फिजियोथेरेपिस्ट क्या होता है? | फिजियोथेरेपिस्ट कैसे बने?

आज के समय में लोगों की बदलती आदतों की वजह से शरीर में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रहे है, जिसमें से अधिकतर शारीरिक और दर्द जैसी समस्याएं हैं। शरीर में होने वाले दर्द के कई कारण अत्यधिक टीवी कंप्यूटर या लैपटॉप के सामने गलत पोजीशन में बैठे रहना, व्यायाम अथवा खेल के दौरान शरीर में खिंचाव आदि होता है। जिसके इलाज के लिए अधिकतर लोग फिजियोथेरेपिस्ट (Physiotherapist) के पास जाते है।

यही कारण है कि फिजियोथेरेपिस्ट की मांग दिन प्रतिदिन बहुत अधिक पड़ती जा रही है और भविष्य में भी इसमें आप काफी अच्छा कैसे बना सकते हैं यदि आप Physiotherapist के रूप में कार्य करना चाहते हैं लेकिन आपको How to become a physiotherapist? इसके बारे में डिटेल नहीं है.

तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप फिजियोथेरेपिस्टकैसे बन सकते हैं और साथ ही हम आपको फिजियोथैरेपिस्ट बनने के लिए कोर्स, योग्यता, फीस और टॉप कॉलेज के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए कृपया करके लास्ट तक इस लेख को पूरा पढ़ें.

फिजियोथेरेपिस्ट क्या होता है? | What is Physiotherapist

फिजियोथेरेपिस्ट क्या होता है फिजियोथेरेपिस्ट कैसे बने

कई बार ऐसा होता है कि हमारे शरीर में किसी कारणवश चोट अथवा मोच लगने के कारण हमें बहुत अधिक दर्द का सामना करना पड़ता है। जिस के उपचार के लिए Physiotherapist सबसे बेस्ट माना जाता है क्योंकि फिजियोथेरेपिस्ट Medical line से संबंधित एक ऐसी पद्धति है. जिस प्रकार करने वाला डॉक्टर योगा तथा Inner stretch के माध्यम से शरीर के विभिन्न अंगों के दर्द को ठीक करने का कार्य करता है।

Physiotherapist को ही हिंदी भाषा में भौतिक चिकित्सा पद्धति के नाम से जाना जाता है. आज जैसे-जैसे लोगों की जीवन शैली में बदलाव आ रहे हैं उसी प्रकार वर्तमान समय में फिजियोथेरेपिस्ट की Demand भी बहुत अधिक बढ़ती जा रही है। जिसे आप इस बात का अंदाजा लगा सकते है कि, भविष्य में फिजियोथेरेपिस्ट कोर्स करने वाले लोगों के समक्ष कितने अधिक Career Option मौजूद होंगे।

अगर आप एक बेहतरीन career बनाने के लिए Physiotherapist course करना चाहते हैं तो आप भी BPT यानी बैचलर इन फिजियोथेरेपिस्ट कोर्स कर सकते है। लेकिन आपको इसकी Information नहीं है तो आपको निश्चिंत होकर बस इस आर्टिकल में बताई गई सारी जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़ ली होगी. जिसके बाद आप जान पाएंगे कि फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर बनने के लिए आपको क्या करना होगा? तो आपका अधिक समय बर्बाद ना करते हुए चलिए शुरू करते है-

फिजियोथेरेपिस्ट कितने प्रकार के होते हैं?

फिजियोथेरेपिस्ट पढ़ने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि फिजियोथेरेपिस्टकितने प्रकार के होते हैं? यदि आपको नहीं पता है तो हम आपको बता दें फिजियोथैरेपिस्ट मुख्यता चार प्रकार के होते हैं जैसे-

  • Geriatric Physical Therapy
  • Orthopedic Physiotherapy
  • Pediatric Physical Therapy
  • Sports Physical

फिजियोथेरेपिस्ट बनने के लिए योग्यताएं

अगर आपने फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में कार्य करने का मन बना लिया है तो आपको इसके लिए निर्धारित की गई योग्यताओं के बारे में जानकारी होनी चाहिए। अगर आपको फिजियोथेरेपिस्टबनने के लिए योग्यताओं के बारे में जानकारी नहीं है तो आप नीचे बताएगा पॉइंट्स को Carefully पढ़े।

  • BPT यानी बैचलर इन फिजियोथेरेपिस्ट कोर्स करने के लिए छात्र का 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • फिजियोथेरेपिस्ट बनने के लिए उम्मीदवार को 12वीं की कक्षा Physics, Chemistry and Biology यानी PCB आदि सब्जेक्ट के साथ अच्छे अंको से पास करना होगा.
  • अगर आप Post graduate physiotherapy diploma course के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको बैचलर इन फिजियोथेरेपिस्ट कोर्स कि स्नातक की डिग्री न्यूनतम 50 अंकों के साथ प्राप्त करनी होगी।
  • Physiotherapist बनने के लिए आपको बीपीटी प्रोग्राम के अंतर्गत होने वाले इंटरेस्ट एग्जाम को Qualify करना होगा।

12th के बाद फिजियोथेरेपिस्ट कोर्स

अगर आप उन अभ्यार्थियों में ऐसे हैं जिन्होंने 12वीं की कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायलॉजी के साथ उत्तीर्ण की है। तथा अब आप फिजियोथेरेपिस्ट कोर्स करना चाहते हैं तो नीचे हमने 12वीं के बाद किए जाने वाले फिजियोथैरेपिस्ट कोर्स के बारे में बताया है आप इन्हें करके फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में अपना करियर बना सकते हैं, जो कुछ इस प्रकार है-

  • Bachelor of occupational therapy
  • Bachelor of Veterinary Science
  • Diploma in physiotherapy
  • Bachelor of physiotherapy
  • BSc in physiotherapy

पोस्ट ग्रेजुएट फिजियोथेरेपिस्टकोर्स

फिजियोथैरेपिस्ट कोर्स करने के बाद अगर आप और आगे पढ़ना चाहते हैं तो आप फिजियोथेरेपिस्ट से ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद नीचे बताए गए निम्नलिखित पोस्टग्रेजुएट कोर्स कर सकते हैं।

  • Master in physiotherapy
  • MSc in physiotherapy
  • Master of physiotherapy (neurology)
  • MD in physiotherapy
  • Master of physiotherapy in sport physiotherapy
  • PG Diploma in sport physiotherapy
  • PhD in physiotherapy

फिजियोथेरेपिस्ट कैसे बने? | How to become a physiotherapist

मेडिकल फील्ड में करियर बनाना बहुत आसान है अगर आप मेडिकल फील्ड में एक फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सर्वप्रथम आपको केमिस्ट्री और बायलॉजी के साथ 12वीं की कक्षा 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण करनी होगी। इसके बाद आपको बैचलर इन फिजियोथेरेपी (BPT) प्रोग्राम में एडमिशन प्राप्त करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम को क्वालीफाई करना होगा अगर आप एक बार एंट्रेंस एग्जाम जैसे- Test (CET), GGSIPU CET को क्वालीफाई कर लेते हैं तो आप किसी भी अच्छे गवर्नमेंट फिजियोथैरेपी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

एडमिशन लेने के पश्चात आपको 3 वर्ष तक फिजियोथेरेपिस्ट से संबंधित विषयों के बारे में पढ़ाई करनी होगी और फिर 6 महीने की इंटर्नशिप कंप्लीट करनी होगी अगर आप जॉब प्राप्त करना चाहते हैं तो आप किसी भी सेक्टर में बीपीटी करने के बाद फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में कार्य कर सकते हैं या फिर आप ऑल इंडिया पोस्ट ग्रेजुएट फिजियोथेरेपी एंट्रेंस टेस्ट, सीईटी फॉर मास्टर्स कोर्स, JIPMER ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम को क्वालीफाई करके मास्टर इन फिजियोथेरेपिस्ट कंप्लीट कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको बैचलर इन फिजियोथेरेपिस्ट में 50% से अधिक अंक प्राप्त करने होंगे।

Physiotherapy course करने के लिए टॉप कॉलेज

कोई भी कोर्स करने से पहले अच्छे Callage का चुनाव करना बेहद जरूरी होता है अगर आप Physiotherapy course करने के लिए किसी अच्छे कॉलेज की तलाश कर रहे है तो हम आपको नीचे Top Physiotherapy Collage के बारे में लिस्ट प्रदान कर रहे है-

  • Apex University, Jaipur
  • Madras Medical College, Chennai
  • Lovely Professional University, Jalandhar
  • Assam downtown university, Guwahati
  • Swami Vivekananda University, Kolkata
  • JSS College of physiotherapy, Mysore
  • Apollo physiotherapy college, Hyderabad
  • India Institute of health education and research, Patna

