ऑनलाइन घर बैठे आधार कार्ड कैसे मगवाये या आर्डर करे।

ऑनलाइन नया आधार कार्ड बनाना या आर्डर करना चाहते है तो आप घर बैठे कर सकते है। अब आपको किसी एजेंट या शॉप पर जाने की जरुरत नहीं है। आज हम UIDAI की सरकारी वेबसाइट से PVC मतलब प्लास्टिक वाला आधार कार्ड रीप्रिंट करने के बारे में जानेगे।

Online Aadhaar Card Order

अगर आपका आधार कार्ड बहुत पुराना हो चूका है या फिर कही घूम हो गया है, तो अब आप बड़ी आसानी से नया PVC वाला आधार कार्ड ऑनलाइन आर्डर करके अपने घर में मगवा सकते है।

अगर आप किसी शॉप पर जाकर आधार कार्ड डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकालते है। तो दुकानदार आपसे 100 या उससे भी ज्यादा पैसे ले लेता है और कई बार प्रिंट की क्वालिटी भी इतनी अच्छी नहीं होती है।

लेकिन अगर आप ऑनलाइन UIDAI की वेबसाइट से आधार कार्ड रीप्रिंट करवाते है तो आपको वो सस्ता भी पड़ेगा और आधार कार्ड पेपर की वजाये PVC यानि plastic card पर print होकर आएगा।

ऑनलाइन PVC आधार कार्ड आर्डर करने के लिए आपको 50 रुपये देने होंगे। जिसके बाद आधार कार्ड आपके पते पर भेज दिया जायेगा।

अगर आप UIDAI की वेबसाइट से आधार प्रिंट करवाते है तो आपको कुछ सिक्योरिटी फीचर्स मिलेंगे जिनके बारे में आप नीचे जान सकते है।

PVC आधार कार्ड के Secuirty Features

ऑनलाइन घर बैठे आधार कार्ड कैसे मगवाये या आर्डर करे।
  • Secure QR Code
  • Hologram
  • Guilloche Pattern
  • Ghost Image & Micro Text
  • Convenient to carry in wallet
  • Durable

तो चलिए अब हम आधार कार्ड ऑनलाइन आर्डर कैसे करते है इसके बारे में विस्तार में जान लेते है।

ऑनलाइन घर बैठे आधार कार्ड कैसे मगवाये

1. सबसे पहले uidai.gov.in लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जाये।

2. Get Aadhaar सेक्शन में Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करे।

आर्डर आधार PVC कार्ड

3. अब अपना आधार कार्ड नंबर और सिक्योरिटी कोड डालें और फिर Send OTP पर क्लिक करे और अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो “My Mobile number is not registered” पर क्लिक करके अपना नंबर खुद डालें।

आधार कार्ड डिटेल्स डाले

4. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP आएगी उसको डालकर “Terms and Conditions” पर टिक करे और Submit पर क्लिक करे।

OTP कोड डाले।

5. अब आपके सामने आपके आधार कार्ड का प्रीव्यू आएगा उसको अच्छे से चेक करले और फिर Make Payment पर क्लिक करदे।

आधार कार्ड प्रीव्यू

6. अब आपको 50 रुपये की ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी। आप पेमेंट के लिए Debit Card, Net Banking, BHIM UPI या फिर किसी ऑनलाइन वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते है।

पेमेंट बिकल्प चुने।

पेमेंट कम्पलीट होने के बाद आपको एक SRN (Service Request Number) मिलेगा जिसकी मदद से आप आधार रीप्रिंट स्टेटस जान सकते है।

आप चाहे तो SRN का स्क्रीनशॉट लेले या फिर नीचे Download Acknowledgement Slip पर क्लिक करके स्लिप डाउनलोड करले। जिसमे आर्डर की सारी डिटेल होगी।

Aadhaar Card Re-Print Status कैसे पता करे

आधार कार्ड रीप्रिंट का स्टेटस जानने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो करे।

1. सबसे पहले resident.uidai.gov.in/check-reprint-status लिंक पर क्लिक करे।

2. अब आप SRN, Aadhaar Card Number और Captcha Verification डालकर Check Status पर क्लिक करे।

आधार कार्ड रीप्रिंट स्टेटस चेक करे।

जब आधार कार्ड रीप्रिंट करके आपके पते पर भेजा जायेगा तो आपको India Post का ट्रैकिंग नंबर मैसेज के जरिये रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिल जायेगा। जिसको आप Indiapost.gov.in वेबसाइट पर जाकर ट्रैक कर सकते है।

नोट – आधार कार्ड रीप्रिंट होकर आपके घर तक आने में 10 से 15 दिन तक का समय लग सकता है।

अब आप जल्दी से ऊपर बताये हुए तरीके का इस्तेमाल करके देखे और नीचे कमेंट में बताये आपको ये तरीका कैसा लगा।

ऑनलाइन घर बैठे आधार कार्ड कैसे मगवाये या आर्डर करे। पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

वैशाली

वैशाली लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके काफी लेख इन्टरनेट पर प्रकाशित हो चुके हैं।

Leave a Comment