|| Photoshop Par Photo Kaise Banate hai? | What is Photoshop | फोटोशॉप का उपयोग कैसे करे? | How To Make Photos at Photoshop in Hindi | Adobe Photoshop Par Photo Kaise Bnaye | फोटोशॉप पर फोटो बनाने का आसन तरीका | Adobe PhotoShop Kya Hota Hai? ||
वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे Photos Editing or Designing Software मौजूद है लेकिन इन सभी में Photoshop को सबसे अधिक पसंद किया जाता है। वर्तमान समय में Photo Editing, Graphic Designing or web designing के लिए फोटो शॉप का यूज सबसे अधिक किया जाता है क्योंकि यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसके माध्यम कोई भी व्यक्ति एक Normal Photo को Edit करके उससे एक अच्छा Look दे सकता है।
यदि आप भी Photo को एडिट करने या Graphic Designing के लिए Photoshop का उपयोग करना चाहते है लेकिन आपको Photoshop Par Photo Kaise Banate hai? (How to make a photo at the photo shop?) के बारे में जानकारी नहीं है तो आप परेशान न हो क्योंकि इस Post में आज हम आप सभी के लिए फोटोशॉप का उपयोग कैसे करे? और साथ Photoshop Par Photo Kaise Banate hai? के तरीके के बारे में भी Step By Step बताएंगे।
जिसके बाद आप भी आसानी से Photoshop का यूज करके Graphic Designing or Photo Editing कर सकेंगे तो अधिक देरी न करते हुए चलिए आपको फोटोशॉप क्या है? फोटो शॉप पर फोटो कैसे बनाते हैं? के बारे मे बताना शुरू करते है-
फोटोशॉप क्या है? (What is Photoshop?)
फोटोशॉप एक बहुत ही लोकप्रिय और पावरफुल Editing Tool है जिससे आज Adobe Photoshop के नाम से जाना जाता है। इसके इस्तेमाल से कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से Photo Editing, Graphic Designing or web designing (How to do Graphic Designing on Photoshop) कर सकता है। PhotoShop Software में एक से एक Amazing फीचर्स को शामिल किया गया है जिसके अंतर्गत आप किसी भी तरह की इमेज को Professionally Edit कर सकते हो।
हालाकी आज इंटरनेट मार्केट में कई तरह के Photo Edit करने वाले एप्स (Best Photo Edit Karne Wala Apps) आ चुके है जिन्हे लोग PhotoShop के नाम से जानते है, जिनके उपयोग से आप Photo Editing करने के साथ साथ Digital Art, Graphics Design भी कर सकते है। लेकिन आज भी जितने भी Professional Photographer, Web Designer or Graphics Designer है उनके द्वारा फोटोशॉप एप को सबसे अधिक पसंद किया जाता है।
अगर आप भी photoshop का उपयोग करके Social media platform पर पोस्ट करने या फिर Photo Editing, Graphic Designing or web designing में अपना कैरियर बनाने के लिए (Photoshop Par Photo Kaise Banate hai?) photo editing करना चाहते है तो आप सभी के लिए यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस पोस्ट में आप फोटोशॉप का उपयोग कैसे करें? और इससे जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने वाले है-
Adobe Photoshop को कैसे डाउनलोड करे? (How to download Adobe Photoshop?)
Adobe Photoshop हर तरह के डिवाइस को सपोर्ट करता है लेकिन अधिकतर इससे PC में ही इस्तेमाल किया जाता आ रहा है लेकिन अगर आप चाहे तो इससे अपने Android smartphone में भी Download कर सकते है। अगर आप इसे अपने Android Device में Download करना चाहते है तो PlayStore पर जा कर Free डाउनलोड कर सकते है या फिर PC, Android या फिर iOS डिवाइस में नीचे उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके Download कर सकते है।
फोटोशॉप के फीचर (Features of Photoshop)
यह एक ऐसा पावरफुल फोटो एडिटिंग करने वाला सॉफ्टवेयर है जिसमें आपको अपार Features देखने को मिलते हैं इनमें से तो कई ऐसे ही शेष हैं जिनका उपयोग करना बहुत Easy है लेकिन कई लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं इसलिए हमने नीचे Photoshop के अंतर्गत मिलने वाले कुछ खास feature के बारे में बताया है जो निम्नलिखित प्रकार से नीचे उपलब्ध है –
Decrease Nose Size
कई बार ऐसा होता है कि हम कोई फोटो क्लिक करते हैं लेकिन उसमें हमारी Nose अजीब आती है या फिर Nose का Size बहुत ही बड़ा हो जाता है ऐसी स्थिति में फोटो अच्छी होने के बावजूद भी Attractive नहीं लगती इस स्थिति में आप Photoshop में मौजूद डिक्रीस निवाई साइज फीचर का use करके अपनी नाक को छोटा या फिर बड़ा कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन आपको आम तौर पर फोटो को Edit करने के दौरान देखने को मिल जाएगा।
Background Change
आप सभी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे फोटो देखे होंगे जिनके बैकग्राउंड बहुत ही शानदार होते है, जिसके बाद आपके मन में भी यह प्रश्न जरूर होता होगा कि काश हम भी अपने फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते लेकिन फोटोशॉप के माध्यम से यह करना बहुत ही आसान है। Adobe Photoshop में आपको Background Change का फीचर्स देखने को मिल जाता है जिसके माध्यम से आप अपने फोटो के Background को पूरी तरह से बदलने के साथ-साथ उसमें मौजूद चीजों को भी हटा सकते हैं।
Blur
अगर आपने कोई फोटो Click की है और उसके पीछे कुछ ऐसा आ गया है जो नहीं आना चाहिए जिसकी वजह से आपका फोटो Attractive नहीं लग रहा है तो आप फोटोशॉप में मौजूद Blur feature का इस्तेमाल करके फोटो में आने वाली किसी भी तरह की चीज को छुपा सकते है या पूरी तरह से Remove सकते हैं। जब आप Photoshop में अपनी फोटो को एडिट करने जाएंगे तो यह फीचर आपको नीचे देखने को मिल जाएगा।
Filter
किसी भी फोटो को Attractive और एक प्रोफेशनल लुक देने के लिए उस पर एक सही फिल्टर लगाना बहुत ही जरूरी होता है। Adobe Photoshop मेंभी कई तरह के अलग-अलग फिल्टर देखने को मिल जाएंगे। जिनका उपयोग करके आप अपनी photo को जबरदस्त और जानदार बना सकते है।
फोटोशॉप पर फोटो कैसे बनाते हैं? (How to make a photo at the Photoshop?)
अगर आप किसी तरह के फोटो को Professionally तरीके से edit करने के लिए Photoshop का use करना चाहते है लेकिन आपको How to use Photoshop के बारे में जानकारी नहीं है तो आपके लिए यहां Adobe Photoshop Par Photo Kaise Banate hai? के बारे में बताने जा रहे है आप नीचे बताए जाने वाले सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़कर आसानी से Photo Editing, Graphic Designing or web designing कर सकते है-
Adobe PhotoShop में फोटो कैसे एडिट करें? (How to edit photos in Adobe PhotoShop?)
अगर आपने अभी तक Adobe Photoshop Software को अपने PC डिवाइस में डाउनलोड नही किया है तो पहले इसे अपने Computer या Laptop में डाउनलोड कर ले। इसके बाद आप नीचे बताए जाने वाले Steps के मध्यम से Photo Edit करना शुरू कर सकते है, जो निम्नलिखित प्रकार से है-
- Adobe PhotoShop में फोटो Edit करने के लिए आपको इससे ओपन करना है और फिर File वाले Option पर क्लिक करके अपनी पसंद का Photo सिलेक्ट कर लेना है।
- जिसके बाद आपको कई सारे Tool जैसे- Decrease Nose Size, Change Lip Colour, Background Change, Blur, Filter आदि फीचर्स मिलेंगे।
- इन सभी के इस्तेमाल से आप अपने फोटो को अपने हिसाब से Customized करके एक Professional Photographer की तरह फोटो को एडिट कर सकते है।
- Adobe Photoshop में आपको जितने भी फीचर्स देखने को मिलते है आप उन सभी का इस्तेमाल Free में कर सकते हो।
फोटोशॉप में फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदलते हैं?
आप सभी ने सोशल मीडिया पर कई ऐसे फोटो देखे होंगे, जिनका Background काफी अमेजिंग दिखाई देता है। यदि आप भी अपनी फोटो के Background को चेंज करके दूसरा बैकग्राउंड लगाना चाहते है तो Adobe Photoshop में इसके लिए कई अलग अलग ऑप्शन मौजूद है। आप नीचे बताए जाने वाले Steps को Follow करके फोटोशॉप में फोटो का बैकग्राउंड को बदल सकते है-
- Photoshop में किसी भी फोटो का Background बदलने के लिए सबसे पहले आपको इससे ओपन करना होगा तथा File वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उस फोटो को Select करना है जिसका आप बैकग्राउंड बदलना चाहते है।
- Photo को सिलेक्ट करने के बाद आपको Tool Menu में जाकर Pen Tool के Option पर क्लिक करना है, जिससे की Photoshop का Pen Tool शुरू हो जाएगा।
- इसके बाद आप फोटो के बैकग्राउंड से जिस भी व्यक्ति या चीज को Remove चाहते है, यूज सिलेक्ट कर लेना है और फिर Right क्लिक करना होगा।
- जहां आपको Feather Radius के ऑप्शन पर क्लिक करके Radius को सिलेक्ट कर लेना है.
- अब अगर आप अपनी Photo का Background चेंज करना चाहते है तो उससे Copy करके अपने पसंद का Background Select कीजिए तथा अपनी Photo को Past कर दीजिए।
- इसके बाद आपके Photo का बैकग्राउंड change हो जाएगा, जिसे Save करने के लिए आपको File Section में जा कर Save पर क्लिक कर देना है।
- जिसके बाद अपनी Photo JPG Formet में Save हो जाएगी।
Adobe Photoshop में पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाए?
कभी कभी कई तरह के कार्य करने के लिए हमे Passport Size Photo की जरूरत पड़ती है जिससे बनवाने के लिए Cafe पर जाना पड़ता है लेकिन अगर आप Photoshop का उपयोग करते है तो घर बैठे आसानी से Passport Size Photo को बना सकते है Adobe Photoshop Se Passport size Photo Kaise Banaye? के बारे नीचे बताया गया है-
- Adobe Photoshop से Passport Size Photo बनने के लिए आपको अपने Computer में Photoshop को ओपन करना होगा।
- इसके बाद आपको File में जाकर उस फोटो को Select करना होगा, जिससे आप पासपोर्ट साइज में बनाना चाहते है.
- अब आपको Tool menu में जाकर Crop option पर क्लिक करना है, जहां आपको Width, Height or Resolution को सेट करना होगा।
- Passport Size Photo बनने के लिए आपको Width 1.5, Height 2.0 और Resolution 200 करना होगा।
- इसके बाद आपको Mouse की हेल्प से अपनी फोटो को सिलेक्ट करना है और Right Click करके Photo को Crop कर लेना है।
- अब अगर आप अपनी फोटो को Fream देना चाहते है तो Keyword Ctrl+A Press करके फोटो को सिलेक्ट कर ले।
- उसके बाद Ctrl+T Prese करके Photo Fream को तैयार कर लेना है, और फिर Right Click करना होगा।
- Photo Fream को तैयार करने के बाद आपको इससे नाम देना होगा, जिसके लिए आपको Define Pattern के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर आप अपनी इच्छानुसार File को नाम देकर OK पर क्लिक कर दीजिए।
- इतना करने के पश्चात आपको पुनः फाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करके एक नई फाइल को सेलेक्ट करना है जहां आपको उसकी Width 800, Height 1200 और Resolution 200 करके OK पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपने पहले जो फोटो तैयार की है उसे माउस की सहायता से Move करते हुए इस फोटो में रखना होगा। अब आपका पासपोर्ट साइज फोटो बनकर तैयार है आप इसे सेव करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
फोटोशॉप चलाना कैसे सीखे?
