हेल्थ केयर इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री है। जहां डॉक्टर के अलावा अन्य प्रोफेशन की भी बहुत अधिक मांग होती है, इन्हीं में से एक पैरामेडिकल कोर्स भी होता है। ऐसा माना जाता है कि पैरामेडिक्स मेडिकल इंडस्ट्री की नींव होती है, बीते हुए कुछ वर्षों में पैरामेडिकल क्षेत्र में बहुत अधिक विकास देखने को मिला है, परंतु बहुत से लोग ऐसे हैं। जो पैरामेडिकल के बारे में जानकारी नहीं रखते हैं। इसलिए हमारे द्वारा आप सभी को यहां Paramedical course kya hota hai? इसके बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है।
पैरामेडिकल की बढ़ती मांग को देखते हुए आज के समय में अधिकतर युवा इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के लिए इच्छुक है। यदि आप भी इन्ही में से एक है, तो आपको पैरामेडिकल कोर्सेज के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी। आप सभी को पैरामेडिकल कोर्सेज के बारे में सभी जानकारी प्रदान करने के लिए ही हमारे द्वारा इस लेख को जारी किया गया है क्योंकि हमने आपको इस लेख में What is the Paramedical courses? Types of Paramedical courses? के बारे में बताया गया है। अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़े।
पैरामेडिकल कोर्स क्या होते हैं? (What is the Paramedical course?)
आज के समय में बहुत से ऐसे युवा होते हैं, जिन्हें पैरामेडिकल कोर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को सबसे पहले What is the Paramedical courses? इसके बारे में बताया जा रहा है। पैरामेडिकल का अर्थ है कि मरीजों को पहले से दी जाने वाली चिकित्सा सेवाएं या चिकित्सा सहायता। लिए किसी भी डॉक्टर या चिकित्सक के होने की आवश्यकता नहीं होती है। युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने हेतु पैरामेडिकल कोर्स बहुत ही सहायता पूर्वक कार्यरत है।
जो भी पैरामेडिकल कोर्स करता है। वह सहायक चिकित्सक कहलाता है। पैरामेडिकल कोर्स आपके भविष्य को बेहतर बना सकता है, यदि आप अपने भविष्य को विकसित करना चाहते हैं तो आपके लिए यह कोर्स बहुत ही लाभदायक है। जो बहुत से अस्पतालों में आपातकाल स्थितियों में भी सहायता के प्रदान करने हेतु कार्यरत होता है। आसान शब्दों में समझे तो, किसी अस्पताल में डॉक्टर की सहायता करने वाले व्यक्ति को पैरामेडिकल कहते हैं।
इसके द्वारा पैरामेडिकल स्टाफ मरीज को प्राथमिक उपचार प्रदान किया जाता है। पैरामेडिकल कोर्स एक बेहतरीन कोर्स है क्योंकि एक सहायक चिकित्सा की आवश्यकता विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में जैसे:- लैबोरेट्रीज ,अस्पताल, क्लीनिंक, नर्सिंग होम आदि में इनकी विशेष आवश्यकता होती है। पैरामेडिकल कोर्स को मेडिकल के क्षेत्र में बहुत अच्छा माना गया है क्योंकि इससे बहुत से लाभ प्राप्त होते है। पैरामेडिकल कोर्स को करके आप अपना अच्छा भविष्य बना सकते हैं।
पैरामेडिकल कोर्सेज के प्रकार? (Types of Paramedical courses?)
पैरामेडिकल कोर्स के बारे में जानने के बाद आप लोग पैरामेडिकल के बारे में जान गए होंगे। अब हम आपको Types of paramedical courses? के बारे में सूचना प्रदान करेंगे। पैरामेडिकल कोर्स निम्नलिखित तीन प्रकार के होते हैं, जिन्हें हमारे द्वारा आपको बहुत विस्तार से निम्न प्रकार बताया गया है-
1. डिग्री पैरामेडिकल कोर्स (Degree paramedical course) – डिग्री पैरामेडिकल कोर्स बहुत ही लाभदायक कोर्स है। इसे करने के लिए आपको 1.5 वर्ष से लेकर 4 वर्ष तक का समय लगता है। इस डिग्री कोर्स को आप ग्रेजुएशन के बाद करने में सक्षम होते हैं।
2. डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स (Diploma paramedical course) – यह पैरामेडिकल कोर्स का दूसरा प्रकार है। डिप्लोमा कोर्सेज को आप लोग बहुत कम समय में कर सकते हैं। डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स को करने के लिए लगभग 1 से 2 वर्ष तक का समय लगता है। डिप्लोमा कोर्सेज को आप 10th और 12th के बाद करने में सक्षम होते हैं।
3. सर्टिफिकेट पैरामेडिकल कोर्स (Certificate paramedical course) – सर्टिफिकेट कोर्स भी डिप्लोमा कोर्स की भांति बहुत कम समय लेता है, इस कोर्स को आप बहुत कम समय में कर सकते हैं। सर्टिफिकेट पैरामेडिकल कोर्स कम से कम 6 महीने तथा अधिकतम 1 वर्ष तक का समय लेता है।
दसवीं के बाद पैरामेडिकल कोर्सेज की लिस्ट? (List of paramedical courses after 10th?)
बहुत से लोग पैरामेडिकल के क्षेत्र में 10वीं के बाद अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। यदि आप भी उन्ही में से है, जो 10th के बाद अपना कैरियर बनाना चाहते है, तो आपको नीचे लिस्ट दी गई है। इसमें हमने आपको कुछ कोर्सेज की जानकारी दी है, जिसे पढ़कर आपको बहुत ही सहायता प्रदान होगी। यह जानकारी निम्न प्रकार है-
- जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी (General nursing and midwifery)
- ऑग्ज़ीलियरी नर्स मिडवाइफरी (Auxiliary nurse midwifery)
- डिप्लोमा इन रेडियोलॉजी (Diploma in radiology)
- डिप्लोमा इन गायनेकोलॉजी और ऑब्स्टैटिक्स (Diploma in gynecology and obstetrics)
- डिप्लोमा इन चाइल्ड हेल्थ (Diploma in child’s health)
- डिप्लोमा इन रूरल हेल्थ केयर (Diploma in rural healthcare)
- डिप्लोमा इन कम्युनिटी हेल्थ केयर (Diploma in community health care?)
- डिप्लोमा इन आप्थाल्मालॉजी (Diploma in Ophthalmology)
- डिप्लोमा इन डर्मेटोलॉजी (Diploma in dermatology)
- डिप्लोमा इन क्लिनिकल रिसर्च (Diploma in clinical research)
- डिप्लोमा इन वेनियरोलॉजी और लेप्रोसी (Diploma in Venereology and leprosy)
- डिप्लोमा ऑफ टेक्नीशियन (Diploma of technician)
- सर्टिफिकेट इन होम बेस्ड हेल्थकेयर(Certificate in home best healthcare)
- सर्टिफिकेट इन न्यूट्रिशन एंड चाइल्ड केयर (Certificate in nutrition and child’s care)
- सर्टिफिकेट इन रिसर्च मेथाडोलॉजी (Certificate in research methodology)
- सर्टिफिकेट इन लैब असिस्टेंट/टेक्नीशियन (Certificate in lab assistant/technician)
- सर्टिफिकेट इन फैमिली और एचआईवी एजुकेशन (Certificate in family and HIV education)
- सर्टिफिकेट इन ईसीजी और सीटी स्कैन टेक्नीशियन (Certificate in ECG and CT scan)
- सर्टिफिकेट इन रूरल हेल्थ केयर certificate in rural healthcare)
12th के बाद पैरामेडिकल कोर्सेज की लिस्ट? (List of paramedical courses after 12th?)
बहुत से लोग 12th के बाद पैरामेडिकल कोर्स करना चाहते हैं। यदि आप भी उनमें से एक हैं, तो नीचे दी गई पैरामेडिकल कोर्स की लिस्ट आपके लिए महत्वपूर्ण है। हमने आपको नीचे कोर्सेज के बारे में बताया गया है, जो कि निम्न प्रकार है-
- बीएससी ऑनर्स नर्सिंग (Bsc nursing hons.)
- बीएससी ऑनर्स पैरामेडिकल साइंस (Bsc hons. Paramedical science)
- बीएससी इन ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी (Bsc in operation theater technology)
- बीएससी इन कार्डियक टेक्नोलॉजी (Bsc in cardiac technology)
- बीएससी इन फिजिशियन अस्सिटेंट (Bsc in physician assistant)
- बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी (Bsc in medical imaging technology)
- बीएससी इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (Bsc in medical lab technology)
- बीएससी इन एनेस्थीसिया (Bsc in anesthesia)
- बीएससी इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी (Bsc in medical record technology)
- बीएससी इन कार्डियोवैस्कुलर टेक्नोलॉजी (Bsc in cardiovascular technology)
- बीएससी इन न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजी (Bsc in nuclear medicine technology)
- बीएससी में न्यूरोफिसियोलॉजी टेक्नोलॉजी (Bsc in neurology technology)
- बीएससी इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी (बीएससी in audiology and speech therapy)
- बीएससी इन ऑक्यूपेशनल थेरेपी (Bsc in occupational therapy)
ग्रेजुएशन के बाद पैरामेडिकल कोर्सेज? (Paramedical courses after graduation?
कुछ लोग हेल्थ केयर क्षेत्र में ग्रेजुएशन कर लेते हैं, परंतु उन्हें पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए बेहतरीन स्पेशलाइजेशन कोर्स की जानकारी नहीं होती है। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को ग्रेजुएशन के बाद के कोर्सेज के बारे में बताया जा रहा है, यह जानकारी निम्न प्रकार दी जा रही है-
- पीजी डिप्लोमा इन कार्डियक पुलमोनरी परफ्यूशन (Pg diploma in cardiac pulmonary perfusion)
- पीजी डिप्लोमा इन एनेस्थीसियालॉजी (PG diploma in anesthesiology)
- पीजी डिप्लोमा इन हेल्थकेयर (PG Diploma in health care)
- पीजी डिप्लोमा इन मेडिकल रेडियो डायग्नोसिस (PG diploma in medical radio diagnosis)
- मास्टर ऑफ पैरामेडिक साइंस (Master of paramedic science)
- मास्टर का पैरामेडिकल एंड प्रैक्टिशनर (Master of paramedic and practitioner)
- मास्टर इन फिजियोथेरेपी (Master in physiotherapy)
- एमएस/एमएससी इन कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग (MS / MSC in community health नरसिंग)
- एमएस/एमएससी इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (Ms/MSC in medical lab technology)
- एमएस/एमएससी ऑब्सटेट्रिक्स एंड गेनेकोलॉजी नर्सिंग (Ms/Msc obstetrics and gynecology)
- एमएस /एमएससी इन पेडियाट्रिक नर्सिंग (Ms/Msc in paediatric nursing)
- एमएस/एमएससी इन चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग (Ms/Msc in child health nursing)
- एमएस/एमएससी साइकियाट्रिक (Ms/Msc psychiatric)
- एमडी इन पैथोलॉजी (MD in pathology)
- एमडी इन एनेस्थीसिया (MD in anesthesia)
- एमडी इन रेडियो डायग्नोसिस (MD in radiodiagnosis)
- पीचडी इन पैरामेडिकल साइंस (Phd in paramedical science)
- पीचडी (इंटेग्रेटेड) इन पैरामेडिकल साइंस (Phd in paramedical science)
मास्टर्स के बाद पैरामेडिकल कोर्सेज? (Paramedical courses after masters?)
