मेष राशि के लड़कों के लिए नाम और उनके अर्थ | mesh rashi par ladko ke naam

जब भी किसी परिवार में नए बच्चे के आने की खबर फैलती है तो होने वाले बच्चे के पेरेंट्स के मन में बहुत सारे प्रश्न उठते है। इन सभी प्रश्नों में सबसे बड़ा प्रश्न यह होता है कि अगर होने वाला बच्चा लड़का होगा और लड़की होगी तो उसके लिए किस प्रकार का नाम उचित रहेगा। इसलिए हर पेरेंट्स अपने बच्चे को एक अनूठा और सबसे प्यारा नाम देने के लिए बहुत विचार विमर्श करते हैं और तब जाकर वह एक ऐसे नाम को चुनते हैं जो सबसे अलग और उसका एक अलग अर्थ हो,

लेकिन हिंदू परिवारों में घर में आने वाले बच्चों का स्वागत नामकरण संस्कार के द्वारा किया जाता है। जिसमें ग्रह नक्षत्र एवं राशियों के अनुसार बच्चों के नाम रखे जाते है। अगर आपके घर में किसी ने शिशु ने जन्म लिया है और वह लड़का है तथा आप उसके लिए मेष राशि के अनुसार बेस्ट नाम की तलाश कर रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है क्योंकि हम आप सभी को अपने इस पोस्ट के माध्यम से मेष राशि के लड़कों के लिए नाम mesh rashi par ladko ke naam की लिस्ट प्रदान कर रहे है।

हमने नीचे मेष राशि के लड़कों के लिए नामों की जो लिस्ट बताई है उनमें सभी नामों के अर्थ भी ठीक उनके सामने दिए हुए है। आपको जो नाम उचित लगे आप उसे चुनकर अपने पुत्र को एक प्यारा नाम दे सकते है।

मेष राशि के अनुसार लड़कों के बेस्ट नाम mesh rashi par ladko ke naam

मेष राशि के लड़कों के लिए नाम और उनके अर्थ | mesh rashi par ladko ke naam

परिवार में किसी स्त्री के गर्भ धारण करते हैं परिवार के सभी लोग आने वाले बच्चे को लेकर बहुत ही उत्साहित होते हैं और उसके स्वागत के लिए तरह तरह की तैयारी करने लगते है लेकिन होने वाले बच्चे के माता पिता अपने बच्चे के लिए प्यारा और अनूठा नाम खोजने में लग जाते हैं ताकि उस नाम से उस बच्चे को पहचान मिल सके और जो पुकारने में भी सरल हो। यदि आपके परिवार में पुत्र ने जन्म लिया है और आप उसके लिए मेष राशि के अनुसार एक अच्छा नाम खोज रहे हैं तो आप की तलाश से ही खत्म होती है.

क्योंकि यहां हमने आपको एक नहीं बल्कि 100 मेष राशि के लड़कों के नाम की लिस्ट प्रदान की है। जो सबसे अनूठे होने के साथ-साथ ट्रेंडिंग दी हैं आप हमारे द्वारा मेष राशि के लड़कों के नामों की लिस्ट में बताए गए नाम में से कोई भी नाम सेलेक्ट करके अपने पुत्र को दे सकते है।

किस अक्षर से शुरू होता है मेष राशि के लड़कों का नाम

प्रत्येक धर्म में नए जन्मे बच्चे का नाम रखने के लिए नामकरण संस्कार होता है लेकिन हिंदुओं में बच्चों का नामकरण राशि के अनुसार किया जाता है। विभिन्न प्रकार की राशियों में से एक राशि का चुनाव करके उस राशि के अक्षर के अनुसार बच्चे का नामकरण किया जाता है उसी प्रकार मेष राशि के अंतर्गत आने वाले बच्चों का नामकरण भी अ, ल, या इ अक्षर से शुरू होता है। यदि आपके लाडले की मेष राशि है.

और आप मेष राशि के अक्षरों से शुरू होने वाले एक अच्छे एवं प्रभावशाली नाम की खोज कर रहे हैं लेकिन आप अभी तक अपने लाडले बेटे के लिए एक अच्छा नाम नहीं खोज पाए हैं तो इस आर्टिकल में मेष राशि के लड़कों के नवीनतम नाम की लिस्ट दी गई है और उनके अर्थ के बारे में भी बताया गया है।

मेष राशि के लड़कों के नामों की लिस्ट mesh rashi par ladko ke naam list

मेष राशि सबसे पहली राशि है जिसके अंतर्गत अ, ल, या इ अक्षर से शुरू होने वाले नाम आते हैं। वैसे तो इन अक्षरों से कई अनगिनत नाम है जो आप अपने पुत्र या पुत्री को देख सकते हैं लेकिन अगर आप मेष राशि के लड़कों के लिए नवीनतम और बेहतरीन नामों की खोज कर रहे हैं तो नीचे बताई गई लिस्ट में आप मेष राशि के अक्षर से शुरू होने वाले नवीनतम और सबसे अलग नामों के बारे में जान सकते हैं जो निम्नलिखित प्रकार से बताई गई है-

