ल अक्षर से शुरू होने वाले लड़को के बेस्ट नाम और उनके अर्थ

हर धर्म (Religion) मे यह माना जाता है कि नाम का पहला अक्षर हर व्यक्ति के पूरे जीवन और भविष्य पर बहुत प्रभाव (Effects) डालता है। नाम का पहला अक्षर ही बच्चे के स्वभाव और उसका सकारात्‍मक एवं नकारात्‍मक सभी पहलुओं (All positive and negative aspects) पता चलता है। इसलिए हर धर्म मे बच्चे के नाम रखने के लिए नामकरण कराया जाता है।

इस दौरान अलग अलग अक्षरों से बच्चों का नाम निकले जाते है और जो अक्षर उसके भविष्य के लिए प्रभावशाली होता है, उस अक्षर से लड़के का नामकरण किया जाता है। कुछ बच्चों के नामकरण के दौरान ल अक्षर का चयन किया जाता है।

लेकिन आज हर कोई अपने लड़के को एक अलग और सबसे प्रभावशाली नाम प्रदान करना चाहता है इसलिए आज हम आप सभी के लिए ल अक्षर से शुरू होने वाले हिन्दू लड़को के नामो की लिस्ट (List of names of Hindu boys starting with L letter) प्रदान करने जा रहे है साथ ही हम आपके लिए उनके स्वभाव के बारे में भी जानकारी देंगे इसलिए आप लास्ट तक इस लेख के साथ बने रहे।

ल से शुरू होने वाले लड़को के बेस्ट नाम | names of Hindu boys starting with L letter

जब हमारे घर में किसी नए मेहमान का आगमन होता है जो घर का हर सदस्य उसके लिए एक बेस्ट नाम की तलाश करने लगते हैं लेकिन इस कार्य में माता-पिता (Parents) सबसे आगे होते हैं और वह बहुत जांच पड़ताल करने के बाद अपने लड़के के लिए एक ऐसा नाम तलाशना चाहते हैं जो बोलने में अच्छा और उसका एक अलग अर्थ हो। जो माता पिता अपनी नवजात लड़के (newborn boy) का नाम ल से रखना चाहते हैं उन्हें ल अक्षर से शुरू होने वाले बेस्ट नाम नही मिल पाते है।

ल अक्षर से शुरू होने वाले लड़को के बेस्ट नाम और उनके अर्थ

अगर आप अपने बेटे के लिए ल से शुरू होने वाले किसी बेस्ट नाम की तलाश कर रहे हैं तो हमने आपको ल से शुरू होने वाले लड़को के बेस्ट नामो (Best names for boys starting from L) की पूरी की पूरी लिस्ट नीचे उपलब्ध कराई है जिनमे दिए गए सभी नाम आपको जरूर पसन्द आएंगे।

ल शुरू होने वाले बेस्ट लड़को के नाम की लिस्ट

ल एक बहुत ही अच्छा अक्षर है माना जाता है इस नाम के लोग निर्भय होते है और अपनी मुशीबतों से डटकर मुकाबला (Combat) करते है। लेकिन ल शब्द से बेस्ट नाम कौन सा है? (Which is the best name from the word L) इसके बारे में बहुत ही कम लोग जाते है इसलिए आज हम आपके लिए ल से शुरू होने वाले बेस्ट नाम की लिस्ट नीचे प्रदान कर रहे है हमने न सिर्फ बेस्ट नाम (Best Name) बल्कि उनके अर्थों (Meaning) के बारे में भी बताया है जो कुछ इस प्रकार है –

List of names of Hindu boys starting with L letter

नाम नाम का अर्थ
लोमशसाधु , संत, ऋषि 
लोहितसुंदर, भगवान शिव, चंदन, केसर से बने
लोव्यमसूर्य, आदित्य
लाघवतेज़ी, चतुर
लावेशप्रेम का देवता, देवता 
लिखिल देवी सरस्वती 
लावितभगवान शिव, हिन्दू धर्म के भगवान 
लोकरंजनभगवान विष्णु, भगवान 
लकित बेहद खूबसूरत, आकर्षक 
लातेशखुशी, उल्लास, दिलों को खुश करने वाला 
लवनसफेद, सुंदर, साफ 
लकित बेहद खूबसूरत, आकर्षक 
ललितादित्य सूर्य के सामान, तेज 
ललितेश ईश्वर की सुंदरता, प्रभु की कृपा  
लक्ष्मीश भगवान विष्णु,  देवी लक्ष्मी 
लवजीत अपने प्यार से लोगों का दिल जीतने वाली 
लोकप्रीत ऐसा इंसान जो लोगों को प्यार करता हो , सबको प्यार देने वाला 
लखवीर लाखों में एक बहादुर, शूरवीर
लवयंशप्यार के अंश, हिस्सा
लोकितप्रबुद्ध, अभिज्ञात
लावितराभगवान शिव, बहुत प्यारा, छोटा 
लोकानेत्रादुनिया के नेत्र, लोचन, आँखें 
लावींभगवान गणेश, भगवान 
लाइकउचित, योग्य, सक्षम, चालाक
लेखराजदेवताओं के स्वामी, सबके भगवान 
लक्ष्मीनारायाणाभगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी
लोवी चाँद के सामान शीतल, सुकून देने वाला 
लव्यम सूरज, प्रतापी 
लोगनाथन शक्तिशाली, अच्छा, पूरी दुनिया का मालिक 
लिथवीक चमकदार,  प्रकाशमान
लोकेशदुनिया पर राज करने वाला, नरेश, राजा 
लावानिसामुद्र के स्वामी, वरुणा का एक और नाम
लोकबन्धुदुनिया का दोस्त, शिव का एक और नाम
लिवप्रीत आराधना, पवित्र, ईश्वर की भक्ति में लीन 
लखवीर लाखों में एक बहादुर, शूरवीर
लिवचेत गुरु की याद मिएँ डूबा हुआ, भक्त, सेवक 
लोकमीत लोगों का दोस्त, मित्र 
लोकजितविश्व की विजेता, विजयी 
लायज़ालअमर, हमेशा रहने वाला, ईश्वर 
लकी जिसका भाग्य अच्छा हो, किस्मत वाला 
लोकेश्वर ईश्वर, राजा, शासक 
लोकनाथभगवान शिव, दुनिया के भगवान
लीलाधरभगवान विष्णु, विष्णु की उपाधि
लीलकरभगवान कृष्ण, सक्षम, चमत्कारी 
ल्यूयिसप्रख्यात योद्धा, शोहरत, बहादुर, सेनानी
लोहितक्षभगवान विष्णु, लाल आँखों वाला 
लीथिएशलक्ष्य, उद्देश्य 
लोकेन्द्राशासक, राजा, मालिक 
लिशानलोगों को हिफाजत करने वाला, रक्षक 

