क्या आप भी जानना चाहते हैं कि पेटीएम वॉलेट कार्ड क्या है यदि हां तो हमारे साथ बने रहिए और इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए|
पेटीएम के बारे में तो हम सभी जानते ही हैं कि यह एक ऑनलाइन पेमेंट ऐप है जिसके जरिए आसानी से किसी को भी ऑनलाइन माध्यम मैं पैसे भेजे जा सकते हैं वैसे तो पेटीएम ने अपने App मैं बहुत से बिल, रिचार्ज, बुकिंग जैसे फीचर्स दिए है लेकिन Paytm ने एक नया फीचर Paytm Wallet card अपने App मैं जोड़ा है जो अन्य फीचर्स की तरह ही बहुत बेहतरीन है तो आइये जानते है Paytm Wallet card क्या है|
Paytm Wallet Card क्या है-Paytm Wallet Card in Hindi
पेटीएम वॉलेट कार्ड एक प्रीपेड कार्ड है जो आपके पेटीएम एप के वॉलेट से जुड़ा है यह कार्ड Rupay प्लेटफार्म पर काम करता है Paytm Wallet card का फिजिकल कार्ड अभी उपलब्ध नहीं है इसे आप Virtual रूप मैं अपने मोबाइल के पेटीएम ऐप में जाकर देख सकते हैं|
यह पूरी तरह से एटीएम कार्ड की तरह ही है जिसमें 16 अंक का कार्ड नंबर और सीवीवी है इस कार्ड के जरिए ऑनलाइन और ऑफलाइन भुगतान आसानी से किए जा सकते हैं|
इस कार्ड में अलग से पैसे जमा करने नहीं होते हैं क्योंकि यह Paytm wallet से जुड़ा है यदि आप पेटीएम वॉलेट में पैसे जोड़ते हैं तो Automatically पेटीएम वॉलेट कार्ड में भी पैसे जुड़ जाते हैं|
पेटीएम वॉलेट कार्ड के जरिए पैसे कैसे भेजे-Transfer Money From paytm wallet Card
किसी भी ऑनलाइन पेमेंट एप में डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड वाले ऑप्शन में पेटीएम वॉलेट कार्ड के 16 नंबर डालकर सीवीवी और Expiry Date डालकर उसे ओटीपी से Verify करके आप पेमेंट कर सकते हैं|
पेटीएम वॉलेट कार्ड कैसे एक्टिवेट करें-Activate paytm wallet card
- पेटीएम वॉलेट कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने पेटीएम एप को अपडेट कर लेना है|
- जिसके बाद अपना पेटीएम खोल कर उसमें पेटीएम वॉलेट वाले ऑप्शन पर जाना है|
- पेटीएम वॉलेट में आपको अपना Paytm Wallet Transact Card एक्टिवेट करने का ऑप्शन मिलेगा, जिसमे एक्टिवेट पर क्लिक करके अपना Passcode डाल देना है जिससे आपका कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा|
- आपके सामने पेटीएम वॉलेट कार्ड जिस पर आपका नाम कार्ड नंबर लिखा होगा जिसका मतलब है आपका कार्ड एक्टिवेट हो चुका है|
- इस कार्ड की CVV और Expiry date को देखने के लिए आपको कार्ड नंबर के निचे “CVV and Expiry date” ऑप्शन मिलता है जिस पर क्लिक करके Passcode इंटर करके आप अपना Cvv और Expiry Date और कार्ड नंबर देख सकते हैं|
पेटीएम वॉलेट कार्ड के फायदे-Benefits of paytm wallet Card
- पेटीएम वॉलेट कार्ड के जरिए उन सभी स्टोर पर ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं जहां Rupay कार्ड स्वीकार किया जाता है ज्यादातर ऑनलाइन स्टोर पर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन कुछ ऑनलाइन स्टोर पर आपको यह ऑप्शन देखने को नहीं मिलता|
- साथ ही कुछ समय के बाद आपको फिजिकल पेटीएम वॉलेट कार्ड मिलने पर आप उसका उपयोग किसी भी ऑफलाइन स्टोर पर भी कार्ड मशीन के जरिए कर पाएंगे|
- मेट्रो और बस जहां आपको कार्ड या पास लेकर जाना होता है वहां पर अब आप केवल इस कार्ड के जरिए पेमेंट कर पाएंगे|
- इस कार्ड में Analytics का फीचर भी है जहां आप देख सकते हैं कि आपने अपने पैसे किस तरह से खर्च किए हैं|
अपने पेटीएम वॉलेट कार्ड में पैसे कैसे जोड़े?
क्योंकि आपका Paytm Wallet card आपके पेटीएम वॉलेट से जुड़ा हुआ है इसलिए आप पेटीएम वॉलेट में पैसे जोड़ेंगे तो पैसे Automatically आपके खाते में जुड़ जाएंगे Paytm wallet card का उपयोग करने के लिए आपको पहले अपने वॉलेट में पैसे जोड़ना होगा|
पेटीएम वॉलेट कार्ड और पेटीएम डेबिट कार्ड में क्या अंतर है?
जैसा कि हमने जाना पेटीएम वॉलेट कार्ड पेटीएम वॉलेट से जुड़ा होता है जबकि डेबिट कार्ड पेटीएम बैंक से जुड़ा होता है दोनों कार्ड को आप पेटीएम एप से मैनेज कर सकते हैं पेटीएम डेबिट कार्ड Visa पर काम करता है जबकि पेटीएम वॉलेट कार्ड Rupay पर काम करता है|
मुझे उम्मीद है कि आपको यह पेटीएम वॉलेट कार्ड से जुड़ा आर्टिकल पसंद आया होगा मेरा हमेशा से प्रयास रहता है कि मैं ऐसी ही नई-नई चीजों की जानकारी आप तक पहुंचाता रहु हूं आर्टिकल से आपको कुछ सीखने को मिला हो तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें और इस आर्टिकल से जुड़ा आपके पास कोई सवाल हो तो कमेंट में जरूर पूछें|