BEST POSTER & BANNER बनाने वाला ऐप डाउनलोड करें?

जब भी हमे किसी चीज का विज्ञापन या किसी की शादी या किसी अन्य प्रोग्राम के नोटिस के लिए Poster या Banner एक अच्छा माध्यम माना जाता है। Banner को हम अपनी जरूर के हिसाब से कागज, चादर आदि पर बनवा सकते है। लेकिन अगर आप Smartphone use करते है तो आप खुद एक प्रोफेशनल बैनर बना सकते है। अगर आप अपने स्मार्टफोन से posters or banners Create करने के लिए किसी बेहतरीन Applications की तलाश कर रहे हैं।

तो आपके लिए हमारा यह आर्टिकल बहुत ही इंपॉर्टेंट होने वाला है क्योंकि इस Article में हम आपको बेस्ट पोस्टर और बैनर बनाने वाले एप्स के बारे में विस्तार से Information प्रदान करेंगे। हम आपको जिन एप्लीकेशन के बारे में अपने आर्टिकल में बताएंगे इन सभी एप्लीकेशन से आप एक Professional look के साथ पोस्टर या बैनर बना सकते हैं। Poster or banner making apps के बारे में जानने के लिए हमारे साथ इस आर्टिकल में लास्ट तक जुड़े रहे-

पोस्टर या बैनर बनाने वाले ऐप | Poster or banner making apps

BEST POSTER & BANNER बनाने वाला ऐप डाउनलोड करें

एक पोस्टर व बैनर बनाने के कई कारण हो सकते हैं जैसे किसी चीज का विज्ञापन करना शादी है पार्टी जैसे प्रोग्राम के लिए लोगों को इनवाइट करना आदि के लिए पोस्टर अथवा बैनर बनाए जाते हैं। Android ऐसा Powerful operating system है की मदद से आप आसानी से कौशल्या के पैनल को बना सकते है।

प्ले स्टोर पर कई ऐसे Applications हैं। जिनका उपयोग करके आप आसानी से posters or banners Create कर सकते हैं। लेकिन अगर आप प्रोफेशनली तौर पर पोस्टर अथवा बैनर बनाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए Poster or banner making apps में से किसी का use कर सकते हैं जो कुछ इस प्रकार है-

PicsArt App

BEST POSTER & BANNER बनाने वाला ऐप डाउनलोड करें?

अगर आप पोस्टर या बैनर बनाने के लिए किसी अमेजिंग फीचर्स वाले एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं तो मैं आपको Picsart रेकमेंट करूंगा। इस एप्लीकेशन का उपयोग ज्यादातर फोटो एडिट करने के लिए किया जाता है. इस App को Download करके आप आसानी से शादी, बर्थडे, एलक्शन, या विज्ञापन के लिए Poster या Banner बना सकते है। इसमें poster making के लिए Side borders का Option दिया गया है. साथ ही आप किसी अन्य Photos के ऊपर भी Photos को भो Add कर सकते है।

आप अपने द्वारा बनाये गाए पोस्टर को एक अच्छा Look दे सकती है। इस App की सबसे खास बात यह है कि आप इससे Online और Offline दोनों तरीको से use करके Banner का निर्माण कर सकते है. यह इतना अच्छा Poster or banner making apps की लगभग 500 मिलियन से भी अधिक लोग प्ले स्टोर से डाउनलोड कर चुके हैं। यदि आप इस एप्लीकेशन को पोस्टर या बैनर बनाने के लिए डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप 100% फ्री में इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Canva

BEST POSTER & BANNER बनाने वाला ऐप डाउनलोड करें?

यह Google Play Store पर Poster banne wale Apps में सबसे Best और Amazing टीचर वाला एप्लीकेशन है। इस Application को अपने Phone में Download करके आप Professional poster-banner बना सकते है। इस एप्लीकेशन में पोस्टर और बैनर बनाने के लिए कई तरह के template भी दी गई हैं, ताकि user बिना किसी समस्या के अपनी पसंद के According से टेंपलेट का चुनाव कर के पोस्टर और बैनर का निर्माण कर सके।

अगर आप चाहें तो अपने यूट्यूब चैनल के लिए थम ले तथा जॉब के लिए रिज्यूम का निर्माण भी कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन कितना अमेजिंग है। आप इस बात से इसका अंदाजा लगा सकते हैं, कि लगभग 100 मिलियन से भी अधिक Android users इसे डाउनलोड कर चुके हैं और इसकी बेहतरीन Performance को देखते हुए इसे 4.4 स्टार की हाई रेटिंग भी प्रदान की है।

यह Applications फ्री और पेड दोनों वर्जन में अवेलेबल है अगर आप इसका फ्री वर्जन डाउनलोड करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें आपको इसकी प्रीमियम वर्जन की तुलना में कम फीचर्स देखने को मिलेंगे, लेकिन आप इस फ्री वर्जन से भी पोस्टर और बैनर का निर्माण कर सकते हैं।

Flyer Maker

BEST POSTER & BANNER बनाने वाला ऐप डाउनलोड करें?

अगर आप किसी प्रकार के प्रोडक्ट को सेल करते हैं और आप उसके प्रचार के लिए बैनर या पोस्टर बनाना चाहते हैं तो Flyer Maker App का use कर सकते है। यह Google Play Store पर मौजूद एक ऐसा एप्लीकेशन है. जिसमें आपको Poster-banners को क्रिएट करने के लिए 1000 से भी ज्यादा अलग-अलग तरह की Template प्रदान की गई हैं जिनका यूज करके आप बहुत ही अच्छे तरीके से Poster or banner का निर्माण कर सकते है।

अगर आप इस में मिलने वाली सभी Templates का उपयोग करना चाहते हैं, तो आप इसका Premium version खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे। Flyer Maker App के माध्यम से आप किसी कंपनी के लिए Offers and sales से संबंधित पोस्टर अथवा बैनर बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते है।

यह एप्लीकेशन इतना पापुलर है कि Google Play Store पर इसके लगभग 10 मिलियन से भी अधिक डाउनलोडर है, और इसकी Amazing performance के चलते 4.6 स्टार की अच्छी रेटिंग भी प्राप्त है इससे आप समझ गए होंगे कि यह कितना अच्छा पोस्टर बैनर बनाने वाला एप्लीकेशन है।

Poster Maker

BEST POSTER & BANNER बनाने वाला ऐप डाउनलोड करें?

Poster Maker एक ऐसा एंड्राइड App है जो हर तरह के डिवाइस को Support करता है इसमें पोस्टर और बैनर बनाने के लिए जरूरी सभी फीचर्स प्रदान किए गए हैं। अगर आप इस Applications को अपने स्मार्टफोन में Download कर लेते हैं तो आप किसी भी तरह चाहे वह Wedding, function, Christmas, birthday आदि के लिए पोस्टर या बैनर क्रिएट कर सकते है।

यह एप्लीकेशन ज्यादातर उन लोगों के द्वारा use किया जाता है जो लोग अपनी सेल्स को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं। इस Poster Maker application अपने यूजर्स के लिए तरह-तरह की Business, Foods, sales आदि टेंपलेट प्रदान करता है ताकि यूजर खूबसूरती के साथ पोस्टर और बैनर का Create आसानी से कर सके। अगर आप इससे अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल इसे मुफ्त में Play Store or App Store से डाउनलोड कर सकते हैं।

PixelLab App

BEST POSTER & BANNER बनाने वाला ऐप डाउनलोड करें?

अब हम आपके लिए जिस पोस्टर बनाने वाले ऐप के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं उस एप्लीकेशन को खासतौर पर Poster-banners को बनाने के लिए ही डिवेलप किया गया है इस एप्लीकेशन में पोस्टर या बैनर को बनाने के लिए जरूरी सभी अमेजिंग फीचर्स शामिल किए गए हैं। अगर आप भी अपने Business sales birthday and function के लिए पोस्टर या बैनर बनाना चाहते हैं।

इसके अतिरिक्त इसमें कई तरह के Font भी दिए गए हैं जिन्हें आप अपने पोस्टर बैनर पर उपयोग करके Attractive look प्रदान कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इन font का यूज करने के लिए आपको किसी भी तरह के Payment करना नहीं होगा। अगर आप इस में मिलने वाले सभी फीचर्स का उपयोग करके Poster or banner का निर्माण करना चाहते हैं तो आप इसे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डायरेक्ट अपने स्मार्टफोन में स्थापित कर सकते है।

निष्कर्ष

अगर आपने हमारा यह लेख शुरू से लास्ट तक पूरा ध्यान पूर्वक पड़ा है तो आप जान चुके होंगे कि इंटरनेट पर कौन सा ऐसा एप्लीकेशन है. जिसकी मदद से आप प्रोफेशनल लुक के साथ पोस्टर बैनर क्रिएट कर सकते हैं। हमने आपको अपने इस आर्टिकल में सबसे बेस्ट पोस्टर या बैनर बनाने वाले एप्लीकेशन के बारे में जानकारी प्रदान की है। हमें उम्मीद है कि, आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले।

Mukesh Chandra

मुकेश चंद्रा ने बीटेक आईटी से 2020 में इंजीनियरिंग की है। वह पिछले 5 साल से सामाजिक.इन पर मुख्य एडिटर के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें लेखन के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार वह सामाजिक.इन पर प्रकाशित किये जानें वाले सभी लेखों का निरिक्षण और विषयों का विश्लेषण करने का कार्य करते है।

Comment (1)

Leave a Comment