Rajasthan ANM & GNM नर्सिंग भर्ती ऑनलाइन आवेदन। Apply Online For Job। New Rajasthani Vacancy। Rajasthan Job Notifications
नमस्कार दोस्तों आज के लेख में हम आपको राजस्थान में सरकारी नौकरी यानी राजस्थान नर्सिंग भर्ती के बारे में बताने वाले हैं। राजस्थान में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे लड़कियों के लिए यह लेख पढ़ना बहुत ही आवश्यक है। क्योंकि यहां पर हम आपको राजस्थान नर्सिंग भर्ती के बारे में पूरी जानकारी देंगे। जी हां दोस्तों जल्द ही नर्सिंग फील्ड में सरकार द्वारा ANM एवं GNM कोर्स पूरे किए जाने वाली लड़कियों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। जल्द ही इस की भर्ती शुरू होने वाली है। बताया जाता है। कि राजस्थान क्षेत्र में सबसे ज्यादा एएनएम एवं जीएनएम के लिए लड़कियां ही पढ़ाई करती है। लेकिन इस साल लड़कों ने भी इसमें अपना हाथ आजमाया है।
जल्दी ही राजस्थान सरकार स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकलने वाली है। चिकित्सा के क्षेत्र में जल्द ही विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली जाएंगी। इसकी एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई है। सरकार की तरफ से बात निकल कर आई है। कि लगभग 5558 एएनएम नर्सिंग स्टाफ की भर्ती की जाएगी। भर्ती के अंतर्गत इस पूरी भर्ती को राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंस जयपुर द्वारा आयोजित किया जाएगा। जिस से उन लड़कियों का फायदा होगा। जो एएनएम एवं जीएनएम की डिग्री एवं डिप्लोमा हासिल कर चुकी हैं। बताया जा रहा है। कि बीएससी नर्सिंग की छात्राएं भी नर्सिंग स्टाफ के लिए आवेदन कर सकती हैं।
राजस्थान नर्सिंग भर्ती 2024 –
इस पूरे राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के विभाग में लगभग 13,361 से भी ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें सबसे ज्यादा एएनएम के पदों पर भर्ती की जाएगी। लगभग 5558 और दूसरे नंबर पर जीएनएम के लगभग 4514 पदों पर भर्ती की जाएगी। मेडिकल क्षेत्र में 534 पद Lab assistant के होंगे। और 1755 पद फार्मेसिस्ट के होंगे। सरकार ने इस बारे में पूरी तरह से सोच लिया है। अब जल्द ही सरकार इसका ऐलान करने वाली है। इसका ऐलान नोटिफिकेशन विभाग द्वारा किया जाएगा।
अगर आप नर्सिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं। तो आपके लिए यह बहुत ही सुनहरा मौका निकल कर आया है। अगर आपने इस मौके को गंवा दिया तो शायद आप कभी सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकें| मैंने खुद देखा है। कि बहुत से युवा काफी समय से राजस्थान में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं। लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो पा रहा है। इसलिए सरकार ने यह अहम कदम उठाया है। ताकि सभी एएनएम एवं जीएनएम पदों के लोगों को सरकारी नौकरी मिल सके| यह तो आप लोग जानते ही होंगे। कि एएनएम एवं जीएनएम वाले लोगों को कितना कठिन काम करना होता है।
एनएम एवं जीएनएम के लोगों का काम बहुत ही कठिन फील्ड के साथ साथ उन्हें हॉस्पिटल में अपनी ड्यूटी को भी निभाना होता है। देखा जा रहा था कि राजस्थान में काफी लंबे समय से नर्सों के पद खाली है। इसलिए सरकार का यह निर्देश जारी हुआ है। कि जल्द से जल्द इन पदों को भरा जाए और जो लोग नर्सिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद भी बेरोजगा।र हैं। उन्हें रोजगा।र दिया जाए
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग पदों के बारे में पूरी जानकारी
- ANM नर्स – 5558 पद
- Medical Officer – 894 पद
- GNM नर्स – 3514 पद
- Dental Medical Officer – 113
- Drug Control Officer – 50 पद
- Eye specialist 178 पद
- Lab assistant 1 5 3 4
- Pharmacist 105 password
- Physiotherapist 30 पद
- Food analyst – 11 पद
राजस्थान एएनएम भर्ती की पात्रता –
- चयन प्रक्रिया – पहले सभी नर्सों का लिखित रूप में परीक्षा होगा। उसके बाद उसकी एक सूची बनाई जाएगी। और उसमें सबसे ज्यादा उत्तीर्ण होने नर्सों को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
- आवेदन शुल्क – सामान्य श्रेणी के लोगों के लिए आवेदन फीस ₹750 और अन्य पिछड़ा वर्ग एवं विशेष पिछड़ा वर्ग के लिए 600 एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों के लिए 500 और फिजिकली चैलेंज्ड विधवा तलाकशुदा महिलाओं के लिए 300 है।
- मासिक वेतन – के बारे में कहा जाए तो सभी पदों के लिए अलग-अलग वेतन रखा जाएगा। जैसे कि अंदाजे के तौर पर बताया जाए तो एएनएम की नर्सों के लिए ₹7500 मासिक वेतन रखा जाएगा। जैसे ही इस भर्ती की शुरुआत होगी। हम सबसे पहले आपको वेतन सूची दिखाएंगे। जिसमें आप देख सकते हैं। कि किस पद के लिए कितना वेतन रखा गया है।
- आयु सीमा – वैसे तो इस भर्ती का आवेदन करने के लिए 18 से 35 वर्ष के बीच में आयु होना चाहिए लेकिन अगर आप अनुसूचित जाति या जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं। तो आपको 5 साल की विशेष छूट मिल जाएगी।
- शैक्षणिक योग्यता – अगर आप आवेदन करना चाहते हैं। तो आप 10 वीं पास होना चाहिए और इसके अलावा आपके पास एएनएम जीएनएम के जरूरी दस्तावेज होना चाहिए
- राजस्थान नर्सिंग काउंसिल सर्टिफिकेट – याद रहे जो अभ्यर्थी राजस्थान नर्सिंग भर्ती 2024 में आवेदन करेगा। उसका राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में पंजीकृत होना जरूरी है। उसके साथ – साथ आपके पास पंजीकृत नंबर भी होना चाहिए|
राजस्थान नर्सिंग वैकेंसी 2024 नोटिफिकेशन –
जल्द ही राजस्थान नर्सिंग भर्ती 2024 के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। इसलिए जो भी अभ्यार्थी आवेदन करना चाहता है। वह ई मित्र किओस्क या नागरिक सेवा केंद्र में जाए|
आइए कुछ रूल्स के बारे में जान लेते हैं।
- नर्सिंग भर्ती करने के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरने होंगे। ऑफलाइन यह अप्लाई नहीं होंगे।
- याद रहे आवेदन कर्ता के पास SSO आईडी एवं पासवर्ड होना जरूरी है।
- अगर आपने अपनी एसएसओ आईडी अभी तक नहीं बनाई तो अभी जाएं और अभी बनाएं
- एसएसओ आईडी बनाने के बाद उसका पासवर्ड और आईडी दोनों को अच्छे से ध्यान रखें
- SSO आईडी के बिना आप आवेदन फॉर्म जमा नहीं कर सकते
राजस्थान नर्सिंग भर्ती परीक्षा पैटर्न एवं सिलेबस
- एएनएम एवं जीएनएम की परीक्षा प्रश्न – 60%
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत होने वाले सभी कार्यक्रम एवं योजनाओं से संबंधित सभी प्रश्न – 15%
- स्वास्थ्य, सामान्य, चिकित्सा और स्वच्छता से जुड़े हुए प्रश्न – 15%
- राजस्थान राज्य सामान्य ज्ञान, परंपराएं, भूगोल, लोकगी।त, मेले, मुख्य तोहार, मुख्य बोली, संस्कृति, महत्वपूर्ण स्थल, मुख्य पर्यटन आदि स्थल प्रश्न – 5%
- देश विदेश की सभी जानकारी – 5%
- कुल मिलाकर सभी 100%
दोस्तों राजस्थान नर्सिंग भर्ती 2024 के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन को जारी कर दिया जाएगा। इसलिए आप से निवेदन है। कि एग्जाम की पूरी तैयारी करके रखें क्योंकि कभी भी आपके पास इसकी नोटिफिकेशन आ सकती है। अगर आपको नोटिफिकेशंस के बारे में जानना है। तो हमारे ब्लॉग को जरूर subscribe करें क्योंकि हम यहां पर नोटिफिकेशन जारी होने पर एक लिख लिखेंगे। जिसमे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
उम्मीद है। आपको यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको ऐसे ही आर्टिकल रोजाना अपने मेल बॉक्स में चाहिए तो हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें और दोस्तों आप से निवेदन है। कि इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि और लोग भी इस योजना का लाभ उठा सकें।
Nursing 2 grede
GNM Nurse ki vacancy kab niklegi rajasthan ki
Kb niklgi Jaipur me
notification dekhte rahe
Notification kab tk ayega
Rajasthan me GNM ki vacansi 2024 me kab niklegi riply pls
ऑफिशियल अनाउंसमेंट चेक करते रहें ।
Nursing staff
Update plz ☺️
Hello sir
Rajasthan m anm vacancy ke form kab se apply honge form bharne ki date kab ayegi
Notification kab tk ayega
Kab Tak aayegi
Plz kb tk ayegi plz information me plz
JAB AAPKA BHARNE KA MAN HO TAB HI BHAR DO
abhi koi pata nhi hai
Sir Apply k liye side konsi hai pls update
Official website check karte rahiye
Mp bale bhar sakte ha kiya
एमपी वाले आवेदन नहीं कर सकते हैं या राजस्थान की योजना है ।
Sir maine to ANM kr liya h jb arhi h job please sir btau
Vacancy aane par apply kijiye
Anm Gnm
Sir gnm ke foram kab niklege ji
Anm nursing job from kerala
आप अप्लाई कर सकते हैं
ANM nursing job
Es job ke ley pahale anm ka course krna jruri h kya
Anm se jyda gnm acha
Selery gnm me jyda hee
gnm 2 grade vacancy kab niklegi
abhi koi jankari nhi. latest news check karte rahe
Sir me jodhpur se anm ka foram ka se bharau cust sbc ye sir ka foram bhari
B.sc nursing job plzzz
Sir gnm staff nurse ke ke foram kab nikalege ji
Apply ke liye site konasi hai