फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए-पूरी जानकारी हिंदी मैं

क्या आप अपनी Photos को ऑनलाइन बेचकर पैसे कमाने का सोच रहे हैं यदि हां तो आप बिल्कुल सही जगह है आज इस आर्टिकल में आपको ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए उससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी मिलेगी|

आप एक फोटोग्राफर हैं या फोटो खींचने के शौकीन हैं तो आप उन फोटो को ऑनलाइन बहुत सी वेबसाइट पर बेच सकते हैं और इन वेबसाइट से आपके द्वारा अपलोड की गयी फोटो को दुनिया में कहीं भी ख़रीदा जाता है तो उसके आपको पैसे दिए जाते है|

दुनिया में बहुत से छोटे बड़े बिजनेस में और Blogging, Graphic designing, Marketing जैसे कामो के लिए भी ऑनलाइन फोटो को खरीदा जाता है और उनका उपयोग किया जाता है इन्हीं बिजनेस को वेबसाइट के जरिये आप अपनी फोटो बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं फोटो बेचने के लिए आपको नीचे हमने पांच वेबसाइट बतायी है जिन पर आप फोटो बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं|

किसी भी वेबसाइट पर फोटो भेजने से पहले आपको उस Website की Photos को लेकर जरूरी Requirements को समझना होगा जिसके बाद ही आप वेबसाइट पर फोटो अपलोड कर पाएंगे|

  • आपके द्वारा वेबसाइट पर अपलोड किए जाने वाली फोटो Genuine और Copyright Free होनी चाहिए|
  • अपलोड की जाने वाली फोटो की Quality अच्छी होनी चाहिए जिसके लिए आप DSLR और बड़े कैमरा का उपयोग कर सकते हैं|
  • किसी भी फोटो को अपलोड करने से पहले उस फोटो के Exposure, Color cast, Sharpen जैसे इफेक्ट को पहले चेक करना चाहिए|
  • आपके फोटो में किसी प्रकार के अश्लील, अभद्र, भेदभावपूर्ण या गैरकानूनी सामग्री नहीं होने चाहिए जो किसी भी वेबसाइट की पॉलिसी के खिलाफ हो|

फोटो सेलिंग बिजनेस कैसे काम करता है

वेबसाइट के जरिए फोटो सेलिंग का काम भी एक सामान्य बिजनेस की तरह ही किया जाता है वेबसाइट उन सभी लोगों को एक निश्चित कीमत पर वेबसाइट से फोटो डाउनलोड करने के लिए Licence देती है जिन्हें तस्वीरों की आवश्यकता होती है ऐसे में आपके द्वारा अपलोड की गई फोटो को वेबसाइट से डाउनलोड किया जाता है तो आपको एक कमिशन वेबसाइट के द्वारा दिया जाता है और यह कमीशन हर वेबसाइट के लिए अलग-अलग होता है|

कुछ वेबसाइट कि Policy होती है की आपके द्वारा अपलोड की गई फोटो आप दूसरी किसी अन्य Website पर अपलोड नहीं कर सकते और लेकिन ज्यादातर वेबसाइट की यह पालिसी नहीं होती है|

कुछ वेबसाइट्स में आप अकाउंट बनाकर फोटो अपलोड करना शुरू कर सकते हैं और पैसे कमाना भी शुरू कर सकते हैं लेकिन कुछ वेबसाइट में आपको आवेदन करने के बाद Approval मिलने के लिए इंतजार करना होता है वह आपकी अपलोड की गई कुछ Photos को चेक करते हैं उसके बाद ही आपको Approval देते हैं|

फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

हमने यहां पर पांच वेबसाइट के बारे में जानकारी दी है जहां पर आप फोटो सेलिंग का काम आसानी से कर सकते हैं इन सभी वेबसाइट पर आपको एक बेहतर कमीशन के साथ अच्छे फीचर्स भी मिल जाते हैं|

Getty Images

Getty Images फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए का सबसे अच्छा उत्तर हो सकता है यह सबसे पहली और पुरानी वेबसाइट मानी जाती है फोटो सेलिंग के लिए यह वेबसाइट आपकी एक Photo के बिकने पर आपको 15% या उससे अधिक का कमीशन देती है, यदि आप की Photos वेबसाइट के लिए विशेष महत्व रखती है तो आप उनसे और ज्यादा कमीशन भी ले सकते हैं|

