|| पानी में गीला होने पर फोन को कैसे बचाएं? | क्या फोन को धूप में सुखना चाहिए? | How to save the phone when it gets wet in water? | pani me bheege phone ko kaise thik kare | यदि मोबाइल पानी में गिर जाए तो उसे कैसे सुखाए? | वाटरप्रूफ (waterproof) फोन से क्या तात्पर्य है? | वाटरप्रूफ फोन कौन-कौन से हैं? ||
आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति फोन का उपयोग करता है ऐसे में हमसे कई बार कुछ गलतियां हो जाती है जिससे हमारे फोन को किसी भी प्रकार की छाती होने का डर होता है। ऐसे में यदि कभी आपसे गलती से फोन पानी में गिर जाता है तो इसके लिए आपको अपने फोन को खुद से ही घर पर सुखना होता है तो घर पर ही फोन सूखने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होता है.
जिससे आपका फोन पूरी तरह से ठीक हो जाए तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको फोन पानी में गिरने के पश्चात होने वाले उपाय के बारे में बताएंगे ताकि यदि आपका फोन कभी पानी में गिर जाता है? (pani me bheege phone ko kaise thik kare) तो उसके पश्चात आप अपने फोन को किस प्रकार सुरक्षित कर सकते हैं तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।
पानी में गीला होने पर फोन को कैसे बचाएं? | How to save the phone when it gets wet in water?
जब भी आपका फोन पानी में गिर जाए और यदि phone को पानी में गिरे काफी समय हो गया हो तो सबसे पहले यह सुनिश्चित करें की फोन ने कार्य करना बंद तो नहीं कर दिया यदि फोन कार्य नहीं कर रहा है फिर आपको फोन किसी technician से ही सही करना होगा। लेकिन यदि फोन गिरने के पश्चात तुरंत ही अपने पानी से निकाल लिया हो फिर आप इसको कैसे सुरक्षित रख सकते हैं। चलिए इस विषय में कुछ पॉइंट्स के माध्यम से आपको बताते हैं कि यदि आपका फोन पानी में गिर गया हो तो उसके पश्चात आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है –
![पानी में गीला होने पर फोन को कैसे बचाएं](https://samajikyojana.in/wp-content/uploads/2023/10/%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%80-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%97%E0%A5%80%E0%A4%B2%E0%A4%BE-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A5%8B-%E0%A4%95%E0%A5%88%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%AC%E0%A4%9A%E0%A4%BE%E0%A4%8F%E0%A4%82-.jpg)
सबसे पहले फोन को बंद (switch off) करें :-
जब भी आपका फोन पानी में गिर गया हो तो सबसे पहले पानी से निकलने के पश्चात उस फोन को स्विच ऑफ कर दे ताकि यदि फोन के अंदर पानी चला गया हो तो उसमें कोई भी शॉर्ट सर्किट ना हो। क्योंकि फोन को स्विच ऑफ होने के पश्चात फोन में बैटरी से आने वाला करंट बंद हो जाता है और हम इस प्रकार फोन मे होने वाली छती से बचा सकते हैं अत: हमें सबसे पहले अपने फोन को स्विच ऑफ करना चाहिए।
फोन की बैटरी को फोन से बाहर निकले :-
फोन को switch off करने के पश्चात आपको अपने फोन की बैटरी बाहर निकलना चाहिए ताकि फोन की बैटरी में किसी भी प्रकार का कोई फॉल्ट ना हो और यदि फोन की बैटरी को हम बाहर निकाल लेंगे तो उसे तुरंत ही सुखाने में आसानी होगी। लेकिन आजकल कल कुछ फोन ऐसे आ रहे हैं जिनमें फोन का बैक कवर gum की सहायता से पूरी तरह से बंद होता है तो कुछ फोन के कवर स्क्रू के माध्यम से बंद होते हैं तो ऐसे में इन फोंस के बैक कवर खोलने के लिए हमारे पास स्क्रूड्राइवर होना चाहिए किसके माध्यम से हम इसे खोल सकते हैं।
फोन से सिम और मेमोरी निकालना :-
वैसे तो हम सब जानते हैं की सिम या फिर मेमोरी कार्ड पानी में भीगने से खराब नहीं होता है लेकिन यदि हम इन्हे फोन से निकाल लेते हैं तो इससे फोन के अंदर भरा पानी आसानी से निकल जाता है फोन में किसी भी प्रकार का शॉर्ट सर्किट होने से ही बच जाता है अतः हम यह भी सुनिश्चित करें कि हमने फोन से सिम, मेमोरी कार्ड निकाल ली है या नही! उसके पश्चात फोन को अच्छे से किसी मुलायम कपड़े से साफ करें ताकि फोन के आसपास जो पानी है वह अच्छे से साफ हो जाए।
फोन को धूप या हवा से सुखाय :-
यदि दिन का समय है और धूप निकली गई है तो फोन को कुछ समय के लिए धूप में रख दें ताकि उसके अंदर जो भी पानी है वह सुख जाए और इससे फोन मे कोई छती भी नही होती है। लेकिन यदि शाम का समय है तो फोन को पंखा या फिर किसी और चीज के माध्यम से सुखाय ताकि उसके अंदर का पानी पूरी तरह से सुख जाए।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हेयर ड्रायर भी गर्म हवा फेकता है तो हम अपने फोन को उससे भी सुख सकते हैं लेकिन हेयर ड्रायर से फोन को सूखने वक्त यह भी ध्यान में रखें की हेयर ड्रायर से निकलने वाली हवा काफी गर्म होती है और उससे फोन की स्क्रीन तथा बैक कवर पर लगा फेविकोल छुटने का भी डर होता है जिससे आपका फोन खराब भी हो सकता है तो यदि आप अपने फोन को हेयर ड्रायर के माध्यम से सुखाते हैं तो उसे थोड़ा दूर से सुखाय ताकि किसी भी तरह की छती न उठानी पड़े।
फोन को कुछ समय के लिए चावल के डब्बे में रख दे :-
फोन को सुखाने के पश्चात अपने फोन को 10 से 12 घंटे के लिए किसी चावल के डब्बे में रख दें, जिससे आपका फोन में जो नामी रह गई हो वह भी आसानी से निकल जाए और आपका फोन पूरी तरह से सुख जाए जैसा कि हम सभी जानते हैं कि चावल के माध्यम से नमी को आसानी से निकला जा सकता है और इससे फोन में किसी भी प्रकार की क्षति भी नहीं होती है। इसलिए अपने फोन की नमी को दूर करने के लिए चावल एक अच्छे माध्यम हो सकता है यह सारी स्टेप्स को अपनाने के पश्चात अपने फोन को लगभग 15 से 20 घंटे के पश्चात ही स्विच ऑन करें ।
नोट :- यह फोन को सुखाने का एक जरूर घरेलू तरीका है इन सबके पश्चात यदि आपको लगता है कि आपका फोन प्रॉपर वर्क नहीं कर रहा है तो ऐसी स्थिति में अपने फोन को तुरंत किसी टेक्नीशियन के पास ले जाए ताकि आपका फोन में किसी भी प्रकार की और छती ना हो और आपका फोन कम पैसों में अच्छे से ठीक हो जाए।
How to save the phone when it gets wet in water? FAQ :-
यदि मोबाइल पानी में गिर जाए तो उसे कैसे सुखाए?
अपने फोन को साफ कपड़े से पूछ ले उसके पश्चात फोन से बैटरी निकाल कर चावल के डिब्बे के अंदर रख दें। उस फोन को लगभग 24 से 30 घंटे के लिए छोड़ दें और उसके पश्चात उस फोन को दोबारा switch on करें और चेक करें कि वह अब कार्य कर रहा है या नही।
चावल के डब्बे में भीगा फोन रखने से क्या होता है?
चावल के डब्बे में भीगा फोन रखने से फोन के अंदर की नमी चली जाती है क्योंकि सूखे चावल नमी को सूखने का काम करता है लेकिन ध्यान रहे चावल फोन की नमी को बहुत तेजी से नहीं सुखा सकता है।
क्या फोन को धूप में सुखना चाहिए?
हां जरूर! आप फोन को धूप में सुखा सकते हैं लेकिन धूप में सूखते वक्त यह भी ध्यान रखें कि फोन में बैटरी ज्यादा गर्म तो नहीं हो रही है और यदि हो सके तो अपने फोन से बैटरी को निकाल दें। क्योंकि यदि बैटरी ज्यादा गर्म होती है तो आपका फोन की बैटरी फैट भी सकती है। अतः फोन को धूप में सुकते वक्त इस बात का ध्यान जरूर रखें।
क्या पानी में भीगी फोन सही हो सकते हैं?
यदि आपका फोन पानी में भीगने की वजह से खराब हो गया है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है आप किसी भी technician के पास जाकर अपने फोन को आसानी से सही कर सकते हैं।
वाटरप्रूफ (waterproof) फोन से क्या तात्पर्य है?
वाटरप्रूफ फोन वह फोन होते हैं जो पानी में गिरने के पश्चात खराब नहीं होते हैं अर्थात उनके अंदर पानी नहीं जाता है। यदि कोई फोन वाटरप्रूफ होता है तो उसको इस तरह से डिजाइन किया गया होता है कि किसी भी प्रकार से फोन के अंदर पानी न जाए और इन्ही phones को waterproof phones कहते हैं।
क्या डिस्प्ले (Display) के अंदर पानी चला जाने से फोन बेकार हो जाता है?
यदि आपके फोन की डिस्प्ले के अंदर पानी चला गया हो तो फोन के बेकार होने के ज्यादा चांसेस रहते हैं क्योंकि पानी फोन की डिस्प्ले बेकार कर देता है।
jio फोन पानी में गिरने पर क्या करें?
यदि आपका जिओ का फोन पानी में गिर गया हो तो तुरंत उसे बाहर निकाल कर उसकी बैटरी को निकाल दे और लगभग 8 से 10 घंटा उसे अच्छे से सुखाय और उसकी नामी दूर करने के लिए हो सके तो उसे कुछ घंटे चावल के डब्बे में रखें जिससे उसकी नबी पूरी तरह से चली जाएगी और आपका जिओ का फोन काम करने योग्य हो जाएगा।
वाटरप्रूफ फोन कौन-कौन से हैं?
वैसे तो कई मोबाइल कंपनियां वाटरप्रूफ फोन बनती हैं लेकिन कुछ कंपनियों के वाटरप्रूफ फोन काफी पॉप्युलर है जैसे-
Samsung Galaxy s23 Ultra 5G
Samsung Galaxy s21 Ultra 5G
Google pixel 7 Pro
oneplus 10 Pro
निष्कर्ष :-
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको यह बताया कि यदि आपका फोन किसी भी तरह पानी में गिर जाता है तो उसके बचाव के लिए हम कौन-कौन से तरीके अपना सकते हैं तथा फोन को पानी से बचाने के कुछ तथ्यो के बारे में भी आपको बताया जिनकी मदद से आप अपने फोन को सुखा सकते हैं और उसका अच्छे से देखभाल कर सकते हैं। अत: आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल अच्छे से पसंद आया होगा और यदि पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि यदि उनके साथ भी ऐसा कुछ होता है तो वह भी इसके लिए सचेत रहें।