पेपर प्लेट और दोना पत्तल बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? | लागत, मुनाफा, मशीन, नियम व शर्ते | Paper Plate or Dona Pattal Business 2024

आज के समय में हर तरह का छोटा या बड़ा समारोह (Function) अथवा पिकनिक के लिए लोगों के द्वारा पेपर प्लेट का इस्तेमाल किया जाता है आप सभी ने अक्सर देखा होगा कि मार्केट में ठेले (handcarts) पर व्यवसाय करने वाले लोग अपने कस्टमर को अपना प्रोडक्ट देने के लिए में दोना पेपर प्लेट (Dona paper plate) का उपयोग करते हैं आप सभी ने भी डोना पेपर प्लेट में पानीपुरी तो अवश्य खाई होंगी। जब से भारत सरकार के द्वारा जबसे थर्माकोल की बनी प्लेट व थाली (Plate) पर प्रतिबंध लगाया गया है।

तब सही पेपर प्लेट और दोना प्लेट व्यवसाय (Paper Plate or Dona Pattal Business) की डिमांड बहुत अधिक बढ़ गई है क्योंकि पेपर की बनी इन प्लेटो का उपयोग करने के बाद नष्ट करना बहुत ही आसान है। इसलिए यदि आप भी पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस शुरू (Paper Plate or Dona Pattal Making Business) करने जा रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगा क्योंकि आप पेपर के माध्यम से पेपर प्लेट अथवा दोना प्लेट का निर्माण करके मार्केट में बेचकर (Selling) अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

जो भी लोग पेपर प्लेट और दोना प्लेट का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन उन्हें इस बिजनेस को शुरुआत (Startup) करने से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं है तो आप सभी के लिए यह पोस्ट बहुत ही जरूरी होने वाली है कि कि इस पोस्ट में हम आपको पेपर प्लेट और दोना प्लेट बिजनेस (Paper Plate And Dona Plate Business) से जुड़ी हर एक जानकारी विस्तार से बताने जा रहे हैं इसलिए अंत तक आप इस लेख को जरूर पढ़ें।

पेपर प्लेट और दोना प्लेट बिजनेस क्या है? (What is Paper Plate And Dona Plate Business 2024?)

पहले के समय में किसी भी तरह के समारोह में अधिकतर थर्माकोल से बनी प्लेट एवं थालियों का उपयोग किया जाता था लेकिन भारत सरकार (Government of India) के द्वारा थर्माकोल से बनी प्लेट एवं थाली पर रोक लगने के बाद से पेपर प्लेट और दोना प्लेट बिजनेस (Paper plate and Doña plate business) बहुत तेजी से बढ़ रहा है यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें थर्माकोल के स्थान पर पेपर का उपयोग करके पेपर प्लेट एवं थाली (Paper plates) का निर्माण किया जाता है।

पेपर प्लेट और दोना पत्तल बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

जैसे जैसे समय बढ़ रहा है वैसे-वैसे लोगों के द्वारा पेपर प्लेट और दोना प्लेट (Paper plate and Doña plate) का उपयोग बढ़ रहा है। यही कारण है कि वर्तमान में ही नहीं बल्कि भविष्य में भी पेपर प्लेट बिजनेस की मांग (Demand) बहुत अधिक है। अगर आप भी किसी तरह के अच्छे बिजनेस को शुरू करने की सोच रहे हैं जिस से शुरू करके आप अधिक मुनाफा (Profit) कमा सके तो आप पेपर प्लेट और दोना बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

परंतु उससे पूर्व आपको पेपर प्लेट बनाने के बिजनेस (Paper plate making business) से जुड़ी हर एक जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है अगर आप भी जानना चाहते हैं कि पेपर प्लेट और दोना प्लेट बनाने का बिजनेस शुरू कैसे करें? (How to start a business of making paper plates and Doña plates?) तथा इसे शुरू करने में कितनी लागत आएगी तो आप अंत तक हमारे साथ इस पोस्ट में बने रहें इस पोस्ट में हम आपको पेपर प्लेट और दोना प्लेट बिजनेस से जुड़ी हर एक ब्यौरा (Details) प्रदान करेंगे तो आपका ज्यादा समय न लेते हुए चलिए शुरू करते है-

पेपर प्लेट और दोना पत्तल बनने का बिजनेस कैसे शुरू करें? (How to start a paper plate and Dona plate business?)