फिजियोथेरेपिस्ट कोर्स करने के बाद करियर ऑप्शन

अभी तक अपने Physiotherapy कैसे बने? इसके बारे में जानकारी प्राप्त की लेकिन अभी भी आपके मन मे सवाल जरूर होगा कि, फिजियोथेरेपिस्ट कोर्स करने के बाद आगे किस सेक्टर में कैरियर ऑप्शन मौजूद है। आज के समय मे Physiotherapy course करने वाले लोगो की डिमांड प्राइवेट सेक्टर के साथ-साथ सरकारी सेक्टर में भी काफी है इसके अतिरिक्त आप अपने खुद का फिजियोथेरेपिस्ट क्लीनिक भी खोल सकते हैं। इसके अलावा आप निम्नलिखित क्षेत्रो में जॉब प्राप्त करके अच्छा पैसा कमा सकते है-

  • Sports Club
  • Orthopedic departments
  • College and University
  • Gym & fitness center
  • Pharma industry
  • Health institution
  • Rehabilitation Center
  • Defense medical organization
  • School for physically disabled and mentally retarded children
  • Assistant physiotherapist
  • Research assistant
  • The physiotherapist
  • Private practitioner
  • Researcher
  • Consultant
  • Rehabilitation specialist
  • Sports physio rehabilitator
  • Self employed private physiotherapist

Physiotherapy course करने के बाद सैलरी

जो लोग Physiotherapy course कर लेते है और आप कोई जॉब करते है तो आप आसानी से ₹15000 से लेकर ₹20000 प्रति माह वेतन प्राप्त कर सकते हैं.  इस फील्ड में जैसे-जैसे आप का अनुभव बढ़ेगा, आपकी सैलरी भी उतनी अधिक पड़ेगी। आज के समय में एक अनुभवी फिजियोथेरेपिस्ट को ₹70000 प्रति माह तक वेतन प्रदान किया जाता है। यदि आप फिर से थैरेपिस्ट कोर्स करने के बाद स्पोर्ट्स के क्षेत्र में जॉब करते हैं तो इस क्षेत्र में आपको अन्य क्षेत्रों की तुलना में कहीं अधिक पैसे कमाने का मौका मिलेगा।

Physiotherapist से जुड़े प्रश्न उत्तर

फिजियोथेरेपिस्ट क्या होते हैं?

फिजियोथेरेपिस्ट एक तरह का डॉक्टर होता है जो योगा तथा अन्य शारीरिक खिंचाव के माध्यम से शरीर में होने वाली अकड़न तथा चोट और मोच को ठीक करने का कार्य करते हैं।

फिजियोथेरेपिस्ट कितने प्रकार के होते हैं?

फिजियोथेरेपिस्ट चार प्रकार के होते हैं जैसे- Geriatric Physical Therapy, Orthopedic Physiotherapy, Pediatric Physical Therapy, Sports Physical

फिजियोथेरेपिस्ट कोर्स की फीस कितनी है?

अलग-अलग फिजियोथैरेपिस्ट कॉलेज इसमें फिजियोथेरेपिस्टकोर्स की फीस अलग-अलग है अगर आप प्राइवेट कॉलेज से फिजियोथेरेपिस्ट कोर्स करते हैं तो आपको ₹200000 से लेकर ₹500000 तक की फीस का भुगतान करना होगा इसके अतिरिक्त सरकारी कॉलेज में इसकी फीस प्राइवेट कॉलेज की तुलना में काफी कम है।

फिजियोथेरेपिस्ट कोर्स करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

फिजियोथेरेपिस्ट कोर्स करने के बाद शुरुआती समय में आप 12000 से ₹15000 प्रति माह तक का वेतन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है कि आपको आज का हमारा यह आर्टिकल फिजियोथेरेपिस्ट कैसे बने? काफी पसंद आया होगा अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें। इसके अतिरिक्त आप यदि फिजियोथेरेपिस्टकोर्स से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके अपने प्रश्न हमसे पूछ सकते हैं।

रिया आर्या

मैं शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली हूँ। शुरू से ही मुझे डायरी लिखने में रुचि रही है। इसी रुचि को अपना प्रोफेशन बनाते हुए मैं पिछले 3 साल से ब्लॉग के ज़रिए लोगों को करियर संबधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment