भारत में काफी लोग ऐसे हैं जो बहुत गरीब है और बह अपनी लिए घर भी नही बनवा पाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने घरकुल योजन योजना चलाई है। जिसके तहत जो लोग अपना घर बनाने में असमर्थ हैं उन लोगों का भी घर बन सकेगा। और बह भी अपने खुद के घर मे रहे सकेंगे। और इस योजना से बहुत से लोगों राहत मिलेगी।
तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी से जुड़ी जानकारी प्रदान कराएंगे। घरकुल योजना क्या है? इस योजना का क्या उदेश्य हैं? इसमे क्या पात्रता और दस्तावेज क्या होंगे? और हम इस योजना में Ragistration कैसे करें? आप इस योजना के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो ये आर्टिकल अंत तक अवश्य पड़ें।
घरकुल योजना क्या है? | What is Gharkul Yojana
घरकुल योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार यहाँ के लोगों को रहने के लिए घर प्रदान करा रही है। इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा नव बौद्ध वर्ग के लोगों को राज्य सरकार की तरफ से घर उपलब्ध कराए जाएंगे। अब इस योजना के तहत जिताने लोग ऐसे है जो अपना घर न बनवा पा रहे हैं उन लोगों को ये बहुत राहत की खबर होगी। इस योजना के तहत अब तक लगभग 1.5 लाख लोगों को घर प्रदान करा दिये गये हैं।
महाराष्ट्र सरकार ने इस योजना के तहत 15 लाख लोगों को घर प्रदान कराने को कहा है। और इस योजना के लिए घरकुल की official website पर जाकर अपना Registration करना होगा और उसके बाद सरकार निर्धारित करेगी की किन लोगों को इस योजना के तहत घर उपलब्ध करना है।
इसमें लिस्ट release होगी, और जिन लोगों का नाम इसमें होगा वही लोगों का घर बन सकेगा। और इस लिस्ट में उन लोगों का ही नाम आ सकेगा जो लोग इस योजना श्रेणी में आते हैं। तो अगर आप के पास भी ऐसा कोई (सिर्फ महाराष्ट्र का नागरिक) हो जो घर नही बनवा पा रहा है तो आप उसे भी ये अवश्य शेयर करें।
योजना का नाम | रमाई घरकुल योजना |
संबंधित विभाग | सामाजिक न्याय विभाग, महाराष्ट्र सरकार |
लाभार्थी | अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महाराष्ट्र के नव बौद्ध वर्गों, आर्थिक रूप से कमजोर परिवार। |
उद्देश्य | घर उपलब्ध करना |
वेबसाइट | https://ramaiawaslatur.com/ |
रमाई घरकुल आवास योजना का उद्देश्य | The purpose of Ramai Housing Plan
इस योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार ऐसे लोगों को घर मुहैया करा रही है जो लोग आर्थिक तंगी का शिकार हैं। इनमें कुछ लोग ऐसे हैं जो गरीबी रेखा में आते हैं वह भी अपना घर नहीं बना पा रहे हैं। तो उनके लिए यह योजना बहुत कारगर साबित होगी। सरकार का उद्देश्य है की उनके राज्य में कोई भी व्यक्ति बिना घर के ना हो।
रमाई घरकुल आवास योजना के लिए पात्रता | Eligibility for Ramai Housing Plan
- इस योजना का लाभ महाराष्ट्र के अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति ,नव बौद्ध वर्गआर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के परिवारों को प्रदान किया जायेगा।
- इस योजना में केवल वहीं लोग apply करें जिन लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक ना हो।
- जिन लोगों के कच्चे घर बने हुये हैं वह भी इस योजना में apply कर सकते हैं।
रमाई घरकुल आवास योजना के लिए दस्तावेज | Documents for Ramai Housing Plan|
- नागरिक महाराष्ट्र का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- नागरिक अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति , नव बौद्ध वर्ग का होना चाहिए।
- आवेदन करने वाला नागरिक के पास आधार कार्ड होना चाहिए
- आवेदन करने वाले नागरिक के पास निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- नागरिक के पास पहचान पत्र होना चाहिए।
- आवेदन करने वाले नागरिक के पास मोबाइल नंबर पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए।
रमाई घरकुल आवास योजना में आवेदन कैसे करें? How to apply in Ramai Housing Plan
अगर इस योजना के लिए आप आबेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिये गये तथ्यों को follow करें।
- आबेदन करने के लिए हमें सबसे पहले अपना PC/Phone में कोई एक internet Browser ओपन करना है। हम आपको chrome browser suggest करेंगे ये इन कामो के लिए बेस्ट performance देता है।
- इसके बाद आवेदक को योजना की official website पर जाकर जाना है। फिर official website पर जाने के बाद पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- इस होम पेज पर आपको घरकुल आवास योजना का ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन दिखाई देगा । फिर आप इस button पर क्लिक करके next पेज पर जाना होगा।
- फिर आपके सामने इस पेज पर एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा आपको इस form में पूछी गई जानकारी जैसे नाम ,पता ,आधार नंबर ,आदि भरना होगा।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह से आप घरकुल आवास योजना में आवेदन कर सकते है।
घरकुल योजना से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
घरकुल योजना क्या है?
इस योजना के अंतर्गत तो लोग महाराष्ट्र के निवासी हैं उन लोगों को रहने के लिए आवास प्रदान कराना है इस योजना में वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिन लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं।
घरकुल योजना का क्या उद्देश्य हैं?
इस योजना का उद्देश्य है कि जिन लोगों के पास रहने के लिए अपना घर नहीं है उन लोगों के लिए सरकार आर्थिक मदद देकर घर बनवा रही है पर इसमें वही लोग आवेदन कर सकते हैं जो वास्तव में इस योजना में हिस्सा लेने योग है।
इस योजना का लाभ कैसे लें?
इस योजना का लाभ लेने के लिए जो लोग गरीबी रेखा में आते हैं वह लोग इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन करा सकते हैं और अगर उनके सारे दस्तावेज ठीक होते हैं तो उनका नाम इस योजना के लाभार्थी श्रेणी में आ जाएगा और वह लोग भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
रमाई आवास योजना किसके द्वारा शुरू की गई है?
यह योजना महाराष्ट्र गवर्नमेंट के द्वारा शुरू की गई है जिसमें महाराष्ट्र गवर्नमेंट के निर्देशों से कार्य हो रहा है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको घरकुल योजना के बारे में बताया कि ये योजना क्या हैं कैसे register करें। आशा करते हैं कि आपको ये जानकारी अवश्य पसंद आई होगी। और अगर आपको लगता हैं कि आपको circle में कोई ऐसा व्यक्ति हैं तो उसे ये अवश्य share करें। बाकी आप से request हैं कि इस आर्टिकल को आपने दोस्तों को जररूर शेयर करें जिससे लोगों को इस योजना के बारे में पता चल सके। बाकी corona का समय है अपना और अपनो का ध्यान रखें।