Motivational stories in Hindi with moral – दो तोतों की कहानी।

Motivational stories in hindi with moral

  • कई बार हम जिन्दगी में अटक जाते हैं, हमें लगता है हम जहा है वही रूके हुए है, ना हमारी लाइफ मे कुछ अच्छा हो रहा है ना कुछ बुरा हो रहा है, लेकिन हम आगे नहीं बढ़ रहे हैं।


अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आज वाली कहानी आपके लिए है।



यह कहानी आपके जीवन को बदल देगी।

Motivation stories in hindi-दो तोतों की कहानी।

एक बार एक देश के राजा दूसरे देश मे घूमने के लिए गए, और जब राजा साहब पहुंचे दूसरे देश तो उनकी खूब खातिरदारी हुई।

उसके बाद जब वो वापस आने लगे तो तो उस देश के राजा ने इन्हे उपहार के रूप मे दो तोते दिए।
1543556053-picsay-7258472

दो तोते लेकर के राजा साहब वापस आ गए और राज्य मे इनके महल में जहा बगीचा था, वहा पर उन तोतों को रखवा दिया गया।
उस बगीचे मे पिंजरा भी था वो पिंजरे से बाहर आते और उड़ना सीखते और फिर पिंजरे में चले जाते।

ये सारी क्रिया चलती रही।लगभग 15-20 दिन बीत गए।

हार गए तो क्या होगा?

उसके बाद राजा साहब की मुलाकात उस शख्स से हुई जो तोतों को उड़ना सीखा रहा था।

राजा ने उनसे पूछा कि क्या आप जो सिखा रहे हैं वो तोते अच्छी तरह से सीख रहे हैं.?

तो उस व्यक्ति ने बताया कि राजा साहब मै आपको पहले भी ये बताना चाहता था लेकिन डर रहा था, एक तोता जो है वो तो अच्छे से उड़ रहा है वो आपकी महल के भी उपर उड़ने लगा है, लेकिन दूसरा तोता जो है वो डाल पर ही बैठा रहता है, ना वो उड़ता है ना वो उड़ने की कोशिश करता है।

ये बात सुनने के बाद राजा को थोड़ी चिंता होने लगी, उन्होने अपने मंत्रियों को कहा कि इसके लिए आप कोई हल ढूंढे ताकि तोता उड़ने लगे।

दूसरो को judge करना बंद करे

बहुत कोशिशें की गयी लेकिन नाकाम रही।राजा साहब की दिमाग मे कुछ आ नहीं रहा था।

राजा साहब ने कहा कि चलो उसे बुलाते है जो तोते को अच्छी तरह से पहचानता हो, तो गाँव से एक किसान को बुलाया गया।

किसान आया और आने के बाद किसान ने कुछ ऐसा किया कि तोता उड़ने लगा, और ये तोता उस दूसरे तोते से भी उपर उड़ने लगा।

राजा साहब को दरबारी ने जाकर बताया कि महाराज चमत्कार हो गया, वो तोता उड़ने लगा और वो दूसरे तोते से भी उपर उड़ने लगा।
1543513674-picsay-2449737

राजा ने कहा कि उस किसान को मेरे पास बुलाओ।

किसान को बुलाया गया, उसने पूछा बताओ भाई तुमने ऐसा क्या किया कि तोता उड़ने लगा।

किसान ने कहा कि राजा साहब मैंने डाल ही काट दी। जिस डाल पर तोता बैठा था मैंने उस डाल को ही काट दिया।

इस motivational stories in hindi से सीख-

  • इस दुनिया मे हमारे साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है कई बार ऐसा होता है कि हम अपने comfort zone मे होते हैं, risk लेना ही नहीं चाहते।

हमारे जिन्दगी मे भी कोई आए और डाल काट दे, तब शायद हम उड़े।

जिंदगी में अगर आपके सपने बहुत बड़े है, अगर आप जिन्दगी मे कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो risk लीजिये, जिन्दगी के दबाव में मत रहिए, उड़ने के लिए डाल काटने की जरूरत ना पड़े उससे पहले ही उड़ जाइये।

आपको यह motivational stories in hindi with moral पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके बताए और ज्यादा से ज्यादा इस कहानी को शेयर करे।
धन्यवाद।

Tags:motivational stories in hindi with moral, motivational stories in hindi for success, motivational stories in hindi. 


राधा वैश्य

राधा वैश्य लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके 500 से ज्यादा लेख प्रकाशित हो चुके हैं।

Comment (1)

Leave a Comment