एमएससी करने के बाद यदि आपको पैरामेडिकल कोर्स करना है, तो नीचे दी गई लिस्ट में कोर्सेज को ध्यान से पढ़ें। इन कोर्सेज को पढ़कर आपको बहुत से कोर्सेज के बारे में पता चलेगा। जिससे आप पैरामेडिकल कोर्सेज को करने में सक्षम होंगे। इन कोर्सेस की जानकारी निम्न प्रकार है-
- मास्टर इन फिजियोथेरा (Master in physiotherapy)
- एमडी इन एनेस्थेसिया (MD anesthesia)
- एमडी इन फिजियोथेरा (MD in physiotherapy)
- एमएससी कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग (MSc community health nursing)
- एमडी इन पैथोलॉजी(MD in pathology)
- पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन चाइल्ड हेल्थ (Post graduate diploma in child health)
पैरामेडिकल के टॉप कोर्सेज? (Top courses of Paramedical?)
पैरामेडिकल क्षेत्र के अंतर्गत बेहतरीन कोशिश करने के इच्छुक हैं, तो आप सभी को हमारे द्वारा Top courses of Paramedical? के बारे में नीचे जानकारी दी गई है। यह संपूर्ण जानकारी आप सभी के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। जो कि निम्न प्रकार है-
1. बीएससी इन ओटीटी (Bsc in OTT) :- इस कोर्स के अंतर्गत युवाओं को ऑपरेशन थिएटर स्पेशलिस्ट बनने से संबंधित जानकारी दी जाती है। यदि आप इस कोर्स में डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए मददगार है। यह कोर्स आपको मेडिकल के क्षेत्र में एक गहरी जानकारी प्रदान करता है। आपको पता लगता है कि आपको अस्पताल में किस प्रकार कार्य करना है? यह ऑपरेशन थिएटर से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करता है।
2. बीएससी इन रेडियोलॉजी (Bsc in radiology):- रेडियोलोजी के अंतर्गत बीएससी करने से आपको विभिन्न प्रकार की मशीनों से संबंधित जानकारी होती है। यह कोर्स मेडिकल क्षेत्र के टेक्निकल एस्पेक्ट को मध्य नजर रखते हुए कार्य करता है। इस कोर्स को करके एमआरआई और सीटी जैसी मशीनों का उपयोग अच्छे से कर सकते हैं।
3. बीएससी इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी (Bsc in audiology and speech therapy):- इसमें स्पीचथेरेपिस्ट्स और स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजिस्ट एक साथ काम करते हैं। इस कोर्स को करने से आपको विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त होगी और कम्युनिकेशन के क्षेत्र में आप विकसित होंगे। यह मेजर और एग्जामिन करने में स्पेशलिस्ट है।
4. डिप्लोमा इन रूरल हेल्थ केयर (Diploma in rular healthcare):- इस कोर्स को करने से आप ग्रामीण स्थान पर फर्स्ट एड और अनेक फैसेलिटीज को देखने में सक्षम होंगे। साथ ही साथ ग्रामीण स्थान में बहुत से कार्य को करने जैसे;- बेसिक हेल्थ, फैसेलिटीज और एमरजैंसी सिचुएशन आदि डेवलप एरिया में कैसे हैंडल करें? यह आपको पता चलेगा।
इस कोर्स को करने से आपको बहुत से मेडिकल कार्य करने में सहायता प्राप्त होगी। इसका उद्देश्य आपको ग्रामीण क्षेत्र या डेवलप क्षेत्र इनमें बहुत सी फैसेलिटीज को करना बताया जाएगा।
5. डिप्लोमा इन कम्युनिटी हेल्थ केयर (Diploma in community health care):-इस कोर्स को करने से आपको हेल्थ केयर के बारे में काफी जानकारी प्राप्त होगी। यह कोर्स मेडिकल हेल्थ केयर और ऑथर फैसेलिटीज को डील करने में सक्षम होता है। यह कोर्स बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध कराता है साथ ही मेडिकल के क्षेत्र में कार्यरत है।
भारत में पैरामेडिकल कोर्सेज के सबसे अच्छे इंस्टीट्यूट? (Best institute of Paramedical courses in india?)
विभिन्न भारत के विभिन्न कालेज के अंतर्गत पैरामेडिकल कोर्सेज कराए जाते हैं। यदि आप भारत में पैरामेडिकल कोर्सेज की सबसे अच्छी इंस्टिट्यूट के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे लिस्ट में आपको बहुत से कॉलेज के नाम दिए गए हैं। जिससे आपको बहुत से कॉलेज के बारे में जानकारी प्राप्त होगी-
- यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली विश्वविद्यालय (University college of medical sciences, Delhi university)
- छत्रपति शिवाजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसएमयू), नई मुंबई (Chatrapati shivaji maharaj vishwavidyalaya, New Mumbai)
- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) (All india institute of medical sciences)
- सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे (Armed forces medical college)
- स्वामी विवेकानंद इंस्टीट्यूट आफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, चंडीगढ़ (Swami vivekanand institute of engineering and technology, chandigarh)
- कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मणिपाल विश्वविद्यालय, मढ़िपाली (Kasturba medical college manipal university, madiyali)
- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, लुधियाना (Christian medical college, ludhiana)
पैरामेडिकल कोर्स के लिए योग्यताएं? (Eligibility for paramedical course?)
हमने आपको आगे पैरामेडिकल कोर्सेज क्या होता है इसके प्रकार इसके कोर्सेज आदि के बारे में विस्तार से बताया है अब हम यहां आपको इसकी योग्यताओं के बारे में बताएंगे आप जिस भी प्रोग्राम और यूनिवर्सिटी को चुनते हैं उसी के अनुसार आपको पैरामेडिकल कोर्सेज की योग्यताएं उपलब्ध होगी। जबकि कुछ साधारण योग्यताएं नीचे लिस्ट में दी गई हैं।
- इस कोर्स को करने के लिए आपको मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास करनी होगी। इसमें आपको काम से कम 50% अंक प्राप्त करने होंगे।
- इस कोर्स को करने के लिए 10वीं में आपके पास विज्ञान होना जरूरी है क्योंकि इस कोर्स में अंग्रेजी, केमिस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी आदि विषय विशेष रूप से आवश्यक होते है।
- इस कोर्स को करने के लिए NEET एंट्रेंस एग्जाम को पास करना आवश्यक है।
- जो परीक्षार्थी आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आते हैं, उन्हें 12वीं कक्षा में 40% अंक प्राप्त करने होते हैं।
- यदि कोई छात्र पैरामेडिकल के क्षेत्र में मास्टर डिग्री प्राप्त करना चाहता है, तो इसके लिए छात्र के पास स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है।
- यदि आप पैरामेडिकल क्षेत्र में पीएचडी डिग्री हासिल करना चाहते हैं, तो आपको मास्टर डिग्री हासिल करनी होगी।
- इस प्रकार यदि कोई व्यक्ति पैरामेडिकल क्षेत्र में पैरामेडिकल कोर्स करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा आप सभी को इसकी संपूर्ण योग्यता की जानकारी प्रदान कर दी गई है।
पैरामेडिकल कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज? (Important documents for paramedical course?)
यदि आप लोग पैरामेडिकल कोर्स करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेजों का होना बेहद अनिवार्य होता है। यदि आप लोगों को पैरामेडिकल कोर्स करने के लिए आवश्यक दस्तावेज की कोई जानकारी नहीं है, तो हमारे द्वारा आप सभी को नीचे Paramedical course ke liye avashyak dastavej? के बारे में बताया गया है-
- आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
- एसओपी
- स्कैन किए हुए पासपोर्ट की फोटो
- पासपोर्ट और छात्र का वीजा
- अपडेटेड रिज्यूम
- पोर्टफोलियो
- एकेडमिक डॉक्यूमेंट
- बैंक विवरण
- निबंध
- आवश्यक टेस्ट स्कोर
पैरामेडिकल कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम? (Entrance exam for paramedical course?)
भारत के अंतर्गत बहुत से मेडिकल कॉलेज हैं, जो स्वयं के एंट्रेंस एग्जाम आयोजित कराते हैं। यदि आप लोग पैरामेडिकल कोर्सेज के एंट्रेंस एग्जाम के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा आपको नीचे इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है-
1. नीट यूजी एंड पीजी (NEET UG and PG):- मेडिकल प्रोग्राम हेतु नीट की परीक्षा को आयोजित कराया जाता है। इस परीक्षा को भारतीय और इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज के द्वारा स्वीकार किया जाता है। नीट यूजी को 12वीं के बाद दिया जाता है, जो हर वर्ष मई में आयोजित कराया जाता है। जबकि नीट पीजी परीक्षा को जनवरी में आयोजित कराया जाता है। इस परीक्षा को ग्रेजुएशन करने वाले छात्र देते हैं।
2. एआईआईएमएस (AIIMS):- यदि आप ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस इस कॉलेज के अंतर्गत पैरामेडिकल कोर्स करने के इच्छुक हैं, तो आपको इस कॉलेज के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है। यह परीक्षा में के महीने में आयोजित कराई जाती है।
3. ऑक्यूपेशन इंग्लिश टेस्ट (Occupation english test):- बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो बाहर जाकर हेल्थ केयर के क्षेत्र में अपने भविष्य बनाना चाहते हैं, तो हम आपको बता दे, इसके लिए आपको ओईटी परीक्षा पास करनी होती है। यह एक प्रकार का इंग्लिश एसेसमेंट टेस्ट होता है, जो आवेदक के सुनने, लिखने, बोलने और पढ़ने के स्किल के मूल्यांकन का कार्य करता है।
पैरामेडिकल कोर्स के बाद करियर स्कोप? (Career scope after paramedical course?)
पैरामेडिकल कोर्स करने के बाद आप विभिन्न क्षेत्र में अपना करियर बनाने में सक्षम होते हैं क्योंकि पैरामेडिकल कोर्स हेल्थ केयर से संबंधित है। आज के समय में हेल्थ केयर की मांग इतनी बढ़ती जा रही है कि हर क्षेत्र में एक पैरामेडिक्स की बहुत अधिक आवश्यकता हो गई है।
यदि आप लोग जानना चाहते हैं कि आप कौन-कौन से कैरियर क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं, तो हमारी द्वारा सभी को निम्न प्रकार की जानकारी दी गई है-
- रिहैबिलिटेशन वर्कर
- मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नीशियन/टेक्नोलॉजिस्ट
- नर्सरी
- डायग्नोसिस
- एमआरआई टेक्निशियन
- रेडियोलॉजी अस्सिटेंट
- नर्सिंग असिस्टेंट
- ऑडियोलॉजिस्ट एंड स्पीच थैरेपिस्ट
- ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट
- ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट
- रेडियोग्राफी
- डेंटल असिस्टेंट
- एंबुलेंस असिस्टेंट
- नर्सिंग केयर असिस्टेंट
पैरामेडिकल कोर्स के बाद वेतन?
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पैरामेडिकल कोर्स करने के बाद आप विभिन्न क्षेत्र में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और आपको सरकारी तथा प्राइवेट दोनों ही क्षेत्र में बहुत अच्छा वेतन प्राप्त होता है, हालांकि यह वेतन पूर्ण रूप से आपके पद पर निर्भर करता है। जैसे यदि आप लोग रेडियोलॉजिस्ट बन जाते हैं,
तो आपको सालाना 7 से 8 लाख रुपए सैलरी प्राप्त होती है। इस प्रकार आप जिस पद पर होते हैं, आपको उसके अनुसार सैलरी प्रदान की जाती है। यदि सामान्य तौर पर बात की जाए, तो ₹50 हज़ार रुपए से लेकर ₹1 लाख रुपए तक आपको हर पद में सैलरी देखने को मिलती है।
पैरामेडिकल कोर्स क्या होते हैं? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs):-
Q:- 1. पैरामेडिकल कोर्स क्या होते हैं?
Ans:- 1. यदि आप लोग हेल्थ केयर के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, तो आप सभी को पैरामेडिकल कोर्स करने होते हैं। यह कोर्स आपको एक अच्छा भविष्य प्रदान करते हैं। इन कोर्सों को करके व्यक्ति एक सहायक चिकित्सक कहलाता है। सहायक चिकित्सा के डॉक्टर को ऑपरेशन थिएटर में तथा अन्य सभी कार्यों में सहायता प्रदान करता है।
Q:- 2. पैरामेडिकल कोर्स कैसे करें?
Ans:- 2. पैरामेडिकल कोर्स आप लोग 10th, 12th, ग्रेजुएशन और मास्टर्स आदि के बाद करने में सक्षम हो सकते हैं। यह पूरी तरीके से आप पर निर्भर करता है। पैरामेडिकल कोर्स को करने के लिए आप सभी को अपनी पिछली कक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने अनिवार्य होते हैं।
Q:- 3. पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स कितने वर्ष के होते हैं?
Ans:- 3. पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स बहुत ही कम समय में पूरा होता है। इसके लिए न्यूनतम 1 साल से लेकर 2 साल तक का समय लगता है। पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स करने के लिए व्यक्ति को कम से कम 10th पास करनी होती है। उसके बाद आप लोग पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।
Q:- 4. पैरामेडिकल कोर्स के लिए कौन सा एंट्रेंस एग्जाम देना होता है?
Ans:- 4. पैरामेडिकल कोर्स करने के लिए आप लोगों को नीट यूजी या पीजी एंटरेंस एक्जाम, एम्स और ऑक्यूपेशन इंग्लिश टेस्ट आदि को देना होता है। इन एंट्रेंस एग्जाम को देने के बाद ही आप लोग पैरामेडिकल कोर्स करने में सक्षम होते हैं, पैरामेडिकल कोर्स करने से पहले आपको यह सभी प्रवेश परीक्षा में पास करनी होती है।
Q:- 5. पैरामेडिकल के क्षेत्र में बेस्ट पैरामेडिकल कोर्स कौन से हैं?
Ans:- 5. पैरामेडिकल के क्षेत्र में कुछ कोर्सेज जैसे:- बीएससी इन ओटीटी, बीएससी इन रेडियोलॉजी, बीएससी इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी और डिप्लोमा इन रूरल हेल्थ केयर आदि बहुत अच्छे होते हैं। जिनमें आपको अच्छा करियर देखने को मिलता है। यह आपके भविष्य के लिए काफी बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं।
Q:- 6. पैरामेडिकल कोर्स करने के बाद करियर स्कोप क्या होते हैं?
Ans:- 6. पैरामेडिकल कोर्स करने के बाद आप विभिन्न क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं। यदि आप लोग करियर स्कोप के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा लेख में आपको Career scope after paramedical course? के बारे में बताया गया है। लेख से आप इसकी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Q:- 7. पैरामेडिकल कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी प्राप्त होती है?
Ans:- 7. पैरामेडिकल कोर्स करने के बाद आपको काफी अच्छा वेतन प्राप्त होता है, परंतु आपका वेतन पूर्ण रूप से आपके द्वारा किए गए कोर्स पर निर्भर होता है। पैरामेडिकल कोर्सेज के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के क्षेत्र आते हैं, जिनमें आप अपना स्पेशलाइजेशन कोर्स करते हैं। उसी के अनुसार आपको वेतन प्राप्त होता है, परंतु सामान्यतः ₹50000 से लेकर ₹100000 तक आपको प्रतिमाह वेतन प्राप्त होता है
निष्कर्ष (Conclusion):- दोस्तों, हमारे द्वारा आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत Paramedical course के बारे में बताया गया है। पैरामेडिकल कोर्सेज आज के समय में बहुत अधिक मांग रखने वाले कोर्सेज है क्योंकि मेडिकल क्षेत्र में पैरामेडिक्स की बहुत अधिक आवश्यकता होती है। यही कारण है कि हमारे द्वारा आप सभी को इस लेख में पैरामेडिकल से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई है। हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी को हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपको इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी पसंद आई हो, तो हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताइए। साथ ही इस लेख को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर करना ना भूले।