यदि आप उन लोगों में से हैं जो Designing के फील्ड में अपना करियर बनाने के लिए फोटोशॉप चलाना सीखना चाहते हैं तो आज आप Online or offline दो तरीकों से फोटोशॉप चलाना सीख सकते है। इंटरनेट पर कई सारे ऐसे Online learning platform मौजूद हैं जहां आप फोटोशॉप चलाना सीख सकते है. इसके अतिरिक्त यदि आप चाहें तो किसी Computer Institute को ज्वाइन करके भी फोटोशॉप को प्रोफेशनल तरीके से चलाना सीख सकते है। लेकिन इन सबके लिए आपको थोड़ा Money खर्च करना पड़ेगा लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं है।
और आप फिर भी फ्री में फोटोशॉप चलाना सीखना चाहते हैं तो Youtube का सहारा ले सकते है। Youtube पर आपको लाखों वीडियो मिल जाएंगे जो फ्री में फोटोशॉप चलाना सिखाते हैं।
Photoshop Related FAQs
फोटोशॉप क्या है?
यह एक बहुत ही हाई क्वालिटी फोटो एडिटिंग करने वाला सॉफ्टवेयर है जिसे आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में इंस्टॉल करके आसानी से किसी भी तरह के फोटो को एडिट करके उसे एक अलग लुक प्रदान कर सकते हैं।
क्या फोटोशॉप को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं?
जी हां, यह पावरफुल फोटो एडिटिंग करने वाला सॉफ्टवेयर एकदम फ्री में उपलब्ध है आप इसे किसी भी डिवाइस में फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
फोटोशॉप को किसके द्वारा लांच किया गया था?
फोटोशॉप को वर्ष 1988 में थॉमस और जॉन कनोल के द्वारा लांच किया गया था लेकिन बाद में इसे Adobe Inc के द्वारा खरीद लिया गया था।
आज फोटोशॉप को किस नाम से जाना जाता है?
वर्तमान समय में फोटोशॉप को Adobe Photoshop के नाम से जाना जाता है जो आज प्रोफेशनल फोटोग्राफर और ग्राफिक डिजाइनिंग करने वाले लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है।
क्या फोटोशॉप का इस्तेमाल स्मार्टफोन में भी कर सकते हैं?
जी हां, Adobe Photoshop का उपयोग केवल आप लैपटॉप या कंप्यूटर में ही नहीं बल्कि स्मार्टफोन में भी कर सकते है।
मोबाइल में फोटो एडिट करने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
वैसे तो इंटरनेट पर तो अनगिनत फोटो एडिट करने वाले ऐप मौजूद हैं लेकिन इनमें से PicsArt और Pixel Lap सबसे ज्यादा पसंद किए जाते है।
निष्कर्ष
आज हमने आप सभी को इस लेख के माध्यम से फोटोशॉप क्या है? फोटो शॉप पर फोटो कैसे बनाते हैं? (What is Photoshop? How to make a photo at the photo shop?) के बारे में विस्तारपूर्वक पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है। हम आशा करते हैं कि आपको हमारे इस लेख में बताई गई सभी जानकारी समझ और पसंद आई होगी।
अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो आपसे विनम्र अनुरोध है कि हमारे इस आर्टिकल को आप अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे- Facebook, Instagram and WhatsApp groups में शेयर जरूर करें ताकि अन्य लोग भी इसके बारे में जान सके।
Please