कुछ खास फाड़ु टॉप 15+ Motivational Thoughts जो आपको Motivate कर देगे।

क्या आप सभी लोग आज इस आर्टिकल के अंदर Motivational Thoughts ढूंढ ने आए हैं जो कि आपको बहुत ज़्यादा Motivate कर देगे तो फिर स्वागत किया जाता आप सभी का आज के हमारे इस आर्टिकल मे और आज मे आपको बताने वाला हू कुछ बढ़िया Motivational Thoughts के बारे में तो फिर शुरू करते हैं।

motivational-thoughts-1-3962339
Motivational Thoughts

#लुटेरा है ? अगर आज़ाद तो अपमान सबका है,
लुटी है एक बेटी, तो लुटा सम्मान सबका है,
बनो इंसान पहले छोड़ कर तुम बात मज़हब की,
लड़ो मिलकर दरिंदो से ये हिन्दुस्तान सबका हैंं।

 

#छोटी – छोटी बातें दिल ? में रखने से

बड़े बड़े रिश्ते कमज़ोर हो जाते है ?

बड़ी सोच बड़ा दिल ?

ज़िन्दगी की हर सुबह खुश हाल बनाते है

 

#जियो इतना की ज़िन्दगी काम पढ़ जाए ?

हसो ? इतना की रोना ? मुश्किल हो जाए

किसी चीज़ को पाना तो किस्मत की बात है ?

मगर कोशिश इतनी करो की ईश्वर देने पे मजबूर हो जाए।????

 

#सोचने ☝ से कहाँ ? मिलते_है ? तमन्नाओं ? के_शहर ?

चलने ? की जिद ? भी_जरुरी_है ? मंजिल ? पाने_के_लिए।

 

#ये पहचान बनानी क्या होती है,

हम ही दुनिया को बताएंगे..

बिना नाम के आये थे इस दुनिया में.

बिना नाम कमाये नहीं जायेंगे।

 

#एक हारा हुआ इंसान,

हारने के बाद भी स्माईल करे तो,

जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है। ?

 

#हथेली ✋ पर रख_कर नसीब ? तू क्यों अपना_मुकद्दर ? ढूँढ़ता है,

सीख उस समन्दर_से ? जो टकराने ? के लिए “पत्थर_ढूँढ़ता है।

 

#अंधेरे को कोसने से बेहतर है कि खुद ही एक दिया जला लो ?

 

₹हम सादगी में झुक क्या गए,*

*लोगों ने समझा हमारा दौर ही खत्म हो गया।*

 

#तेरे गिरने में, तेरी हार नहीं ।

तू आदमी है, अवतार नहीं ।।

गिर, उठ, चल, दौड, फिर भाग,

क्योंकि

जीत संक्षिप्त है इसका कोई सार नहीं ।।

 

#रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती”,*

*”खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती”.!*

*”जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो”,,*

*”क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं*

*करती”..!?*

 

#जो past गया वो सपना था, ?

लेकिन

जो future है वो अपना ही होगा।

 

#कामयाब होने के लिए अच्छे मित्रो की जरूरत होती है,

और ज्यादा कामयाब होने के लिए अच्छे शत्रुओ की आवश्यकता होती हे ||”

 

#खुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहती हैं।

 

#ऐसे जियो जैसे कि तुम कल मरने वाले हो,

ऐसे सीखो की तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो।

 

#इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं|

हम वो सब कर सकते है,

जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है,

जो आज तक हमने नहीं सोचा।

 

#भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है,

जो रास्ता आसान लगता है,

लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है,

अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता।

 

उम्मीद है कि आप को हमारे यह Motivational Thoughts की लिस्ट पसंद आई होगी तो अब आप इसे सोशल मीडिया Facebook, Twitter आदि पर शेयर करना बिल्कुल न भूले।

राधा वैश्य

राधा वैश्य लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके 500 से ज्यादा लेख प्रकाशित हो चुके हैं।

Leave a Comment