|| ओटीटी प्लेटफॉर्म क्या है?, OTT Platforms Kya Hota Hai,What is OTT? And how does it work?, ओटीटी का मतलब क्या होता है?, Which OTT Platforms Exist in India,ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाले कंटेंट के प्रकार, फ्री ओटीटी प्लेटफॉर्म कौन-कौन से हैं? ||
आप सभी जानते है कि आए दिन OTT Platforms पर नई – नई Movies, Webseries, Shows लांच होते रहते है। जब भी हम ओटीटी का नाम सुनते है तो हमारे मन में एक ही सवाल आता है, ओटीटी क्या है? और यह कैसे काम करता है? क्योंकि अधिकतर लोगो को OTT Full Form in Hindi के बारे में जानकारी नहीं है।
अगर आप भी जानना चाहते है कि OTT Platforms Kya Hota Hai? तो आपके लिए यह Post आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि आज हम आप सभी के साथ What is OTT? And how does it work? के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करने जा रहे है, इसलिए जो भी लोग ओटीटी का मतलब और इसके संबंध में अन्य महत्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है उनसे अनुरोध है कि आप अंत तक इस Post को Last तक पूरा जरूर Read करे.
ओटीटी प्लेटफॉर्म क्या होता है? (What is an OTT Platform?)
अभी तक हम TV पर ही आने वाले प्रोग्राम को देखकर अपना मनोरंजन करते थे लेकिन टीवी पर आने वाले Program एक निश्चित टाइम पर ही आते है जिसकी वजह से लोग को अपनी पसंद का Program देखने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है। लेकिन जब से OTT Platform लॉन्च हुआ है तब से कोई भी Internet user अपनी पसंद की वेब सीरीज प्रोग्राम या फिर सीरियल को कहीं भी कभी भी Watch कर सकता है। यह एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है.
जहां आपको पहले की तरह अपनी पसंद का Program या फिर web Series को देखने के लिए घंटों इंतजार करना नहीं होगा बल्कि वह जब चाहे तब कभी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी पसंद का Content देख सकते है। इस प्लेटफार्म की सबसे खास बात यह है कि यह अपने सभी Content को खुद ही लांच करता है, जिसकी वजह से आज इसकी Demand बहुत अधिक बढ़ चुकी है।
ओटीटी का मतलब क्या होता है? (OTT Full Form in Hindi)
हम सभी अपना मनोरंजन करने के लिए Movie, web series etc. को देखते है यहां सभी OTT Platform पर ही लांच की जाती है। अपने कभी न कभी OTT Platform का नाम जरूर सुना होगा, असल में यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर तरह के TV Show, Movies को लांच किया जाता है।
जिसका पूरा नाम Over The Top होता है यानी कि यह Platform इंटरनेट पर सभी कंटेंट को सबसे ऊपर रखता है। और जब भी कोई Movie या अन्य Video Content को लांच किया जाता है तो आप उससे सबसे पहले OTT Platform पर ही देख सकते है।
ओटीटी सर्विस के प्रकार (Types of OTT Service)
OTT प्लेटफॉर्म कई अलग अलग तरह की सर्विस के माध्यम से अपनी Services को प्रदान करता है, अगर आप जानना चाहते है कि OTT Service के प्रकार क्या है? तो इसकी जानकारी नीचे दी गई है –
TVOD OTT Service
TVOD यानी Translation Video On Demand OTT की एक ऐसी service है, जहां इंटरनेट user को अपनी पसंद की Film, Or Other Content को किराए पर देखने के लिए प्रदान किया जाता है। यानी की कोई भी व्यक्ति Payment करके एक बार अपने पसंद के कंटेंट को देख सकता है।
SVOD OTT Service
इसका पूरा नाम Subscription Video On Demand होता है, जहां आपको अपनी पसंद की Movie, Webseries or किसी भी तरह का कंटेंट देखने के लिए मंथली या ईयरली Subscription लेना पड़ेगा। जिसके बाद आप लबे समय तक OTT platform की सभी सेवाओ का आनंद ले सकते है। इसका एक अच्छा उदाहरण Netflix है।
AVOD OTT Service
AVOD को Advertising Video On Demand के नाम से भी जाना जाता है। हालाकि इस सर्विस के अंतर्गत उपभोक्ताओं को कोई भी पैसा नहीं देना होता है लेकिन Free में अपना पसंद की Video, या अन्य कंटेंट को देखने के लिए उन्हें बार बार विज्ञान को देखना पड़ता है। Youtube और MX Player ऐसी ही OTT सर्विस है जहां यूजर Free में Movies, Webseries, Serials आदि को देख सकते है लेकिन उन्हें इसमें बार बार विज्ञापन देखना पड़ता है।
भारत में कौन कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म मौजूद है? (Which OTT Platforms Exist in India?)
वर्तमान में भारत में कई तरह के ओटीटी प्लेटफॉर्म मौजूद है जहां यूजर मंथली या ईयरली Subscription लेकर Web Series, Movies, TV Shows, आदि का मजा ले सकते है। इसके अलावा कुछ ऐसे ओटीटी प्लेटफॉर्म भी मौजूद है, जहां आपको Free में सभी तरह की सर्विस मिल जाती है लेकिन Platforms की सर्विस का आनंद लेने के लिए आपको बार-बार Ads देखने पड़ेंगे। आज भारत में जितने भी ओटीटी प्लेटफॉर्म मौजूद है उनकी List कुछ इस प्रकार से है-
- Amazon Prime
- Netflix
- Hotstar
- SonyLIV
- Zee 5
- Voot
- MX Player
वैसे तो भारत में कई OTT Platform मौजूद है लेकिन हमने ऊपर जिनके बारे में बताया है उन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इनमें से कुछ ऐसे Platform में जहां आपको अपनी पसंद की Movies, web series या फिर किसी तरह का Program देखने के लिए Subscription लेना होगा और वहीं कुछ फ्री है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाले कंटेंट के प्रकार (Types of Content That Appear on OTT Platforms)
जैसा कि हम आपको पहले बता चुके हैं कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के द्वारा खुद के Content लॉन्च किए जाते हैं यही कारण है कि आज OTT platform की डिमांड बहुत अधिक है आज कई Web series and movies ओटीटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से लाखों करोड़ों रुपए की कमाई कर रही हैं आइए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाले कंटेंट के प्रकार के बारे में जानते है-
OTT Television
एक प्रकार का स्ट्रीमिंग कंटेंट होता है जिसमें यूजर ऑडियो या फिर वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकता है। आज भारत में ओटीटी टेलीविजन स्ट्रीमिंग कंटेंट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। प्लस हॉटस्टार एक ऐसा ही ओटीटी टेलीविजन स्ट्रीमिंग कंटेंट है जहां एक साथ 18.6 मिलियन लोग एक साथ वीडियो स्ट्रीमिंग करते है।
OTT Messaging
यह एक ऐसी ओटीटी सर्विस है जहां यूज़र s.m.s. के माध्यम से एक दूसरे से बातचीत करने के साथ-साथ अपना मनोरंजन कर सकते है। आज के समय में WhatsApp, Telegram, WeChat सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ओटीपी मैसेजेस प्लेटफार्म है। जिन्हें Instant messaging platform के नाम से भी जाना जाता है।
OTT Voice Calling
आज कई ऐसे प्लेटफॉर्म है जो मैसेजिंग के साथ साथ Voice Call की सुविधा भी उपलब्ध करते है, जैसे WhatsApp, WeChat आदि। जहां आप अपने दोस्तों से Massage पर बात करने के साथ-साथ Voice Call के माध्यम से भी बात कर सकते हैं।
OTT Platform कैसे काम करता है?
पहले के समय में लोग अपना मनोरंजन करने के लिए टीवी प्रोग्राम और थिएटर पर निर्भर करते थे लेकिन कोविड-19 की वजह से लगे Lockdown के कारण थिएटर बंद कर दिए गए थे जिसकी वजह से लोगों के समक्ष अपना Entertainment करने के लिए केवल ओटीटी प्लेटफॉर्म ही एकमात्र साधन बचा था। ओटीटी प्लेटफॉर्म एक Website के समान होता है जहां हर तरह की मूवीस, वीडियो, वेब सीरीज, टीवी शोज आदि कंटेंट मौजूद होते है।
OTT Platforms अधिकतर कंटेंट को खुद ही Release करता है या फिर लांच होने वाली नई मूवीस के Rights खरीद कर उन्हें अपने दर्शकों तक पहुंचाने का कार्य करता है। आप ओटीटी प्लेटफॉर्म की Website या फिर एप्लीकेशन डाउनलोड करके ओटीटी प्लेटफॉर्म के द्वारा दी जाने वाली Services का आनंद ले सकते हैं लेकिन इनमें से कुछ प्लेटफार्म ऐसे भी है.
जहां आपको अपनी पसंद का कांटेक्ट देखने के लिए Subscription plan खरीदना पड़ता है लेकिन कुछ फ्री भी हैं परंतु इन Free ओटीटी प्लेटफॉर्म पर Content देखने के दौरान बार-बार एड्स देखने को मिलते हैं। लेकिन फिर भी आप वहां मौजूद हर प्रकार के कंटेंट को देख सकते है।
ओटीटी प्लेटफार्म पर कंटेंट कैसे उपलब्ध होता है? (How is Content Available on OTT Platform?)
जब कोई मूवी वेब सीरीज या फिर किसी प्रकार का टीवी शो रिलीज होता है तो उसे अपने दर्शकों तक पहुंचाने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म Film rights खरीदती है। साथ ही इन प्लेटफार्म के साथ कई बड़े-बड़े डायरेक्टर भी काम करते हैं जो अपनी आने वाली Web series or movies को सीधे इन प्लेटफार्म पर लांच करते हैं जिसकी वजह से उन्हें काफी मुनाफा होता है। OTT platforms इन मूवी के राइट खरीदने के लिए अपना पैसा खर्च करती है बे Subscription plan के माध्यम से वसूल लेती है। इस प्रकार ओटीटी प्लेटफॉर्म अपने दर्शकों के लिए बेहतरीन Service के साथ-साथ करोड़ों की कमाई करते है।
OTT Platforms Related FAQs
भारत में कौन-कौन से ओटीटी प्लेटफार्म को अधिक पसंद किया जाता है?
वैसे तो भारत में बहुत सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म मौजूद है लेकिन इनमें सबसे अधिक हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, Zee5, अमेजॉन प्राइम अधिक को सबसे अधिक पसंद किया जाता है।
यूट्यूब और एम एक्स प्लेयर ओटीटी प्लेटफॉर्म है?
जी हां, यूट्यूब और एम एक्स प्लेयर तथा अन्य सभी प्लेटफार्म जहां आप इंटरनेट के माध्यम से मूवीज वेब सीरीज टीवी शोज को देख सकते हैं वह सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं।
वर्तमान समय में भारत में कितने ओटीटी प्लेटफॉर्म मौजूद हैं?
आज के समय में भारत में 50 से भी अधिक ओटीटी प्लेटफॉर्म मौजूद हैं जो दर्शकों को ओरिजिनल कंटेंट सबसे पहले देखने की सुविधा प्रदान करते हैं।
ओटीपी का मतलब क्या होता है?
ओटीटी का पूरा नाम Over The Top होता है यानी जो कि इंटरनेट पर लांच होने वाले सभी तरह के कंटेंट को सबसे ऊपर रखने का कार्य करता है।
क्या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंटेंट देखने के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदने की आवश्यकता है?
अगर आप बिना रुकावट के ओरिजिनल कंटेंट को देखना चाहते हैं तो आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन प्लान को ले लेना चाहिए लेकिन अगर आप चाहे तो एम एक्स प्लेयर यूट्यूब जैसे फ्री ओटीटी प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं जहां आपको आपकी पसंद का कंटेंट मिल जाएगा लेकिन आपको कुछ ऐड्स देखने पड़ेंगे.
फ्री ओटीटी प्लेटफॉर्म कौन-कौन से हैं?
अगर आप फ्री हो ओटीटी प्लेटफार्म के बारे में जानना चाहते हैं तो एमएक्स प्लेयर, यूट्यूब, जिओ सिनेमा, हॉटस्टार आदि सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म जहां आप फ्री में ओरिजिनल कंटेंट देख सकते हैं।
निष्कर्ष
अधिकतर लोगों को यह जानकारी है कि इंटरनेट पर आने मूवीज वेब सीरीज इत्यादि सभी कंटेंट को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया जाता है लेकिन बहुत ही कम लोग हैं जो ओटीटी क्या है? और यह कैसे काम करता है? के बारे में जानते हैं इसलिए हमने अपने इस लेख के माध्यम से आप सभी को ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी हर एक जानकारी साझा कर दी है। अगर अभी भी आप ओटीटी प्लेटफॉर्म से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके अपने प्रश्न हमसे जरूर पूछें। और इसी प्रकार की रोचक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहें।