किसी मोबाइल नंबर की लोकेशन कैसे पता करे

अक्सर हम सबको कभी न कभी किसी अनजान नंबर से कॉल आती रहती है। जिसकी वजह से हमें कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्या आपको पता है के आप किसी मोबाइल नंबर की लोकेशन पता कर सकते है। इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे अप्प्स और वेबसाइट उपलब्ध है जिनकी मदद से आप सिर्फ नंबर से पता कर सकते है सामने वाला कहा पर है।

मोबाइल नंबर की लोकेशन कैसे पता करे

आज हम इस पोस्ट में Truecaller से मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करने के बारे में जानेगे। Truecaller पर बहुत सारे मोबाइल नंबर्स का डाटा उपलब्ध है। जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से नंबर की डिटेल निकाल सकते है।

लेकिन सबसे पहले आपके कुछ सवालों के जवाब देने जरुरी है। क्युके इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी गलत जानकरी है जिनको दूर करना जरुरी है।

क्या किसी भी नंबर की डिटेल पता करे सकते है ?

नहीं आप सभी नंबर की डिटेल नहीं पता कर सकते है। आप सिर्फ उन नंबर की लोकेशन ट्रैक कर सकते है जिनका डाटा ऑनलाइन किसी अप्प या वेबसाइट में पड़ा हो।

सिर्फ मोबाइल नंबर से हम क्या-क्या पता कर सकते है।

मोबाइल नंबर से आप मोबाइल नंबर के मालिक का नाम उसका पता और उसके सोशल अकाउंट के बारे में पता लगा सकते है।

मोबाइल नंबर की लोकेशन कैसे पता करे

मोबाइल नंबर की सही लोकेशन Online जानने के लिए आप इंटरनेट पर मिलने वाले वाले apps का इस्तेमाल कर सकते है। ऐसे ही एक App Truecaller के बारे में मैंने नीचे अच्छे से बताया है।

आपको इंटरनेट पर बहुत सारी फेक वेबसाइट और अप्प्स मिलते है। जिनसे मोबाइल नंबर की जानकारी लेने के वजाये आप उसको अपने Mobile Number की सारी जानकरी दे देते है। इसलिए फ़ालतू के apps websites में अपनी जानकारी मत डाले।

Truecaller से मोबाइल नंबर लोकेशन कैसे जाने।

1. मोबाइल में Truecaller App इनस्टॉल करे या फिर Truecaller.com वेबसाइट पर विजिट करे।

2. Truecaller ओपन होने के बाद आपको जिस मोबाइल की डिटेल पता करनी है वो नंबर डाले।

Search Mobile Number

3. नंबर डालने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करे।

4. अब Google या Microsoft अकाउंट से Sign in करे।

Sign In होने के बाद आपके सामने उस नंबर से जुडी सारी जानकरी सामने आ जायेंगे। जैसे के Address, Email और उस नंबर से लिंक सोशल अकाउंट सभी शो होंगे।

Mobile Number Detail

तो देखा आपने कितना आसान था किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन का पता लगाना। अब आप भी इस ऊपर बताये हुए तरीके का इस्तेमाल करके देखे और हमें बताये आपको ये तरीका कैसा लगा।

अगर आपको किसी मोबाइल नंबर की लोकेशन कैसे पता करे पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूले।

वैशाली

वैशाली लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके काफी लेख इन्टरनेट पर प्रकाशित हो चुके हैं।

Comments (3)

Leave a Comment