मिनरल वाटर उद्योग कैसे शुरू करें? | लागत , मुनाफा, नियम, व शर्ते | mineral Water Ka Business Kaise Kare

वर्तमान समय में लोग नौकरी से हट कर खुद का बिजनेस शुरू कर रहे है, जिसकी वजह से लोग इंटरनेट पर हमेशा किसी ने बिजनेस आइडिया (Business idea) की तलाश करते रहते हैं। अगर आप भी किसी तरह के उद्योग को शुरू करने के लिए अच्छी आइडिया की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपको मिनरल वॉटर बिजनेस कैसे शुरू करें? (How to start a mineral water business?) के संबंध में पूरी जानकारी देने वाले है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के समय में कई तरह तरह के खतरनाक बीमारियां (Dangerous diseases) पैदा हो रही हैं जिनमें से अधिकतर बीमारियां भूमिगत जल को पीने की वजह से होती है।

इन बीमारियों से बचाव के लिए डॉक्टरों के द्वारा RO का पानी पीने की सलाह दी जाती है और वैसे भी आज हर तरह के छोटे-मोटे फंक्शन (Small function) में मिनिरल वॉटर का उपयोग किया जाता है, जिसकी वजह से मिनरल वाटर प्लांट बिज़नेस चलाने वाले लोग काफी मुनाफा (Profit) कमा रहे है। यही कारण है कि आज के समय में आ रो मटेरियल वाटर की डिमांड बहुत अधिक है।

क्या आप सभी लोग वाटर प्लांट बिजनेस को शुरू (Water plant business Start) करना चाहते है तो सर्वप्रथम आपको RO Water Plant Business कैसे शुरू करे इसके संबंध में हर एक जानकारी होनी चाहिए। अगर आप उनमें से हैं जिन्हें आरो वाटर प्लांट बिज़नेस क्या है? (What is a water plant business?) और इसे कैसे शुरू करें? के संबंध में कोई जानकारी नहीं है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही जरूरी होने वाला है क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको विस्तार पूर्वक मिनरल वाटर उद्योग (Mineral water industry) शुरू करने से जुड़ी हर एक जानकारी प्रदान करेंगे।

Contents show

मिनरल वाटर उद्योग क्या है? (What is the mineral water industry?)

बढ़ते प्रदूषण के कारण भूमिगत जल को पीना सेहत के लिए काफी हानिकारक (Harmful) हो चुका है क्योंकि प्रदूषण के कारण भूमिगत जल में कई तरह की खतरनाक बीमारियां (Dangerous diseases) पैदा हो चुकी है यही कारण है कि लोग भूमिगत जल के स्थान पर मिनरल वाटर पीना अधिक पसंद करते है इसलिए अगर आप मिनरल वाटर उद्योग (Mineral water industry) शुरू करते हैं तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद और लाभकारी सिद्ध होगा।

मिनरल वाटर उद्योग कैसे शुरू करें? | लागत , मुनाफा, नियम, व शर्ते | mineral Water Ka Business Kaise Kare

मिनरल वाटर बनाने का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको पीने के पानी (Drinking water) को मशीनों के सहायता से शुद्ध (Pure) करके उन्हें अलग-अलग बिग बॉस पप्पा उसमें पैकिंग करके मार्केट में बेचना पड़ता है। वर्तमान समय में भारत में कई सारी ऐसी ब्रांडेड कंपनी जैसे- kingfisher, Kinley, Aquafina है जो आरो के पानी को बोतल में पैक करके बेचती है। आप भी अपना मिनरल वाटर उद्योग शुरू करके अपना एक ब्रांड (Brand) शुरू कर सकते हैं और मिनरल वाटर बेचकर बहुत सारा पैसा कमा सकते है।

आप किसी भी तरह का बिजनेस क्यों ना शुरू कर रहे हो लेकिन उस व्यापार (Business) को शुरू करने से पूर्व एक अच्छी योजना बनाना जरूरी होता है इसलिए हमने आपके लिए मिनरल वाटर उद्योग कैसे शुरू करें? (How to start the mineral water industry?) से जुड़ी पूरी योजना विस्तार पूर्वक नीचे बताई है तो आपका ज्यादा समय ना बर्बाद करते हुए चलिए शुरू करते है-

मिनरल वाटर उद्योग कैसे शुरू करें? (How to start the mineral water industry?)