ल से शुरू होने वाले लड़को का स्वभाव

नाम का पहला अक्षर लड़के का भविष्य, करियर, व्यक्तित्व आदि (Future, career, personality etc) को सुनिश्चित करता है। अगर आप अपने घर मे जन्मे लड़के का नाम ल से रखना चाहते हो तो यह बहुत ही उत्तम रहेगा। क्योंकि जिन लड़को का नाम ल से शुरू होता है वह सदैव दुसरो पर अपना सकारातमक प्रभाव (Positive effect) डालते हैं।

और वह अपने जीवन मे आने वाले हर तरह के उतार-चढ़ाव या चुनौतियों (challenges) का सामान भयभीत हुए बिना करते है। क्योंकि यह ऐसी प्रवति के होते है कि किसी भी स्थिति में खुद को मोटिबेट (Motivate) कर सकते हैं। इस नाम के लोग अपने परिवार को साथ लेकर चलते है.

यानी कि किसी भी कार्य को करने के लिए यह पहले अपने परिवार की सलाह और उनका मार्गदर्शन (Advice and their guidance) लेना पसंद करते है। अगर बात करे इनकी लव लाइफ की तो यह अपने प्यार (Love) के प्रति बहुत ही आदर्शवादी होते हैं। और अपने साथ की हर ख़बहिश पूरी करने का पूरा प्रयास (Effort) करते है।

ल से शुरू होने वाले लड़को की राशि

वैदिक ज्योतिष (Vedic astrology) के अनुसार किसी भी व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर से उस व्यक्ति की राशि का पता लगाया जा सकता है। जिसके बाद उसके ग्रहों एवं नक्षत्रों (Planets and constellations) की स्थिति के बारे जानकारी प्राप्त कर सकते है। और राशि के आधार पर ही व्यक्ति के स्वभाव, व्यक्तित्व, वैवाहिक जीवन, करियर, प्रेम जीवन, स्वास्थ्य तथा व्यक्तिगत जीवन आदि.

(Temperament, personality, married life, career, Love Life, Health and personal life etc.) के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जिन लोगो का नाम ल से शुरू होता है उनकी राशि मेष होती है। जिससे अंग्रेजी भाषा मे Aries कहा जाता है। इस राशि के लोग हर तरह के हालातो में डटकर मुकाबला करते है और कभी किसी भी धोका नही देते। इस वर्ष मेष राशि के लोगो के लिए कैरियर (Career) की असीम संभावनाएं बनी हुई है।

क्या ल से शुरू होने वाले नाम के लड़के गुस्सेल होते हैं?

ल नाम से जिन लड़कों का नाम शुरू होता है वैसे तो वह स्वभाव के बहुत ही शांत होता है यही कारण है कि हर हर बात को बर्दाश्त करने करने में सक्षम होते है। लेकिन जब इन्हें गुस्सा आता है तब उस गुस्से का सामना कोई भी नहीं कर सकता है।

यह गुस्से में इतने ज्यादा पागल हो जाते हैं कि, इन्हें कुछ भी दिखाई नहीं देता और इसी गुस्से की वजह से विनय कभी-कभी भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है। अगर आपने एक बार इस नाम के लड़कों को गुस्सा दिला दिया तो आपको उनसे कोई नहीं बचा सकता है।

निष्कर्ष

अगर आपके घर में किसी नवजात शिशु में जन्म लिया है और आप उस नवजात बालक (Newborn child) का नाम ल से रखना चाहते हैं लेकिन आपको बहुत कोशिश करने के बाद भी ल अक्षर से शुरू होने वाले बेस्ट नाम (Best names starting with the letter L) नहीं मिल पा रहे हैं तो आप इस आर्टिकल में बताए गए लिस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़कर अपने लड़के के लिए बेस्ट ट्रेंडिंग हिंदू नाम (Best trending Hindu names) प्रदान कर सकते हैं आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करना न भूले।

रिया आर्या

मैं शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली हूँ। शुरू से ही मुझे डायरी लिखने में रुचि रही है। इसी रुचि को अपना प्रोफेशन बनाते हुए मैं पिछले 3 साल से ब्लॉग के ज़रिए लोगों को करियर संबधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment