एमपीएल गेम कैसे डाउनलोड करें? अधिकतर गेम मनोरंजन के लिए खेले जाते हैं ऐसे में यदि कोई App आपको गेम में जितने पर पैसा देता है तो यह आपके लिए और भी ज्यादा फायदेमंद होगा जी हां आज के समय में ऐसे बहुत से एप और गेम इंटरनेट की दुनिया में उपलब्ध है जहां पर आप मनपसंद गेम खेलकर भी पैसे जीत सकते हैं|
वही आज हम इस आर्टिकल में गेमिंग एप के बारे में जानेंगे वह है एमपीएल जी हां दोस्तों एमपीएल एक गेमिंग एप्लीकेशन है जिसमें आप किसी भी गेम में कुछ मात्र पैसे लगाकर जीतने पर एक अच्छा प्राइस भी जीत सकते हैं|
एमपीएल की फुल फॉर्म की बात करें तो इसे मोबाइल प्रीमीयर लीग के नाम से जाना जाता है यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमें 60 से ज्यादा गेम खेलने को मिलते हैं इन गेम में आपके सामने का Opponent(प्रतियोगी) असल में यह गेम खेल रहा होता है|
आज के इस आर्टिकल में हम एमपीएल गेम और एमपीएल गेम कैसे डाउनलोड करें साथ ही एमपीएल से पैसे कैसे कमाए इस प्रकार के सभी जानकारी आपको देंगे तो चलिए शुरू करते हैं-
एमपीएल क्या है-What is MPL in Hindi
एमपीएल गेम या एप जिसे मोबाइल प्रीमीयर लीग के नाम से जाना जाता है यह एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म है जिसमें Sports game, Quiz, Puzzle और Tournament जैसी बहुत सी Category के गेम शामिल है|
एमपीएल ऐप में भारतीय लोगों के पसंदीदा गेम जैसे Cricket, Fruit crop, Poker, Ludo, Carrom, Chess जैसे 60+ Games शामिल है एक खिलाड़ी को ऑनलाइन कुछ पैसे लगाकर इन गेम्स को खेलना होता है और जीतने पर लगाएं पेसो से ज्यादा का इनाम मिलता है|
एमपीएल या मोबाइल प्रीमीयर लीग भारत और इंडोनेशिया जैसे देशों का सबसे बड़ा मोबाइल गेमिंग प्लेटफार्म और इ-स्पोर्ट्स प्लेटफार्म है, एमपीएल में आप दो प्रकार से गेम खेल सकते हैं एक जिसमें आपको कुछ पैसे लगाकर जितना होता है दूसरा जिसमे आप फ्री भी गेम खेल सकते हैं लेकिन उसमें आपको किसी प्रकार का इनाम नहीं मिलता है MPL Game को ₹2 रुपए से भी कम मैं खेलना शुरू कर सकते हैं|
एमपीएल गेम कैसे डाउनलोड करें-MPL Game download
IOS यूजर एमपीएल एप अपने मोबाइल के एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन Android यूजर्स को एमपीएल एप वेबसाइट के जरिये डाउनलोड करना होता है, Android यूजर किसी तरह एमपीएल एप डाउनलोड करें उस हम स्टेप्स के जरिए समझते हैं-
Step(1)- एमपीएल एप आप आसानी से mpl.live से वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं, एमपीएल एक मोबाइल एप्लीकेशन है यदि आप इस वेबसाइट को अपने डेस्कटॉप में खोलते हैं तो आपको मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद SMS के जरिए डाउनलोड लिंक आपके मोबाइल नंबर पर मिल जाती है और यदि आप मोबाइल से इस वेबसाइट को खोलते हैं तो आपको सीधे डाउनलोड का ऑप्शन मिल जाता है जिससे आप आसानी से डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं|
Step(2)- MPL Game को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के जरिए Signup करना है साथ ही यदि आप नीचे Referral Code वाले Box में हमारा रेफरल कोड FQA5N1 डालते हैं तो आपको ₹50 साइनअप बोनस भी मिलता है|
Step(3)- अब आपके सामने MPL Game का Homepage Open होगा जिसमें आपको सभी गेम देखने को मिलेंगे इन गेम को आप पैसे लगाकर या फ्री में भी खेल सकते हैं|
Step(4)- यदि आप पैसे लगाकर गेम खेलना चाहते हैं तो आपको Homepage के ऊपर Right Corner में Add Cash का ऑप्शन मिल जाता है जिसमें आप कितने भी पैसे अपने अनुसार UPI, Google Pay, Phonepe, Paytm, Net Banking जैसे ऑप्शन से एमपीएल ऐप में जोड़ सकते हैं और पैसे लगाकर गेम खेलना शुरू कर सकते हैं|
एमपीएल गेम कैसे खेले-How to Play
- एमपीएल गेम कैसे खेले में आपको ऊपर बताई गई एमपीएल गेम कैसे डाउनलोड करें मैं स्टेप्स के अनुसार एमपीएल ऐप को डाउनलोड कर लेना है जिसके बाद यदि आप पैसे लगाकर कोई गेम खेलना चाहते हैं तो आप एक पैसे जमा करके खेल सकते हैं या फ्री में भी गेम खेल सकते हैं|
- एमपीएल एप के Homepage पर आपको सभी गेम्स देखने को मिल जाते हैं जब आप अपने मनपसंद गेम पर क्लिक करेंगे तब आपको ऑप्शन मिलेंगे जिसमे सबसे ऊपर Free Play वाला ऑप्शन मिलेगा और नीचे पैसे लगाकर खेलने वाला ऑप्शन मिलेगा साथ ही Prize Money भी लिखी होगी|
- फ्री या पैसे लगाकर गेम खेलने वाले ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको कुछ समय उस गेम के डाउनलोड होने तक रुकना होगा जोकि बहुत कम समय लगता है जिसके बाद आप गेम खेलना सुरु कर सकते है और पैसे जीत सकते हैं|
एमपीएल से पैसे कैसे कमाए-How to Earn
एमपीएल से पैसे कमाने का सबसे बेहतर तरीका है किसी एक गेम में Expert बनना, बड़े और Tournament गेम में आप अपनी किस्मत आजमा सकते हैं लेकिन वहां पर आप के जितने के चांस बहुत कम होते हैं इसलिए यदि आप किसी एक गेम में प्रैक्टिस और मेहनत करके उसमें Expert बन जाते हैं तो उसमें आपके जितने के चांस और भी बढ़ जाते है|
Note:- एमपीएल में आप बहुत ज्यादा पैसा जीत भी सकते हैं और बहुत ज्यादा पैसा गवाँ या हार भी सकते हैं इसलिए ऐसे गेम को सावधानी से और अपने जोखिम पर ही खेलें|
क्या एमपीएल गेमिंग एप्लीकेशन असली है-Mpl real of fake
एमपीएल एक रियल गेम है क्योकि कि आप इसमें विराट कोहली बैट्समैन को देख ही सकते हैं कि वह किसी फेक ऐप को तो प्रमोट नहीं करेंगे साथ ही एमपीएल के 2018 के लॉन्च के बाद एमपीएल ने बहुत ही तेजी से 3 साल में Grow किया है आप एमपीएल के विनर के बारे में भी Mpl.live पर पढ़ सकते हैं बहुत से लोगों ने लाख रूपये से भी ज्यादा जीते हैं|
क्या एमपीएल सुरक्षित है-Mpl is safe
जी हां एमपीएल ऐप सुरक्षित है इसमें आपको किसी प्रकार का Fraud या Scam देखने को नहीं मिलता है आप इसमें आसानी से किसी भी ऑनलाइन माध्यम से पैसा डाल सकते हैं और जितने पर आसानी से किसी भी ऑनलाइन माध्यम से पैसा निकाल सकते हैं|
यह एक legal(वैध) ऐप तो है लेकिन यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि इसमें आप किस प्रकार से पैसे लगाते हैं और किस प्रकार से जीतते हैं यदि आप एमपीएल मैं उपस्थित गेम में पैसा लगाकर सावधानीपूर्वक नहीं खेलते हैं तो यह आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकता है यह आप पर निर्भर करता है कि यह आपके लिए सुरक्षित है या नहीं|
मुझे उम्मीद है कि आपको यह एमपीएल एप और एमपीएल गेम कैसे डाउनलोड करें से जुड़ी जानकारी पसंद आई होगी यह बहुत ही आसान और मनोरंजक तरीका हो सकता है पैसे कमाने का बशर्ते आप को सावधानीपूर्वक पैसे लगाकर गेम खेलना होगा|
इस ऐप से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं और साथ ही यदि आपको एमपीएल गेम कैसे डाउनलोड करें से जुड़ा यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और उन्हें भी इस ऐप के बारे जानकारी दे, हमारी हमेशा से कोशिश रहती है कि Readers को ऐसे एप्स के बारे में सही जानकारी प्राप्त हो जिससे उन्हें किसी और जगह पर इस के संदर्भ में खोजना ना पड़े जिससे उनके समय की बचत भी हो और उन्हें सभी इंफॉर्मेशन एक ही जगह मिल जाए|