Passport कैसे बनायें? Passport Banane Me Kitna Paisa Lagta Hai

Passport kaise banaye, Passport banane ka tareeka In Hindi, How to create passport online, ghar baithe passport banaye, passport banwane me kitne paise lagte hain, passport banwane ke liye kya – kya chahiye.

passport banane ki poori jankari

Passport Kaise Banta Hai –

पासपोर्ट आजकल हर किसी के लिए आम हो गया है। क्योंकि इसके बिना कोई भी अपने देश से दूसरे देश में नहीं जा सकता इसलिए दोस्तों आज हमने सोचा क्यों ना आपके साथ पासपोर्ट रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी शेयर की जाए जी हां दोस्तों आज के लेख में आपको जानने को मिलेगा। की पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। अगर आप अपने देश से बाहर जाना चाहते हैं। तो इस लेख को जरूर पढ़ें क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे जरूरी दस्तावेज के बारे में बताएंगे। जिसके बिना आप किसी दूसरे देश में नहीं जा सकते।

दोस्तों आज के आर्टिकल को जरा ध्यानपूर्वक पढ़ें क्योंकि आपका यह जानना जरूरी है। की पासपोर्ट कैसे बनाते हैं।। यह तो आप लोगों को भी मालूम होगा। कि बिना पासपोर्ट के किसी भी दूसरे देश में जाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।।

दोस्तों बहुत कम लोग जानते हैं। कि पासपोर्ट के लिए घर बैठे भी आवेदन किया जाता है। इसलिए हमें जानकारी सारी जगह फैलाने आए हैं। कि अब बड़ी ही आसानी के साथ घर बैठे पासपोर्ट रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। मतलब अपना खुद का पासवर्ड बना सकते हैं।।

चलिए अब हम उन दस्तावेजों के बारे में जानते हैं। जो पासपोर्ट बनवाने के लिए बहुत ही जरूरी है।

Passport Banane Ke Liye Document Hindi। जरूरी दस्तावेज –

  • सबसे पहली बात कि पासपोर्ट बनवाने के लिए आधार कार्ड का होना जरूरी है। इसके बिना पासपोर्ट नहीं बन सकता
  • वोटर कार्ड की भी जरूरत पड़ती है।
  • पैन कार्ड का होना भी अनिवार्य है।
  • जन्म प्रमाण पत्र भी होना चाहिए
  • किसी भी स्कूल या कॉलेज की मार्कशीट होनी चाहिए
  • पासपोर्ट साइज फोटो लगते हैं।
  • जो आवेदन करेगा। उसके पास बिजली बिल और पानी बिल भी होना चाहिए
  • राशन कार्ड का होना भी बहुत जरूरी है।
  • किसी भी बैंक की पासबुक भी होना चाहिए

चलिए आप जानते हैं। कि पासपोर्ट बनाने के लिए कितनी फीस लगती है।

Passport Banane Me Kitna Paisa Lagta Hai –

36 पेजों का पुना या नया जारी किया गया पासपोर्ट – 1500

No.

सेवाएँ

आवेदन शुल्क

अतिरिक्त तात्कालिक शुल्क
1. 36 पेजों का नया या पुराना जारी किया गया 10 साल की वैधता वाला पासपोर्ट 1500 रूपीस 2000 रूपीस
2 60 पेजों का नया या पुन: जारी किया गया पासपोर्ट 10 साल की वैधता के साथ  2000 रूपीस  2000 रूपीस
3 18 साल से कम आयु वालों का 36 पेजों का पासपोर्ट 5 साल की वैधता के साथ  1000 रूपीस 2000 रूपीस 
4 खो जाने पर दोवारा से 36 पेजों वाला पासपोर्ट लेना 3000 रूपीस 2000 रूपीस
6 खो जाने पर 60 पेजों वाला पासपोर्ट दोवारा लेने पर 3500 रूपीस 2000 रूपीस
7 पुलिस अनुमति प्रमाण पत्र 500 रूपीस फ्री
8 36 पेज वाला पासपोर्ट बदलने के लिए 1500 रूपीस  2000 रूपीस 
9 60 पेजों वाले passport मे बदलाव के लिए 2000 रूपीस 2000 रूपीस
10 18 से कम आयु के लोगों के पासपोर्ट मे बदलाव कराने के लिए 1000 रूपीस 2000 रूपीस

खुद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके पासपोर्ट कैसे बनाएं –

सबसे पहले आप पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट passportindia.gov.in पर जाएं।

अब जब वेबसाइट खुल जाए तो Register New User पर क्लिक करें

जैसे ही आप रजिस्टर न्यू फोन पर क्लिक करेंगे। आपके आपके सामने एक फॉर्म आएगा। उसमें सही सही जानकारी भरें चलिए नीचे इस बारे में डिटेल्स में जानते हैं।

पासपोर्ट कैसे बनाएँ

  • Register to Apply at – सबसे पहले आप यह चुने कि आप किसके जरिए पासपोर्ट रजिस्टर करना चाहते हैं। वैसे पासपोर्ट ऑफिस बेस्ट रहेगा।
  • Passport Office – अब अगर आपने पासपोर्ट ऑफिस सिलेक्ट किया है। तो अपने सबसे नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस को चुने।
  • Given Name – यहां पर अपना वह नाम डालें जो आपकी मार्कशीट आपके हर डॉक्यूमेंट पर हो।
  • Surname – यहां अपना सरनेम डालें अगर ना हो तो कोई बात नहीं
  • Date of Birth – यहां पर अपने सभी डॉक्यूमेंट पर दी गई जन्मतिथि डालें।
  • Email I’d – यहां पर अपना इमेल आडी डालें।
  • Do you want your login ID to be same as Email I’d –  यहां पर Yes पर क्लिक कर दें क्योंकि Yes पर क्लिक करने पर आपकी लॉगइन आईडी और ईमेल आईडी दोनों सेम हो जाएगी।
  • Login ID – अब Check Availability पर क्लिक करें उसके बाद आपकी ईमेल आईडी वहां खुद आ जाएगी।
  • Password – आप कोई भी एक मजबूत पासवर्ड चुनें।
  • Confirm Password – यहां पर आप अपना आप पासवर्ड कंफर्म करें।
  • Hint Question – यहां पर कोई भी एक सवाल चुने।
  • Hint answer – यहां पर चुने हुए सवाल का जवाब दें।
  • Enter Characters Displayed – इसमें दिए गए कैरेक्टर को नीचे दिए बॉक्स में डालें।
  • Register  पर क्लिक करें।

जैसे ही आप रजिस्टर पर क्लिक करेंगे। आपका अकाउंट बन जाएगा।

Passport Ke Liye Apply Kaise Kare –

  1. अकाउंट बनाने के बाद आप दोबारा से पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर जाएं।
  2. Login करने के लिए अपनी ईमेल आईडी डालें और Continue के बटन पर क्लिक करें।
  3. कंपनियों पर क्लिक करने के बाद अपना ईमेल दोबारा और पासवर्ड और इमेज में बने करेकर्स तो टाइप करें और लॉगइन के बटन पर क्लिक करें
  4. लॉगइन करने के बाद Apply For Fresh Passport / Reissue of Passport पर क्लिक करें
  5. अब आपके सामने दो विकल्प आएंगे। पहला कि आप उस काम को डाउनलोड करके वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। और दूसरा कि आप उस फॉर्म को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मेरी राय में अगर आप उस फॉर्म को ऑनलाइन आवेदन करें तो ही अच्छा रहेगा। क्योंकि इससे आपका समय बचेगा।
  6. फिर भी अगर ऑफलाइन फोरम डाउनलोड करना चाहते हैं। तो Click here to download the soft copy of the form पर क्लिक करें और अगर आप फोरम को ऑनलाइन भरना चाहते हैं। तो Click here to fill the application form online पर क्लिक करें
  7. अब जो पेज खुलेगा। उसमें आपके सामने नए पासपोर्ट सामान्य तत्काल रिशु के 38 से लेकर 60 पन्ने होंगे। जिसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से विकल्पों का चयन करें और Next पर क्लिक करके दूसरा पेज पर जाएं।
  8. अब जो पेज खुलेगा। उसने आपसे आपकी निजी जानकारियां मांगी। जाएंगी। उनको जरा ध्यान से भरें क्योंकि वहां पर सिर्फ डॉक्यूमेंट से मैच होती हुई जानकारी अपलोड की जाती हैं। अगर आप की जानकारी मैच नहीं हुई तो आपका पासपोर्ट कैंसिल कर दिया जाएगा। सारी सही जानकारी भरने के बाद सबमिट एप्लीकेशन पर क्लिक करें।
  9. सबमिट एप्लीकेशन पर क्लिक करने के बाद आपका फॉर्म ऑनलाइन हो जाएगा। अब आप दोबारा से apply for fresh passport/ reissue of Passport विकल्प पर जाएं।
  10. अब आप view saved/submitted applications पर क्लिक करें।
  11. अब आपके सामने वह एप्लीकेशन आ जाएगी। जिसको आपने कुछ देर पहले सबमिट किया था उसके बगल में जो रेडियो बटन है। उस पर क्लिक करें और Pay and schedule appointment पर क्लिक करें
  12. इसके बाद अपनी पसंद के ऑनलाइन पेमेंट को सिलेक्ट करें और Next बटन पर क्लिक करें
  13. इतना करने के बाद आपके सामने आप के सबसे नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र की सूची आ जाएगी। और उसमें आपके अपॉइंटमेंट की तारीख और वक़्त भी लिखा होगा।
  14. अब आप PSK लोकेशन के बगल में बने ड्रॉप डाउन मेनू मे से अपनी सुविधा अनुसार किसी एक विकल्प का चयन करें
  15. इसके बाद आपको इमेज में दिए गए captcha को टाइट करना है। उसके बाद में Next पर क्लिक करें
  16. अब pay and book appointment पर क्लिक करें
  17. अब आप Payment Gateway पर आ जाएंगे। वहां पर सब पेमेंट करने के बाद आप सीधे पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर चले जाएंगे।
  18. पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर आपको Appointment कंफर्मेशन लिखा हुआ दिखाई देगा। वहां पर क्लिक करने पर आपके अपॉइंटमेंट की पूरी डिटेल दिखाई देगी।
  19. अब Print application receipt पर क्लिक करके अपने अपॉइंटमेंट का एक-एक प्रिंट आउट निकाल ले क्योंकि पासपोर्ट सेवा केंद्र में इंट्री के लिए आपको वह रिसिप्ट काम आएगी।

तो दोस्तों उम्मीद है। अब आप निर्धारित  समय पर पासपोर्ट केंद्र पहुंच जाएंगे। अगर आपके पास सारे डॉक्यूमेंट सही होंगे। तो वहाँ जाने के बाद आपको आपका पासपोर्ट दिया जाएगा।

दोस्त उम्मीद करते हैं। आपको यह जानकारी बहुत पसंद होगी। अगर आपको पासपोर्ट बनाने में कोई भी परेशानी हो तो नीचे कमेंट करके बताएं हम आपकी मदद जरूर करेंगे।

दोस्तों सरकारी हिंदी पर हम ऐसे ही रोज जानकारी देते रहते हैं। अगर आप इस तरह की जानकारी अपने मेलबॉक्स पर पाना चाहते हैं। तो हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें पुश नोटिफिकेशंस को ऑन कर ले क्योंकि यहां पर दी गई जानकारी आपके बहुत काम आएंगी।

दोस्तों आप से निवेदन है। कि इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि और लोग भी घर बैठे अपना पासपोर्ट बना सके।

राधा वैश्य

राधा वैश्य लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके 500 से ज्यादा लेख प्रकाशित हो चुके हैं।

Comment (1)

  1. mark sheet me surname nahi he , sirf naam he tur aadhar card me surname he to kya verification ruk jayega aur fees bekar ho jayegi?

    Reply

Leave a Comment