Pc Games Free Download कैसे करे

PC Games Free Download करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह आये है आज हम इस पोस्ट में इसी के बारे में जानेगे।

Pc Games Free Download Kaise Kare

आज कल इंडिया में गेमिंग कम्युनिटी बहुत तेजी से बढ़ रही है इसका मुख्य कारण अच्छी अच्छी गेम्स जैसे PUBG, Call of Duty, GTA 5 और PUBG Mobile Emulator है।

अगर आप मार्किट या ऑनलाइन गेम खरीदने जाते है तो आपको पता होगी pc games कितनी महंगी आती है जिस वजह से आप उसको खरीद नहीं पाते।

लेकिन आज मैं आपको कुछ साइट्स और सॉफ्टवेयर बताने जा रहा हु जिसकी हेल्प से आप कोई भी गेम फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

Paid games free download करना अपराध है इसलिए अगर आप गेम पैसे से खरीदेंगे तो ही अच्छा होगा।

तो चलिए अब हम जान लेते है के कंप्यूटर गेम्स फ्री में डाउनलोड कैसे करते है।

नोट –

Pc Games Free Download कैसे करे

इंटरनेट पर बहुत सी फेक वेबसाइट है जिनसे अगर आप गेम डाउनलोड करते है तो आपको कंप्यूटर में वायरस आ सकता है। लेकिन मैं आपके लिए कुछ ऐसी साइट्स ले कर आया हु जिनसे आप बिना वायरस से कोई भी गेम डाउनलोड करे है।

Steam

इस वेबसाइट से आप बड़ी आसानी से pc games download कर सकते है। इसमें आपको हर categories जैसे Racing, RPG, Adventure और Action games मिल जाएगी।

अगर आप big title जैसे GTA 5, Far Cry 5 और Spintires download करना चाहते है तो आप Steam से बिना कोई error डाउनलोड कर सकते है। ये साइट आपको गेम इंस्टालेशन वीडियो भी प्रोवाइड करती है जिसको देख के आप गेम को इनस्टॉल कर सकते है।

Epic Games

Epic Games पर आपको 1000 से ज्यादा गेम्स फ्री में मिल जाएगी। इस वेबसाइट से गेम डाउनलोड करने के लिए आपको इस वेबसाइट में जा कर Epic Game Software Uplay Download करना होगा उसके बाद उस सॉफ्टवेयर की मदद से बहुत सी गेम्स फ्री डाउनलोड कर सकते है।

इसमें भी आपको बहुत सी फ्री कंप्यूटर गेम्स देखने को मिल जाती है जैसे Need For Speed Most Wanted, Call Of Duty, Bike Racing, Fifa, Wwe Wrestling, cricket 2007, GTA 5.

इस वेबसाइट पर से गेम डाउनलोड करने के लिए game section में जाये या फिर आप सेर्च बॉक्स में गेम का नाम लिख कर सर्च करे और फिर उसको डाउनलोड करले।

अगर आपको भी कोई साइट पता है जिससे फ्री गेम डाउनलोड कर सकते है, तो आप नीचे कमेंट में बता सकते है।

आपको Pc Games Free Download कैसे करे पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसको अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करना मत भूले।

वैशाली

वैशाली लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके काफी लेख इन्टरनेट पर प्रकाशित हो चुके हैं।

Comments (20)

  1. bahut acchi or intresting jankari..

    driveri licence और गाड़ी के कागजात साथ रखने की जरुरत नहीं….

    Reply
  2. bahut acchi or intresting jankari..

    driveri licence और गाड़ी के कागजात साथ रखने की जरुरत नहीं….

    Reply

Leave a Comment