अगर आप पेपर पत्तल बनाने का व्यवसाय (Paper plate making business) शुरू करने का मन बना चुके हैं परंतु आपको समझ नहीं आ रहा है कि पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? (How to start a paper plate making business?) तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

क्योंकि नीचे हमने पेपर प्लेट और दोना पत्तल बनाने के बिजनेस को शुरू करने से संबंधित पूरी योजना (Plan) स्टेप बाय स्टेप बताई है जिसे फॉलो करके आप बड़ी आसानी से स्वयं का पेपर प्लेट और दोना प्लेट बनाने का बिजनेस शुरू (paper plate aur dona plate banane ka business) कर सकते हैं आइए पेपर प्लेट बिजनेस कैसे शुरू करें? के संबंध में जानते है-

मार्केट रिसर्च करें

किसी भी तरह का बिजनेस क्यों ना हो उसे प्रारंभ करने से पूर्व बाजार अनुसंधान (market research) एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। क्योंकि मार्केट रिसर्च की मदद से हम यह पता लगा सकते हैं कि किस स्थान पर हमें सबसे अधिक ग्राहक (customer) में मिलेंगे और वर्तमान समय में मार्केट में प्रोडक्ट का मूल्य क्या है? तथा अन्य कंपनियां किस प्रकार से पेपर प्लेट (Paper plate) बनाकर बेच रही हैं।

इसलिए पेपर प्लेट बनाने कब बिजनेस शुरू करने से पूर्व आपको अपनी स्थानीय बाजार अनुसंधान (Local market research) जरूर कर लेनी चाहिए जिससे आप पता लगा सकेंगे कि मार्केट में आपको कितने कस्टमर मिलेंगे और आप किस प्रकार से अपने उत्पादन (Product) को बेचकर मुनाफा कमा सकेंगे।

उचित जगह की व्यवस्था करें

पेपर प्लेट बनाने का व्यवसाय एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप बहुत ही कम लागत (Cost) पर अपने घर के एक खाली कमरे में भी शुरू कर सकते हैं लेकिन यदि आप इस बिजनेस को अपने घर से दूर यानी कि बाहर शुरू (Start) करना चाहते हैं तो आप को पर्याप्त जगह की व्यवस्था करनी होगी पेपर प्लेट विनिर्माण की मशीनों (Paper plate manufacturing machines) को लगाने एवं माल को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए आपको कम से कम 300 स्क्वायर फीट से लेकर 500 स्क्वायर फीट (Square feet) जगह की आवश्यकता होगी आपको ऐसी जगह का चुनाव करना है जहां आप अपने द्वारा निर्माण किए हुए पेपर प्लेट (Paper plate) को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह भेज सके।

दोना प्लेट बनाने का बिजनेस शुरू करने हेतु कच्चा माल जुटाए

पेपर प्लेट बनाने का व्यवसाय प्रारंभ करने से पूर्व आपको कुछ रॉ मैटेरियल्स जैसे-अच्छी क्वालिटी के प्रिंटेड पेपर, बॉटम रील, प्रिंटिंग मैटेरियल, पैकेजिंग मैटेरियल इत्यादि (Good quality printed paper, bottom reel, printing material, packaging material, etc) की आवश्यकता होगी।

क्योंकि इन सभी कच्चे माल की सहायता से ही आप पेपर प्लेट और दोना पत्तल का निर्माण (Manufacture) कर सकते हैं। इन मटेरियल को आप आसानी से अपनी निजी मार्केट या फिर किसी थोक विक्रेता (Wholesaler) से बहुत ही कम कीमत पर आसानी से खरीद सकते हैं। अगर आप ऊपर बताए गए निम्नलिखित कच्चे माल को एक ही विक्रेता से खरीदते हैं तो आपको भारी छूट (Discount) पर भी मिल सकता है।

