आप सभी ने पेटीएम के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन आपको इसकी पूरी जानकारी नहीं होगी आज के इस आर्टिकल को पूरा पड़ने पर आपको पेटीएम क्या है पेटीएम डाउनलोड कैसे करें और पेटीएम से पैसे ट्रांसफर कैसे करें जैसी सभी जानकारी मिलेगी|
Paytm(Pay Through Mobile) या “मोबाइल के माध्यम से भुगतान” भी कहा जाता है आज के समय मैं पेटीएम का उपयोग सभी जगह पर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए किया जा रहा है, पेटीएम ऐप आज हर जगह उपलब्ध है इसे आप Android, IOS जैसे सभी प्लेटफार्म पर आसानी से डाउनलोड कर सकते है और ऑनलाइन माध्यम से मोबाइल रिचार्ज, पैसे ट्रांसफर, बिल पेमेंट, बुकिंग जैसे सभी काम घर बैठे कर सकते हैं|
पेटीएम ऐप भारत में 11 भाषाओं के साथ उपलब्ध है भारत के अधिकतर दुकानों पर आज के समय में पेटीएम QR कोड उपलब्ध हैं जिन्हें पेटीएम ऐप के जरिए आसानी से स्कैन करके पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं पेटीएम एप क्या है पेटीएम ऐप डाउनलोड कैसे करें इस प्रकार की सभी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े|
पेटीएम क्या है–What is Paytm in Hindi
पेटीएम One97 Communication द्वारा बनाया गया एक डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है जिसमें आप डेबिट कार्ड ऑनलाइन बैंकिंग की मदद से ऑनलाइन माध्यम में पैसों का लेनदेन कर सकते हैं साथ ही पेटीएम एक ऑनलाइन पेमेंट wallet भी देता है जिसमें एक बार पैसे रखकर उनका उपयोग आप कर सकते हैं|
पेटीएम डाउनलोड करने के बाद पेटीएम के उपयोग से डीटीएच, डाटा कार्ड, मेट्रो कार्ड, मोबाइल रिचार्ज, बिल जैसे बहुत से रिचार्ज और पेमेंट कर सकते हैं साथ ही पोस्टपेड भुगतान जैसे मोबाइल फोन, बिजली-पानी, गैस, लैंडलाइन जैसे भुगतान भी आसानी ऑनलाइन कर सकते हैं|
साथ ही पेटीएम के माध्यम से ऑनलाइन Flight Ticket, Bus Ticket, Movie Ticket और Booking जैसे काम आसानी से किए जा सकते हैं और बहुत सी बड़ी E-commerce वेबसाइट से ऑनलाइन सामान खरीदने के लिए Paytm से पेमेंट कर सकते है|
पेटीएम डाउनलोड कैसे करें-Paytm Apk Download
पेटीएम ऐप केवल मोबाइल version में ही उपस्थित है इसको Desktop या Computer पर उपयोग करने के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर साइन इन करना होगा|
यदि आप IOS का उपयोग करते हैं तो आप App Store में जाकर पेटीएम सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं और यदि आप Android user है तो आप अपने मोबाइल के Play store में जाकर पेटीएम सर्च करके पेटीएम डाउनलोड कर सकते हैं या आप Paymtm की Official Website से भी App डाउनलोड कर सकते है साथ ही आप नीचे दी गई लिंक से भी आप पेटीएम डाउनलोड कर सकते है|
पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं-How to create Paytm account
पेटीएम अकाउंट बनाने के लिए आपको पेटीएम डाउनलोड करने के बाद कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
Step(1)- पेटीएम डाउनलोड करने के बाद आपको सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर से OTP के जरिये Verify करना होगा|
Step(2)– उसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट को जोड़ना है या अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और Net Banking की मदद से पेटीएम वॉलेट में पैसे डालना होगा|
Step(3)- इसके बाद आप किसी को भी पैसे भेज सकते है और पेटीएम मैं उपलब्ध सभी फीचर्स का लाभ उठा सकते है|
पेटीएम मैं बैंक खाता कैसे जोड़े-How to add bank account in Paytm
पेटीएम एप को मोबाइल नंबर से Verify करने के बाद आपको तुरंत खाता जोड़ने का ऑप्शन मिल जाता है आप अपना बैंक अकाउंट सिलेक्ट करके उसे मैसेज के जरिए जोड़ सकते हैं|
यदि मोबाइल नंबर से Verify करने पर आपको बैंक जोड़ने का ऑप्शन नहीं मिलता है तो आप पेटीएम ऐप के Front page में ऊपर वाले Left Corner में Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करके भी प्रोफाइल में “Link Bank Account” के ऑप्शन से भी बैंक का अकाउंट जोड़ सकते हैं|
पेटीएम से पैसे ट्रांसफर कैसे करे-How to Transfer Money from Paytm
पेटीएम एप से आप 4 तरह से पैसे ट्रांसफर कर सकते है-
- Scan & Pay- यह QR code के लिए काम करता है इससे किसी और व्यक्ति के पेटीएम के प्रोफाइल में उपलब्ध QR Code को स्कैन करके पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं साथ ही किसी भी प्रकार के पेमेंट QR code को स्कैन करके भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं|
- To Mobile- इस ऑप्शन में किसी अन्य व्यक्ति को उसके मोबाइल नंबर के जरिए पैसे भेज सकते हैं आपको नंबर डालकर pay पर क्लिक करना होता है, उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर उसके पेटीएम अकाउंट या उसके बैंक अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए|
- To Self- इस ऑप्शन से आप अपने बैंक अकाउंट से Paytm Wallet में पैसे डाल सकते हैं साथ ही अपने paytm wallet से अपने बैंक अकाउंट में भी पैसे डाल सकते हैं|
- To Bank Account- इस ऑप्शन में आपको बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करने का ऑप्शन मिलता है जिसमें आपको Bank Select करके अकाउंट नंबर डालकर पेमेंट कर देना होता है साथ ही आप इसी ऑप्शन से UPI ID से भी पेमेंट कर सकते हैं|
पेटीएम केवाईसी क्या है-What is kyc in Paytm in hindi
KYC का फुल फॉर्म “Know Your Customer” होता है जिसका अर्थ होता है अपने ग्राहक के बारे में जानना पेटीएम अपने User को सभी सेवाएं देने के लिए उनसे उनकी पहचान के लिए कुछ दस्तावेज मांगता है, पेटीएम एप एक “पेटीएम पेमेंट बैंक” भी है इसलिए यह RBI के निर्देशों के अनुसार ही काम करता है RBI के अनुसार यदि आप KYC नहीं करते है तो आप Paytm के सभी फीचर्स का लाभ नहीं ले सकते साथ ही आप अपने Paytm Wallet में केवल 20 हजार ही जमा कर पाएंगे, Paytm की सभी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए पेटीएम डाउनलोड करने के बाद आपको KYC करवाना जरुरी है|
पेटीएम से रिचार्ज कैसे करें-How to recharge with Paytm
पेटीएम से रिचार्ज करने के लिए आपको Paytm Apk Download करने के बाद पेटीएम एप के Front page पर ही Recharge & Bill Payments का ऑप्शन मिल जाता है जिनमें से आप अपने अनुसार किसी भी रिचार्ज को कर सकते हैं|
पेटीएम पर मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपको Mobile Recharge वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपना मोबाइल नंबर डालना है जिसके बाद आपको Recharge Plan को Select करके UPI पिन के जरिए पेमेंट कर देना है इसके बाद आपको Recharge Successful का SMS आजायेगा|
पेटीएम का मालिक कौन है-Who is the Owner of paytm in Hindi
पेटीएम की स्थापना 2010 मैं भारत के नई दिल्ली मैं विजय शेखर शर्मा ने की थी शुरुआत में यह प्रीपेड मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज प्लेटफार्म के रूप में शुरू हुआ था वर्तमान समय में पेटीएम Brand को One97 Communication Limited द्वारा चलाया जाता है इनके मालिक भी विजय शेखर शर्मा ही है|
इस आर्टिकल को यहां तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद हमे आशा है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको पेटीएम एप के बारे में एक सही जानकारी मिली होगी, हमारा हमेशा से यह प्रयास रहता है की हम अपनी जानकारी को और भी बेहतर बनाता रहे ताकि Reader को कहीं और इस संदर्भ में खोजना ना पड़े|
ऐसी ही जानकारी के लिए जीतू बाबा के साथ बने रहे और इस आर्टिकल से जुड़ा आपके पास कोई सवाल हो या आपको इस आर्टिकल से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी देना हो तो आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं साथ ही इस आर्टिकल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें|