Saur Krishi Aajeevika Yojana:-हमारे देश में अधिकांश ग्रामीण लोगों का व्यवसाय कृषि आधारित है। मुख्यतः किसान अपने जीवन यापन के लिए अपने खेतों पर निर्भर करता है यही उनकी मुख्य व्यवसाय का जरिया है परंतु हमें विदित है की ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांशतः जमीन खेती योग्य नहीं है या बंजर है।
इसी बंजर जमीन का उपयोग कर किसानो की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए सरकार ने प्रण लिया है। इसी क्षेत्र में सरकार ने सौर कृषि आजीविका योजना को शुरू किया है| इस योजना के माध्यम से किसान अपनी बंजर और अनुपयोगी ज़मीन पर सोलर प्लांट लगवाकर अपनी आय में वृद्धि कर सकेंगे।
सौर कृषि आजीविका योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी इस आलेख में लेकर आए हैं। हम आपको इसके अंतर्गत मिलने वाले लाभों जैसे सब्सिडी व पात्रता के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं साथ ही इस योजना मे कैसे आवेदन करें ? इसकी भी जानकारी साझा करेंगे इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप अंत तक इस आर्टिकल को अवश्य पढ़े।
सौर कृषि आजीविका योजना 2024 | Solar Agriculture Livelihood Scheme 2024
भारतीय अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर करती है राज्य सरकार किसानो कि आय में वृद्धि करने के लिए पोर्टल के माध्यम से खेती अयोग्य, बेकार व बंजर जमीन पर सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना करने की योजना है। सौर कृषि आजीविका योजना के पोर्टल का शुभारम्भ 17 अक्टूबर 2022 को ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी द्वारा किया गया था.
इस पोर्टल के माध्यम से सौर ऊर्जा प्लांट लगाने वाली कंपनियां सीधा किसानों से जुड़ सकेंगी और किसानों को संपर्क कर उनकी जमीन को लीज पर ले सकेंगी। जिससे किसानों को उनकी बेकार जमीनों के बदले धन अथवा आजीविका मिलने से वह अपनी आर्थिक स्थिति मे सुधार कर सकेंगे।
सौर कृषि आजीविका योजना 2024 का उद्देश्य | Objective of Solar Agriculture Livelihood Scheme 2024
परंपरागत ऊर्जा के साधनों से हटकर विकेंद्रीकृत सौर ऊर्जा संयंत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार ने सौर कृषि ऊर्जा आजीविका योजना की शुरुआत की है। सौर कृषि आजीविका योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का मुख्य कारण किसानों को सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए पूर्व निर्धारित राशि के आधार पर बंजर भूमि को किराए पर देने का अवसर देना है जिस से राज्य के प्रचुर भूमि संसाधनों का उपयोग किया जा सके। साथ ही किसानो की आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो सके।
प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा एवं अध्यक्ष डिस्कॉम्स श्री भास्कर.ए.सावंत ने वीसी के माध्यम से सौर कृषि आजीविका योजना के पोर्टल की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि योजना का प्रदेश के किसानों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए सभी अभियन्ता समन्वय से कार्य करें। pic.twitter.com/deXGEl3MUa
— Government of Rajasthan (@RajGovOfficial) November 2, 2022
सौर कृषि आजीविका योजना 2024 के लाभ | Benefits of Solar Agriculture Livelihood Scheme 2024
तो चलिए अब हम सौर कृषि आजीविका योजना के लाभ भी जान लेते हैं। जो कि निम्नलिखित हैं
- किसानों को अपने बंजर अथवा अनुपयोगी भूमि के लिए लीज के रूप में अतिरिक्त धन अर्जित करने का अवसर प्राप्त होगा।
- राज्य में सौर ऊर्जा की उपलब्धता मे वृद्धि तथा बिजली खरीद ,लागत और वितरण एवं व्यवसायिक हानियों में कमी आएगी।
- बिजली उत्पादन और इसकी उपलब्धता दोनों उपभोक्ता के नजदीक होने से विद्युत वितरण ढांचे एवं वितरण हानि में कमी आएगी।
- बंजर अनुपयोगी भूमि पर सरकार किसानों को किराया देगी जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा।