यह साइट विज्ञापन, खेल, मनोरंजन, इतिहास जैसे विषयों पर खींची गई तस्वीरों को अधिक महत्व देती है इस वेबसाइट मैं आपको जल्दी फोटो बेचने के लिए Approval नहीं मिलता है यदि आप की फोटो बेहतर Quality की है तो आपको पहली बार में अप्रूवल मिल जाता है यदि आपको पहली बार मैं अप्रूवल नहीं मिलता है तो आप अपनी फोटो मैं बदलाव करके फिर से आवेदन कर सकते हैं|

Shutterstock

Shutterstock भी ऑनलाइन फोटो सेलिंग में सबसे प्रचलित वेबसाइट है इस वेबसाइट पर आपको 200 मिलियन से ज्यादा फोटो देखने को मिलती है यदि आप इस वेबसाते के साथ जुड़ते हैं तो आप जल्दी ही अच्छी मात्रा में पैसे कमा सकते हैं|

Shutterstock से आप की फोटो को कहीं भी किसी के द्वारा डाउनलोड किया जाता है तो यह वेबसाइट उस व्यक्ति लाइसेंस के अनुसार आपको 15% से 40% तक का कमीशन देती है इस वेबसाइट पर आप केवल अकाउंट बनाकर ही फोटो अपलोड करना और पैसे कमाना भी शुरू कर सकते हैं|

500PX

500px भी ऑनलाइन फोटो सेलिंग का सबसे अच्छा जरिया बन सकता है इसमें आप आसानी से साइन अप कर सकते है और फोटो अपलोड कर सकते हैं साथ ही 500px आपको एंड्रॉयड और आईफोन दोनों में मोबाइल ऐप भी देता है जिससे आप अपने फोन से ही कहीं भी और कभी भी फोटो अपलोड कर सकते हैं|

500px आपकी Photo की परफॉर्मेंस के लिए Analytic और Tracking की जानकारी भी देता है जिससे आप समझ सके कि आप की images किस तरह से Perform कर रही है और उस पर कितने Clicks और impressions आ रहे है|

Alamy

Alamy भी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है फोटो सेलिंग का इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको किसी प्रकार के नियम देखने को नहीं मिलते हैं यह अन्य वेबसाइट जैसे Shutterstock और Getty images की तरह बड़ी और नामचीन वेबसाइट नहीं है लेकिन यह अपने Images Seller का बहुत अधिक ध्यान रखती है इसमें आपकी एक फोटो के खरीदे जाने पर आपको 50% तक का भी कमीशन दिया जाता है|

Etsy

Etsy हाथों से बने सामान को बेचने और खरीदने के लिए मानी जाती है Etsy के पास एक बड़ा बाजार उपलब्ध है जिससे आपके फोटो को खरीदे जाने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है Etsy पर आप Digital photo और Print Photo भी बेच सकते हैं इसलिए यदि आप अपने फोटोग्राफिक बिजनेस को एक बेहतर ऊंचाई तक ले जाना चाहते हैं तो आपके लिए यह बेहतर ऑप्शन हो सकता है|

Etsy आपको एक विशेष फीचर भी देता है जिसमें आप अपनी फोटो कीमत खुद चुन सकते हैं और अपनी तस्वीरों को Customer के सामने प्रदर्शित करने पर एक अच्छा नियंत्रण रख सकते हैं|

आज आपने क्या सीखा-

फोटो बेचकर पैसे कमाना आसान भी हो सकता है और कठिन भी यदि आप अपनी फोटो की Quality पर ज्यादा ध्यान देते हैं तो आप आसानी से एक बेहतर income कर सकते हैं|

मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा लिखी गयी यह फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए से जुड़ी जानकारी से आपको कुछ मदद मिली होगी यदि आप पहले से किसी वेबसाइट के साथ काम कर रहे हैं तो हमें कमेंट में जरूर बताएं|

इस आर्टिकल में किसी प्रकार की गलती हो या इस आर्टिकल से जुड़ा आपके पास कोई सवाल हो तो भी आप कमेंट में हमें जरूर बताये, इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें|

अंकित कुमार

लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने की रूचि रखने वाले अंकित कुमार लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। ये वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करतें हैं।

Comments (2)

Leave a Comment