PHP FULL Form, PHP क्या है, PHP Meaning In Hindi, PHP का इस्तेमाल क्यो किया जाता है आदि जैसे सभी सवालो का आज हम आपको जवाब देने वाले हैं और PHP के बारे में सब कुछ बताने वाले हैं तो फिर बिना आपका महत्वपूर्ण समय गंवाए शुरु करते हैं हमारा यह आर्टिकल।
PHP Full Form क्या है?
P – Personal
H – Home
P – Page
PHP की Full Form जो होगी वह Personal Home Page होगी और इसका हिन्दी में मतलब निजी होम पेज है।
PHP क्या है?
यह एक कोडिंग की भाषा होती है जैसी कि HTML होती है और इसकी मदद से हम या Developers वेबसाइट का कोई पेज आदि चीज़े बनाते हैं।
PHP एक बहुत ही बढ़िया कोडिंग भाषा है क्योकि इसकी मदद से हम ऑनलाइन बहुत बढ़िया पेज का निर्माण बड़ी असानी से कर सकते हैं। हमारी जो यह वेबसाइट samajikyojana.in है इसके अन्दर भी PHP का इस्तेमाल हुआ है तभी जाकर यह वेबसाइट बनी हुई है।
PHP का इस्तेमाल क्यो होता है?
जैसा कि मे आपको ऊपर ही बता चुका हू की इसका इस्तेमाल कोई पेज को बनाकर उसे डिज़ाइन करने के लिए किया जाता है और इसकी मदद से हम एक से बढ़िया एक webpage का निर्माण कर सकते हैं। अगर आप भी Developer बनना चाहते हैं तो फिर आप इस भाषा को ज़रूर सीखे क्योकि यह आपकी बहुत मदद करेगी कोडिंग बनाने के लिए।