पेपर प्लेट बनाने की मशीन और उपकरण खरीदे

वर्तमान समय में पेपर प्लेट बनाने की तीन तरह की मशीनें आते हैं जैसे- Manual paper plate making, Semi automatic paper plate making machine, Automatic paper plate making machine जो आपको मार्केट में बड़ी ही आसानी से ₹8000 से लेकर ₹80000 की कीमत में मिल जाएंगी।

इन मशीनों की सहायता से आप बड़ी ही आसानी से और तेजी से पेपर प्लेट का उत्पादन (Production) करके उन्हें मार्केट में भेज सकते हैं पुलिस टॉप परंतु इनमें से आप कौन सी मशीन का चुनाव करते हैं यह आपके बजट (Budget) के ऊपर निर्भर करता है यदि आप ऑटोमेटिक पेपर प्लेट मेकिंग मशीन को खरीदना चाहते हैं तो आपको ₹80000 खर्च करने होंगे।

पेपर प्लेट व दोना प्लेट व्यवसाय के लिए लाइसेंस एवं पंजीकरण कराएं

भारत सरकार के द्वारा यह नियम लागू किए गए हैं कि आज कोई भी आदमी किसी भी तरह का व्यापार क्यों ना शुरू करें उसे जीएसटी रजिस्ट्रेशन (GST registration) कराना होगा। पेपर प्लेट दोना प्लेट वेबसाइट को प्रारंभ करने के लिए आपको भी जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना होगा साथ ही आपको उद्योग आधार पंजीकरण (Udyog Aadhaar registration) भी कराना होगा।

और यदि आप अपने बिजनेस को एक ब्रांड के तौर पर लांच कर रहे हैं तो आपको ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन (Trademark registration) कराना होगा। लेकिन अगर आप छोटे स्तर पर इस बिजनेस को शुरू कर रहे हैं तो आपको स्थानीय प्राधिकरण (Local authority) से अनुमति लेनी होगी जिसके बाद आप निश्चिंत होकर अपना बिजनेस चला सकते हैं।

अपने बिजनेस की मार्केटिंग करें

दोना पत्तल का बिजनेस शुरू करने के पश्चात अधिक मुनाफा कमाने के लिए बिजनेस की विपरण (Marketing) करना काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। अपने बिजनेस के मार्केटिंग करने के लिए आप ऑफलाइन तरीके जैसे न्यूज़ पेपर में विज्ञापन (Advertising) देकर या जगह-जगह अपने बिजनेस के पोस्टर या बैनर लगवा सकते हैं.

इसके अतिरिक्त आप चाहे तो ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे- फेसबुक, यूट्यूब इत्यादि (Facebook, YouTube etc.) पर Ads के माध्यम से अपने बिजनेस का प्रचार प्रसार करके अधिक से अधिक लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से पेपर प्लेट और दोना प्लेट (paper plate and Doña plate) को बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं।

पेपर प्लेट बिजनेस शुरू करने में आने वाली लागत

वर्तमान समय में पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस (Paper plate making business) एकमात्र ऐसा व्यवसाय है जिसे आप बहुत ही कम निवेश पर आसानी से शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको मैनुअल, सेमी ऑटोमेटिक या फिर फुली ऑटोमेटिक पेपर प्लेट बनाने की मशीन (Manual, semi automatic or fully automatic paper plate making machine) खरीदनी होगी जिनके लिए आप को कम से कम ₹80000 खर्च करने होंगे, इसके अतिरिक्त बिजली, कर्मचारियों एवं कच्चे माल आदि (Electricity, staff & raw materials etc.) अन्य खर्च मिलाकर आप इस बिजनेस को केवल दो लाख के खर्च पर प्रारंभ कर सकते हैं।

दोना पत्तल कहां बेचे?

