दोस्तों, आज के समय में इंटरनेट के माध्यम से हम सभी को रोजगार के विभिन्न अवसर प्राप्त होते हैं क्योंकि इंटरनेट आज के समय में रोजगार प्रदान करने वाला सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है। कोविड-19 से पहले इंटरनेट केवल मनोरंजन का ही साधन था, परंतु कोविड-19 के दौरान इंटरनेट रोजगार का प्रमुख केंद्र बन गया है। आज कल लोग फुल टाइम, पार्ट टाइम तथा वर्क फ्रॉम होम जैसे कार्य कर रहे हैं। यदि आप भी पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हैं, तो पीटीसी वेबसाइट इसके लिए बहुत अच्छा विकल्प है। हम आप सभी को इस लेख में PTC website par part-time kar paise kaise kamaye? के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है।
आज के समय में बहुत से विद्यार्थी जो कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं तथा पार्ट टाइम जॉब करके कुछ पैसा कमाना चाहते हैं, साथ ही साथ हाउसवाइफ जो घर पर रहकर पैसा कमाना चाहती हैं। उनको इंटरनेट ने बहुत ही अच्छे अवसर प्रदान किए हैं, परंतु ऑनलाइन पैसा कमाने की बात हो और पीटीसी वेबसाइट को छोड़ दिया जाए, यह तो असंभव है क्योंकि पीटीसी वेबसाइट के माध्यम से आप पार्ट टाइम, फुल टाइम जॉब करके काफी अच्छे पैसे कमाने में सक्षम हो सकते हैं। इसीलिए हम आपको यहां How to earn money through PTC website? के बारे में बताएंगे। अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
पीटीसी वेबसाइट पार्ट टाइम कर पैसे कमाए? (Earn money by doing part time on PTC website?)
बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आया होगा कि पीटीसी वेबसाइट पर पार्ट टाइम जॉब करने के लिए आपके पास बहुत सारा ज्ञान होना चाहिए। परंतु ऐसा नहीं है, पीटीसी वेबसाइट से आप बहुत ही संक्षिप्त ज्ञान में भी पैसे कमाने हेतु सक्षम हो सकते हैं। आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति को इंटरनेट से संबंधित बेसिक जानकारी होती है, तो आप सभी लोग पीटीसी वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। पीटीसी की वेबसाइट के लिए आप सभी को नीचे दी गई चीजों की आवश्यकता होती है-
- कंप्यूटर या लैपटॉप
- इंटरनेट
- ईमेल आईडी
- पयपाल अकाउंट या पायेजा अकाउंट
पीटीसी वेबसाइट क्या है? (What is the PTC website?)
दोस्तों, आईये जानते हैं की पीटीसी वेबसाइट आखिर क्या होती है? तथा उसे शुरू करने के लिए हमें कौन सी प्रक्रिया अपनानी होती है। तो हम आपको बता दें, पीटीसी वेबसाइट पर आप सभी को सबसे पहले अपना एक अकाउंट बनाने की आवश्यकता होती है। इसके तत्पश्चात आप जैसे ही अपने अकाउंट को इस वेबसाइट पर ओपन करेंगे, आपके सामने ऐड दिखाई देने लगेंगे।
आपको उन एड्स पर क्लिक करना होगा (इन्ही ऐड के साथ आपको कुछ निर्देश दिए होते हैं कि कितनी देर ऐसे हैं पर आपको कितने पैसे मिलेंगे) इसके अलावा इसके साथ-साथ आपको कुछ सर्वे भी दिए जाएंगे यदि आप इन्हें पूरा करते हैं तो आपको पैसे प्राप्त होते हैं।
जो टास्क आपको दिए जाएंगे यदि आप उन्हें ध्यान पूर्वक ठीक तरीके से पूरा करते हैं तो आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में ऑटोमेटिक लिए भेज दिया जाता है तथा आपके पैसे मिनिमम पेमेंट आंखों में तक पहुंचने के बाद आप अपने पैसे पाइपल बैंक अकाउंट या पीटीसी साइट किस प्रकार भी आपको पेमेंट भेजती हो। उससे पैसे मंगा सकते हैं।
पीटीसी वेबसाइट से पैसे कैसे मिलते हैं? (How to get money from the PTC website?)
दोस्तों, पीटीसी वेबसाइट से पैसे कमाना एक बहुत ही आसान कार्य है। परंतु इसके लिए केवल आपको अपना कुछ समय देना होगा। पीटीसी जैसी वेबसाइट पर आपको पैसे कमाने हेतु बहुत सारे विकल्प देखने को मिलते हैं। आप जिस विकल्प से भी पैसे कमाना चाहते हैं। उस विकल्प का बहुत ही आसान से चिनाव कर सकते हैं। हम आपको ऐसे ही कुछ विकल्प के बारे में नीचे बता रहे है-
PPC ads:- दोस्तों, पीपीसी की फुल फॉर्म पे पर क्लिक (Pay per click) होती है। जिसका अर्थ होता है कि प्रत्येक ऐड पर रितेश एक क्लिप का पैसा आपको कंपनी के द्वारा दिया जाएगा जब आप सभी लोग अपना अकाउंट किसी भी प्रकार की पीटीसी वेबसाइट पर बना लेते हैं तथा अपने अकाउंट को वेरीफाई कर लेते है। आपको अपने एकाउंट के डैशबोर्ड पर के विज्ञापनों की लिस्ट देखने को मिलती है।
जिस पर आपको बहुत सारी जानकारी जैसे:- एक क्लिक पर कितने पैसे मिलेंगे, ऐड को कितने समय तक देखना होता है आदि जानकारी अंकित होती है। पीटीसी वेबसाइट पर आपको 5 से 10 मिनट तक अधिकतम ऐड देखना होता है। जिससे आपको 15 पैसे से लेकर ₹2 तक प्रति विज्ञापन पैसे दिए जाते हैं।
जैसे ही आप विज्ञापन पर क्लिक करेंगे। आपके पॉपअप विंडो पर एक विज्ञापन ओपन हो जाता है। विज्ञापन पर टाइमर चलता है, जैसे ही विज्ञापन खत्म हो जाता है, वह अपने आप बंद हो जाएगा। आप चाहे तो खुद इस विज्ञापन को बंद कर दूसरे विज्ञापन को देखने में सक्षम होते हैं। इस प्रकार जैसे ही आप यह टास्क पूरा करेंगे, आपके अकाउंट में पैसे जुड़ जाएंगे।
Surveys:- पीटीसी वेबसाइट के अंतर्गत आपको विज्ञापनों के अलावा सर्वे करने वाले विज्ञापन भी देखने को मिल जाते हैं। इन सर्वे को पूरा करने के लिए आपको अधिक समय देना पड़ता है, परंतु पीपीसी ऐड की तुलना में आपको सर्वे में अधिक पैसे प्राप्त होते हैं। जो सर्वे जितना बड़ा होता है, आपको उतने ही अधिक पैसे दिए जाते हैं। परंतु प्रतिदिन सर्वे की संख्या इन वेबसाइट पर सीमित रखी जाती है।
Video ads :- इन वेबसाइट पर आपको पीपीसी एड्, सर्वे एड् के अलावा वीडियो एड् देखने को मिल जाते हैं। जहां आपको प्रति वीडियो देखने पर पैसे प्रदान किए जाते हैं। पैसे का निर्धारण वीडियो की समय सीमा पर निर्धारित होता है। जितनी बड़ी वीडियो होगी, आपके पैसे उतने ही अधिक होते हैं। परंतु वीडियो एड्स प्रतिदिन देखने को नहीं मिलते हैं।
वीडियो एड्स में आपको 2 मिनट से लेकर 1 घंटे तक का समय प्राप्त होता है। जहां पर आपको 2 मिनट के ऐड पर ₹5 तथा 1 घंटे पर करीबन ₹100 से लेकर ₹150 तक प्राप्त होते हैं। इसमें आपको प्रतिदिन 5 से 10 टास्क पूरे करने को मिलते हैं।
Through referral :- पीटीसी वेबसाइट पर इसके अलावा पैसे कमाने का एक और जरिया होता है। जो कि रेफरल माध्यम है। आप जितने लोगों को इस पीटीसी वेबसाइट के बारे में बताएंगे तथा अपने से नीचे जितने लोगों को जोड़ेंगे। आपकी कमाई उतनी अच्छी होगी क्योंकि आपके रेफरल से जो लोग इस वेबसाइट पर जोड़ते हैं और कमाई करते हैं। उसका 10% से 20% आपको प्राप्त होता है।
विज्ञापन देखने में कितना समय लगता है? (How long does it take to see an ad?)
दोस्तों, जो लोग पार्ट टाइम पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं। वह विज्ञापन देखकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। अब आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा कि विज्ञापन देखने में आपको कितना समय देना होगा। तो हम आपको बता दें, आपको विज्ञापन देखने में केवल 10 से 30 सेकेंड का समय लगता है। पर इससे आपको बहुत अच्छे पैसे मिलते हैं। जितने ज्यादा ऐड आप देखेंगें। आपकी इनकम उतनी ही अधिक बढ़ती जाती है। इसके अलावा आप सर्वे करके और भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
क्योंकि सर्वे में आपको 10 मिनट तक फॉर्म भरना होता है। जैसे ही आपकी स्पीड तेज होगी। आप उतनी ही जल्दी फॉर्म भर सकेंगे तथा ज्यादा कमा सकेंगे। वीडियो एड्स में भी आपका समय वीडियो की लंबाई पर निर्धारित होता है। पीटीसी वेबसाइट पर आप केवल एक से दो घंटा काम करके काफी अच्छा पैसा कमाने में सक्षम होते हैं। आपको इस पीटीपी की वेबसाइट पर अधिक समय नहीं देना होता है। आप बहुत ही कम समय में अच्छे पैसे कमाने में सक्षम हो सकते हैं।
पार्ट-टाइम पैसा कमाने की टॉप 5 पीटीसी वेबसाइट? (Top 5 PTC websites to earn part time money?)
दोस्तों, हम आपको सावधान कर दें कि आज के समय में इंटरनेट पर आपको बहुत सारी पीटीसी वेबसाइट देखने को मिलेंगी, जो फर्जी है। जिनका काम केवल यूजर को ठगना होता है और कुछ नहीं। जब आप किसी पीटीसी वेबसाइट का चुनाव करते हैं, तो आपको ध्यान रखना है कि वह पूर्ण रुप से ट्रस्टेड है या नहीं। यदि वह भरोसेमंद है तभी आप उस वेबसाइट का प्रयोग करें। आप सभी की समस्या को दूर करने के लिए हम आप सभी को नीचे Top 5 PTC Website to earn part time money? के बारे में बताने जा रहे है।
1. Ysense :- यह एक बहुत ही प्रसिद्ध सिटी की वेबसाइट है। जिस की शुरुआत 2007 में हुई थी। इस प्रसिद्ध वेबसाइट के माध्यम से आप पीटीसी ऐड, सर्वे ऐड और एफिलिएटिड कार्य करके पार्ट टाइम पैसे कमा सकते हैं। इस वेबसाइट पर यदि आप $8 पूरे कर लेते हैं, उसके बाद ही यह वेबसाइट आपकी पेमेंट करती है। इस वेबसाइट से पैसे लेने के लिए आप paypal या payza बैंक अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. Neobux :- पीटीसी वेबसाइट के रूप में Neobux नामक वेबसाइट 2008 में सामने आई थी। इसकी मिनिमम पेमेंट मात्र $2 होती है। नियोबुक पीटीसी वेबसाइट एक बहुत ही ट्रस्टेड वेबसाइट है। इस वेबसाइट के माध्यम से भी आप पीटीसी सर्वे और एफिलेटेड जैसे कार्य करके पैसे कमाने में सक्षम होते हैं।
3. Gptplanet.com :- यह दुनिया में बहुत ही प्रचलित वेबसाइट है। जिसकी शुरुआत 2014 में की गई थी। यह वेबसाइट भी एक पीटीसी वेबसाइट है। इस वेबसाइट से आप पीपीसी ऐड के साथ-साथ रेफरेल द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं। इस वेबसाइट का मिनिमम पे आउट मात्र $1 होता है।
4. Familyclix :- इस पीटीसी वेबसाइट के माध्यम से भी कोई भी व्यक्ति पार्ट टाइम पैसे कमाने में सक्षम हो सकता है। इस वेबसाइट पर भी आपको अन्य पीटीसी वेबसाइट की तरह बहुत सारी सुविधाएं देखने को मिलती है। इस वेबसाइट पर मिनिमम पेआउट $2 रखा गया है।
5. Cliquesteria :- यह वेबसाइट भी एक बहुत ही प्रसिद्ध पीटीसी वेबसाइट है। जिस पर आप पार्ट टाइम कम करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है। इस वेबसाइट पर आपको अधिकतम $0.02 पर क्लिक प्राप्त होता है। जिसे भारतीय पैसों में 1.5 रुपए कहा जा सकता है। हालांकि यह बात आपकी विज्ञापन पर भी निर्भर करती है कि आपको प्रति क्लिक पर कितने पैसे प्राप्त होंगे। इस वेबसाइट की शुरुआत 2016 में की गई थी। यह एक प्रकार की विश्वनीय वेबसाइट है।
पीटीसी वेबसाइट पर part-time कर पैसे कैसे कमाए? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs):-
Q:- 1. पीटीसी वेबसाइट क्या होती है?
Ans:- 1. पीटीसी वेबसाइट वह वेबसाइट होती है। जिन पर सभी के द्वारा ऐड के माध्यम से पैसे कमाए जा सकते हैं। इस काम को कोई भी व्यक्ति पार्ट टाइम या फुल टाइम करने में सक्षम होता है।
Q:- 2. पीसीडी वेबसाइट के माध्यम से पैसे कैसे कमा सकते हैं?
Ans:- 2. पीटीसी वेबसाइट के माध्यम से पैसे कमाने के लिए इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होता है। हम सभी वेबसाइट के अंतर्गत पीपीसी ऐड, सर्वे और वीडियो ऐड आदि के टास्क को कंप्लीट करके पैसे कमाए जा सकते हैं।
Q:- 3. पीटीसी वेबसाइट कौन-कौन सी होती है?
Ans:- 3. इंटरनेट पर आज के समय में बहुत ही फर्जी पीटीसी वेबसाइट भी उपस्थित है, परंतु हमारे द्वारा ऊपर लेख में आपको कुछ ट्रस्टेड पीटीसी वेबसाइट के बारे में बताया गया है। जहां से आप इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Q:- 4. पीटीसी वेबसाइट के माध्यम से पैसे कमाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
Ans:- 4. पीटीसी वेबसाइट के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको अधिक ज्ञान की आवश्यकता नहीं होती है। आपको केवल इंटरनेट चलाना आना चाहिए।
Q:- 5. पीपीसी एड क्या होता है?
Ans:- 5. पीपीसी की फुल फॉर्म pay per click होती है। यदि आप ऐड पर क्लिक करते हैं। तो अपको उस ऐड पर क्लिक करने के बाद उसे देखना पड़ता है। जिससे उस वेबसाइट की कंपनी आपको पैसा देती है।
Q:- 6. सर्वे एड्स में कितना समय लगता है?
Ans:- 6. पीपीसी ऐड के अलावा सर्वे ऐड का भी एक विकल्प होता है। जिसमें आपको कुछ सर्वे करने पड़ते हैं। इनमें थोड़ा अधिक समय लगता है, परंतु पीपीसी ऐड की तुलना में इसमें आप सभी को अधिक पैसे भी प्राप्त होते हैं।
Q:- 7. पीसी वेबसाइट पर कितने पर पैसे मिलते हैं?
Ans:- 7. आप प्रत्येक दिन में जितने भी पीपीसी ऐड देखते हैं। आपको उसके अनुसार पैसे प्राप्त होते हैं। साथ ही सर्वे ऐड और वीडियो ऐड के भी आपको पैसे मिलते हैं। जो पीटीसी की तुलना में अधिक होते हैं, परंतु यह सीमित होते हैं।
निष्कर्ष (conclusion):- आज हमारे द्वारा आप सभी को इस वेबसाइट पर How to earn money from the PTC website? के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। यदि कोई विद्यार्थी या घर में रहने वाली महिलाएं पार्ट टाइम जॉब करके पैसा कमाना चाहते हैं। तो उनके लिए पीटीसी वेबसाइट के बारे में जानकारी हासिल करना बेहद आवश्यक है।
बहुत से ऐसे लोग जो इंटरनेट के माध्यम से काम करना चाहते हैं, वह हमारे इस लेख को आवश्यक तौर पर पढ़ें क्योंकि हमारे द्वारा आपको इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में दी गई है। हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी को दी गई संपूर्ण जानकारी बहुत ही पसंद आई होगी। यदि आपको इससे संबंधित और कुछ जानकारी प्राप्त करनी है, तो आप कमेंट बॉक्स में हमें लिखकर बता सकते हैं। साथ ही इस लेख को सभी जरूरतमंद दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।