Computer पर Whatsapp कैसे चलाये

Computer पर Whatsapp कैसे चलाये अगर आप जानना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह आये है। ज्यादातर लोग अपना काम PC या Laptop पर करते है और Whatsapp चेक करने के लिए उनको बार-बार मोबाइल देखना पड़ता है। लेकिन अब आप अपने कंप्यूटर पर ही व्हाट्सप्प चेक करे सकते है।

Computer पर Whatsapp कैसे चलाये

आप कंप्यूटर पर व्हाट्सप्प दो तरीको की मदद से चला सकते है। पहला तरीका ब्राउज़र की मदद से और दूसरा Whatsapp Software की मदद से। नीचे दोनों तरीको के बारे में अच्छे से बताया गया है।

Computer पर Whatsapp कैसे चलाये

1. सबसे पहले आपको Computer पर Whatsapp Download करके उसमे QR Code दिखेगा उसको स्कैन करना होगा।

Whatsapp QR Code

2. QR Code Scan करने के लिए Whatsapp Mobile App पर Setting में Link Devices पर क्लिक करे।

3. Muti-device-beta पर क्लिक करके Join Beta पर क्लिक करे और Back आकर Link a Device पर क्लिक करे।

Link a Device

4. अब आपके सामने QR Scanner खुल जायेगा उसकी मदद से कंप्यूटर पर दिख रहे QR Code को स्कैन करे।

Scan QR Code

जैसे ही आप QR Code को स्कैन करोगे आपके PC में Whatsapp चलने लग जायेगा।

अगर आप कंप्यूटर पर व्हाट्सप्प सॉफ्टवेयर डाउनलोड नहीं करना चाहते है। तो आप Chrome या किसी भी ब्राउज़र की मदद से Whatsapp चला सकते है।

Browser में Whatsapp चलाने के लिए आपको Web.Whatsapp.com लिंक पर जाना है। फिर आपके सामने QR Code आ जायेगा।

ऊपर बताये तरीके की मदद से उसको स्कैन करे और फिर आपके ब्राउज़र में ही व्हाट्सप्प चलने लग जायेगा।

अगर आपके मोबाइल में इंटरनेट नहीं भी होगा तो भी आप कंप्यूटर पर व्हाट्सप्प का इस्तेमाल कर पाएंगे। इससे पहले अगर मोबाइल पर इंटरनेट बंद कर देते थे, तो कंप्यूटर पर भी व्हाट्सप्प बंद हो जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

अगर आपको Computer पर Whatsapp कैसे चलाये पोस्ट अच्छी लगी हो, तो इसको शेयर जरूर करे।

वैशाली

वैशाली लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके काफी लेख इन्टरनेट पर प्रकाशित हो चुके हैं।

Comments (8)

Leave a Comment