Quara क्या है? क्या Quara से पैसे कमाएं जा सकते हैं?

|| Quora kya hota hai? | Quara क्या है? | Quora के क्या फीचर्स हैं? | Quora ke features kya hai? | Quora उपयोग करने के क्या फायदे हैं? | Quora से पैसे कैसे कमाए? | Quora se paise kaise kamaye? | Quora Space क्या है? | Quora space kya hai? | क्या quora पर प्रश्नों के उत्तर सही होते हैं? ||

किसी भी व्यक्ति के शरीर का सबसे शानदार अंग उसका दिमाग है जिसमें तरह-तरह के प्रश्न और कई चीज चलती रहती हैं इस बदलते द्वार में और ज्ञान के अभाव में हमारे मस्तिष्क में कई प्रकार के प्रश्न चलते रहते हैं जिनके बारे में हम जानना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में कई प्रश्नों के जवाब हम अपने आसपास के लोगों से भी पूछ लेते हैं लेकिन कई बार कुछ सवालों का जबाब हमें उन लोगों से भी नही मिल पाता हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपको एक बेस्ट डिजिटल प्लेटफॉर्म Quora के बारे में बताते हैं 

Quora के माध्यम से आप आपके दिमाग में चल रहा है किसी भी प्रकार के प्रश्नों के उत्तर ढूंढ सकते हैं और अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं यहां पर आपको हर प्रकार के category के ज्ञान वाले experts मिल जाते हैं जो कि आपको बेहतर से बेहतर जानकारी उपलब्ध कराते हैं तो चलिए आज के इस आर्टिकल में इसी प्लेटफार्म के बारे में बताते हैं कि Quora क्या होता है? || Quora kya hota hai? Quora पर हम क्या-क्या कर सकते हैं? || Quora par ham kya kya kar sakte hai? Quara कैसे उपयोग करते हैं? || Quora kaise upyog karte hai? चलिए इन सभी तथ्यों के बारे में जानते हैं- 

क्योरा (Quora) क्या है? | Quora kya hai? 

Quora एक डिजिटल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर हम किसी भी प्रकार के सवाल को पूछ सकते हैं यहां पर जब भी आपके मन में कोई प्रश्न होता है तो आप इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर उस सवाल का जवाब ढूंढ सकते हैं जहां पर अन्य लोग उन प्रश्न का जवाब देते हैं इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सबसे ज्यादा इसी के लिए उपयोग किया जाता है यह सवाल जवाब पूछने के साथ- साथ आपके दिमाग में चल रहे प्रश्नो के उत्तर भी ढूंढ सकते हैं यँहा पर आपको आपके सवालों के विभिन्न मत मिल जाते हैं यहां पर सामाजिक, राजनीतिक, प्रौद्योगिकी तथा विज्ञान या फिर किसी अन्य क्षेत्र से सम्बंधित कई experts मिल जाते हैं। 

Quara क्या है क्या Quara से पैसे कमाएं जा सकते हैं

अपने अनुभव किया होगा जब भी आप गूगल पर कोई भी प्रश्न पूछते हैं तो कई बार जवाब में Quora के रेफरेंस को ही ऊपर page पर जगह मिल जाती है क्योंकि इस पर दिए गए जवाब काफी हद तक सही होते हैं।

यदि आप भी इस पर किसी भी प्रकार के प्रश्न पूछना चाहते हैं या फिर यहां पर feed को स्क्रोल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक अकाउंट की आवश्यकता होती है जिसे Quora अकाउंट कहते हैं इस अकाउंट को आप या तो फेसबुक, गूगल या फिर मोबाइल नंबर के माध्यम से आप इस अकाउंट को बना सकते हैं।

Quora अकाउंट कैसे बनाते हैं? || Quora account kaise banate hai? 

  • Quora जो कि एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है इस पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है quora अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको Quora की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना होगा। 
  • जहां आपको quora का लोगों तथा sign up पेज देखने को मिलेगा। 
  • यहां अकाउंट बनाने के लिए आप गूगल तथा फेसबुक दोनों तरह से अकाउंट को बना सकते हैं। 

नोट (Note) :- Quora अकाउंट बनाने से पहले इस बात को भी ध्यान में रखना होगा कि यदि किसी भी स्थिति में यदि आपके google या facebook अकाउंट बंद हो जाते हैं तो ऐसे में आप quora के अकाउंट को भी log in नहीं कर पाएंगे तो इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप यहाँ Gmail id डाल कर अकाउंट बनाएं। 

  • तो इसके लिए आपको sign up with Gmail पर क्लिक करना होगा। 
  • इस पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपसे आपका नाम, ईमेल, एक पासवर्ड और एक कैप्चा दिखाई देगा। इन सारे कॉलम्स को आप fill कर लीजिए और उसके पश्चात sign up पर क्लिक कर दीजिए। 
  • अब आपका अकाउंट बन गया है लेकिन इसे आगे प्रोसेस करने के लिए आपको अपने इंटरेस्ट (Intrests) को add करना होता है जिसमें आपको जिन चीजों के बारे में पढ़ने सुनना है फिर देखना अच्छा लगता है उनसे सम्बंधित topic को आप इसमें add करना होता है। 
  • इसके माध्यम से आपके इंटरेस्टेड एरिया रिकमेंडेशन के बारे में पूछा जाता है। 
  • इस प्रकार आपका complete quora अकाउंट बन जाता है। 

Quora के क्या फीचर्स हैं? | Quora ke features kya hai? 

  • Quora एक जानकार लोगों के डिजिटल समूह के रूप में जाना जाता है जहां पर एक्सपट्र्स के द्वारा आपके प्रश्नों के सटीक जवाब दिए जाते हैं।
  • Quora किसी भी यूजर को उसके इंटरेस्ट क्षेत्र के संबंधित उत्तम जानकारी उपलब्ध कराता है
  • कोरा इस प्लेटफार्म के यूजर्स को कोलैबोरेशन तथा एडिट आंसर्स का ऑप्शन देता है जो इन प्रश्न के उत्तरों को और भी ज्यादा बेहतर बनाता है
  • यदि आप एक अधिक जानकार व्यक्ति हैं तो यह आपके लिए पैसे कमाने का एक जरिया भी बन सकता है क्योंकि यह एक मोनेटाइजेशन का feature भी उपलब्ध कराता है। 
  • यहां पर आप किसी पार्टिकुलर यूजर को फॉलो कर उस व्यक्ति से inspire भी हो सकते हैं। 
  • यह प्लेटफॉर्म आपको कई भाषाओं में कम्युनिकेशन उपलब्ध कराता है। 
  • इसमें आपको एक Quora plus का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होता है। 

Quora से पैसे कैसे कमाए? | Quora se paise kaise kamaye? 

Quora पर आप विभिन्न प्रकार से पैसे कमा सकते हैं यह डिजिटल प्लेटफॉर्म आपको कई ऑप्शन देता है जिनके माध्यम से आप पैसे कमा सकते है लेकिन इस प्रकार के तरीकों को अपनाने के लिए आपको किसी न किसी थर्ड पार्टी ट्रैफिक की आवश्यकता होती है तो ऐसे में हम आपको quora के ही एक मोनेटाइजेशन ऑप्शन के बारे में बताएंगे जिसके माध्यम से आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं यहां आपके लिए किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट पर जाकर ट्रैफिक लाने की कोई भी आवश्यकता नहीं होती है। 

  • इस पर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक quora space बनाना होता है इसे आप एक पेज की तरह समझ सकते हैं जहां पर आप प्रश्नों को पूछ सकते हैं तथा विभिन्न प्रश्नों के उत्तर भी दे सकते हैं और इसके साथ-साथ आप किसी भी प्रकार की पर्सनल तथा प्रोफेशनल पोस्ट को भी फीड कर सकते हैं। 
  • तो जब भी आप कोई स्पेस क्रिएट करते हैं तो सबसे पहले आपको उसका एक नाम देना होता है और उसके पश्चात इसमें एक छोटा सा description का ऑप्शन मिलता है जिसमें आप उसे पेज या फिर स्पेस के बारे में एक इंट्रो के तौर पर जानकारी देनी होती है। 
  • इसके बाद आपको क्रिएट पर क्लिक करना होता है और आपका एक स्पेस क्रिएट हो जाता है। 
  • यहां पर आप फीड शेयरिंग के माध्यम से किसी भी प्रकार का क्वेश्चन पूछ सकते हैं या फिर कोई पोस्ट कर सकते हैं। 
  • इन सबके पश्चात आपके अकाउंट सेक्शन में एक monitization का फीचर मिलता है जिस पर आपको क्लिक करना होता है। 
  • यहां पर आपको मोनेटाइजेशन प्रोग्राम के लिए तीन ऑप्शंस मिलते हैं जिसमें से किसी एक ऑप्शन को चूज कर, आप को इस प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं। 
  • जिसमें पहला ऑप्शन space subcription का होता है जहां पर अपने फॉलोवर्स को सब्सक्रिप्शन के माध्यम से सीधे पैसे कमा सकते हैं। 
  • दूसरा ऑप्शन Quora plus revenue sharing होता है यहां पर आप जो सब्सक्राइबर quora plus को ज्वाइन किए हुए होते हैं उनके viewership से आप पैसे कमा सकते हैं। 
  • तीसरा ads revenue system होता है जहां पर आप अपनी कोई भी पोस्ट करते हैं तो आपके स्पेस पर ads रन होते हैं उन एड्स के माध्यम से आपको कुछ रेवेन्यू जेनरेट होता है जो की सबसे बेहतर तरीका है। 
  • तो जब भी आप यह मोनेटाइज करते हैं तो आपसे एक-एक कर इन तीनों सेक्शंस के बारे में अप्रूवल के लिए पूछा जाता है जहां आप अपने अनुसार किसी भी एक मोनेटाइजेशन क्षेत्र को enable कर सकते हैं और यह enable होने के पश्चात turn on my space पर क्लिक करना होता है। 
  • इस प्रकार आपका स्पेस पेज मोनेटाइज हो जाता है जहां पर आप अपने एड्स रिवेन्यू सिस्टम के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं यहां पैसे कमाने के लिए आपको आपके द्वारा दी की गई पोस्ट या फिर क्वेश्चंस पर अच्छा ट्रैफिक आना अनिवार्य है। 

Quora उपयोग करने के क्या फायदे हैं? 

  • Quora के माध्यम से आप अपनी समस्याओं का समाधान ढूंढ सकते हैं
  • इस प्लेटफार्म पर आप किसी भी प्रकार के प्रश्नों का उत्तर पता कर सकते हैं।
  • इस प्लेटफार्म पर आप ज्ञान बढ़ाने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं।
  • Quora पर आप अपने फ्रेंड सर्कल या फिर स्ट्रेंजर्स के साथ बातचीत भी कर सकते हैं।
  • यहां पर आपको किसी भी क्षेत्र के Experts से इंटरेक्ट करने का मौका उपलब्ध है।
  • कई बार आप के दिमाग में कुछ अजीब प्रश्न चल रहे होते हैं जिनका जवाब आप किसी व्यक्ति से नहीं पूछ पाते हैं तो ऐसे प्रश्नों को भी आप इस प्लेटफार्म के माध्यम से पूछ सकते हैं। 
  • यह प्लेटफॉर्म आपके किसी भी third party promotion, branding तथा earning का एक बेहतर जरिया हो सकता है । 
  • इस प्लेटफार्म पर आपको हर वर्ग तथा उम्र के लोगों को मिलेंगे। 

Quora Space क्या है? | Quora space kya hai? 

आपने देखा होगा कई बार आप जब भी किसी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कोई प्रोफाइल बनाते हैं तो ऐसे में उसमें एक पेज का ऑप्शन भी मिलता है जिस पर आप किसी एक विशेष category को चुन कर उससे संबंधित पोस्ट करते हैं। ठीक इसी प्रकार Quora space भी इस पर एक प्रकार का पेज है जो कि आपका पोस्ट तथा प्रश्नों को पूछने का एक अलग space है जहां पर आप इस स्पेस को क्रिएट कर किसी एक induvisual category पर पोस्ट तथा प्रश्नों तथा उत्तर के बारे में जानकारी शेयर कर सकते हैं और साथ ही इसके माध्यम से आप एक बार part time earning की तरह भी उपयोग कर सकते हैं। 

FAQ :-

क्या Quora पर अकाउंट बनाना सुरक्षित (safe) है? 

जी हां! यदि आप Quora प्लेटफार्म पर कोई अकाउंट create करते हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल सुरक्षित डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा क्योंकि यहां पर आपकी पर्सनल जानकारी किसी भी थर्ड पार्टी के साथ शेयर नहीं की जाती है जो कि इसका किसी प्रकार से गलत उपयोग कर सके। 

क्या Quora पर पैसे कैसे कमा सकते हैं?

Quora का उपयोग करके वैसे तो आप कई प्रकार से पैसे या फिर earning कर सकते हैं जिसमें आप मोनेटाइजेशन करके भी पैसे कमा सकते हैं साथ ही आप अपनी किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट अप या फिर बिजनेस का एडवर्टाइजमेंट करके भी इसके माध्यम से आप पैसे कमा सकते हैं। 

क्या Quora एक फ्री प्लेटफार्म है? 

साधारणता एक फ्री प्लेटफार्म है लेकिन इसमें Quora Plus का भी एक फीचर है जिस पर आपको सब्सक्रिप्शन लेना होता है यह केवल उन लोगों के लिए है जो कि इस plus features में अपनी पोस्ट या फिर कंटेंट को पोस्ट करते हैं यहां पर यूजर केवल सब्सक्रिप्शन लेकर ही इन पोस्ट को देख सकता है। अत: हम कह सकते हैं कि यह प्लेटफार्म फ्री होने के साथ-साथ प्रीमियम वाला भी है। 

क्या quora पर प्रश्नों के उत्तर सही होते हैं?

इस पर किसी भी category के experts कार्य कर रहे हैं जो की 95% प्रश्नों के जवाब सही ही देते हैं अतः आप इनके उत्तर पर विश्वास कर सकते हैं। 

Quora में मोनेटाइजेशन का क्या उपयोग है?

Quora में मोनेटाइजेशन क्षेत्र के माध्यम से आप अपने स्पेस पेज को मोनेटाइज कर उसके माध्यम से कुछ पैसे भी कमा सकते हैं। 

क्या Quora एक डिजिटल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है? 

जी हां! इस पर आप एक डिजिटल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह उपयोग कर सकते हैं लेकिन इसको डेवलप करने का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ लोगों के ज्ञान को बढ़ाना है क्योंकि इसका ज्यादातर उपयोग प्रश्नों को पूछने तथा उनके उत्तर देने में किया जाता है साथ ही यहां पर हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। 

निष्कर्ष

हेलो दोस्तों तो आज किस आर्टिकल में हमने आपको सोशल मीडिया question answers प्लेटफार्म के बारे में बताया जहां पर आप अपने ज्ञान को शेयर कर सकते हैं और साथ ही आपके दिमाग में चल रही Quericity अर्थात प्रश्नो के उत्तरों को भी यहां पर पता कर सकते हैं यह प्लेटफॉर्म आपको हर कैटेगरी के एक्सपट्र्स से intrect कर फोन उनकी राय जानने में मदद करता है साथ ही आप इस प्लेटफार्म के माध्यम से पैसे भी कमा सकते हैं।

तो इस आर्टिकल में हमने आपको ऐसे ही कई तथ्यों के बारे में बताया है जो आपके पैसे की जानकारी को और भी बढ़ता है आशा करते हैं इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और यदि पसंद आई हो तो उसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें।

Mukesh Chandra

मुकेश चंद्रा ने बीटेक आईटी से 2020 में इंजीनियरिंग की है। वह पिछले 5 साल से सामाजिक.इन पर मुख्य एडिटर के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें लेखन के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार वह सामाजिक.इन पर प्रकाशित किये जानें वाले सभी लेखों का निरिक्षण और विषयों का विश्लेषण करने का कार्य करते है।

Comment (1)

Leave a Comment