अगर आप भी इस कंपटीशन के द्वार में नौकरी से हटकर अपना खुद का व्यवसाय शुरू (business Start) करना चाहते हैं तो हमने नीचे आप सभी के लिए मिनरल वाटर उद्योग कैसे शुरू करें? के संबंध (Relation) में पूरी योजना विस्तारपूर्वक बताई है आप नीचे बताए जाने वाले पॉइंट्स को फॉलो करके आसानी से अपना मिनरल वाटर प्लांट (Mineral water plant) लगाकर मार्केट में मिनरल वाटर बेचकर बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं जो निम्नलिखित प्रकार से नीचे बताए गए है-

मिनरल वाटर प्लांट लगाने से पूर्व मार्केट रिसर्च जरूर करें

अगर आप मिनरल वाटर व्यवसाय में बिल्कुल नए है तो इस बिजनेस को शुरू करने से पूर्व आपको अपने निजी एरिया मार्केट रिसर्च (Area market research) कर लेनी चाहिए। मिनरल वाटर प्लांट बिज़नेस प्लान को शुरू करने हेतु यदि आप सही तरह से मार्केट रिसर्च करते हैं तो आपको यह जानने में आसानी होगी.

कि आपकी स्थानीय मार्केट (Local market) में कौन सा कस्टमर कितने लीटर पानी लेगा साथ ही आपको यह जानकारी भी प्राप्त हो जाएगी, की बाजार में कितने लीटर के पैकिंग (Packing) का मिनरल वाटर किस मूल्य पर बेचा जा रहा है। इस प्रकार आप मार्केट रिसर्च करके आसानी से अपने ग्रहक (Customer) एवं इस बिजनेस से होने वाले इनकम के बारे में जान सकेंगे।

सही लोकेशन का चुनाव करें

मिनिरल वॉटर बिजनेस को शुरू करने से पूर्व आपको एक सही जगह का चुनाव (Choose) करना होगा जहां जल स्तर ऊपर हो और उचित संसाधन भी उपलब्ध हो। क्योंकि आप मिनरल वाटर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस (Mineral water manufacturing business) शुरू कर रही हैं तो आपके लिए ऐसी लोकेशन का चुनाव करना होगा।

यहां का वातावरण स्वच्छ होने के साथ पानी एवं बिजली (Water & electricity) पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो। आप चाहे तो अपनी सुविधा अनुसार मिनरल वाटर प्लांट को ग्रामीण या शहरी किसी भी क्षेत्र में शुरू कर सकते हैं हालांकि शहरी क्षेत्र में इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको परिवहन लागत (Transportation costs) के लिए अधिक खर्च करना होगा और वहीं अगर आप से ग्रामीण क्षेत्र में शुरू करते है।

मशीन एवं उपकरणों की व्यवस्था करें

जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि मिनरल वाटर प्लांट बिज़नेस प्लान लगाने के लिए आपको भूमिगत जल (underground water) को शुद्ध करना होगा और फिर इस शुद्ध जल को पैक करके मार्केट में बेचना होगा लेकिन भूमिगत जल को शुद्ध (Pure) करने के लिए आपको आरो फिल्टर मशीन खरीदनी होगी ताकि आप पानी को फिल्टर कर सके और पानी को ठंडा रखने के लिए आपको चिलिंग प्लांट (Chilling plant) लगवाना होगा।

वहीं अगर आप मिनरल वाटर को पैक करके मार्केट में भेजना चाहते हैं तो आपको पाउच पैकेजिंग मशीन (Pouch packaging machine) भी खरीदनी होगी। मार्केट में इन सभी मशीनों की कीमत लगभग ₹200000 से लेकर ₹300000 तक है इसलिए आपको इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए इन सभी मशीनों के लिए कम से कम ₹300000 खर्च करना होगा।

