Moral stories in hindi for class 7
moral stories in hindi for claas 7 का शीर्षक-शिक्षक और 9 की टेबल।
समाज की सोच – इंसान चाहे 100 सही काम करे लेकिन वो हमेशा किसी एक गलती से भी छोटा होता है।
एक बार की बात है एक स्कूल के शिक्षक ने बोर्ड पर 9 का टेबल लिखना शुरू किया।
- 9 × 1 = 9
- 9 × 2 = 18
- 9 × 3 = 27
- 9 × 4 = 36
- 9 × 5 = 45
- 9 × 6 = 54
- 9 × 7 = 63
- 9 × 8 = 72
- 9 × 9 = 83
लिखने के बाद बच्चों को देखा तो बच्चे शिक्षक पर जोड़ जोड़ से हँस रहे थे क्यूंकि आखिरी लाइन जो 9 × 9 वाली थी वहाँ उस शिक्षक ने जान बूझकर गलती कर दी थी।
ये कहानी आपको बदल कर रख देगी।
उसके बाद उस शिक्षक ने बच्चों से कहा मैंने जो ये आखिरी वाली लाइन लिखी है वो किसी उद्देश्य से जान बूझकर गलत लिखी है मै आज तुमलोगों को अत्यंत जरूरी बात बताना चाहता हूँ।
सारे बच्चे चुपचाप बैठ गए उन्होने सोचा कि ये हमारे शिक्षक क्या महत्वपूर्ण सिखाना चाहते हैं।
शिक्षक ने बोला बच्चों ये दुनिया जो है वो तुम्हारे साथ भी ऐसा ही व्यवहार करेगी।
परेशानीयों का डट कर मुकाबला करो।
तुम यह देख सकते हो कि मैंने उपर 9 की टेबल को 8 तक बिल्कुल ठीक लिखा था जैसे ही मैंने 9 × 9 गलत लिखा, मेरे ऊपर सब हसने लगे।
मैंने 8 बार सही भी तो लिखा है लेकिन इस बात के लिए किसी ने मेरी तारीफ नहीं की लेकिन जैसे ही मैंने 1 बार गलत लिखा तुमलोग जोड़ जोड़ से हसने लग गए और मुझे नीचा भी दिखाया।
इसे भी पढ़े।
Moral stories in hindi for class 7 से निष्कर्ष–
- दुनिया कभी भी आपके लाख अच्छे कार्यों का तारीफ नहीं करेगी, परंतु आपके द्वारा किया गया एक गलत काम करने के बाद आपको नीचा जरूर दिखाएगी।
चिड़िया जब जीवित रहती है तब वो कीड़े मकोड़ों को खाती है और चिड़िया जब मर जाती है तब कीड़े मकोड़े उसे खा जाते हैं।
इस बात का अवश्य ध्यान रखो की समय और स्थिति कभी भी बदल सकती है इसीलिए कभी किसी का अपमान मत करो, कभी किसी को कम मत समझो।तुम शक्तिशाली हो सकते हो लेकिन समय तुमसे भी शक्तिशाली है।
एक पेड़ से लाखों माचिस की तीलियाँ बनायी जा सकती है लेकिन एक माचिस की तिल्ली से लाखों पेड़ भी जल सकते हैं।
- कोई चाहे कितना भी महान क्यूँ ना हो जाए पर कूदरत किसी को कभी भी महान बनने का मौका नहीं देती।
भगवान पर भरोसा रखो।
कंठ दिया कोयल को तो रूप छीन लिया,
रूप दिया मोर को तो इच्छा छीन ली,
दी इच्छा इंसान को तो संतोष छीन लिया,
दिया संतोष संत को तो संसार छीन लिया।
- मत करना कभी भी गुरूर अपने आप पर ए इंसान, भगवान ने तेरे और मेरे जैसे कितनो को मिट्टी से बनाके मिट्टी मे ही मिला दिया। लोगों की अच्छाइयों को देखो।
Grt
Nice artical sir