कंप्यूटर में लाइव टीवी चलाना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह आये है आज हम इस पोस्ट में लाइव टीवी कैसे देखे इसके बारे में बात करेंगे। इंटरनेट के तेज़ और सस्ते होने के कारण अब आप इंटरनेट की मदद से लाइव टीवी देख सकते है। पहले आपको सेट टॉप बॉक्स लेना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं है।
अब लगभग सभी के पास स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी और कंप्यूटर है जिसपर आप बिना DTH के इंटरनेट की मदद से फ्री में लाइव टीवी देख सकते है।
इस पोस्ट में आपको ऐसे कुछ फ्री Apps और वेबसाइट के बारे में बताउगा जिनकी मदद से आप अपने किसी भी डिवाइस जैसे PC, Computer, Android Mobile और Android TV में लाइव टीवी देख सकेंगे।
ये भी पढ़े
तो चलिए अब ज्यादा समय ना लगाते हुए Apps और Websites के बारे में जान लेते है।
कंप्यूटर में लाइव टीवी कैसे देखे
वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारी Websites और Software Available है लेकिन यहाँ पर हम सबसे अच्छे platform के बारे में जानेगे जिनके बारे में नीचे बताया गया है।
Jio TV Website
PC में लाइव टीवी देखने के लिए ये सबसे अच्छी और लीगल वेबसाइट है। इसपर आपको लगभग सभी चैनल्स फ्री देखने को मिल जायेंगे।
ये website launch होने के बाद कुछ टाइम ही चली फिर उसके बाद बंद हो गयी। अब अगर आप इस वेबसाइट पर जाते है, तो आपको Playstore से JIO TV APP डाउनलोड करने की ऑप्शन मिलती है।
जब ये वेबसाइट दोवारा लाइव होगी तो मैं आपको इसी पोस्ट में बता दूंगा। अभी के लिए आप नीचे बताये हुए ऑप्शन को चेक कर सकते है।
TATA Sky Watch
अगर आपके पास TATA SKY का DTH Connection है तो आप बड़ी आसानी से अपने कंप्यूटर पर लाइव टीवी देख सकते है।
इसके लिए आपको watch.tatasky.com वेबसाइट पर जाना होगा और उसके बाद आपको TATA Sky से Registered मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा।
लॉगिन होने के बाद आप pc में लाइव चैनल्स देख सकेंगे लेकिन सिर्फ वही चैनल्स चलेंगे जो आपको Pack में होंगे।
Airtel Xstream
एयरटेल ने भी अपनी Streaming Service Launch की है जिसपर आप Live TV Channels के साथ-साथ Movies भी देख सकते है।
Airtel Xstream इस्तेमाल करने के लिए आपके पास Airtel Sim होना जरुरी है। आपको AirtelXstream.in website पर जाकर सबसे पहले अपनी एयरटेल सिम से लॉगिन करना होगा और फिर उसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।
ये भी पढ़े
आप इसको अपने मोबाइल और PC दोनों पर इस्तेमाल कर सकते है। PC के लिए आपको वेबसाइट पर जाना होगा और मोबाइल के लिए आपको playstore से इसका app डाउनलोड करना होगा।
Thop TV Software
इन दिनों Thop TV काफी पॉपुलर हो चूका है। ये लगभग सभी प्लेटफार्म जैसे Android और Computer के लिए उपलब्ध है। आपको इसमें indian को साथ-साथ foreign के भी टीवी चैनल्स देखने को मिल जाते है।
अगर आप Web-Series के शौकीन है तो आपको इसपर सभी तरह की वेब सीरीज भी देखने को मिलती है और movies के लिए भी एक सेक्शन मिलता है जिसपर नई और पुरानी सभी मूवीज देखने को मिल जाती है।
लेकिन ये एक इलीगल सॉफ्टवेयर है और ये piracy को बढ़ावा देता है। तो इलसिए आप इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल ना ही करे तो बेहतर है।
तो दोस्तों ये थी कुछ website और software जिनसे आप लाइव टीवी देख सकते है। अगर आपको भी कोई ऐसे सॉफ्टवेयर या वेबसाइट के बारे में पता है जिससे हम फ्री टीवी देख सकते है तो आप नीचे कमेंट में बता सकते है।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने जाना के कंप्यूटर में लाइव टीवी कैसे देखे JIO TV, Airtel Xstream जिन Websites और Software के बारे में हमने इस पोस्ट में जाना सभी फ्री है। आपको इसके लिए कोई अलग से सब्सक्रिप्शन लेने की जरुरत नहीं पड़ती। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूले।
thanks
bahut achhi infomation di hai. Moniter me tv chalane ke liye
bahut achhi infomation di hai. Moniter me tv chalane ke liye
thanks
जिओ टीवी की साइट पर जाने पर सिर्फ गूगल स्टोर और एप्पल स्टोर ही क्लिक होता है। लाग in बटन नही दिखता।
किसी प्रॉब्लम के कारण जिओ टीवी की वेबसाइट अभी काम नहीं कर रही है आप Airtel Xstream या TATA Sky Watch का इस्तेमाल करके लाइव टीवी देख सकते है।
जिओ टीवी की साइट पर जाने पर सिर्फ गूगल स्टोर और एप्पल स्टोर ही क्लिक होता है। लाग in बटन नही दिखता।
thanks