- इस पोर्टल के माध्यम से सौर ऊर्जा प्लांट लगाने वाली कंपनियां सीधा किसानों से जुड़ सकेंगी और किसानों को संपर्क कर उनकी जमीन को लीज पर ले सकेंगी।
- किसानो को बंजर और अनुपयोगी जमीन पर सोलर प्लांट लगवाने से बिजली की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी ।
- दिन के समय कृषि कार्य के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध हो सकेगी।
सौर कृषि आजीविका योजना 2024 के लिए पात्रता | Eligibility for Solar Agriculture Livelihood Scheme 2024
सौर कृषि आजीविका योजना का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रता होनी चाहिए। जो निम्लिखित है –
- सौर कृषि आजीविका योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड मोबाइल से लिंक होना चाहिए।
- भूमि मालिक हो,किसान हो,किसानों के समूह हो या कोई पंजीकृत सहकारी समितियां या संस्थान हो सभी सौर कृषि आजीविका योजना से जुड़ सकती हैं।
- भूमि पंजीकरण के लिए कम से कम 1 हेक्टेयर की जमीन को लीज/किराए पर देने का प्रावधान है ।
- किसान की बंजर /अनुपयोगी जमीन की दूरी स्टेशन के 5 किलोमीटर के दायरे में होनी चाहिए।
- इस योजना में जमीन मालिकों या किसानों को किसी एक नामांकित व्यक्ति के पक्ष में उचित मुख्तारनामा करवाना होगा। क्योंकि पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए मुख्तारनामा अपलोड करना होता है।
- आवेदन करने के लिए आवेदकों को पंजीकरण शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
सौर कृषि आजीविका योजना 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज़ | Documents required for Solar Agriculture Livelihood Scheme 2024
इस योजना में आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी। इन दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार है।
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र
- खेत की खतौनी के कागजात
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
सौर कृषि आजीविका योजना 2024 में रजिस्ट्रेशन कैसे करें? | How to register in Solar Agriculture Livelihood Scheme 2024?
सौर कृषि आजीविका योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण कैसे करना है इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते है –
- आवेदक को सौर कृषि आजीविका योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.skayrajasthan.org.in/OuterHome/Index पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- यहाँ आपको रजिस्टर का ऑप्शन मिलेगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक करना होगा।
- इस पेज पर आपको मोबाइल नंबर, फुल नेम, टाइप कर फॉर्म सबमिट करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा। जिसमें आपको अपना जमीन का सारा विवरण प्रदान करना होगा।
- विवरण प्रदान करने के पश्चात आपको पंजीकरण शुल्क ₹5900 ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा।
- इसके बाद प्रदान की गई सभी जानकारी अच्छे से चेक कर के इसे सबमिट कर देना होगा।
सौर कृषि आजीविका योजना 2024 से संबंधित प्रश्न उत्तर
सौर कृषि आजीविका योजना का उद्देश्य क्या है?
सौर कृषि आजीविका योजना कब शुरू की गई?
सौर कृषि आजीविका योजना के लिए अधिकारिक वेबसाइट क्या है?
क्या सौर कृषि आजीविका योजना केवल राजस्थान के लिए लागू है?
निष्कर्ष-
इस आर्टिकल में सौर कृषि आजीविका योजना 2024 से संबंधित संपूर्ण जानकारी देने का पूरा प्रयास किया गया है। हमें आशा है आप सभी के लिए हमारे द्वारा इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी उपयोगी साबित होगी। यदि फिर भी आपके मन में कोई प्रश्न है, तो आप कमेंट करके कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे आप अवश्य शेयर करें। हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।।