मिनरल्स पानी को सप्लाई करने के लिए वाहन और स्टाफ

मिनरल वाटर बनाने का व्यवसाय शुरू करने से पूर्व आपको पानी को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने (Transportation) के लिए कम से कम एक चार पहिया या तीन पहिया वाहन की आवश्यकता होगी. आपके पास अगर इन्हें खरीदने का बजट (Budget) नहीं है तो आप इन्हें किराए पर भी ले सकते हैं। इसके अलावा आपको इन गाड़ियों में मिनरल वाटर को लोड (Load) करने तथा मशीनों को चलाने हेतु कम से कम 5 कर्मचारियों की आवश्यकता होगी। आपको ऐसे अनुभवी कर्मचारियों (Experienced employees) का चुनाव करना है जिसे मिनरल वाटर की मशीनों को चलाने का अनुभव हो।

वाटर प्लांट हेतु लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

भारत सरकार के द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार आप कोई भी व्यापार शुरू (Business start) क्यों ना कर रहे हो आपको कुछ जरूरी लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन करवाने होंगे वाटर प्लांट बिजनेस को शुरू करने के लिए भी आपको कुछ रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस (Registration and license) प्राप्त करने होंगे शुरू करने के लिए आप को जीएसटी रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके बाद अगर आप पीने के पानी को पैक करके भेजना चाहते हैं तो आपको भी आईएस सर्टिफिकेट के अनुरूप में आईएसआई लाइसेंस (ISI certificate) प्राप्त करना होगा जिसके बाद ही आप अपने इस बिजनेस को सफलतापूर्वक (Successfully) चला कर हर दिन अच्छी कमाई कर सकते है।

अन्य जरूरी चीजें

वॉटर प्लांट बिजनेस शुरू करने के लिए आप को केवल मशीनों की नहीं बल्कि मशीनों (Machines) को जलाने के लिए पर्याप्त बिजली जनरेटर, पानी फिल्टर करके आपूर्ति (Supply) करने के लिए जार, भूमि से अच्छी गुणवत्ता का पानी निकालने के लिए बोरिंग, और इन सभी चीजों के लिए कम से कम 2000 स्क्वायर फीट खाली जगह (place) की आवश्यकता होगी।

जहां से आप अपने प्रोडक्ट को एक स्थान पर से दूसरे स्थान पर आसानी से सप्लाई करके मुनाफा (Profit) कमा सके। मिनरल वाटर उद्योग लगाने के पश्चात आप अपना खुद का ब्रांड (Brand) शुरू करके मार्केट में उतार सकते हैं इससे आपके बिजनेस को एक अलग पहचान मिलेगी और भविष्य में आप मिनरल वाटर इंडस्ट्री (Mineral water industry) में अपनी एक अलग पहचान बना सकेंगे।

अपने बिजनेस की मार्केटिंग करे

अगर आपने नया नया मिनरल वाटर बिजनेस शुरू (mineral water business start) किया है और आप इस बिजनेस को शुरू करने के बाद जल्द से जल्द बहुत अधिक मुनाफा (profit) कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने बिजनेस की मार्केटिंग करनी होगी।

जिसके लिए आप न्यूज़ पेपर में एडवर्टाइजमेंट अथवा बैनर, पोस्टर (Advertisement or banner, poster) लगवा कर अपने बिजनेस की मार्केटिंग कर सकते हैं जिससे कि अधिक से अधिक लोग आपके बिजनेस के बारे में जान सकेंगे और आप के ग्राहकों (Customers) की संख्या बढ़ेगी। इसके अलावा यदि आप किसी भी फंक्शन में मिनरल वाटर सप्लाई कर रहे हैं तो वहां अपना पोस्टर या बैनर (Poster or banner) जरूर लगवाएं जिससे आपकी बिजनेस की मार्केटिंग अच्छी तरह से होगी।

वाटर प्लांट बिजनेस को शुरू करने में आने वाली लागत

मिनरल वाटर बिजनेस को शुरू करने में उतनी ही लागत आती है जितने बड़े स्तर पर आप अपने बिजनेस को शुरू कर रहे है हालांकि मिनरल वाटर प्लांट (mineral water plant) लगाने में उपयोग की जाने वाली आरो फिल्टर मशीन और चिलिंग प्लांट को लगवाने के लिए ही आपको कम से कम ₹200000 निवेश (invest) करने होंगे और अन्य सभी जरूरी चीजों जैसे बिजली पानी कंटेनर इत्यादि चीजों के लिए लगभग आपको एक लाख से 2 लाख रुपए तक निवेश (Investment) करना होगा, अर्थात आप तकरीबन 4 लाख के निवेश पर वाटर प्लांट बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

