अगर आप भी Short video बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म पर शेयर करना पसंद करते है लेकिन आप अपनी वीडियो को अच्छी तरह से Edit करने में असमर्थ है जिसकी वजह से आप अपनी वीडियो पर Views नहीं ला पा रहेहै तो आपको अपने स्मार्टफोन में Video Banane wala App जरूर Download करना चाहिए
क्योंकि Mobile se Video Banane Wala App की मदद से आप अपने मोबाइल से ही Video Editing कर सकते है। अगर आप भी Best Video Banane wala App की तलाश कर रहे है लेकिन अभी तक आपको एक अच्छा मोबाइल से वीडियो बनाने वाला ऐप नहीं मिला है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है
क्योंकि इस Article में हमने Playstore पर मौजूद Best Mobile se Video Banane wala App के बारे में जानकारी प्रदान की है, इन Apps को सबसे खास बात यह है कि आप इन्हें बिल्कुल मुफ्त में Play Store से Download कर सकेंगे तो आपका अधिक समय न लेते हुए चलिए हम आपको मोबाइल से वीडियो बनाने वाला ऐप के बारे में बताते है-
मोबाइल से वीडियो बनाने वाला बेस्ट ऐप – Mobile se Video Banane Wala App
अगर आपका Youtube Channel है या फिर आप सोशल मीडिया के लिए Short Videos बनाते है लेकिन आप अपनी Video को अच्छी Edit नही कर पाते है तो आप मोबाइल से वीडियो बनाने वाला बेस्ट ऐप का उपयोग कर सकते हो, लेकिन आज इंटरनेट पर अनगिनत Video Making और Video Editing Apps मौजूद है
जिसकी वजह से लोगो को एक अच्छा Video Editing App चुना काफी मुश्किल होता है, यदि आप भी Video Banane wala App की खोज कर रहे हो तो आपकी तलाश यही खत्म होती है क्योंकि आज हम आप सभी के लिए Top Mobile Se Video Editing karne wale Apps के बारे में जानकारी लेकर प्रस्तुत हुए है। वैसे तो आपको काफी Video banne wale Apps मिल जाएंगे लेकिन उनमें सभी जरूरी फिचर्स नहीं मिल पाते है।
इसलिए अगर आप भी मोबाइल से वीडियो बनाने वाला बेस्ट ऐप को अपने Smartphone में डाउनलोड करके इस्तेमाल करना चाहते है तो आप लास्ट तक इस पोस्ट को Read करके Video Banane wala App के बारे में जान सकेंगे जो निम्नलिखित प्रकार से नीचे बताए गए है-
Kine Master – Mobile se Video Banane Wala App
यह एप्लीकेशन Video Editing के लिए लोगो के द्वारा काफी पसंद किया जाता है क्योंकि Kine Master App Video Edit करने के लिए सभी जरूरी फिचर्स जैसे- Filters, Stickers, Effects etc. को provide करता है, जो कि बिलकुल फ्री है। इसका उपयोग करके आप अभी प्रोफेशनल तरीके से Video Editing कर सकते हो।
यदि आप Video Editing के लिए इस App को Download करना चाहते है तो आप गूगल प्लेस्टोर पर जा कर इससे आसानी से Download कर सकते है अभी तक इस शानदार मोबाइल से वीडियो बनाने वाले एप को डाउनलोड कर सकते है।
FilmoraGo – Mobile se Video Banane Wala App
यदि आप अपनी वीडियो क्वॉलिटी को बेहतर बनाना चाहते है तो आप FilmoraGo App का उपयोग कर सकते है। इस App में बहुत सारे फीचर्स दिए गए है जिनका use करके आप अपनी Video की Quality को बेहतर बना कर एक Professional look प्रदान कर सकते है।
Birthday Video Status बनाने वाला ऐप डाउनलोड करें? | Best Birthday Video Status Maker App
इसके अलावा भी इस एप्लीकेशन में आपको Text, Sticker, Filter And Slow Motion आदि बना सकते है। FilmoraGo App एक शानदार Video editing App है जिससे 50 मिलियन से भी अधिक लोग डाउनलोड करके इस्तेमाल कर रहे हैं आप भी इसे प्ले स्टोर पर जाकर आसानी से free डाउनलोड कर पाएंगे। तो जाइए अभी इस शानदार Video making app को प्ले स्टोर से अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कीजिए।
Video Maker with Song & Photo – Mobile se Video Banane Wala App
यदि आप कई सारे फोटो पर गाना लगाकर एक प्रोफेशनल वीडियो बनाना चाहते हैं तो आपको Video Maker with Song & Photo का इस्तेमाल करना चाहिए। यह मोबाइल से वीडियो बनाने बाला सबसे बेहतरीन एप्लीकेशन है। यदि आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Instagram, Facebook, etc पर स्टोरी बनाकर शेयर करते हैं तो यह एप्लीकेशन आपके लिए बिल्कुल सही रहेगा।