अगर आपके मन में भी यह प्रश्न है कि दोना पत्तल कहां बेचे? (Where to sell Doña Patal?) तो हम आपको बता दें कि दोना पत्तल को बेचने के लिए सबसे पहले मार्केट में आपको अपनी पहचान (Identity) बनानी होगी जिसके बाद आप होलसेल किराना स्टोर रिटेल स्टोर अथवा हेलो पर व्यवसाय करने वाले लोगों से संपर्क करके उन्हें दोना पत्तल बेच (Dona Plate Sale) कर काफी मुनाफा कमा सकते हैं। यदि आप अपने बिजनेस को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं तो शुरुआत में आप कम दाम पर अपने प्रोडक्ट (Product) को लोगों को बेचकर जान पहचान बना सकते हैं जिससे आप भविष्य में प्रोडक्ट के दाम बढ़ाकर भी दे सकेंगे।

Paper Plate or Dona Pattal Business Related FAQs

पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस क्या है?

यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको उच्च क्वालिटी के पेपर के माध्यम से थाली एवं प्लेटो का निर्माण करना होता है। आज के समय में इस बिजनेस की डिमांड बहुत अधिक है इसलिए यदि आप इस बिजनेस को प्रारंभ करते हैं तो आपको काफी मुनाफा होगा।

पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस शुरू करने से पूर्व क्या करें?

पेपर प्लेट और दोना प्लेट बनाने का बिजनेस शुरू करने से पूर्व आपको स्थानीय मार्केट रिसर्च करनी होगी जिससे आपको इस बिजनेस से संबंधित बहुत सी जानकारी प्राप्त करने में काफी आसानी होगी इसके अलावा आपको बिजनेस को शुरू करने के लिए रो मटेरियल एवं मशीनों की व्यवस्था करनी होगी।

पेपर प्लेट बनाने की मशीन कितने प्रकार की आती है?

आज के समय में पेपर प्लेट एवं दोना पत्तल बनाने की तीन प्रकार की मशीनें आती है मैनुअल सेमी ऑटोमेटिक तथा फुली ऑटोमेटिक जो आपको मार्केट में ₹8000 की कीमत से लेकर ₹80000 तक की कीमत में आसानी से मिल जाएंगी।

क्या बड़े स्तर पर पेपर प्लेट मेकिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए कोई लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन करना होगा?

जी हां, इस बिजनेस को प्रारंभ करने से पूर्व आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन तथा आधार उद्योग रजिस्ट्रेशन के साथ ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन कराना होगा तत्पश्चात आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कितना निवेश करना होगा?

पेपर प्लेट एवं दोना पत्तल बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको तकरीबन ₹200000 तक निवेश करने होंगे जिनमें मशीनों के लिए आपको तकरीबन ₹80000 खर्च करने होंगे।

निष्कर्ष

हम अपने पाठकों को अपनी वेबसाइट के माध्यम से हमेशा कुछ ऐसी जानकारी लेकर उपस्थित होते हैं जो उनके लिए फायदेमंद हो आज हमने आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से पेपर प्लेट और दोना प्लेट उद्योग कैसे शुरू करें? (How to start paper plate and Doña Plate Industry?) के बारे में हर एक जानकारी विस्तार पूर्वक उपलब्ध कराई है।

हमें आशा है कि आपको हमारे इस आर्टिकल में पेपर प्लेट और दोना पत्तल बिजनेस कैसे शुरू करें? (How to start a paper plate and Doña pattal business?) के संबंध में बताएं गई जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके इसलिए के संबंध में अपनी राय हमें जरूर दें।

Mukesh Chandra

मुकेश चंद्रा ने बीटेक आईटी से 2020 में इंजीनियरिंग की है। वह पिछले 5 साल से सामाजिक.इन पर मुख्य एडिटर के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें लेखन के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार वह सामाजिक.इन पर प्रकाशित किये जानें वाले सभी लेखों का निरिक्षण और विषयों का विश्लेषण करने का कार्य करते है।

Comment (1)

  1. Paper plate business के लिए कहा और कैसे रजिस्ट्रेशन कराया जाता है,, तथा कच्चा माल कहा से प्राप्त कर सकते हैं?

    Reply

Leave a Comment