आप सभी लोगों ने स्कूल के अंतर्गत एनसीसी के बारे में जरूर सुना होगा। एनसीसी दुनिया का सबसे बड़ा युवा संगठन है, जिसे ज्वाइन करने के लिए काफी सारे युवा उत्सुक रहते हैं, परंतु बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है की सीसी क्या होता है? इसे कैसे ज्वाइन करें? और वह इसे ज्वाइन करना चाहते हैं। इसीलिए सर्वप्रथम उन्हें इस दिन सभी जानकारी के बारे में पता होना चाहिए। यही कारण है कि हम आप सभी को इस लेख में NCC kya hai? NCC kaise join kare? इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैं।
एनसीसी छात्र-छात्राओं को सैन्य प्रशिक्षण का ज्ञान प्रदान करती है। इसके साथ-साथ एनसीसी के द्वारा छात्र-छात्राओं में देशभक्ति की भावना जागृत होती है। एनसीसी का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए युवाओं को इसमें डायरेक्ट भर्ती लेनी होती है, परंतु सबसे पहले इसके बारे में जानना जरूरी होता है। यही कारण है कि हमारे द्वारा आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत What is NCC? How to join NCC? आदि के बारे में बताया जा रहा है। इससे संबंधित अधिक जानकारी को प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
एनसीसी क्या है? (What is NCC?)
जो लोग एनसीसी के बारे में नहीं जानते हैं। उन्हें हमारे द्वारा सबसे पहले एनसीसी क्या होता है? इसकी जानकारी दी जा रही है। दोस्तों, एनसीसी एक बहुत बड़ा युवा संगठन है। यह स्कूल और कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं को सैन्य प्रशिक्षण की ट्रेनिंग व उसके नेतृत्व के संबंध में ज्ञान देता है। एनसीसी ट्रेनिंग का यह प्रत्यक्य विशेष तौर पर स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए शुरू किया गया है। एनसीसी ट्रेनिंग को जल सेना, वायु सेना तथा थल सेना के सैनिक करते हैं।
एनसीसी की शुरुआत जर्मनी में हुई थी। जैसे-जैसे यह सफल होती गई इसकी सफलता को देखते हुए भारत के अंतर्गत भी इसे 1948 में शुरू कर दिया गया। एनसीसी का मुख्यालय नई दिल्ली के अंतर्गत उपस्थित है। यदि एनसीसी कैडेट की बात की जाए, तो इसे भारत के अंतर्गत आर्म्ड फोर्सेस का युथ विंग के नाम से जाना जाता है। जब भारत के अंतर्गत एनसीसी की शुरुआत हुई थी। तब भारत में 20000 क्रेडिट थे, परंतु वर्तमान समय में 15 लाख से अधिक एनसीसी कैडेट उपस्थित है।
एनसीसी की फुल फॉर्म क्या होती है? (What is the full form of NCC?)
यह बात तो आप जान गए होंगे की एनसीसी की स्थापना भारत के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को सैनिक प्रशिक्षण सीखने के लिए स्थापित किया गया है। वर्तमान समय में युवाओं के बीच एनसीसी को लेकर बहुत उत्सुकता बड़ी है। हमने आप सभी को ऊपर एनसीसी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है, परंतु बहुत लोगों को एनसीसी की फुल फॉर्म के बारे में जानकारी नहीं पता होती है। इसलिए हम एनसीसी की फुल फॉर्म के बारे में बता रहे हैं। एनसीसी की फुल फॉर्म National cadet corps होती है। जिसे हिंदी भाषा में “राष्ट्रीय कैडेट कोर” कहा जाता है।
एनसीसी के लिए योग्यताएं? (Eligibility for NCC?)
एनसीसी को ज्वाइन करने से पहले आपको उसकी योग्यताओं के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी। हमारे द्वारा आप सभी को इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार दी जा रही है-
- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ना 9th और 10th क्लास पास करनी होगी।
- इसके अलावा आवेदक को 12वीं कक्षा भी पास करनी होगी।
- इसके बाद उम्मीदवार को ग्रेजुएशन पास करना होगा।
- इसके साथ-साथ उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- साथ ही साथ आवेदन को शारीरिक व मानसिक तौर पर सोचनी चाहिए।
- अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 12 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 26 वर्ष होनी चाहिए।
एनसीसी जॉइन कैसे करें? (How to join NCC?)
एनसीसी जॉइन करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स पूरे करने होते हैं। इसके बारे में हमारे द्वारा आपको निम्न प्रकार बताया गया है-
- एनसीसी जॉइन वही उम्मीदवार कर सकता है, जो किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान का छात्र हो।
- स्कूल कॉलेज जा विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करते समय छात्रों को प्रधानाचार्य से एनसीसी जॉइन करने के संपर्क में बात करनी होगी।
- इसके बाद आपके कॉलेज के प्रधानाचार्य आपको एनसीसी जॉइन करने से संबंधित जानकारी देंगे और आपको एनसीसी का आवेदन पत्र देंगें।
- उम्मीदवार को आवेदन फार्म अच्छी तरह से पढ़ कर ध्यानपूर्वक भरना होगा।
- इसके बाद आपको अपना आवेदन फॉर्म जमा करना होगा।
- इसके पश्चात आपको ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपका प्रशिक्षण भी प्रारंभ कर दिया जाएगा।
- इस प्रकार कोई भी छात्र एनसीसी के अंतर्गत ज्वाइन कर सकता है।
एनसीसी की सिलेक्शन प्रक्रिया? (Selection process of NCC?)