मिनरल वाटर बिज़नेस में होने वाला मुनाफा

जब आप इस बिजनेस को शुरू करेंगे तो शुरुआत में आपको बहुत सारा निवेश (Investment) करना होगा। मिनरल वाटर बिजनेस से होने वाली कमाई आपके द्वारा किए जाने वाले उत्पादन और बिक्री (Production and sales) पर निर्भर करता है हालांकि शुरुआती समय में आप इस बिजनेस को शुरू करके आसानी से हर दिन ₹2000 से ₹3000 तक आसानी से कमा (Earn) सकते हैं जैसे-जैसे आप का बिजनेस बढ़ेगा आपकी इनकम बढ़ती जाएगी। जिसके बाद आप मिनिरल वॉटर को बेचकर (By selling mineral water) हर दिन ₹60000 तक की बिक्री कर सकते हैं।

mineral WaterKa Business Kaise Kare Related FAQs

मिनिरल वॉटर बिजनेस कैसे शुरू करें?

मिनरल वाटर बिजनेस शुरू करने से पहले आपको अच्छी तरह से मार्केट रिसर्च करनी होगी और फिर जरूरी मशीनें एवं उपकरण खरीद कर आप पीने के पानी को शुद्ध करके उसे मार्केट में भेज सकते हैं।

मिनरल वाटर उद्योग क्या है?

यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें पीने के पानी को शुद्ध करके बोतल अथवा पाउच में पैक करके मार्केट में बेचा जाता है आज के समय में मिनरल वाटर की बहुत अधिक डिमांड है।

मिनरल वाटर उद्योग शुरू करने के लिए कौन-कौन से लाइसेंस प्राप्त करने होंगे?

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आप को जीएसटी रजिस्ट्रेशन के साथ एसआईएस से लाइसेंस भी प्राप्त करना होगा तत्पश्चात आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

मिनरल वाटर प्लांट लगाने के लिए कितना निवेश करना होगा?

मिनरल वाटर प्लांट लगाने के लिए आपको कम से कम ₹300000 निवेश कर रहे होंगे क्योंकि इस प्लांट को लगाने में आने वाली मशीन की ही कीमत तकरीबन ₹200000 है।

क्या मिनरल वाटर उद्योग शुरू करने के लिए लोन ले सकते हैं?

जी हां, यदि आप मिनरल वाटर प्लांट लगाना चाहते हैं और आपके पास पर्याप्त धनराशि नहीं है तो आप किसी भी बैंक या प्राइवेट संस्था से कम ब्याज पर लोन ले सकते है।

निष्कर्ष

तो यह था आज का हमारा आर्टिकल मिनरल वाटर उद्योग कैसे शुरू करें? (How to start the mineral water industry?) हमें आशा है कि हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से बताएं गई हर एक जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण रही होगी। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने सभी दोस्तों रिश्तेदारों के साथ सोशल मीडिया अकाउंट एवम व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करें तथा नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके इस पोस्ट के संबंध में सुझाव हमारे साथ जरुर शेयर करें। ऐसी ही मजेदार जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहें।

Mukesh Chandra

मुकेश चंद्रा ने बीटेक आईटी से 2020 में इंजीनियरिंग की है। वह पिछले 5 साल से सामाजिक.इन पर मुख्य एडिटर के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें लेखन के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार वह सामाजिक.इन पर प्रकाशित किये जानें वाले सभी लेखों का निरिक्षण और विषयों का विश्लेषण करने का कार्य करते है।

Comments (4)

    • आप बॉटल बनाने वाली मशीन खरीद सकते है, अगर चाहे तो बॉटल बनी बनाई खरीद सकते है.

      Reply
  1. मिनरल वाटरब कि मसनरि कहा मिलेगि

    Reply

Leave a Comment