पीई अनुपात (PE Ratio) क्या है?

किसी कंपनी के शेयर मार्केट में सार्वजनिक होने के समय उसका शेयर 100 रूपये में मिल रहा था। उसके थोड़े समय के बाद यानी वितीय वर्ष की समाप्ति की अवधि पर हम मानते हैं कि इस कंपनी के शेयरों की वर्तमान कीमत 120 रुपये है। इसे वर्तमान बाजार मूल्य या सीएमपी (CMP) कहा जाता है।

अगर आप इस समय ABC कंपनी के शेयरों को secondary मार्केट से खरीद रहे है। और आप प्रति शेयर 120 रूपये का भुगतान करने को तैयार हैं जो 8 रुपये प्रति वर्ष (EPS) कमा रहा है। इसे ऐसे भी कह सकते है- आपको एक रुपये की कमाई के लिए कितना भुगतान करना पड़ता है? इसे PE ratio (Price Earning ratio) या PEM (Price Earning multiple ratio)

PE Ratio = एक शेयर की वर्तमान कीमत या मूल्य / प्रति शेयर आय
∴ PE Ratio = CMP / EPS
∴ PE Ratio = 120/8 = 15

यह माना जाता है कि कम PE ratio वाली कंपनी उच्च PE ratio वाली कंपनी के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित है। निवेशकों के लिए पीई मूल्य बढ़ने को लाल सिग्नल माना जाता है।

वैशाली

वैशाली लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके काफी लेख इन्टरनेट पर प्रकाशित हो चुके हैं।

Leave a Comment