PC Screen Record करना चाहते है और आपको इसके बारे में नहीं पता तो आप बिलकुल सही जगह आये है। इस पोस्ट में हम कंप्यूटर स्क्रीन रिकॉर्ड कैसे करे इसके बारे में जानेगे। कंप्यूटर या लैपटॉप में Screen Capture करने का ऑप्शन नहीं मिलता। आपको किसी Third-Party software की जरुरत पड़ती है।
इस पोस्ट में हम एक ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में जानेगे, जिसकी मदद से आप ना केबल स्क्रीन रिकॉर्ड बल्कि Online stream भी कर सकते है। इसके इलावा भी आपको बहुत सारे प्रीमियम फीचर फ्री में देखने को मिल जाते है।
ये भी पढ़े।
जिस सॉफ्टवेयर से हम PC Screen Record करने के बारे में जानेगे उसका नाम OBS Studio है। ये एक free और open source Screen Video Recorder सॉफ्टवेयर है। इससे आप वीडियो रिकॉर्डिंग और लाइव स्ट्रीमिंग दोनों कर सकते है।
OBS Studio को आप सभी प्लेटफार्म जैसे windows, macOS, और Linux पर इस्तेमाल कर सकते है। तो चलिए अब हम नीचे बताये हुए तरीके के बारे में जान लेते है।
PC Screen Record कैसे करे
Screen Record करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो करे।
1. सबसे पहले OBS Studio की वेबसाइट से सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करे।
2. सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद उसको अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करके ओपन करे।
3. सबसे पहले OBS Studio की सेटिंग में Output सेक्शन में जाये।
4. Output section में आप यहाँ Recording Save रखना चाहते है उस फोल्डर को सेलेक्ट करके OK करे।
5. अब आप Source में + पर क्लिक करके कोई एक Recording Source add करे।
Display Capture – अगर आप computer की पूरी स्क्रीन रिकॉर्ड करना चाहते है तो इसको सेलेक्ट करे।
Game Capture – अगर आप सिर्फ Game Window ही Record करना चाहते है, तो आप सबसे पहले गेम background में चलाये और उसको minimize करे।
फिर Game Capture select करके Mode में Capture Specific Window सेलेक्ट करे और Window में Game जो बैकग्राउंड में चल रही होगी उसको सेलेक्ट करके ok करदे।
Window Capture – अगर आप किसी Specific सॉफ्टवेयर को ही Record करना चाहते है, तो पहले उस सॉफ्टवेयर को ओपन करे। जैसे आप Chrome Browser की screen recording करना चाहते है तो पहले उसको background में ओपन करे।
ये भी पढ़े।
फिर Window Capture ऑप्शन सेलेक्ट करे और window में जो बैकग्राउंड में software चल रहे होंगे वो शो होंगे उनमे से Chrome Browser को सेलेक्ट करके ok करे।
6. Recording Source Select करने के बाद लास्ट में आपको Start Recording पर क्लिक कर देना है। इसके बाद PC Screen Record होना शुरू हो जाएगी।
अगर आप स्क्रीन रिकॉर्ड बंद करना चाहते है तो आपको Stop Recording पर क्लिक करना है और उसके बाद आपकी रिकॉर्डिंग उसी फोल्डर में सेव हो जाएगी जो आपने output setting में सेलेक्ट किया होगा।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने जाना PC Screen Record कैसे करे | Screen Video Recorder Download. अब आप भी अपने computer और Laptop में ऊपर बताये हुए तरीके से स्क्रीन वीडियो रिकॉर्ड करके देखे और हमें नीचे कमेंट में बताये आपको ये पोस्ट कैसी लगी।
Main ribbon template use kar raha hu jo ki free hai
mere laptop ki screen shots nahi ho raha hi
hello sir me bhi apne blog par ribbon templet use kar raha hu but uska desing color thoda alag h kya aap mujhe mail par apne blog vala templet send kar sakte h…
Aap Sniping Tool Ka Istemaal Kare.
hello sir me bhi apne blog par ribbon templet use kar raha hu but uska desing color thoda alag h kya aap mujhe mail par apne blog vala templet send kar sakte h…
Sorry @Aakash Main Aapko send nahi kar sakta aap khud Template Editor Me Ja Kar Template Apne Hisaab Se Customize Kr Sakte hai
hello sir me bhi apne blog par ribbon templet use kar raha hu but uska desing color thoda alag h kya aap mujhe mail par apne blog vala templet send kar sakte h…