[फॉर्म] राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 आवेदन | बेरोजगारी भत्ता राजस्थान ऑनलाइन फॉर्म 2024

Rajasthan Bhatta Yojana Online Registration Avedan Apply online for rajasthan bhatta yojana offline form apply, राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024, rajasthan bhatta yojana in hindi, berojgari bhatta rajasthan form download pdf, rajasthan berojgari bhatta online registration 2024, berojgari bhatta rajasthan in hindi, berojgari bhatta helpline number rajasthan, berojgari bhatta information in hindi।

[फॉर्म] राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 आवेदन। बेरोजगारी भत्ता राजस्थान ऑनलाइन फॉर्म 2024

राजस्थान मे जैसे ही काँग्रेस सरकार ने जीत हासिल की है वैसे ही सबसे पहले बेरोजगार लोगों के लिए Rajasthan Berojgaar bhatta योजना का प्रबंध किया है। इस योजना से सभी राजस्थानी बहुत खुश हैं क्यूंकी अब वहाँ पर सभी Graduated बेरोजगार लोगों को भी पैसे मिल सकेंगे। दोस्तों सबसे अच्छी बात ये है की इस योजना का लाभ सिर्फ बेरोजगार लोग ही उठा सकते हैं और किसी के लिए ये योजना उपलब्ध नहीं है। राजस्थान मे जितने भी बेरोजगार लोग हैं अब उनके लिए भत्ता योजना निकाली गयी है जिसमे उन्हे सरकार की तरफ से पैसे मिलेंगे। आजके लेख मे हम आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी देंगे आपसे गुजारिश है की इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें।

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 से सभी लोगों को बहुत मदद मिलेगी। पहले जब राजस्थान मे काँग्रेस की सरकार नहीं थी तब वहाँ के व्यक्तियों को 650 और महिलाओं को 750 रूपीस दिये जाते थे लेकिन काँग्रेस सरकार के जीतने के बाद फैसला किया गया है की अब सभी बेरोजगार लोगों को 3500 रूपीस दिये जाएँगे। अभी सिर्फ ये बात निकाल कर आई है बहुत जल्द ये योजना लागू कर दी जाएगी वैसे तो ये योजना पहले भी थी लेकिन पहले सिर्फ gruduated student ही इसमे शामिल थे लेकिन अब 12 तक के स्टूडेंट को भी इसका लाभ उठाने का मौका मिल रहा है। आइए इस योजना के बारे मे और जानकारी हासिल करते हैं।

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 का लाभ लेने के लिए नीचे दी गयी पात्रता का होना जरूरी है

  • इस योजना का लाभी लेने के लिए राजस्थान का निवासी होना जरूरी है
  • इस योजना का लाभी अब 10th, 12th के स्टूडेंट भी ले सकते हैं
  • इस योजना का आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 21 से 35 साल की होनी चाहिए
  • अगर आपने 12th पास कर लिया है और कोई डिप्लोमा भी है तब आप डिप्लोमे से भी इसका लाभ ले सकते हैं
  • राजस्थान बेरोजगार भत्ता योजना का लाभ लेने के लिए आपके घर की वार्षिक आय 3 लाख से ज्यादा न हो
  • सबसे मैन बात ये है की इस योजना का लाभ लेने के आपका बिलकुल बेरोजगार होना जरूरी है अगर आप कहीं नौकरी करेंगे तो आपको ये लाभ नहीं मिलेगा

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 का आवेदन करने के लिए आपके पास नीचे दिये गए Documents होने चाहिए

  • आधार कार्ड का होना जरूरी है
  • आपके पास Voter ID कार्ड होना चाहिए
  • राजस्थानी निवासी होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए
  • भामाशाह की id कार्ड भी होना चाहिए
  • ईमेल और मोबाइल नंबर की भी जरूरत पड़ेगी
  • अब आखिर मे आपके पास SSO ID का होना जरूरी है क्यूंकी इसी के जरिये आप आवेदन कर सकेंगे

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

दोस्तों अगर आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो मुझे step by step फॉलो करें।

Step 1. सबसे पहले आप SSO आईडी Login करें या फिर बेरोजगारी भत्ता योजना की वैबसाइट  http://www.employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/ पर जाएँ

Step 2. बेरोजगारी भत्ते की वैबसाइट पर जाने के बाद Uemployment Allowance का विकल्प दिखेगा उसके Drop Down मे Apply विकल्प पर क्लिक करें

[फॉर्म] राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 आवेदन। बेरोजगारी भत्ता राजस्थान ऑनलाइन फॉर्म 2024

Step 3. अब आपके सामने SSO ID से लॉगिन करने को कहा जाएगा अगर आपने अभी तक SSO आईडी नहीं बनाई तो Register पर क्लिक करके बना लें और अगर पहले से है तो लॉगिन करें

[फॉर्म] राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 आवेदन। बेरोजगारी भत्ता राजस्थान ऑनलाइन फॉर्म 2024

Step 4. जैसे ही आप लॉगिन करेंगे आपके सामने 2 विकल्प आ जाएँगे अगर आप ऑफलाइन राजस्थान भत्ता योजना का आवेदन करना चाहते हैं तो Emplyment पर क्लिक करें और अगर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो Job Seeker को चुने

[फॉर्म] राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 आवेदन। बेरोजगारी भत्ता राजस्थान ऑनलाइन फॉर्म 2024

Step 5. अब आपके सामने अगला पेज आएगा उसमे आपको New Registration पर क्लिक करना है और अपनी सभी details को भरना है आइये डिटेल्स मे जानते हैं

  • 20 kb का फोटो अपलोड करें और Area/NCO कोड डालें इसके साथ – साथ अपनी योग्यता डालें
  • अब आगे आपसे जो भी जानकारी मांगी जाएँ उनको भरें और Form Submit कर दें
  • अब Finally फॉर्म को एक बार चेक कर लें की सभी जानकारी ठीक है या नहीं उसके बाद फिर final submit कर दें
  • form को सबमिट करने के बाद print out जरूर ले लें
  • सबमिट करने के बाद अब आपको जॉब कार्ड मिलेगा उसको डाउन्लोड करने के लिए आगे दिये गए लिंक पर क्लिक करें http://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/website/index.aspx
  • अब आपके पास 2 print हो जाएँगे उनको अपने सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ कार्यालय मे जमा करा दें
  • जैसे ही आपका Form confirm कर लिया जाएगा वैसे ही आपके account मे पैसे आने लगेंगे।

Note – अगर आपको इस form को भरने की जानकारी नहीं तो हम आपसे निवेदन करते हैं की CSC सेंटर जाकर form को भरवाएँ।

तो दोस्तों उम्मीद है आपको आजका ये लेख राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024  बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको इसमे कोई Doubt हो तो नीचे कमेंट मे जरूर बताएं ।

राधा वैश्य

राधा वैश्य लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके 500 से ज्यादा लेख प्रकाशित हो चुके हैं।

Comment (1)

Leave a Comment