SAP Full Form In Hindi – SAP Hindi Meaning

आज आप सभी का स्वागत किया जाता है हमारे इस ब्लॉग मे जहा पर मे आपको बताने वाला हू एक बहुत ही बढ़िया SAP Full Form In Hindi मे और यह आपके लिए भी बहुत ज़्यादा मज़ेदार साबित होने वाली है क्योकि इसमे आपको कुछ न कुछ नया ज़रूर सीखने को मिला करेगा।

SAP Full Form या SAP Full Form In Hindi आप ने बहुत सी जगह पर सुना होगा और इसके चलते ही आप यह सर्च करके हमारी वेबसाइट पर आए हो तो आज हम आपको इसके बारे में पूरे विस्तार से जानकारी देंगे।

यह हमारा एजुकेशन का ब्लॉग है जिस पर आप पढ़ाई की चीज़ें सीख सकते हैं तो ऐसे में कोई पोस्ट आपसे न छूटे तो आप इसके लिए हमारा ब्लॉग ईमेल से Subscribe कर लीजिए क्योकि जब भी यहा पर कोई नई पोस्ट आएगी उसकी जानकारी आपको आपके ईमेल पर चली जाएगी।

तो चलिए शुरू करते हैं और अब हम सभी लोग SAP Full Form In Hindi को जान लेते हैं।

SAP Full Form In Hindi

sap-full-form-3091234

S – System


A – Application and


P – Production


SAP की Full Form होती है System Application and Production in Data Processing जिसका अगर आपको हिंदी मे मतलब जानना चाहते हैं तो वह डेटा प्रोसेसिंग में सिस्टम एप्लीकेशन और प्रोडक्शन ही हुआ करता है।

SAP एक ऐसा EPR सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप अपना Business manage कर सकते हो और अपने Customers या Clients से कनेक्ट हो सकते हो यह सॉफ्टवेयर आपको आपका Business बढ़ाने मे बहुत मदद कर्ता है।

यह सॉफ्टवेयर 350 कंट्री के अंदर चलता है जिसमे इनके 350,000+ से ज़्यादा कस्टमर्स बन चुके हैं जो कि इसकी मदद से अपना Business मैनेज करते हैं।

SAP का मुख्य कार्यालय फिलहाल जर्मनी के अंदर है जहा इसके मैन सर्वर है जहा से यह सॉफ्टवेयर को manage किया जाता है।

फिलहाल के समय का business चलाने के मामले में यह सॉफ्टवेयर सबसे ऊपर है और इसकी Popularity दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है तो अगर आप भी कोई Business चलाते हैं और अपने क्लाइंट को अपने साथ जोड़ना चाहते हैं तो फिर आप भी इसका इस्तेमाल ज़रूर किजिये और इनकी वेबसाइट है sap.com

उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी काफी पसंद आई होगी तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ शेयर करना बिल्कुल भी न भूले।

राधा वैश्य

राधा वैश्य लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके 500 से ज्यादा लेख प्रकाशित हो चुके हैं।

Comments (4)

  1. mujhe iske bare me sari jankari chahiye app bataye kaha se milegi or kon sha course karu ki iske bare me pura shikh jao

    Reply

Leave a Comment