इस Application में आपको अन्य एप्लीकेशन की तुलना में काफी अलग फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिनका use करके आप बेहतरीन तरीके से मोबाइल पर ही वीडियो बना पाएंगे। यह एप्लीकेशन इतना Popular है कि आज लगभग 10 मिलियन लोग इसे अपने Smartphone में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर चुके हैं तथा इसे 3.9 स्टार की हाई रेटिंग भी मिली हुई है इससे आप इसकी Papularity का अंदाजा लगा सकते हो।
Video Editor – Mobile se Video Banane Wala App
जो भी लोग Instagram, Facebook, Snapchat जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्टोरी या शार्ट वीडियो बनाकर शेयर करते हैं लेकिन उन्हें वीडियो एडिटिंग करना नहीं आता तो आप Video Editor App के इस्तेमाल से बड़ी आसानी से किसी भी तरह की वीडियो को एडिट करके Professional look प्रदान कर सकते हो। इतना ही नहीं इसकी सहायता से आप वीडियो पर Music, Sound Effects, And Voiceover भी कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन का सबसे शानदार फीचर यह है कि आप इसकी मदद से किसी भी वीडियो के Background को भी चेंज कर सकते हो। इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है जिसकी वजह से आज से 10 मिलियन लोग Download कर चुके हैं और वही इसमें मिलने वाले अमेजिंग फीचर्स की वजह से इसे 3.4 स्टार की अच्छी रेटिंग भी मिली हुई है।
VideoShow – Mobile se Video Banane Wala App
अगर आप एक यूट्यूब पर है और आपका यूट्यूब पर एक है तथा आप अपने YouTube Video के लिए शानदार intro बनाना चाहते हैं तो VideoShow app आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा क्योंकि इसके इस्तेमाल से आप किसी भी तरह की वीडियो के लिए एक बेहतरीन इंट्रो को तैयार कर सकते हो। यह एक ऐसा Video Editing App है के माध्यम से आप अपनी वीडियो पर music, animation sticker, cartoon filter and sound effect को लगा सकते है।
यदि आप सबसे अच्छे मोबाइल से वीडियो बनाने वाले एप्स को Download करना चाहते हैं तो आप इस एप्लीकेशन को गूगल Play Store पर जाकर डाउनलोड कर सकते हो। 100 मिलियन से भी अधिक लोग वीडियो शो एप को अपने Mobile Phone में डाउनलोड कर चुके है।
Mobile se Video Banane Wala App Related FAQs
मोबाइल से वीडियो बनाने वाले एप्स कौन से हैं?
Kine Master, VideoShow, Video Editor, Video Maker with Song & Photo etc. मोबाइल से वीडियो बनाने वाले ऐप है।
यूट्यूब वीडियो का इंट्रो बनाने के लिए बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप कौन सा है?
अगर आप यूट्यूब वीडियो का इंट्रो बनाने के लिए बेस्ट एडिटिंग एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हो तो आप VideoShow को डाउनलोड कर सकते हो।
क्या मोबाइल से वीडियो बनाने वाले ऐप को डाउनलोड करने के लिए पैसा देना होगा?
जी नहीं, ऊपर बताए गए किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देना होगा क्योंकि ऊपर बताए गए सभी एप्लीकेशन निशुल्क हैं।
बेस्ट वीडियो बनाने वाले ऐप कहां से डाउनलोड करें?
आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर बेस्ट वीडियो बनाने वाले ऐप डाउनलोड कर सकते हैं अथवा हमारे द्वारा ऊपर दिए गए लिंक पर भी क्लिक करके इन सभी ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करके वीडियो एडिट कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी को मोबाइल से वीडियो बनाने वाले ऐप के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की है हमने आपको जितने भी आप इस पोस्ट में बताएं हैं वह सभी बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है जिन्हें आप बिल्कुल फ्री में डाउनलोड करके वीडियो को प्रोफेशनल तरीके से एडिट कर सकते हैं। आशा करते हैं कि आपको हमारे इस आर्टिकल में बताए गए वीडियो बनाने वाले एप्स पसंद आए होंगे। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप से अनुरोध है कि इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अन्य वीडियो एडिटिंग ऐप के बारे में जाने के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।