नाम नाम का अर्थ
अजयनविजेता, जीतने वाला
अद्विकअद्भुत, अद्वितीय
अभिश्रेयअच्छे काम का श्रेय, अच्छी सुबह
अभिरूपमनभावन, सुंदर
अभिमन्युआत्म-सम्मान, वीर 
आदिक्षअर्थपूर्ण, शुद्ध
आदिपहला, उत्कृष्ट
आदवनसूर्य, तेजस्वी
लवयंशप्रतापी, पप्रसिद्ध
लोकिप्रबुद्ध, शिक्षा प्राप्त
आदिवकोमल, सौम्य
अभिनीत उत्तम, अभिनय
आदितऊंचाई, पहला
अभिलाषचाह, स्नेह
लोकजीतअभिव्यक्ति, शब्द
लोकाकृत
रचियता, निर्मित करने वाला
लोहितईश्वर, केसर
लोहिताक्षसर्वज्ञ, भगवान विष्णु
अलंकृतसजावट, विभूषित
अकंदशांति प्रिय, शांत, चुप रहने वाला
अच्युतअविनाशी, अक्षय
अद्भुतअद्वितीय, नीराला
अघन्यभगवान का अवतार, दिव्य स्वरूप
अगनितपरमेश्वर, भगवान विष्णु का नाम, सर्वश्रेष्ठ
लिदिनविशेष, विशिष्ट
लक्ष्यगंतव्य, स्थान
लिलेशसमझदार, ज्ञानी
लक्षउद्देश्य, निमित्त
लगनउपयुक्त समय, भक्ति भाव
लाभांशफायदे का अंश, प्राप्त किए हुए का आधा
लिखितलिखना, लिखा हुआ
लितेशनेतृत्व, शक्तिशाली
लिकेशभगवान शिव, शक्तिशाली
लिकिलबुद्धि, विद्या
लिखितलिखना, लिखा हुआ
लिकलेशज्ञान, साक्षर
लुहितनदी, चंचलता
लिजेशउजाला, प्रकाश
लवयंशशानदार, भव्य
लविनबुद्धि के देव, सुगंध
लवितशक्ति, प्यारा
इश्मितईश्वर का  प्रिय, भगवान का मित्र
इयान तोहफा, उपहार
इवानईश्वर की कृपा, शानदार उपहार

मेष राशि के लड़कों का स्वभाव कैसा होता है?

अगर आप जानना चाहते हैं कि मेष राशि के लड़कों का स्वभाव यानी व्यक्तित्व कैसा होता है तो हम आपको बता दें कि जिन लोगों की राशि में होती है वह बहुत ही अभिलाषी और सदैव जीतने की इच्छा रखने वाले होते हैं। इन्हें बच्चों से बेहद लगाव होता है क्योंकि बच्चों के साथ यह बिल्कुल उनके जैसे ही बन जाते हैं।

इस राशि के जातक हृदय के साफ और हर परिस्थिति में दूसरों का साथ देने वाले होते है। यह दूसरों की खुशियों के लिए अपनी खुशी की परवाह नहीं करते और इसी वजह से इनका जीवन संघर्ष से घिरा रहता है लेकिन लाख परेशानियां होने के बावजूद भी यह अपनी परेशानियों को अकेले हल करने और उनका समाधान करने में सक्षम होते है।

FAQs

मेष राशि के लड़कों के नाम किस अक्षर से शुरू होते हैं?

मेष राशि के लड़कों के नाम आमतौर पर अ, ल, या इ अक्षर से शुरू होते है जैसे- अमित, ललिता, इशा इत्यादि।

मेष राशि के लड़कों की लव लाइफ कैसी होती है?

मेष राशि के लड़कों को कभी सच्चा प्यार नहीं मिलता वह चाहे किसी को कितना भी प्यार क्यों ना कर ले बदले में उन्हें धोखा ही मिलता है लेकिन यह जानते हुए भी यह प्यार करते हैं।

मेष राशि के लड़के कैसे होते हैं?

मेष राशि के लड़के खुले दिल के होते हैं और बहुत ही जल्द लोगों के साथ घुलमिल जाते है लेकिन यह जल्दी गुस्सा नहीं होते और जब यह गुस्सा होते हैं तब इन्हें संभालना बहुत ही मुश्किल होता है।

मेष राशि के लड़कों के लिए बेस्ट नाम कहां खोजें?

जो भी लोग मेष राशि के लड़कों के लिए बेस्ट नाम खोज रहे हैं उनके लिए हमने ऊपर पूरी लिस्ट बताई है जिसमें मेष राशि के लड़कों के लिए एकदम नवीनतम और अनूप के नाम और उनके अर्थ बताए गए हैं।

निष्कर्ष

जो भी पैरंट्स अपने घर में जन्मे पुत्र के लिए मेष राशि के अनुसार एक अनूठे एवं प्रभावशाली नाम की खोज कर रहे हैं उनके लिए इस पोस्ट के माध्यम से हमने मेष राशि के लड़कों के लिए नाम और उनके अर्थ की पूरी लिस्ट के बारे में जानकारी प्रदान की है।

अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी पसंद आई हो तो आपसे विनम्र अनुरोध है कि आप इस पोस्ट को अधिक से अधिक अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स एवं व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करें तथा नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमें यह जरूर बताएं कि आपको यह लेख कैसा लगा।

रिया आर्या

मैं शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली हूँ। शुरू से ही मुझे डायरी लिखने में रुचि रही है। इसी रुचि को अपना प्रोफेशन बनाते हुए मैं पिछले 3 साल से ब्लॉग के ज़रिए लोगों को करियर संबधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment