Paytm kaise banaye -paytm कैसे बनाए हिंदी में।

Paytm kaise banaye -how to make paytm in Hindi

नमस्कार दोस्तों मैं आपको बताने वाला हूँ कि कैसे आप paytm पर अकाउंट बना सकते हैं।सबसे पहले आप ये जान जाईये कि paytm account बनाने के क्या फायदे है।

Paytm account बनाने के फायदे-

दोस्तों बहुत ही आसानी से paytm पर अकाउंट बना सकते हैं अपने मोबाइल से और paytm बहुत सारी सुविधाएं दे रहा है जिसका आप लाभ उठा सकते हैं।

दोस्तों आप अकाउंट बना लेने के बाद आप बिजली का बिल भर सकते है मोबाइल रीचार्ज कर सकते है किसी के भी अकाउंट मे पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं, paytm ऐसे बहुत सारी सुविधाए दे रहे हैं।


Paytm में आप अपना बैंक खाता भी खुलवा सकते है, paytm आपको एक डेबिट कार्ड भी देता है जिसका इस्तेमाल आप अन्य डेबिट कार्ड की तरह कर सकते है किसी भी ATM में जाकर आप पैसे निकाल सकते हैं।और बहुत सारी सुविधाएं paytm दे रहा है



तो आइए बताते है कि paytm में आप कैसे अकाउंट बना सकते हैं। 
  1. Paytm install करे।
  2. Install होने के बाद भाषा चुने। 
  3. नए खुले हुए पेज पर अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड दे, और confirm करे ।
  4. OTP दे। 
  5. KYC पूरा करे।

1.paytm install करना।

paytm को आप सबसे पहले play store से install कर ले। play store पर जाके आप search में जाके paytm लिखे और paytm को install करे ।दोस्तों यह कमाल की app है आप paytm इस्तेमाल करने के बाद सब खुद समझ जाएंगे।

2.भाषा चुने।

img_20190208_095652-compressed-5240857


सबसे पहले आप paytm App को खोलिए। आप paytm App जैसे ही खोलते है यह भाषा चुनने को बोलेगा, इसमे ढेर सारी भाषाएं दिया गया है आपको जो भी भाषा समझने में आसानी होती है उसे select कर ले। उसके बाद Continue पर क्लिक करें।

3.paytm नंबर, password और email डालें।

img_20190208_095813-compressed-4799095

उसके बाद आप create account पर क्लिक करें, आपके सामने एक नया पेज खुल चुका है। पहले बॉक्स में आप अपना फोन नंबर डाले, जिस नंबर से आप paytm बनाना चाहते हैं।



उसके बाद अपना एक पासवर्ड डाले और पासवर्ड ऐसा चुने जो आपको आसानी से याद रहे, उसके बाद आपसे ईमेल लिखने को कहा गया है आप चाहे तो दे भी सकते हैं या नहीं भी। लेकिन मैं बोलूंगा की आप ईमेल दे दीजिए ताकि भविष्य में आपको आसानी हो। उसके बाद आप create a new account पर क्लिक करें।

4.paytm नंबर पर आए हुए OTP को डालें।

img_20190208_095744-compressed-3594417


आप जैसे हीं create a new account पर क्लिक करेंगे आपको एक नया पेज मिलेगा जिसमे आपसे एक कोड मांगा जा रहा है, यह कोड उसी नंबर पर गया होगा जिससे आप अकाउंट बना रहे हैं। अब आप वो कोड यहां पर डाले।

कोड को डालने के बाद आप confirm पर क्लिक करें।

5.kyc पूरा करे।

आपके पास एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको identity के लिए कुछ कुछ documents मांगा जाएगा, आप या तो यहां पर driving license या तो आप pan card का नंबर दे सकते है।या फिर आप अपने नजदीकी paytm ऑफिस मे जाकर मिल सकते है वो आपके लिए kyc कर देंगे।

  • Note-दोस्तों यह प्रक्रिया बहुत जरूरी है इसके बिना paytm का account बनाकर भी आपको कोई फायदा नहीं पहुंचने वाली क्यूंकि यदि आप अकाउंट बना भी लेते है तो आप लेन-देन मे असमर्थ रहेंगे।

लीजिए आपका अकाउंट बन गया वो भी इतनी आसानी से।

Note-सभी steps आपके लिए बहुत जरूरी है।



Tag-paytm kaise banaye, how to make paytm in Hindi, the benefits of making paytm in Hindi, paytm create account, account create in paytm, how to create account in paytm, how to use paytm. 

राधा वैश्य

राधा वैश्य लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके 500 से ज्यादा लेख प्रकाशित हो चुके हैं।

Leave a Comment