एनसीसी के अंतर्गत सिलेक्शन करने हेतु सिलेक्शन प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है।इसकी सिलेक्शन प्रक्रिया के अंतर्गत मेडिकल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल होता है। आवेदन फार्म को भरने के बाद उम्मीदवार का मेडिकल टेस्ट लिया जाता है। इसके पश्चात आवेदक की लिखित परीक्षा होती है। जैसे ही आवेदक परीक्षा उत्तीर्ण कर लेता है, उसे इंटरव्यू के लिए बुला लिया जाता है। जो उम्मीदवार इंटरव्यू को सही ढंग से पास करता है। उसी को ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है।
एनसीसी क्या है एनसीसी जॉइन कैसे करें? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs):-
u003cstrongu003eQ:- 1. u003c/strongu003eएनसीसी क्या होती है?
u003cstrongu003eAns:- 1. u003c/strongu003eयदि एनसीसी के बारे में बात की जाए, तो एनसीसी एक सबसे बड़ा युवा संगठन होता है। यह स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों को सैन्य प्रशिक्षण अनुशासन और नेतृत्व करने का ज्ञान प्रदान करता है। एनसीसी को विशेष कर कॉलेज स्कूल और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए शुरू किया गया है।
u003cstrongu003eQ:- 2. u003c/strongu003eएनसीसी कितने साल की होती है?
u003cstrongu003eAns:- 2. u003c/strongu003eयदि आप जानना चाहते हैं की एनसीसी कितने साल की होती है? तो हम आपको बता दे, एनसीसी की जूनियर डिवीजन/ विंग के अंतर्गत 2 साल और सीनियर डिवीजन/ विंग के अंतर्गत 3 साल का समय लगता है। यदि आप चाहे, तो इसमें 1 साल का एक्सटेंशन भी हो सकता है।
u003cstrongu003eQ:- 3. u003c/strongu003eएनसीसी सर्टिफिकेट कितने प्रकार के होते हैं?
u003cstrongu003eAns:- 3. u003c/strongu003eएनसीसी सर्टिफिकेट तीन प्रकार के होते हैं। इसके बारे में हमने निम्न प्रकार बताया है-u003cbru003eNCC ‘A’ certificateu003cbru003eNCC ‘B’ Certificateu003cbru003eNCC ‘C’ Certificate
u003cstrongu003eQ:- 4. u003c/strongu003eएनसीसी कैसे ज्वाइन करें?
u003cstrongu003eAns:- 4. u003c/strongu003eयदि आप लोग जानना चाहते हैं कि एनसीसी को कैसे ज्वाइन करें? तो हमारे द्वारा आप सभी को इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ऊपर लेख में दी है। इस जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप सभी को आवश्यक तौर पर हमारे इस लेख को पूरा पढ़ना होगा।
u003cstrongu003eQ:- 5.u003c/strongu003e एनसीसी करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?
u003cstrongu003eAns:- 5.u003c/strongu003e यदि कोई युवा आगे चलकर सेवा में भर्ती होना चाहता है, तो उसके लिए एनसीसी को लेना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है। सेना की नौकरी प्राप्त करने के लिए एनसीसी बहुत जरूरी होती है। यह छात्रों को स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय के अंतर्गत ही सैन्य प्रशिक्षण देते हैं और उनके जीवन को अनुशासित करते हैं।
u003cstrongu003eQ:- 6. u003c/strongu003eएनसीसी के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
u003cstrongu003eAns:- 6. u003c/strongu003eएनसीसी को ज्वाइन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 12 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 26 वर्ष होनी चाहिए साथ ही साथ उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त स्कूल, कॉलेज या विद्यालय का छात्र होना चाहिए।
u003cstrongu003eQ:- 7. u003c/strongu003eएनसीसी की फुल फॉर्म क्या होती है?
u003cstrongu003eAns:- 7. u003c/strongu003eबहुत से लोगों को एनसीसी की फुल फॉर्म के बारे में जानकारी नहीं है। यदि आप लोग एनसीसी की फुल फॉर्म की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि एनसीसी की फुल फॉर्म National cadets corps होती है। जिसे हिंदी भाषा में “राष्ट्रीय कैडेट कोर” के नाम से जाना जाता है।
निष्कर्ष (Conclusion):- दोस्तों, आज हमारे द्वारा आप सभी को इस लेख के अंतर्गत एनसीसी से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई है। जो भी छात्र एनसीसी को ज्वाइन करना चाहते हैं। उन्हें सबसे पहले एनसीसी के बारे में जानकारी प्राप्त होनी चाहिए। तभी वह आगे चलकर एनसीसी जॉइन कर सकते हैं।
इसीलिए हमने आपको लेख में What is NCC? How to join NCC? के बारे में बताया है। हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी को हमारे द्वारा दी गई जानकारी बेहद पसंद आई होगी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो आप कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताइए साथ ही इस लेख को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर करना ना भूले।