उम्मीदवार को विभिन्न प्रकार के कार्य करने पड़ते हैं। यदि आप इसकी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा ऊपर लेख में आपको Work after doing a M.ch course? के बारे में बताया गया है।
निष्कर्ष (Conclusion):- आज हमारे द्वारा आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से M.ch course kya hota hai? M.ch course kaise kare? M.ch course karne ke baad salary? आदि के बारे में बताया गया है। जो लोग सर्जन विभाग में एक अच्छे पद पर नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं। वह इस कोर्स को कर सकते हैं। आप में से बहुत से ऐसे उम्मीदवार होंगे, जो इस कोर्स के बारे में जानते होंगे और इस कोर्स को करने के इच्छुक होंगे। परंतु यदि आप सभी को इसकी पूरी जानकारी नहीं पता है, तो हमारा यह लेख आपकी पूरी सहायता करेगा। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइए। साथ ही इस लेख को सभी जरूरतमंद दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले।