आज के इस डिजिटल युग में लोग ऑनलाइन लेन देन करना अधिक पसंद करते है जिसके माध्यम से आप अपनी किसी भी टेलीकॉम कंपनी के सिम का रिचार्ज कर सकते हो लेकिन इनमें से अधिकार Apps से Recharge करने पर आपको कोई भी Cashback नहीं मिलता है साथ ही ऐसे Mobile Apps में Cash के फसाने की अधिक संभावना होती है इसलिए आज हम और हमारी बहुत रिसर्च करने के बाद आप सभी के लिए Online Recharge Karne Wala Apps से जुड़ी सभी जानकारी लेकर आए है।
आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से जो भी ऑनलाइन रिचार्ज करने वाला ऐप्स के बारे में बताने जा रहे है, वह पूरी तरह से सुरक्षित होने के साथ साथ बिल्कुल Free में Play Store or App Store से डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा इन Apps का उपयोग करके हर रिचार्ज पर भारी CashBack भी प्रदान कर सकते हो।
इन रिचार्ज करने वाले एप्स के माध्यम से आप किसी भी सिम का Recharge करके 500 रुपए तक का Real Cash जीत सकते है इसलिए अगर आप भी पूरी तरह से सुरक्षित Recharge Karne Wala Apps की तलाश कर रहे है तो आपके लिए हमारा यह आर्टिकल बहुत ही उपयोगी सिद्ध होने वाला है इसलिए कृपया करके आप इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक बिना रुके जरूर पढ़िए।
ऑनलाइन रिचार्ज करने वाला ऐप्स Online Recharge Karne Wala Apps
अगर आप एक Android user है तथा अपने Smartphone का रिचार्ज कराने के लिए आपको रिटेल स्टोर पर जाना पड़ता है तो आप Online Recharge करने वाले एप का उपयोग कर सकते है अगर आप इंटरनेट पर Online Recharge Karne Wala Apps सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारे एप मिल जायेंगे लेकिन आज हम आपको सबसे बेस्ट ऑनलाइन रिचार्ज करने वाले एप्स के बारे में बताने जा रहे है जो पूरी तरह से सुरक्षित है और आप इसका इस्तेमाल करके किसी भी कंपनी का रिचार्ज घर बैठे कर सकते हो। तो आपका अधिक समय न लेते हुए हम आपको Online Recharge Karne Wala Apps के बारे में बताना शुरू करते है-
Google pay – Online Recharge Karne Wala App
अगर आप स्मार्टफोन के माध्यम से लेन देन करते है तो आपको Google Pay App का जरूर उपयोग करना चाहिए। यह एक बहुत ही भरोसेमंद और लोकप्रिय Online Recharge Karne Wala Apps है। जिसके use से कोई भी व्यक्ति आसानी से सभी प्रकार के बिल का Online payment करने की सुविधा प्रदान करता है। जिससे Google के द्वारा लांच किया गया है। यह एक ऐसा Amazing App है जो अपने Users को हर तरह के Mobile Recharge पर CashBack प्रदान करता है.
आज के समय में लोग Online Money Transfer के लिए Google Pay का ही उपयोग कर रहे है क्योंकि यह पूरी तरह से Secure है। इसके अलावा आप इसके इस App को Refer करके भी मजेदार गिफ्ट जीत सकते हो। यदि आप मोबाइल रिचार्ज करके Cashback प्राप्त करने के लिए Google Pay app को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड अथवा इंस्टॉल करना चाहते हैं तो Google Play Store पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
जहां आपको इसके Downloader की संख्या 500 मिलियन से अधिक और 4.3 की रेटिंग देखने को मिल जाएगी। आप भी Play Store पर जाकर आसानी से इसे Download कर सकते हो।
Paytm – Online Recharge Karne Wala App
भारत सरकार के द्वारा लोगो को Digital transactions के प्रति जागरूक करने के लिए Paytm App को लांच किया है, इसके माध्यम से आप एक Bank से दूसरे Bank में केवल मोबाइल नंबर पर से भेज सकते है और साथ ही घर बैठे Online Recharge भी कर सकते हो। इसके अलावा आप इसमें आपको हर तरह के लेन देन पर आकर्षक Cash Back और Gift Coupon भी मिलते है.
साथ यह App अपने यूजर के लिए Saving Account, Credit Card, Online Shopping जैसी कई तरह की Services प्रदान करता है। जिसकी वजह से आज इस Application को 100 मिलियन से भी बहुत अधिक लोग पसंद करते है और Play Store से डाउनलोड कर चुके है।
आप भी अपने Android Device के Paytm Online Recharge Karne Wala App को Download करना चाहते है तो Play Store अथवा नीचे उपलब्ध Download button पर क्लिक करके डायरेक्ट Download कर सकते हो। इससे use करना पूरी तरह से सुरक्षित है जिसकी वजह से Play Store पर इससे 4.6 Star की Rating भी मिली है।
Phonepe – Online Recharge Karne Wala App
इंटरनेट पर वैसे तो बहुत सारे Online recharge करने वाला ऐप्स मौजूद है जिनमे से Phone Pe एक बहुत ही अच्छा और पूरी तरह से सुरक्षित मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप है। जिसके माध्यम से आप किसी भी प्रकार के Bill Payment जैसे- बिजली बिल, पानी बिल, मोबाइल रिचार्ज आदि आसानी से कर सकते हो।
इसके अलावा आप Phone Pe के द्वारा अपने बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में फ्री में पैसे भी ट्रांसफर करने जैसी 50 से भी अधिक सेवाएं मिलती है। इतना सब Service के बाद भी यह App एक दम Free है यानी कि इससे Download करने के लिए आपको एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ेगा।
बल्कि आप इससे Play Store पर जा कर Free में डाउनलोड कर सकते हो। आज के समय में इस Online Recharge Karne Wala App को 500 मिलियन लोग डाउनलोड कर चुके है आप भी इसे डाउनलोड करके अपने मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हो।
Amazon – Online Recharge Karne Wala App
अगर आप Online Shopping करते है तो आप सभी ने Amazon App का नाम जरूर सुना होगा क्योंकि यह एप्लीकेशन पूरी दुनिया का सबसे बड़ा Online Shopping Platform है. जहां आप किसी भी प्रकार की चीजों को Online Buy कर सकते हो लेकिन बहुत कम लोग जानते है कि यह App भी एक Online Recharge करने वाला App है.
जिसके माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन अपने Smartphone के use से Mobile Recharge, Online Money Transfer, Bill Payment कर सकते हो। इसके साथ ही हर Recharge या Bill Payment करने पर reward भी collect कर सकते है। यदि आप कोई अच्छा ऑनलाइन रिचार्ज करने वाला ऐप्स खोज रहे है तो आप Amazon App को Download कर सकते हो।
जिससे अभी तक 100 मिलियन लोग डाउनलोड करके इस्तेमाल कर रहे हैं आप भी play Store या नीचे उपलब्ध Download Button पर क्लिक करके इसे आसानी से Download कर सकते हो।
Airtel Thanks – Online Recharge Karne Wala App
अगर आप हर महीने Online अपना रिचार्ज करते है लेकिन उसके बदले आपको CashBack नहीं मिलता है तो आप Airtel Thanks App को इस्तेमाल कर सकते है लेकिन इस App का इस्तेमाल केवल Airtel Sim User ही कर सकते है। यह एप्लीकेशन अपने users को Online Recharge के साथ-साथ Online Money Transfer की सुविधा प्रदान करता है.
इसके अलावा आपको इसमें Online Saving Account खोलने की भी सुविधा मिलती है और वह भी बिलकुल Free में। आज Airtel Thanks App इतना पॉपुलर है की 100 मिलियन लोग Play Store से इससे Download कर चुके है तथा इससे 4.3 Star की हाई रेटिंग भी मिली है।
अगर आप इस एप को Download करके Online रिचार्ज करना चाहते हो तो Play Store पर जाकर आसानी से इस शानदार एप को अपने स्मार्टफोन में Download & install कर सकते है।
Mobikwik – Online Recharge Karne Wala App
इंटरनेट मार्केट में ऑनलाइन रिचार्ज करने वाला ऐप्स में Mobikwik App एक बहुत ही लोकप्रिय एप है जो हर तरह की सर्विस प्रदान करता है और साथ ही हर Service के इस्तेमाल पर भारी Discount offers भी प्रदान करता है। इस एप के द्वारा आप सभी तरह के Bill Payment करने के साथ ही Online Recharge भी कर सकते हो.
और 100 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक का Cashback प्राप्त कर सकते हो। अगर आप इस एप्लीकेशन को Download करने का सोच रहे हैं तो Play Store अथवा नीचे दिए गए Download Link पर क्लिक करके Mobikwik App को Download कर सकते हो।
Play Store पर इस एप के डाउनलोडर की संख्या 50 मिलियन से भी अधिक है और इससे 4.2 Star Rating भी मिली है, जिससे आप समझ सकते है कि यह कितना अच्छा और सिक्योर Online Recharge Karne Wala App है.
Dhani – Online Recharge Karne Wala App
Dhani App एक सबसे भरोसेमंद Online Recharge Karne Wala App है। जिसके द्वारा आप Game खेलकर फ्री में अपने Mobile का रिचार्ज घर बैठे कर सकते हो। असल में इस Application में आपको 6 तरह के गेम मिलते है जिन्हे खेलकर आप पैसे जीत सकते हो और उन पैसों से अपना रिचार्ज कर सकते है।
इसके अलावा आपको यहां refer & sign up के द्वारा 250 से लेकर 1000 रूपये कमा सकते हो। इसके अलावा आप Dhani App के द्वार किसी भी प्रकार का Bill Payment और Lone भी प्रदान करता है जिसकी वजह से आज इससे 50 मिलियन लोग use कर रहे है।
आप भी इसे Play Store या फिर हमारे द्वारा नीचे उपलब्ध कराये गए Download Button से इससे 100% Free में Download कर सकते है और फिर पैसे कमाकर Online Recharge कर सकते हो।
Freecharge – Online Recharge Karne Wala App
अगर आप किसी ऐसे एप की तलाश कर रहे है जिसके माध्यम से आप Sim card Recharge, DTH Recharge, Education Fee, Gas Booking आदि कर सके तो आपके लिए Freecharge App बेस्ट रहेगा, जो एक दम Free में Play Store पर मौजूद है।
इस App की सबसे खास बात यह है कि आप इसके इस्तेमाल से किसी भी प्रकार का Bill Payment, Recharge, Fee का Payment आसानी से कर सकते है। इसके अलावा यहां आपको Mutual funds invest और loan लेने की भी सुविधा मिलती है।
और अच्छी बात यह है कि Freecharge App पूरी तरह से सुरक्षित और लोगो के द्वारा पसंद किया जाने वाला Android App है। यदि आप इससे डाउनलोड करना चाहते हो तो Play Store पर जाए और अभी इसे अपने Smartphone में डाउनलोड करे।
PayZapp Mobile – Online Recharge Karne Wala App
इस App को भारत के प्रमुख बैंक HDFC बैंक के द्वारा लांच किया गया है ताकि Android user आसानी से किसी भी प्रकार का Online Payment कर सके। इस एप में आप अपना Account Add करके Online Bill Payments, BharatQR Payments, FASTag recharge, Shopping जैसी सेवाओ का लाभ ले सकते हो
और इतना सब आपको बिल्कुल Free में मिलता है। जो भी लोग Online Recharge Karne Wala App PayZapp Mobile को अपने फोन में डाउनलोड करना चाहते है वह सभी Play Store पर जा कर Free में डाउनलोड कर सकते है.
पहले ही इस App को 10 मिलियन लोग डाउनलोड कर चुके है तो जाइए अभी PayZapp Mobile को डाउनलोड करके अपना ऑनलाइन रिचार्ज कीजिए।
True Balance -Online Recharge Karne Wala App
यह भी एक बहुत अच्छा और शानदार फीचर्स वाला Android App है जिससे डाउनलोड करने के बाद आप किसी भी टेलीकॉम कंपनी Sim Card का Recharge केवल एक क्लिक में कर सकते हो। यह एप्लीकेशन बहुत ही पॉपुलर है. जिसे एक करोड़ से भी अधिक स्मार्टफोन user डाउनलोड कर चुके है.
आप भी Google Play Store पर जा कर इस App को आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। या फिर चाहे तो नीचे दिए गए Download लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है।
Online Recharge Karne Wala App Related FAQs
ऑनलाइन रिचार्ज करने वाला ऐप्स कौन से है?
Google Pay, Phone Pe, Paytm आदि सभी ऑनलाइन रिचार्ज करने वाला ऐप्स है जिनके माध्यम से आप ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हो।
क्या ऑनलाइन रिचार्ज करने वाला ऐप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं?
जी हां आप ऑनलाइन रिचार्ज करने वाले ऐप को बिल्कुल फ्री में गूगल प्ले स्टोर या फिर हमारे द्वारा दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
सबसे सुरक्षित ऑनलाइन रिचार्ज करने वाला ऐप कौन सा है?
वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे ऑनलाइन रिचार्ज करने वाले ऐप है लेकिन इनमें सबसे सुरक्षित गूगल पर फोन पे और पेटीएम है।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को ऑनलाइन रिचार्ज करने वाला ऐप्स के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है जिनके उपयोग से अब आप किसी भी कंपनी की सिम का रिचार्ज कर सकते हो। हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमें जरूर बताएं कि आपको यह आलेख कैसा लगा।