Contents
show
Moral stories in hindi for class 9
सबसे अधिक जरूरी है आपका मुस्कुराना। परिस्थिति चाहे जैसी हो आपके चेहरे पर एक मुस्कान सजी रहेगी तो हर मुश्किल आसान लगने लगेगी
- यदि आप भी अपने खुशी को किनारे करके सिर्फ उन्ही चीजो पर ध्यान देते हैं जो आपको दुखी रखते हैं तो यह Moral stories in hindi for class 9 की कहानी आपके लिए है।
शीर्षक:खुश होने के रास्ते खोजिए।
एक दिन एक प्रोफेसर जैसे ही अपने क्लास मे आए और आते ही उन्होने ने विद्यार्थियों से एक surprise test लेने को बोला।
सभी विद्यार्थी चिंतित होकर उस टेस्ट के बारे मे सोचने लगे,तभी प्रोफ़ेसर ने सारी प्रश्न पत्रिका अपने हाथो मे ली।
Moral stories in hindi for class 8
प्रोफेसर के चेहरे से लग रहा था जैसे टेस्ट बहुत कठिन होगा,उन्होने एक एक करके सारी प्रश्न पत्रिका हर एक बच्चे को बांट दी।
प्रोफेसर ने सभी बच्चों को प्रश्न पत्रिका को पलटने और जवाब लिखने को बोला,जैसे ही उन्होने प्रश्न पत्रिका को पलटा सभी बच्चे चौंक गए,क्यूंकि उस पत्रिका मे एक भी सवाल नहीं था बस उस पेपर मे काला बिन्दु था।
प्रोफेसर शांति से सभी के हाव भाव को देख ही रहे थे तभी उन्होने बच्चों से कहा कि मै चाहता हूँ कि तुम टेस्ट में वो लिखो जो तुम्हें दिखायी दे रहा है।
इसे सुनते ही सभी बच्चे बिना कुछ सोचे समझे अपना अपना जवाब लिखने लगते हैं।
Moral stories in hindi for class 7
उसके बाद प्रोफेसर ने सभी बच्चों से उनकी उत्तर पुस्तिका को ली और जोड़ जोड़ से उन विद्यार्थियों के पास ही उन्हे पढ़ना शुरू किया,जिसमे सभी ने लिखा था कि पेज के बीच मे एक काला धब्बा है या फिर कुछ विद्यार्थी उस बिन्दु की स्थिति को दर्शाने की कोशिश कर रहे थे।
सभी बच्चों की उत्तर पुस्तिका पढ़े जाने के बाद सारा क्लास शांत हो गया तभी प्रोफ़ेसर ने समझाना शुरू ही किया और बोला कि मै आपके उत्तर के लिए कोई अंक नहीं देने वाला हूँ,मै तो आपको कुछ ऐसा काम देना चाहता था जिसमे आपको थोड़ा सोचना पड़े,आप सभी मे से किसी ने भी उस सफेद पेपर के बारे मे नहीं लिखा,सभी का ध्यान बस उस काले धब्बे पर था।
Moral stories in hindi for class 10
इस moral stories in hindi for class 9 की कहानी से सीख:-
- हमारे साथ भी यही होता है हमारे पास भी एक सफेद पेपर होता है जिसमे हम अपने जीवन का आनंद ले सके,अपने जीवन का महत्व जान सके लेकिन हम हमेशा काले भाग की तरफ ही ध्यान देते हैं।
- हमारा जीवन भगवान द्वारा दिया गया सबसे बड़ा पुरष्कार है जिसमे बहुत सारा प्यार भरा हुआ है,भगवान ने हमें खुश रहने के बहुत सारे रास्ते दिए है उन्होने सुंदर प्रकृति बनायी है,हमे अच्छे दोस्त दिए हैं,एक सुखी परिवार दिया और रहने के लिए एक अच्छा जीवन साथी दिया,भगवान हर रोज हमारे जीवन में कोई ना कोई चमत्कार जरूर करता है।
जीवन मे इतनी अच्छी अच्छी चीजे होने के बावजूद भी हमारा ध्यान बस उस काले भाग मे ही होता है।
- अगर हम अपने जीवन के अच्छे भागो मे इस काले भाग की तुलना करेंगे तो हम पाएंगे कि अच्छे भाग की तुलना में ये काला भाग बहुत छोटा है लेकिन फिर भी उस छोटे से भाग ने हमारे दिमाग को खाली सा कर दिया है।हमें जीवन के उस काले भाग को छोर अपने जीवन की अच्छी भागो पर लगाना चाहिए।
याद रखे सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति अपनी सोच से असम्भव चीजों को भी संभव कर डालता है।
आपको यह Moral stories in hindi for class 9 कैसी लगी हमें कमेंट करके बताए और इस कहानी को शेयर करे।
Nice article.you should also visit on http://www.stressfreejio.com
आपकी राय हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, धन्यवाद