Contents
show
Motivational story in hindi with moral
मुमकिन नहीं हर बार वक़्त मेहरबान रहे जिन्दगी मे,
कुछ लम्हें जिन्दगी मे जीने का तरीका भी सिखाते है
Motivational stories in hindi with moral-जिन्दगी जीने का तरीका बदलिए।
ये कहानी दो लड़को की है।एक वो लड़का जो देख नहीं सकता था और भीख माँगता था, दूसरा वो लड़का जो एक ऐसे ऑफिस मे काम करता था जहाँ का हर आदमी उससे चिढता था।
परेशानियों का डट कर मुकाबला किजिये।
हर आदमी उसको कमजोर समझता था। वो सोचते थे कि ये कुछ नहीं कर सकता, ये फालतू का काम कर रहा है यहाँ पर।
एक दिन की बात थी वो जो अंधा लड़का था एक बड़ी सी बिल्डिंग के आगे बैठकर भीख मांग रहा था।?
उसने जो टोपी थी वो नीचे रखी थी लोग उसमे पैसे रखते थे। कुछ लोग आते थे पैसे देते थे लेकिन कुछ लोग बस उसे देखके आगे बढ़ जाते थे।
उसी बिल्डिंग मे ही दूसरे लड़के का ऑफिस था जहाँ ये काम करता था।
सुबह का वक़्त होता है और ये ऑफिस पहुँचता है और देखता है कि एक लड़का ऑफिस के आगे ही भीख मांग रहा है जो देख नहीं सकता था।
थोड़ा और सामने जाकर देखता है तो उस अंधे लड़के के पीछे एक बोर्ड था जिसपर लिखा हुआ था कि मै एक अंधा लड़का हूँ मै देख नहीं सकता, मेरी मदद किजिये।
दो तोतों की कहानी।
तो थोड़ा और पास जाकर देखता है तो उसके टोपी मे बस कुछ ही पैसे थे।
उसके मन मे ख्याल आया कि बड़े कमाल के लोग है इस शहर के जिसको मदद की जरूरत है उसकी मदद नहीं कर रहे।
उस बोर्ड पर जो लिखा था उसे यह मिटा देता है और कुछ और लिख देता है,उसके बाद ये भी कुछ पैसे उसे देता है और आगे बढ़ जाता है।
ये कहानी आपके जीवन को बदल देगी।
फिर ये ऑफिस पहुँचता है और रोज की तरह अपने ऑफिस का काम खत्म करके शाम मे अपने घर के लिए निकलता है।?
निकलते हुए यह सोचता है कि क्यूँ ना जाते हुए मै उस लड़के को एक बार देखके जाऊं कि मेरे लिखने के वजह से उसके जीवन मे कुछ बदलाव आया या नहीं आया।
वह उसी रास्ते से होकर जाता है और उस अंधे लड़के के पास पहुँचता है इसके पहुंचते ही जो अंधा लड़का भीख मांग रहा था वो खड़ा हो जाता है।
उस अंधे लड़के ने इस व्यक्ति को बोला कि भैया मैंने आपके आने की आहट से पता लगा लिया कि आप वही है जिसने सुबह मे मेरे बोर्ड पर कुछ और लिखकर के गए थे।
मै आपसे पूछना चाहता हूँ कि आपने मेरे बोर्ड पर ऐसा क्या लिख दिया कि जो भी इधर से गुजर रहा है वो कुछ ना कुछ देकर के जा रहा है।
दूसरो को जज करना बंद करे।
तो इस व्यक्ति ने कहा कि मैंने वो मिटा दिया जो तुमने लिखा था तुमने लिखा था कि मै एक अंधा लड़का हूँ मेरी मदद किजिये मैंने उसे बदलकर ये लिख दिया कि आज का दिन बहुत सुंदर है लेकिन मैं नहीं देख सकता।
दूसरी और पहली लाइन बहुत बड़ा अंतर है। थोड़ी सी नयी सोच के साथ वो लिखी गयी है।
Motivational stories in hindi with moral से निष्कर्ष-
- ये कहानी हमें सिखाती है कि जिन्दगी मे जो हमें मिला है उससे खुश रहिये भगवान का शुक्रिया अदा किजिये क्यूंकि बहुत लोगों के पास वो भी नहीं है और वो लोग आपकी तरह जिन्दगी जीना चाहते है लेकिन आप अपने जीवन से ही खुश नहीं है।
- यदि आप अपनी जीवन थोड़ी सी रचनात्मक बना देंगे तो आपका जीवन बहुत खुशी से गुजरेगा।
- काम किजिये लेकिन काम करने का तरीका बदल दीजिए।
ये motivation stories in hindi with moral यदि अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट करके बताए और इसे शेयर करना ना भूले।
This is very motivational.